Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty सपाट हुए बंद, रियल्टी, पीएसयू बैंक शेयर चमके - share market live updates stock market today dec 10 latest news bse nse sensex nifty coronavirus bajaj electricals marksans pharma marksans pharma star health | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 10, 2021/ 3:42 PM

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty सपाट हुए बंद, रियल्टी, पीएसयू बैंक शेयर चमके

सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ ।

Story continues below Advertisement

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो एंसिलियरी, लेदर शेयरों में तेजी देखने को मिली। मेटल, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने

सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ ।
DECEMBER 10, 2021 3:39 PM IST

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो एंसिलियरी, लेदर शेयरों में तेजी देखने को मिली। मेटल, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

DECEMBER 10, 2021 3:04 PM IST

Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई और रेट फिर 48000 रुपये के नीचे चला गया। सोना आज 132 रुपये गिरकर 47,836 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 60094 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,836 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,968 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 132 रुपये की नरमी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,644 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,818 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,877 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,984 रुपये रहा।

DECEMBER 10, 2021 2:58 PM IST

आईटीसी (ITC) के शेयर गुरुवार को टॉप गेनर्स में शामिल रहे थे। आज यानी शुक्रवार को भी इनके शेयरों में तेजी देखी जा रही है। दरअसल, आईटीसी ने गुरुवार को पहली बार एनालिस्ट मीट बुलाने का ऐलान किया था, जिसके बाद उसके शेयरों में तेजी आई थी। यह एनालिस्ट मीट 14 दिसंबर को होनी है। इस बीच ITC के निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने ITC का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

Edelweiss Securities में इंस्टीट्यूशन इक्विटीज के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, अबनीश रॉय ने बताया कि उन्हें निकट भविष्य में ITC के शेयरों में मोमेंटम बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने स्टॉक के लिए 265 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो उसके मौजूदा भाव से करीब 12 पर्सेंट अधिक है।

रॉय का मानना है कि ITC वैल्यू अनलॉक करने की तैयारी कर रही है और यह तब और जरूरी हो जाता है, जब दूसरे होटल प्लेयर्स अच्छी रिकवरी दर्ज कर रहे हों। उन्होंने कहा कि कंपनी का कोर बिजनेस (सिगरेट बिजनेस) कोरोना-पूर्व के स्तर पर आ गया है, जो स्टॉक के लिए एक अच्छा संकेत है।

DECEMBER 10, 2021 2:42 PM IST

Bajaj Electricals के बोर्ड ने कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के समीक्षा को दी मंजूरी , शेयर 10% भागा

Bajaj Electricals के शेयर 10 दिसंबर यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में 10 फीसदी तक भागे और 1,159.95 रुपये तक का स्तर छुआ। कंपनी ने एलान किया है कि वह अपने कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की समीक्षा करने जा रही है। इस खबर का इस स्टॉक पर पॉजिटीव असर देखने को मिला है। फिलहाल 2.10 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 85.80 रुपये (8.20%) की बढ़त के साथ 1,132.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि कंपनी की 9 दिसंबर 2021 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी के कुछ डायरेक्टरों और अधिकारियों को कंपनी के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की समीक्षा के लिए अधिकृत किया गया था। ऐसा करने का उद्देश्य कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं की तलाश और सभी बिजनेस सेगमेंट में वैल्यू क्रिएशन करना है।

DECEMBER 10, 2021 2:31 PM IST

HFCL के शेयर लाल निशान में, RIL ने QIP के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाई

HFCL के शेयरों में आज यानी 10 दिसंबर को इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। बता दें कि कंपनी ने अपना QIP इश्यू संपन्न कर लिया है और यह इश्यू आज बंद हो गया। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी के फंड रेजिंग कमेटी के डायरेक्टरों ने अपनी मीटिंग में 21 क्वालिफाइड इंस्टीट्यूट नेशनल बायर्स को 68.75 रुपये प्रति शेयर इश्यू प्राइस पर कुल 600 करोड़ रुपये के 8,72,72,727 इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह इश्यू 6 दिसंबर को खुलकर 9 दिसंबर को बंद हो गया।

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस QIP इश्यू में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 138 करोड़ रुपये के निवेश से 5 फीसदी कर ली है। RIL अपनी सब्सिडियरी Reliance Strategic Business Ventures के जरिए पहले से ही 3.76 फीसदी की हिस्सेदारी रखती थी। अब यह हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी बढ़ गई है।

