Buzzing Stocks: बिहार मुख्यालय वाली इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन आदित्य विजन (Aditya Vision) के शेयर आज सोमवार 12 दिसंबर को चर्चा में बने हुए हैं। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने शुक्रवार 9 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी की 0.83 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस खबर के बाद आदित्य विजन का शेयर शुक्रवार को करीब 5% उछल गया और इसने 2,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छू लिया था। Aditya Vision के शेयरों में तेजी का यह सिलसिला आज 12 दिसंबर को भी जारी रहा और दोपहर 2 बजे के करीब स्टॉक बीएसई पर 3.4 की उछाल के साथ 1,714 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
दिन के कारोबार के दौरान एक समय Aditya Vision के शेयर करीब 11% की उछाल के साथ 1,845 रुपये के स्तर तक चले गए थे। Aditya Vision के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 172% की तेजी आ चुकी है।
आदित्य विजन मुख्य रूप से बिहार और झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन चलाती है। कंपनी के पास फिलहाल कुल 91 स्टोर हैं, जबकि वित्त वर्ष 2022 के अंत तक इनकी संख्या 79 थी। इसके रिटेल शो-रूम में एलजी (LG), सोनी (Sony) और सैमसंग (Samsung) जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट यूजर्स को एक छत के नीचे मिल जाते हैं।
Aditya Vision के मैनेजिंग डायरेक्टर यशोवर्धन सिन्हा ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद कहा, "हमने इस वित्त वर्ष में अब तक 12 नए स्टोर खोले हैं और 6 स्टोर निर्माणाधीन हैं। यह हमारे उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय शॉपिंग अनुभव मुहैया कराने और हमारे टारगेट मार्केट में हमारी रिटेल उपस्थिति को मजबूत बानने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। "
आदित्य विजन को इसलिए है तेज ग्रोथ का भरोसा
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट की पैठ अभी भी भारतीय बाजारों में कम है। खासकर टियर 3 और टियर 4 शहरों में। सिन्हा ने कहा, 'छोटे शहरों और कस्बों में भी पिछले कुछ समयों में बिजली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके चलते कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बिजनेस में ग्रोथ की अपार संभावनाएं और मजबूत मांग दिख रही है।'
2025 के अंत तक कुल 150 स्टोर्स खोलेगी कंपनी
सितंबर तिमाही में आदित्य विजन अपने कैश और कैश इक्विवैलेंट्स को दोगुना करने में भी कामयाब रही थी। अप्रैल में कंपनी का कैश और कैश इक्विवैलेंट्स करीब 28.71 करोड़ रुपये था, जो सितंबर तिमाही के अंत में बढ़कर 59.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
Aditya Vision का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 के अंत कुल 150 स्टोर्स खोलने की है। कंपनी के शेयर फिलहाल 35.8 के पीई (P/E) पर कारोबार कर रहे है, जो इस सेक्टर के 64.42 के औसत पीई से काफी कम है।
2016 में 15 रुपये पर लिस्ट हुआ था शेयर
आदित्य विजन के शेयर SME IPO के जरिए साल 2016 में बीएसई पर 15 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। तब से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने मुनाफे के करीब 3 गुना बढ़कर 26.7 करोड़ रुपये पर पहुंचने की जानकारी दी थी, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सिर्फ 8 करोड़ रहा था। इसके बाद आदित्य विजन के शेयरों का भाव 1,000 रुपये पर पहुंच गया था। आदित्य विजन में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है और इसका 'फ्री फ्लोट मार्केट कैप' सिर्फ 453 करोड़ रुपये का है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।