Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank में लाखों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। ऐसे में तमाम इनवेस्टर्स के लिए 13 मार्च 2023 का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन कंपनी के तीन साल का लॉकइन पीरियड खत्म हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि लॉकइन पीरियड खत्म होते ही छोटे-बड़े निवेशक इसमें भारी बिकवाली कर सकते हैं क्योंकि पिछले तीन साल से वे Yes Bank के शेयरों में फंसे हुए हैं।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत निजी सेक्टर के कई दिग्गज बैंकों की इसमें हिस्सेदारी है और अगर वे शेयरों की बिक्री का फैसला लेते हैं तो इसका भाव पर असर दिख सकता है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Yes Bank के शेयर फ्लैट 16.55 रुपए पर बंद हुए हैं।
'यस बैंक रीकंस्ट्रक्शन स्कीम 2020' के तहत 13 मार्च 2020 को वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के जरिए 100 शेयरों से अधिक की होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के 75 फीसदी शेयरों को तीन साल तक के लिए लॉक-इन कर दिया। एसबीआई के लिए यस बैंक के शेयरों का लॉक इन पीरियड अगले हफ्ते 6 मार्च 2023 को खत्म हो रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए यह 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है।
Yes Bank में कितनी है बैंकों की हिस्सेदारी
दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एसबीआई के पास यस बैंक के 7,51,66,66,000 इक्विटी शेयर हैं जो 26.14 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं 28,86,27,680 शेयरों के साथ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की एक फीसदी, एक्सिस बैंक की 45,22,10,458 शेयरों के साथ 1.57 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक की 75,00,59,900 शेयरों के साथ 2.61 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास इसके 1,24,83,65,988 शेयर हैं जो 4.34 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यस बैंक के 100 फीसदी शेयर पब्लिक के पास हैं यानी कि प्रमोटर्स के पास कोई शेयर नहीं हैं।
निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद बैंकों ने अगर अपनी होल्डिंग पूरी बेच दी तो शेयर टूट सकते हैं। हालांकि अगर बैंक धीरे-धीरे अपनी होल्डिंग कम करते हैं तो इसके शेयरों को संभलने का मौका मिल सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक यस बैंक के शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 18.3 रुपये पर है।
इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 19.1 रुपये और फिर 19.6 रुपये पर है। वहीं डाउनसाइड बात करें तो इसे 17.0 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा था जिसे इसने तोड़ दिया है। हालांकि इसके बाद इसे 16.5 रुपये और 15.7 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा।