Credit Cards

Zee Entertainment Shares: एमडी पुनीत गोएनका का इस्तीफा, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

Zee Entertainment News: जी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को मंजूरी दे दी गई है और उनका इस्तीफा 18 नवंबर से प्रभावी हो चुका है। इस ऐलान का कंपनी के शेयरों पर तगड़ा असर दिखा और यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले हफ्ते यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। जानिए इस्तीफे के चलते शेयरों पर पॉजिटिव असर क्यों पड़ा?

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे पर जी एंटरटेनमेंट के शेयर 9 फीसदी उछल गए।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे पर जी एंटरटेनमेंट के शेयर 9 फीसदी उछल गए। अब वह कंपनी के सीईओ हैं। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ने एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस ऐलान ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और इंट्रा-डे में BSE पर यह 9.09 फीसदी की तेजी के साथ 126 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 6.19 फीसदी की बढ़त के साथ 122.65 रुपये के भाव (Zee Entertainment Share Price) पर बंद हुआ है।

क्यों छोड़ा Zee Entertainment के एमडी का पद

जी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एमडी पुनीत गोएनका के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है और उन्हें सीईओ नियुक्त किया गया है। यह बदलाव इसलिए किया गया है ति पुनीत गोएनका का फोकस ऑपरेशनल रिस्पांसिबिलिटीज पर हो सके। एमडी के तौर पर उनका इस्तीफा 18 नवंबर से प्रभावी हो चुका है और उसी दिन से उनकी सीईओ के तौर पर पारी शुरू हो चुकी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 70.24 फीसदी उछलकर 209.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

जी एंटरटेनमेंट के शेयर पिछले साल 12 नवंबर 2023 को 299.50 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। इस हाई से एक साल में यह 61.80 फीसदी टूटकर कुछ दिनों पहले 13 नवंबर 2024 को 114.40 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि शेयरों की गिरावट यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ यह करीब 9 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 58 फीसदी डाउनसाइड है।

8 साल बाद बदले नियम; अब इनसे तय होगा PSUs का बोनस इश्यू, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट

NTPC Green IPO: खुल गया ₹10000 करोड़ का आईपाओ, पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स की ये है राय, ग्रे मार्केट में ऐसी है हालत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।