Zen Technologies Share Price: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को तेजी देखी गई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 46 करोड़ रुपये का एक एनुअल मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) मिला है। इसमें 18 प्रतिशत GST की राशि भी शामिल है। यह यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा सिमुलेटरों के रखरखाव के लिए है, जिसे जेन टेक्नोलॉजीज ने विकसित किया है। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा मंत्रालय के साथ चल रही साझेदारी को और मजबूत करता है। साथ ही कंपनी के आधुनिक डिफेंस सॉल्यूशंस तकनीकों में रक्षा मंत्रालय के भरोसे को भी दिखाता है।
जेन टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "यह समझौता Zen की क्षमता को दिखाता है कि वह भारत के रक्षा बलों की चुनौतीपूर्ण ऑपरेशनल जरूरतों को आधुनिक सिमुलेटर तकनीक के जरिए पूरा कर सकती है।" सुबह 9:17 बजे, जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,726.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
Zen ने कहा, "यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा सिमुलेशन क्षेत्र में हमारी अग्रणी स्थिति को दिखाता है। हम रक्षा मंत्रालय के अहम एसेट्स के लिए परिचालन तत्परता और मेंटीनेंस सपोर्ट के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करेंगे।"
बता दें कि Zen Technologies, डिफेंस टेक्नोलॉजीज और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसमें मिलिट्री ट्रेनिंग सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर, लाइव रेंज इक्विपमेंट और एंटी-ड्रोन सिस्टम आदि शामिल हैं। इस कंपनी का हैदराबाद में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर है, जो भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। कंपनी ने 155 से अधिक पेटेंट अपने नाम दर्ज कराए हैं, जिनमें से 75 से अधिक को मंजूरी मिल चुकी हैं। साथ ही इसने दुनियाभर में 1,000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम प्रदान किए हैं।
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में लगभग 116 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जो निफ्टी के 18 प्रतिशत रिटर्न्स से काफी बेहतर है। वहीं पिछले 12 महीनों में, Zen के शेयरों में लगभग 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो गई है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी में सिर्फ 32 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।