DECEMBER 10, 2021 2:12 PM IST

दिसंबर की आखिर में होने वाली जीएसटी कौंसिल की बैठक में बड़े फैसलों की उम्मीद कम है। वित्तमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मौजूदा स्लैब में प्रस्तावित बदलाव की वजह से महंगाई बढ़ने की आशंका है। लिहाज़ा अगली बैठक में फोकस दरों की समीक्षा के साथ कंप्लायंस को और आसान बनाने पर रहेगा। जीएसटी के मोर्च पर बड़े बदलावों को लेकर फैसला अभी नहीं है। प्रस्तावित तीन दरों जीएसटी स्लैब से महंगाई बढ़ने की आशंका है। आर्थिक और राजनीतिक हालात भी सुधारों के अनुकूल नहीं हैं। रोजमर्रा के ज्यादातर आईटम्स 12% की स्लैब के तहत आते हैं। जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के अन्य उपायों पर बैठक में फैसला होगा। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को जीएसटी के दायरे में लाने का विचार किया जा रहा है। एक्जम्टेड लिस्ट यानि जीरो रेटेड आईटम्स की भी समीक्षा होगी। इनवर्टेड ड्यूटी वाले आईटम्स की दरों में बदलाव हो सकता है। IDS फर्टिलाईज़र, सोलर मोड्यूल्स, ट्रैक्टर टायर जैसे आईटम्स है।

DECEMBER 10, 2021 1:51 PM IST

Shriram Properties IPO का आज आखिरी दिन, क्या निवेशकों को लगाना चाहिए पैसा?

Shriram Properties IPO : श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ 8 दिसंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 10 दिसंबर, 2021 तक खुला रहेगा। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ को खुले हुए डेढ़ दिन बीत चुका है, ग्रे मार्केट (grey market) से भी इससे जुड़े संकेत मिलने लगे हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो एक दिन पहले की तुलना में 6 रुपये कम है। कल इस शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 16 रुपये के स्तर पर था। उन्होंने कहा कि निवेशकों की तरफ से सुस्त प्रतिक्रिया के चलते श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर ग्रे मार्केट में कमजोर हो रहा है। हालांकि, उन्हें इश्यू के आखिरी दिन आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन में तेजी आने की उम्मीद है।

DECEMBER 10, 2021 1:28 PM IST

Rakesh Jhunjhunwala को Star Health के मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा, कहा- इसीलिए नहीं बेचा मैंने एक भी शेयर


Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली स्टार हैल्थ एंड अलायड इन्श्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के स्टॉक ने 10 दिसंबर को लगभग 6 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्टिंग के साथ इन्वेस्टर्स को निराश किया है। इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में प्रति शेयर 900 रुपये मूल्य पर बेचे गए कंपनी के शेयर बीएसई पर 848.80 रुपये पर लिस्ट हुए, जिससे 5.69 फीसदी की गिरावट जाहिर होती है। इस इश्यू में 2,000 करोड़ रुपये के नए इश्यू और एक ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसगा प्राइस बैंड 870-900 रुपये प्रति शेयर था।

भले ही आईपीओ का स्टॉक मार्केट में आगाज निराशाजनक रहा, लेकिन बिग बुल यानी राकेश झुनझुनवाला बीमा कंपनी के शेयर को लेकर खासे आशावादी हैं। झुनझुनवाला ने कहा, “भारत में हैल्थ इन्श्योरेंस की बात करें तो भारत में स्वास्थ्य खर्च होने वाली कुल धनराशि में इसकी हिस्सेदारी लगभग 15 फीसदी या उससे भी कम है, जबकि 80 फीसदी से ज्यादा भुगतान बीमा कंपनियों द्वारा किया जाता है। इसलिए भारत में यह अभी शुरुआती दौर में है।”

DECEMBER 10, 2021 1:17 PM IST

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की TCS में खरीदारी की सलाह है। इसका कहना है कि कंपनियों के बिजनेस मॉडल में बदलाव और डिजिटलाइजेशन पर बढ़ते फोकस के चलते आगे कंपनियों के टेक बजट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिससे आईटी सेक्टर में 5-6 फीसदी की incremental ग्रोथ आती दिखेगी।

मोतीलाल ओसवाल ने इन तर्को के आधार पर TCS जैसे दिग्गज आईटी स्टॉक में 17 फीसदी के अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अगले 1 साल में टीसीएस का शेयर हमें वर्तमान 3604 रुपये से 17 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 4220 रुपये तक का रास्ता तय करता नजर आ सकता है।

DECEMBER 10, 2021 12:44 PM IST

52 वीक लो के करीब नजर आ रहें इस स्टॉक में प्रभुदास लीलाधर की है खरीद की सलाह, क्या करेंगे आप निवेश?

