निफ्टी में शामिल हो सकते हैं ये 2 शेयर, ₹8,200 करोड़ का आ सकता है निवेश, आयशर मोटर्स हो जाएगा बाहर!

JM फाइनेंशियल ने कहा कि F&O सेगमेंट में शामिल होने के बाद जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए अब मार्च 2025 में होने वाले बदलाव के दौरान निफ्टी में शामिल होने का चांस काफी बढ़ गया है। दूसरी ओर इस बदलाव के दौरान ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) और बीपीसीएल (BPCL) के शेयर निफ्टी इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए उस स्टॉक का F&O सेगमेंट में शामिल होना अनिवार्य है

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement

जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का मानना है कि इन दोनों कंपनियों के शेयर मार्च 2025 में होने वाले बदलाव के दौरान निफ्टी में शामिल हो सकते हैं। जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित 45 कंपनियों के शेयरों को NSE ने एक दिन पहले ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल करने का ऐलान किया था। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट इस खबर के बाद आई कि नेशनस स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित 45 कंपनियों के शेयरों में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग की मंजूरी देने का फैसला किया है।

JM फाइनेंशियल ने कहा कि F&O सेगमेंट में शामिल होने के बाद जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए अब मार्च 2025 में होने वाले बदलाव के दौरान निफ्टी में शामिल होने का चांस काफी बढ़ गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी ओर इस बदलाव के दौरान ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) और बीपीसीएल (BPCL) के शेयर निफ्टी इंडेक्स से बाहर भी हो सकते हैं। बता दें कि निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए उस स्टॉक का F&O सेगमेंट में शामिल होना अनिवार्य है।

जोमैटो में आ सकता है ₹5,100 करोड़ का निवेश

JM फाइनेंशियल ने कहा कि अगर जोमैटो निफ्टी इंडेक्स में शामिल होता है, तो इसमें पैसिव म्यूचुअल फंडों की ओर से करीब 5,100 करोड़ रुपये (60.7 करोड़ डॉलर) का निवेश आ सकता है। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में करीब 3,140 करोड़ रुपये (37.2 करोड़ डॉलर) का निवेश आ सकता है। यानी कुल मिलाकर दोनों शेयरों में करीब 8,200 करोड़ का निवेश आ सकता है।


दूसरी ओर, BPCL और आयशर मोटर्स के शेयरों से क्रमशः करीब 1,882 करोड़ रुपये (22.3 करोड़ डॉलर) और 2017 करोड़ रुपये (23.9 करोड़ डॉलर) का निवेश बाहर जा सकता है।

इस बीच जोमैटो के शेयर गुरुवार 14 नवबंर को एनएसई पर सवा 4 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 269.71 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 116.63 फीसदी की भारी तेजी आ चुकी है। वहीं जियो फाइनेंशियल के शेयर गुरुवार को 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 319.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर ने इस साल अब तक करीब 36.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- हैप्पीएस्ट माइंड्स और पीआई इंडस्ट्रीज पर केआर चोकसी ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 15, 2024 5:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।