Yes Bank Shares: यस बैंक को लेकर बुधवार 10 सितंबर को एक बड़ी अपडेट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इससे यस बैंक की जापानी निवेशक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक के बोर्ड में अपना प्रतिनिधि भेजने का अधिकार मिल गया। SMBC ने बीते 9 मई को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि SMBC के यस बैंक में हिस्सेदारी लेने के बावजूद ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) कुछ खास उत्साहित नजर आ रही है।
एमके ग्लोबल ने यस बैंक के शेयरों पर अपनी 'Sell' की रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके बुधवार के बंद भाव से करीब 19.5 फीसदी गिरावट की आशंका है।
एमके ग्लोबल ने अपनी 'Sell' रेटिंग के पीछे दो कारण- बैंक के ऊंचे वैल्यूएशन और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को मुख्य वजह बताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि YES बैंक का स्टॉक FY27 के अनुमानित अर्निंग्स के 1.2 गुना एडजस्टेड बुक वैल्यू (ABV) पर ट्रेड कर रहा है, जो बैंक की मौजूदा प्रॉफिटेबिलिटी के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, YES बैंक की कोर-प्रॉफिटेबिलिटी अभी भी कमजोर है। बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) उसके एसेट्स का सिर्फ 0.9% है। यह कमी मुख्य रूप से धीमी ग्रोथ, कम मार्जिन और ऊंचे ऑपरेटिंग लागत की वजह से है। खासतौर पर, इंडस्ट्री के बड़े RIDF पूल (₹37,000 करोड़ यानी कुल लोन का 15%) का दबाव बैंक के मार्जिन पर भारी पड़ रहा है।
Emkay Global का मानना है कि आने वाले समय में YES बैंक को लीडरशिप में संभावित बदलाव और SMBC के स्ट्रैटेजिक इन्फ्लुएंस से अपने भाग्य में बदलाव लाने का एक और बड़ा मौका मिल सकता है। जापानी निवेशक बैंक के बोर्ड में अपने प्रतिनिधित्व भेजेगा और उसके MD & CEO की नियुक्ति में उसका अहम योगदान रहेगा। ब्रोकरेज ने मौजूदा एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार की जगह नए नेतृत्व से और बेहतर गवर्नेंस और स्ट्रैटेजी में सुधार की उम्मीद जताई है।
इससे पहले 2020 में SBI की एंट्री ने YES बैंक की डिपॉजिट बेस को स्थिर करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। ब्रोकरेज का कहना है कि SMBC की एंट्री भी इसी तरह बैंक को कैपिटल एक्सेस, गवर्नेंस सुधार, मैनेजमेंट बदलाव और पोर्टफोलियो क्लीन-अप जैसे फायदे दिला सकती है।
Emkay Global ने कहा कि बैंक ने 2027 तक 1% RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जो वर्तमान 0.8% से ज्यादा है। इसके लिए आगे बैंक को कोई बड़ा एसेट क्वालिटी शॉक नहीं लगना चाहिए। ब्रोकरेज ने यस बैंक के लिए अपने अर्निंग अनुमान में 7-15% की बढ़ोतरी की है। इसके पीछे सिक्योरिटाइजेशन रिसीट्स (SR) से होने वाली अधिक इनकम और लागत में कमी को मुख्य वजह बताया गया है, क्योंकि बैंक अब धीरे-धीरे ब्रांच-आधारित लोन सोर्सिंग की ओर बढ़ रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।