Zee Entertainment Share Price: बाजार नियामक सेबी (SEBI) की जांच में नए खुलासे ने आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक की है। सेबी के खुलासे पर निवेशक धड़ाधड़ जी एंटरटेनमेंट के शेयर बेचने लगे। इस तेज बिकवाली पर जी के शेयर 15 फीसदी फिसल गए। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 14.77 फीसदी की गिरावट के साथ 164.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.97 फीसदी फिसलकर 164.10 रुपये तक आ गया था। सेबी की जांच में जो खुलासा हुआ है, यह एक महीने में जी के लिए दूसरा झटका है। इससे पहले पिछले महीने जनवरी में सोनी इसके साथ विलय सौदे से पीछे हट गई थी।
SEBI की जांच में क्या आया है सामने
Zee के फाउंडर्स की जांच में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पाया कि कंपनी के खातों से 24.1 करोड़ डॉलर (2 हजार करोड़ रुपये) की हेराफेरी हुई है। यह आंकड़ा सेबी की जांच करने वालों के शुरुआती अनुमान से करीब दस गुना अधिक है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सेबी ने जी एंटरटेनमेंट के खाते से करीब 2 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी को पकड़ा है। हालांकि कंपनी एग्जेक्यूटिव्स से मिली प्रतिक्रिया का जब सेबी रिव्यू करेगी तो हेराफेरी के इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है।
ढाई महीने में 42% टूटे Zee Entertainment Enterprises के शेयर
जी एंटरटेनमेंट के शेयरों पर सेबी की जांच के साथ जी और सोनी के बीच विलय सौदे का भी तगड़ा असर दिख रहा है। पिछले साल 12 दिसंबर 2023 को यह एक साल के हाई 299.50 रुपये पर था। हालांकि जब सोनी ने विलय सौदे से पीछे हटने का ऐलान किया तो 23 जनवरी 2024 को यह 152.50 रुपये पर आ गया। 20 जनवरी को यह शेयर BSE पर 231.75 रुपये पर था। 22 जनवरी को सोनी ने विलय सौदे से पीछे हटने का ऐलान किया और 23 जनवरी को यह 155.9 रुपये पर आ गया।