Eternal Share Price: एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में हैं तो दूसरी तरफ ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म एटर्नल के शेयर धड़ाम हो गए। एटर्नल (पूर्व नाम Zomato) के शेयर बिकवाली की आंधी में 5 फीसदी टूट गए। यह बिकवाली इसलिए आई क्योंकि IIFL कैपिटल सर्विसेज के कैलकुलेशन के मुताबिक इससे 84 करोड़ डॉलर (करीब 7130 करोड़ रुपये) की निकासी हो सकती है। इसने शेयरों पर दबाव बनाया और बीएसई पर आज इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी फिसलकर 225.60 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद अच्छी रिकवरी नहीं हो पाई और आज यह 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ 226.75 रुपये (Eternal Share Price) पर बंद हुआ है।
Eternal (Zomato) से क्यों होगी बड़ी निकासी?
वैश्विक इंडेक्स FTSE Russell और MSCI अपने पोर्टफोलियो में एटर्नल का वजन घटाने की तैयारी में है। वेटेज घटने पर आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज का अनुमान है कि एटर्नल से 84 करोड़ डॉलर का पैसिव आउटफ्लो हो सकता है। वेटेज में बदलाव की तैयारी एटर्नल की विदेशी स्वामित्व सीमा (FOL) में भारी कटौती के बाद किए गए हैं, जिसे 100 फीसदी से घटाकर 49.5 फीसदी कर दिया गया है। इस कटौती के चलते विदेशी निवेशकों की कंपनी में अधिकतम हिस्सेदारी को सीमित कर दिया गया है तो इंडेक्स प्रोवाइडर्स को भी इसी हिसाब से अपनी स्थिति में बदलाव करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को एफटीएसई ने जोमैटो के वेटेज में बदलाव का ऐलान किया था जबकि एमएससीआई मई रिव्यू के दौरान इस बदलाव का ऐलान कर सकती है। फिलहाल यह एफटीएसई के कई अहम इंडेक्सेज जैसे कि एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई एमपीएफ ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई ग्लोबल लॉर्ज कैप इंडेक्स और एफटीएसई एमर्जिंग इंडेक्स में है। एफटीएसई के वेटेज घटाने के फैसले से जोमैटो से 38 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। वहीं एमएससीआई के मई रिव्यू में इसका वेटेज कम होने से 46 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।
एटर्नल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 78 फीसदी गिरकर 39 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 64 फीसदी उछलकर 5,833 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह 146.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से छह ही महीने में यह 107.35 फीसदी उछलकर 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।