Yes Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी और यह 4% से अधिक उछल गया। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के चलते आई है जिसमें खुलासा किया है कि एसएमबीसी यस बैंक में ₹16 हजार करोड़ ($183 करोड़) का निवेश करने की तैयारी कर रही है। यह निवेश इक्विटी और डेट को मिलाकर होगा। जापान की दिग्गज वित्तीय कंपनी एसएमबीसी के प्रस्तावित निवेश का मकसद यस बैंक की बैलेंस शीट को मजबूत करने का है और इसे यस बैंक का स्वामित्व हासिल करने की दिशा में पहला संकेत माना जा रहा है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.46% की बढ़त के साथ ₹19.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.60% उछलकर ₹19.55 पर पहुंच गया था।
Yes Bank को लेकर क्या है SMBC का प्लान?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएमबीसी की योजना ₹16 हजार करोड़ के निवेश की है जिसमें ₹7500 इक्विटी निवेश होगा और ₹8500 डेट के जरिए बैंक में आएंगे। यह उस ₹13500 करोड़ के अतिरिक्त है जिससे एसएमबीसी ने एसबीआई समेत यस बैंक के अन्य निवेशकों से 20% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है। एसएमबीसी के निवेश में से ₹16000 करोड़ तो यस बैंक के बही-खाते में दिखेगा जबकि ₹13500 करोड़ को सीधे बैंक के उन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा जो इसे शेयर बेचेंगे।
₹8,500 करोड़ के डेट फंडिंग के तौर पर एसएमबीसी येन के दबदबे वाले बॉन्ड्स को चुनेगा जिसकी कीमत 2% से कम हो ताकि लागत कम हो सके। वहीं बैंक के कैपिटल को बढ़ाने के लिए ₹7500 करोड़ का इक्विटी निवेश फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के जरिए आएगा। पिछले हफ्ते यस बैंक ने कहा था कि आरबीआई ने जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले यस बैंक ने मई में खुलासा किया था कि एसएमबीसी ने एसबीआई से 13.19% और एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से 6.81% हिस्सेदारी खरीदकर बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यस बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 59.4% उछलकर ₹801 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर ₹2,371.5 करोड़ पर पहुंच गई। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो यस बैंक के शेयर पिछले साल 11 सितंबर 2024 को ₹24.40 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 34.34% फिसलकर 12 मार्च 2025 को ₹16.02 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।