जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का मानना है कि इन दोनों कंपनियों के शेयर मार्च 2025 में होने वाले बदलाव के दौरान निफ्टी में शामिल हो सकते हैं। जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित 45 कंपनियों के शेयरों को NSE ने एक दिन पहले ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल करने का ऐलान किया था। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट इस खबर के बाद आई कि नेशनस स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित 45 कंपनियों के शेयरों में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग की मंजूरी देने का फैसला किया है।