Credit Cards

Multibagger Penny Stocks: 7 पेनी स्टॉक्स, जिनमें इस साल आई 1,000% से भी अधिक की उछाल

इन शेयरों में कैसर कॉरपोरेशन, अलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स, हेमंग रिसोर्सेज, केबीएस इंडिया, सोनल एडहेसिव्स, बीके निर्यात और अश्निशा इंडस्ट्रीज शामिल है। इन सभी Penny Stocks ने इस साल अपने निवेशकों को 1,000% से अधिक का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Dec 12, 2022 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Penny stocks उन शेयरों को कहते हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से कम होती है

Multibagger Penny Stocks: ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक तनावों के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। हालांकि इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों की पूंजी में जबरदस्त इजाफा किया है। इनमें से अधिकतर वे स्टॉक्स हैं, जिनके बारे में मार्केट में बहुत कम सुनने को मिलता है। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स- बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी-50 (Nifty-50) में इस साल अब तक करीब 7% की तेजी आई है। हालांकि यहां आपको ऐसे 7 पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) के बारे में बता रहे हैं, जिनमें इस साल अबतक करीब 1,000% से अधिक की तेजी आ चुकी है। आमतौर पर पेनी स्टॉक्स उन शेयरों को कहते हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से कम होती है और इन्हें निवेश के लिए सबसे जोखिम वाले कैटेगरी में से एक माना जाता है।

1. कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation)

यह साल 2022 के सबसे बड़े मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 1,959 फीसदी की तेजी आ चुकी है। साल 2022 के शुरुआत में यह स्टॉक 2.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो अब बढ़कर करीब 57 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने लगातार दूसरे तिमाही घाटे के नतीजा पेश किया है। इसके रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 50 फीसदी और सालाना आधार पर करीब 75 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसका कर्ज सितंबर में बढ़कर 10.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो मार्च में 5.76 करोड़ रुपये था। कंपनी लेबल्स, पैकेजिंग मैटेरियल, मैगजीन और कार्ट्न के प्रिंट के कारोबार में है।

2. अलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स (Alliance Integrated Metaliks)


यह कंपनी टावरों और पुलों के लिए मेटल प्रोडक्ट बनाती है। साल 20222 की शुरुआत में कंपनी के शेयर 2.71 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 45 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह 2022 में अबतक इसके शेयरों में करीब 1,578 फीसदी का उछाल आ चुका है। कंपनी ने पिछली लगातार 22 तिमाहियों से घाटा दर्ज किया है। वहीं इसके रेवेन्यू में लगातार चौथी तिमाही गिरावट आई है। हालांकि कंपनी ने कॉस्ट में गिरावट के बीच लगातार सातवीं तिमाही ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है। सितंबर तिमाही में इसका कर्ज बढ़कर 335.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 302.17 करोड़ था।

यह भी पढ़ें- Ashish Kacholia Portfloio: दिग्गज निवेशक ने खरीदी आदित्य विजन में हिस्सेदारी, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

3. हेमांग रिसोर्सेज (Hemang Resources)

यह एक कोयला सप्लाई करने वाली है और बुनियादी ढांचे से जुड़ी सेवाएं भी मुहैया कराती है। साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयर 3.09 पर कारोबार कर रहे थे, जो अब करीब 1,612 फीसदी बढ़कर 53 रुपये पर पहुंच गया है। पिछली कुछ तिमाहियों में इसके रेवेन्यू में शानदार बढ़ोतरी और कर्ज में कमी देखी गई है, जिसके इसके शेयरों में उछाल का श्रेय दिया जा सकता है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू शून्य रहा था, जो इस साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 86.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जून तिमाही में इसका रेवेन्यू 68.81 करोड़ रहा था। इसने लगातार पांचवीं तिमाही में शुद्ध लाभ दर्ज किया है। साथ ही कंपनी सितंबर तिमाही में अपना कर्ज घटाकर भी 3.39 करोड़ रुपये पर लाई, जो मार्च 2021 में 21.59 करोड़ रुपये था।

4. केबीएस इंडिया (KBS India)

कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़ी सेवाएं ऑफर करती है, जिसमें स्टॉक मार्केट में निवेश की योजना और सिक्योरिटीज ब्रोकरेज सेवाएं आदि शामिल है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर करीब 9.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब 1,378 प्रतिशत बढ़कर 141 रुपये पर पहुंच गए हैं। साल 2021 में कंपनी के शेयरों में करीब 140% की तेजी देखी गई थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 लाख रुपये रहा, जो इसके एक साल पहले 1 लाख रुपये था। वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1.86 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले शून्य था।

5. सोनल एडहेसिव्स (Sonal Adhesives)

इस स्टॉक की कीमतों में इस साल करीब 1,359 फीसदी की तेजी आई है। साल 2022 की शुरुआत में यह स्टॉक 9.30 रपुये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो अब बढ़कर 136 रुपये पर पहुंच गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 21.08 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 13.07 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 28 लाख रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 1.14 लाख रुपये था। कंपनी का कर्ज सितंबर तिमाही में घटकर 3.34 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 27.06 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- Infosys और TCS जैसे दिग्गज IT स्टॉक्स इस साल अब तक 12-45% टूटे, अभी और बढ़ सकती है मुश्किल!

6. बीके निर्यात (Beekay Niryat)

इस शेयर की कीमत इस साल करीब 1,000 फीसदी बढ़ी है। साल 2022 की शुरुआत में यह स्टॉक 7 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो अब बढ़कर 80 रुपये पर पहुंच गया है। यह कंपनी कंपनी शेयरों में निवेश करती है, जूट और जूट उत्पादों में व्यापार करती है, और सिंडिकेट लोन देती है। सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 2.85 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 19 लाख रुपये था। इससे पहले, कई तिमाहियों तक इसका रेवेन्यू शून्य रहा था। सितंबर तिमाही के अंत में इसका कुल कर्ज बढ़कर 6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 67 लाख रुपये था।

7. अश्निशा इंडस्ट्रीज (Ashnisha Industries)

साल 2022 की शुरुआत में यह शेयर 0.96 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो अब करीब 1,000 फीसदी बढ़क10 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने पिछली दो तिमाहियों से अपनी रेवेन्यू रिपोर्ट करना शुरू किया है। सितंहर तिमाही में इसका रेवेन्यू 1.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक तिमाही पहले 53 लाख रुपये था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 7 लाख रुपये रहा, जो एक साल पहले 25 लाख रुपये था। यह कंपनी स्टील उत्पादन के कारोबार में है और ट्रेडिंग व इनवेस्टमेंट सेवाएं मुहैया कराती है।

penny 1212 (2)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।