महानगर गैस के शेयर फिसलकर अपने 52वीक लो के करीब आ गए है और 918 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे है जबकि इसका 52 वीक हाई 1284 रुपये के आसपास है। आइए देखते है क्या इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर है खरीदारी के मौके।

जानकारों का कहना है कि आगे हमें पाइप्ड नैचुरल गैस और सीएनजी बसों से इस स्टॉक को सपोर्ट मिलता नजर आएगा। पाइप्ड नैचुरल गैस में विस्तार के साथ ही महानगर गैस के लिए भी आगे बड़ी संभावनाएं नजर आ रही है। इसके साथ ही देश में सीएनजी बसों की बढ़ती संख्या से भी इस स्टॉक को फायदा मिलता नजर आएगा।

प्रभुदास लीलाधर ने हाल में आई अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि दूसरी तिमाही में 2,500 कमर्शियल व्हीकल को सीएनजी में कनवट किया गया है। महानगर गैस की योजना इस तरह के कनवर्जन को इन्सेटिंव देनी की है।

DECEMBER 10, 2021 12:07 PM IST

जोश में शुगर शेयर, ग्लोबल बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी ने दिखाया असर

आज के कारोबार में बीएसई पर Shree Renuka Sugars और Rajshree Sugars ने 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया। ये दोनों शेयर 33.20 और 33.70 रुपये पर लॉक होते नजर आए।इसके अलावा Gayatri Sugars में भी आज अपरसर्किट लगता दिखा जबकि Bajaj Hindusthan और Sakthi Sugars जैसे शेयरों में भी 2-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

ग्लोबल कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी का असर शुगर शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पिछले कुछ महीनों से शुगर शेयर सुर्खियों में है। 9 दिसंबर को Balrampur Chini, Dalmia Bharat और Triveni Engg में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

हालांकि अभी भी इनमें से कई स्टॉक अपने 52 वीक हफ्ते से नीचे कारोबार कर रहे है। Shree Renuka अपने 52 वीक हाई से 30 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। वहीं Rajshree Sugars 10 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि Bajaj Hindusthan और Sakthi Sugars अपने 52 वीक हाई से 30-40 फीसदी नीचे नजर आ रहे है।

DECEMBER 10, 2021 11:54 AM IST

भाव कभी ऊपर, कभी नीचे

सोने-चांदी में दबाव में कारोबार हो रहा है। COMEX पर सोना लगातार 8वें दिन 1800 डॉलर के नीचे आया है। MCX पर 48,010 का हाई लगाने के बाद सोने में 48000 के नीचे कारोबार हो रहा है। COMEX पर चांदी लगातार 9वें दिन 23 डॉलर के नीचे फिसला है। MCX पर लगातार तीसरे दिन चांदी के दाम गिरे है। MCX पर चांदी 3 दिन में करीब 1.75% गिरी है।

क्यों बना है दबाव?

आज US के महंगाई के आंकड़े आएंगे। निवेशकों को US में महंगाई बढ़ने की आशंका है। महंगाई बढ़ी तो FED टेपरिंग में तेजी ला सकता है। US 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी से दबाव बना रहा है। US में बेरोजगारी के आंकड़े 1969 के बाद सबसे कम रहे है। दक्षिण अफ्रीका में अक्टूबर में सोने का उत्पादन घटा है।

DECEMBER 10, 2021 11:31 AM IST

क्रूड की चाल पड़ी मध्यम

कच्चे तेल की 4 दिन तेजी पर लगाम लगी है। ओमिक्रॉन की चिंताएं घटने की बीच क्रूड में मुनाफावसूली देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 76 डॉलर के नीचे आया है। गुरुवार को भी ब्रेंट 74 डॉलर के नीचे लुढ़का था। ब्रेंट गुरुवार को करीब 2.50% टूटा था। WTI गुरुवार को 2.50% से ज्यादा गिरा था। MCX पर क्रू़ड का भाव 3 दिन में 2.75% टूटा है।

क्यों गिरा क्रूड?

