Credit Cards

Zee Entertainment के शेयरों पर SEBI का चला चाबुक! 15% की भारी गिरावट

Zee Entertainment Share Price: सोनी के विलय सौदे से पीछे हटने के चलते जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों पर तगड़ा दबाव दिख ही रहा था। अब बाजार नियामक सेबी (SEBI) की जांच में नए खुलासे ने फिर तगड़ी स्ट्राइक कर दी। सेबी की जांच में जो बात सामने आई है, उसके चलते जी एंटरटेनमेंट के शेयर 15 फीसदी टूट गए

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Live Updates-
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zee Entertainment Share Price: बाजार नियामक सेबी (SEBI) की जांच में नए खुलासे ने आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक की है। सेबी के खुलासे पर निवेशक धड़ाधड़ जी एंटरटेनमेंट के शेयर बेचने लगे। इस तेज बिकवाली पर जी के शेयर 15 फीसदी फिसल गए। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 14.77 फीसदी की गिरावट के साथ 164.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.97 फीसदी फिसलकर 164.10 रुपये तक आ गया था। सेबी की जांच में जो खुलासा हुआ है, यह एक महीने में जी के लिए दूसरा झटका है। इससे पहले पिछले महीने जनवरी में सोनी इसके साथ विलय सौदे से पीछे हट गई थी।

    Zee-Sony Merger रद्द होने के बाद जी को एक और झटका, SEBI ने पकड़ी ₹2 हजार करोड़ की हेराफरी

    SEBI की जांच में क्या आया है सामने

    Zee के फाउंडर्स की जांच में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पाया कि कंपनी के खातों से 24.1 करोड़ डॉलर (2 हजार करोड़ रुपये) की हेराफेरी हुई है। यह आंकड़ा सेबी की जांच करने वालों के शुरुआती अनुमान से करीब दस गुना अधिक है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सेबी ने जी एंटरटेनमेंट के खाते से करीब 2 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी को पकड़ा है। हालांकि कंपनी एग्जेक्यूटिव्स से मिली प्रतिक्रिया का जब सेबी रिव्यू करेगी तो हेराफेरी के इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है।

    Zee-Sony Merger की आखिरी उम्मीद, जी इस बात पर कर रही विचार


    ढाई महीने में 42% टूटे Zee Entertainment Enterprises के शेयर

    जी एंटरटेनमेंट के शेयरों पर सेबी की जांच के साथ जी और सोनी के बीच विलय सौदे का भी तगड़ा असर दिख रहा है। पिछले साल 12 दिसंबर 2023 को यह एक साल के हाई 299.50 रुपये पर था। हालांकि जब सोनी ने विलय सौदे से पीछे हटने का ऐलान किया तो 23 जनवरी 2024 को यह 152.50 रुपये पर आ गया। 20 जनवरी को यह शेयर BSE पर 231.75 रुपये पर था। 22 जनवरी को सोनी ने विलय सौदे से पीछे हटने का ऐलान किया और 23 जनवरी को यह 155.9 रुपये पर आ गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।