जी एंटरटेनमेंट एक झटके में हिट कर सकता है 300 रुपए का स्तर, डिश टीवी में भी 30-35% की तेजी मुमकिन : सुशील केडिया

सुशील की राय है कि आगे पूरे नान-बैंकिंग, नान-फाइनेंस सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर में सिर्फ जियोजीत फाइनेंशियल ही एक अपवाद है जिसमें तेजी देखने को मिल सकती है। ये शेयर अभी चला ही नहीं है। ऐसे में इसके चार्ट में ऊपर के लिए जगह दिख रही है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि अब निफ्टी में कोई बड़ा मोमेंटम नहीं दिख रहा है। ऐसे में यहां नई खरीदारी करके कमाई करना मुमकिन नहीं लग रहा है

बजट से पहले बिग एंड बोल्ड ट्रेड बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट एक ऐसे स्तर पर आ गया हैं जहां से इसको डिलिवरी में लेने की जरूरत है 245 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर अब एक झटके में 300 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है। इसकी कॉर्पोरेट अनिश्चितताओं को जितना बढ़ना था बढ़ चुकीं हैं यहां से अब इनमें कमी ही आएगी। जी एंटरटेनमेंट के पीछे-पीछे डिश टीवी में भी 30-35 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा MTAR TECH के शेयर में भी तगड़ा ब्रेक आउट आ गया है। अब यह शेयर 3300 रुपए तक जा सकता है।

शेयर मार्केट से जुड़े शेयरों में करें मुनाफावसूली

सुशील ने इस बातचीत में कहा कि वे शेयर मार्केट से जुड़े शेयरों को लेकर पहले से ही काफी पॉजिटिव रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल को वे 500 रुपए के भाव से ही रिकमेंड कर रहे हैं। अब ये शेयर 1500 रुपए के आसपास आ गया है। ऐसे में सुशील का कहना कि अब ये शेयर काफी भाग चुका है, इसमें मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। अब आगे शेयर मार्केट से जुड़े शेयरों में भारी करेक्शन देखने को मिल सकता है।


नान-बैंकिंग, नान-फाइनेंस सेक्टर में तेज गिरावट की संभावना

सुशील की राय है कि आगे पूरे नान-बैंकिंग, नान-फाइनेंस सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर में सिर्फ जियोजीत फाइनेंशियल ही एक अपवाद है जिसमें तेजी देखने को मिल सकती है। ये शेयर अभी चला ही नहीं है। ऐसे में इसके चार्ट में ऊपर के लिए जगह दिख रही है। इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा एसबीआई कार्ड्स में भी बने रहने की सलाह है।

जहां पैसा बन चुका है वहां से निकलें

टूर एंड ट्रैवल, टूरिज्म और रेलवे शेयरों पर बात करते हुए सुशीन ने कहा कि राम मंदिर की खबर के चलते ये शेयर काफी भाग चुके हैं। ऐसे में इनमें नई एंट्री की तो न ही सोचें। वहीं, अगर आपका पैसा बना चुका है तो अब मुनाफा जेब में रख लें।

मैरिको में लंबे नजरिए से करें निवेश, डाबर से दूर रहें

एफएमसीजी सेक्टर के मैरिको और डाबर पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि मैरिको ट्रेडिंग का स्टॉक नहीं है। इस स्टॉक में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह होगा। लॉन्ग टर्म में ये स्टॉक 650 रुपए तक जा सकता है। वहीं डाबर से बचने की सलाह होगी। इसके शॉर्ट टर्म चार्ट को पढ़ना मुश्किल है। वहीं, इसका लॉन्ग टर्म चार्ट भी साइडवेज मूवमेंट के ही संकेत दे रहा है।

एशियन पेंट्स पर दांव लगाने की सलाह

एफएमसीजी सेक्टर में सुशील का पसंदीदा स्टॉक एशियन पेंट्स है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में करेक्शन का दूसरा दौर पूरा हो गया है अब ये नई तेजी के लिए तैयार है। ये स्टॉक 3600 रुपए तक जा सकता है।

10 फीसदी तक उछल सकते हैं ICICI,KOTAK और HDFC बैंक

निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि अब निफ्टी में कोई बड़ा मोमेंटम नहीं दिख रहा है। ऐसे में यहां नई खरीदारी करके कमाई करना मुमकिन नहीं लग रहा है। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 22450 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी अब तक काफी पिछड़ा रहा है ऐसे में हो सकता है कि ये 50000 तक चला जाए। बैंकिंग शेयरों में ICICI,KOTAK और HDFC बैंक 10 फीसदी तक उछल सकते हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 16, 2024 6:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।