4 दिन तेजी के बाद कच्चे तेल में मुनाफावसूली देखने को मिला है। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से भी कच्चे तेल में दबाव बना है। Fitch ने Evergrande Group की रेटिंग घटाई है। Fitch ने Kaisa Group की भी रेटिंग घटाई है। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी की आशंका है। चीन दुनिया में सबसे ज्यादा क्रूड इंपोर्ट करता है । ओमिक्रॉन पर जापान की रिपोर्ट भी गिरावट का कारण रही है। जापान ने कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता है। निवेशकों की US के महंगाई के आंकड़ों पर नजर है। निवेशकों को अमेरिका में महंगाई बढ़ने का आशंका है। महंगाई बढ़ी तो FED टेपरिंग में तेजी ला सकता है।

DECEMBER 10, 2021 11:23 AM IST

Rakesh Jhunjhunwala portfolio:स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAIL ऐसे कुछ नए स्टॉक्स में है जिनमें बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही में खरीदारी की है। इसके बाद जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में भी इन्होंने SAIL में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हालांकि इस अवधि में ये शेयर साइडवेज ही रहा है।

गौरतलब है कि इस स्टॉक में एनएसई पर जनवरी 2020 में 51 रूपए के प्री-कोविड क्लोजिंग हाई देखने को मिला था। वर्तमान में ये शेयर 111.15 रुपए के स्तर पर दिख रहा है। इस अवधि में ये शेयर 125 फीसदी भागा है। इसके तेजी के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी इस शेयर पर बुलिश हैं। बाजार जानकारों की इस शेयर में 150 रुपए तक के मीडियम टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया का कहना है कि चार्ट पैटर्न पर सेल का शेयर प्राइस अच्छा नजर आ रहा है। क्योंकि इस काउंटर में अब करेक्शन और कंसोलीडेशन का दौर खत्म होता नजर आ रहा है। अब ये स्टॉक तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। इस स्टॉक में 120 से 125 रुपए के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इसके लिए 103 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।

DECEMBER 10, 2021 11:02 AM IST

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 17 हजार 500 के नीचे फिसला है। निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब चौथाई परसेंट फिसले है। हालांकि हफ्ते भर में तीन इंडेक्स डेढ़ से ढाई परसेंट के पॉजिटिव रिटर्न दिए है। मिडकैप में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है।

DECEMBER 10, 2021 10:50 AM IST

Cryptocurrency prices: बिटकॉइन (Bitcoin) में गिरावट का दौर जारी है। कारोबार के दौरान बिटकॉइन का रेट 49000 डॉलर के नीचे चला गया। बिटकॉइन अपना पॉजिटिव दौर को बरकरार नहीं रख पाया। वीकेंड पर शुरू हुई गिरावट अभी भी जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 3% से अधिक गिरकर $48,367 पर कारोबार करती नजर आई।

बिटकॉइन अपनी वॉलेटिलिटी के लिए मशहूर है। नवंबर महीने में रिकॉर्ड शरुआते के बाद इसमें 21,000 डॉलर से अधिक की गिरावट आई है, लेकिन यह रेट अभी भी इस वर्ष (साल-दर-तारीख या YTD) 67% से अधिक है।

Ether, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 6% से अधिक गिरकर 4,150 डॉलर पर आ गई। Dogecoin की कीमत 4% से अधिक गिरकर 0.17 डॉलर हो गई जबकि Shiba Inu 5% गिरकर 0.000035 डॉलर पर आ गया। अन्य डिजिटल कॉइन जैसे कार्डानो, सोलाना, बिनेंस कॉइन, स्टेलर, यूनिस्वैप, पोलकाडॉट भी पिछले 24 घंटों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

DECEMBER 10, 2021 10:37 AM IST

Star Health IPO: जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इंश्योरेंस कंपनी Star Health and Allied Insurance Company की लिस्टिंग आज बाजार में कमजोर रही है। 10 दिसंबर को कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 6% नीचे खुले। वैसे बाजार के जानकारों को इस बात की उम्मीद पहले से थी कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रह सकती है। माना जा रहा था कि Star Health के इश्यू का वैल्यूएशन काफी महंगा था।

