Zomato एक साल में 265% चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, निवेशकों की भरी झोली, अब आगे का क्या है टारगेट?

26 मार्च 2024 को सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां लाल निशान में क्लोजिंग दी तो वहीं Zomato के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है Zomato का शेयर NSE पर 8.80 रुपये (5.05%) चढ़ा और शेयर ने 183 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी

अपडेटेड Mar 26, 2024 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
Zomato का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

Zomato Share Price: मार्च के महीने में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे आ गए हैं। साथ ही कई बड़े स्टॉक्स में इस दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिन पर इस गिरावट का असर नहीं देखने को मिला है और उनमें तेजी देखने को मिली है। ऐसे स्टॉक्स में Zomato का शेयर भी शामिल है। Zomato का शेयर अब अपने 52 वीक हाई के साथ ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

शेयर में तेजी

26 मार्च 2024 को सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां लाल निशान में क्लोजिंग दी तो वहीं Zomato के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है। आज Zomato का शेयर NSE पर 8.80 रुपये (5.05%) चढ़ा और शेयर ने 183 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है।


इतना चढ़ा

पिछले एक महीने में शेयर 13% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं इस साल शेयर में 47% से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 82% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही शेयर में एक साल के अंदर ही 200% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। शेयर ने एक साल के अंदर ही अपने निवेशकों को 265% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

ऑल टाइम हाई पर शेयर

एक साल पहले शेयर की कीमत 50 रुपये के आसपास थी, वहीं अब शेयर की कीमत 183 रुपये तक पहुंच चुकी है। शेयर का 52 वीक लो प्राइज एनएसई पर 49 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 183.65 रुपये है। यही इसका ऑल टाइम हाई प्राइज भी है।

इसमें किया इजाफा

दरअसल, ज़ोमैटो की ई-कॉमर्स शाखा ब्लिंकिट के जरिए NCR और MMR के कुछ क्षेत्रों में अपने डिलीवरी चार्ज में 11-35 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। इससे जोमैटो की टॉपलाइन और प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने स्टॉक पर 200 रुपये के टारगेट के साथ ज़ोमैटो पर 'Outperform' रेटिंग दी। इस बीच, ब्रोकर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को 'BUY' रेटिंग के साथ 190 रुपये पर रखा। जेएम फाइनेंशियल ने ज़ोमैटो पर 'BUY' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइज 200 रुपये रखा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 26, 2024 9:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।