Zen Technologies के शेयर में गिरावट का सिलसिला थमा, 10% उछाल के साथ लगा अपर सर्किट

Zen Technologies Share Price: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 38.62 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 31.67 करोड़ रुपये से लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी की ऑर्डर बुक 816.91 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
Zen Technologies में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Zen Technologies Stock Price: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलोजिज के शेयर में 19 फरवरी को 10 प्रतिशत की शानदार तेजी दिखाई दी। BSE पर कीमत 1068.65 रुपये के हाई तक गई और अपर सर्किट लग गया। इसके साथ ही शेयर ने 3 दिन चली गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 3 कारोबारी सेशंस में शेयर 33 प्रतिशत लुढ़का। जेन टेक्नोलोजिज के शेयर के लिए सर्किट लिमिट घटकर 10 प्रतिशत हो गई है। पहले यह 20 प्रतिशत थी। कंपनी का मार्केट कैप 9,600 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के शेयरों में आई बड़ी गिरावट की वजह कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजे रहे। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 38.62 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 31.67 करोड़ रुपये से लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के मुकाबले मुनाफा लगभग 41 प्रतिशत घट गया।

दिसंबर 2024 तिमाही में जेन टेक्नोलोजिज का कुल स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 60 प्रतिशत बढ़कर 163.48 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर यह 34.6 प्रतिशत कम था। EBITDA एक साल पहले से 21 प्रतिशत बढ़कर और सितंबर तिमाही से 33 प्रतिशत घटकर 58.69 करोड़ रुपये पर आ गया।


EBITDA मार्जिन दिसंबर 2024 तिमाही में 35.90 प्रतिशत रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 35.12 प्रतिशत और दिसंबर 2023 तिमाही में 47.34 प्रतिशत था। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी की ऑर्डर बुक 816.91 करोड़ रुपये थी।

एक सप्ताह में Zen Technologies 30 प्रतिशत लुढ़का

BSE के डेटा के मुताबिक, जेन टेक्नोलोजिज का शेयर केवल एक सप्ताह में 26 प्रतिशत नीचे आया है। 1 महीने के अंदर यह 50 प्रतिशत सस्ता हो चुका है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ब्लूमबर्ग पर Zen Technologies को कवर करने वाले सभी 4 एनालिस्ट्स ने इसके शेयर के लिए “बाय” रेटिंग दी है। सबसे ज्यादा 2,535 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस ICICI Securities ने दिया है।

Tata Motors के शेयर में आ सकती है 36% की तेजी, CLSA ने रेटिंग की अपग्रेड

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।