Get App

Zerodha ने निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में खुलेगा अकाउंट

Zerodha ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि अकाउंट खोलने की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। कंपनी ने कुछ साल पहले यूजर्स से अकाउंट खोलने का शुल्क लिया था क्योंकि तब आधार या ई-साइन नहीं था और डीमैट अकाउंट बनाना पूरी तरह से ऑफलाइन था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 9:33 PM
Zerodha ने निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में खुलेगा अकाउंट
भारत की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Zerodha ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है।

भारत की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Zerodha ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने आज बुधवार को ऐलान किया है कि अब भारत में रहने वाले निवेशकों से डीमैट अकाउंट खोलने के बदले कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि अकाउंट खोलने की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। कंपनी ने कुछ साल पहले यूजर्स से अकाउंट खोलने का शुल्क लिया था क्योंकि तब आधार या ई-साइन नहीं था और डीमैट अकाउंट बनाना पूरी तरह से ऑफलाइन था।ॉ

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

ब्रोकरेज ने कहा, "जब हमने Zerodha की शुरुआत की थी, तो हमने जानबूझकर दो कारणों से अकाउंट खोलने का शुल्क लगाने का फैसला किया था। 2016-17 तक कोई आधार या ई-साइन नहीं था। अकाउंट खोलना पूरी तरह से ऑफलाइन था, जिसका मतलब था कि इसमें लागत शामिल थी। इसलिए हमें लागत को कवर करने के लिए अकाउंट खोलने का शुल्क लगाना पड़ा।"

ब्रोकर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पूरी तरह से डिजिटल ऑनबोर्डिंग के साथ चीजें बदल गई हैं। कुछ महीने पहले Zerodha ने 25 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए अकाउंट खोलना फ्री कर दिया था, ताकि उन्हें जल्दी निवेश शुरू करने के लिए बढ़ावा दिया जा सके। लेकिन अब हम इसे भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए फ्री कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें