Credit Cards

YES Bank के शेयरों में 8% की तेजी, 2 साल के हाइएस्ट लेवल छुआ, जानें अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आज 8% का उछाल के साथ अपने दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। पिछले 3 दिनों में इसमें करीब 22% की तेजी आई है। एक्सपर्ट से जानें, Yes Bank के शेयर को निवेशक खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

अपडेटेड Dec 12, 2022 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank के शेयर पिछले 3 दिनों में करीब 22% ऊपर चढ़े हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    YES Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आज 8% के उछाल के साथ अपने दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब यस बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। इन 3 दिनों में इसमें करीब 22% की तेजी आई है। वहीं पिछले 2 दिनों में स्टॉक करीब 20% बढ़ा है। YES Bank के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है, RBI ने उसे अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दी है। YES Bank के शेयर आज यानी सोमवार 12 दिसंबर को एनएसई पर 8.12% की उछाल के साथ 21.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

    Yes Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि RBI ने अलग-अलग लेटर में दोनों पीई फर्मों को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 'सशर्त मंजूरी' दी है। दोनों फर्म अब बैंक के इक्विटी शेयरों और शेयर वारंट खरीदकर कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.99%-9.99% तक स्वामित्व ले सकती हैं।

    निवेशकों को अब आगे क्या करना चाहिए?

    च्वाइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने यस बैंक के शेयरों के लिए 'हर गिरावट पर खरीदारी' की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "YES Bank के शेयरों ने 18 रुपये के स्तर पर साइडवेज ट्रेंड ब्रेकआउट दिया है और यह शॉर्ट से मध्यम अवधि में 24 रुपये से 28 रुपये के स्तर तक जा सकता है। जिन लोगों के पास YES Bank का शेयर है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 17 रुपये के स्टॉप लॉस को बनाए रखें और 24 रुपये और 28 रुपये के टारगेट साथ इसे हर गिरावट पर और जोड़ते रहें।"


    यह भी पढ़ें- Multibagger Penny Stocks: 7 पेनी स्टॉक्स, जिनमें इस साल आई 1,000% से भी अधिक की उछाल

    नए निवेशक क्या करें?

    जो इनवेस्टर्स बैंक के शेयरों को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए सुमीत बगड़िया ने कहा, "YES Bank के शेयरों में पहले ही काफी उछाल आ चुका है। इसलिए Yes Bank  के शेयरों में किसी भी समय मुनाफा-वसूली देखने को मिल सकती है। एक बार जब यह स्टॉक 18 रुपये के ऊपर स्थिर हो जाए, जब इसे 24 रुपये और 28 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। स्टॉप लॉस को 17 रुपये के स्तर पर बनाए रख सकते हैं।"

    YES Bank का चार्ट क्या संकेत दे रहा?

    स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, प्रवेश गौड़ ने कहा कि चार्ट पर यस बैंक के शेयरों में इनवर्स हेड और शोल्डर फॉर्मेशन' के साथ ब्रेकआउट देखा गया है और लंबी अवधि के लिए एक ट्रायंगल ब्रेकआउट देखा जा रहा है।

    “इसने अपने पिछले ब्रेकआउट स्तर को फिर से हासिल कर लिया है और इसमें वी-आकार में रैली देखी गई। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी पॉजिटिव दिख रहा है, जबकि MCD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) मौजूदा मजबूती का समर्थन कर रहा है। ऊपरी साइड पर, 21 रुपये तत्काल रेजिस्टेंस जोन है; इसके ऊपर हम निकट अवधि में 24 रुपये के स्तर छूने की उम्मीद कर सकते हैं। गौर ने कहा नीचे की तरफ आने पर, 17.5 रुपये पर स्टॉक मजबूत सपोर्ट हासिल है।"

    डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।