Star Health के शेयर BSE पर 848 रुपए पर लिस्ट हुए हैं जबकि इश्यू प्राइस 900 रुपए था। वहीं NSE पर कंपनी के शेयर 845 रुपए पर लिस्ट हुए हैं।

DECEMBER 10, 2021 10:35 AM IST

UBS ने पीवीआर पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 1925 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि प्री-कोविड स्तर से 30% डिस्काउंट पर शेयर कारोबार कर रहा है। Q4 में रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संभव है। नवंबर में प्री-कोविड स्तर के 90% पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा है। कुछ महीने में अर्निंग अपग्रेड की संभावना है।

DECEMBER 10, 2021 10:22 AM IST

Metro Brands IPO आज खुला, क्या करें निवेशक?


Metro Brands IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर 10 दिसंबर को खुलेंगे और 14 दिसंबर को बंद होंगे। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 485-500 रुपए है। 500 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, कंपनी इस आईपीओ से करीब 1,367.5 रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें 295 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,072.5 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत, कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स अपने करीब 2.14 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।

क्या करें निवेशक?

चॉइस ब्रोकिंग का मानना है कि मेट्रो ब्रांड सबसे बड़ी फुटवेयर कंपनियों में से एक है। ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में इसकी 3-4% हिस्सेदारी है। इन सबको देखते हुए चॉइस ब्रोकिंग ने इसको खरीदने की सलाह दी है।फिस्कल ईयर 2021 में कोरोनावायरस संक्रमण का फुटवेयर मार्केट पर बहुत असर पड़ा है। 500 रुपए के अपर प्राइस बैंड के मुताबिक, इसका P/E 89.2 गुना है। यह प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा है। प्रतिद्वंदी कंपनियों का P/E 71.7 गुना है।

DECEMBER 10, 2021 10:16 AM IST

bank, IT और FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि power, auto, capital goods और oil & gas शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर फ्लैट कारोबार कर रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 75.52 के मुकाबले 75.65 के स्तर पर खुला है।

DECEMBER 10, 2021 10:04 AM IST

DIXON ने JEFFERIES

JEFFERIES ने DIXON की Buy रेटिंग दी है और इस शेयर का लक्ष्य 5,800 से बढ़ाकर 6,450 रुपये किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टेलीकॉम PLI स्कीम के चलते FY24 EPS अनुमान 3% बढ़ाया है। FY21-24, बिक्री/मुनाफे में +56%/+67% CAGR ग्रोथ संभव है।
अन्य कंपनियों के मुकाबले ग्रोथ की बेहतर संभावना है।

DECEMBER 10, 2021 9:59 AM IST

Elon Musk ने टेस्ला के 96.32 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे, अब शेयर खरीदने की तैयारी

Tesla के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एलॉन मस्क (Elon Musk) ने एकबार फिर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है। इस बार उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla के 934,091 शेयर बेचे हैं। 9 दिसंबर को अमेरिकी रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके शेयरों की वैल्यू 96.32 करोड़ डॉलर है। इसके साथ ही Elon Musk 21.7 लाख शेयर खरीदने के लिए स्टॉक ऑप्शंस पर भी विचार कर रहे हैं।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने इससे पहले 24 नवंबर को अपनी कंपनी टेस्ला (Tesla) के 1.05 अरब डॉलर वैल्यू के शेयर बेचे थे। एलॉन मस्क ने स्टॉक ऑप्शन के तहत कंपनी के करीब 21.5 लाख शेयर खरीदे और फिर उसमें से 934,091 शेयर बेच दिए, जिसकी वैल्यू 1.05 अरब डॉलर थी।

DECEMBER 10, 2021 9:46 AM IST

Kalpataru Power Transmission | Kalpataru Power Transmission में आईसीआईसीआई प्रुड्यूसल म्युचुअल फंड ने 378 रुपये के भाव पर 44.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदें है जबकि दूसरी तरफ Kalpataru Properties378 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इतने ही शेयर बेचे है।

DECEMBER 10, 2021 9:23 AM IST

आज के इंट्राडे काल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल्स

Pidilite Industries: CMP पर खरीदें, लक्ष्य - 2320-2350 रुपए, स्टॉप लॉस - 2210 रुपए

Ircon International: CMP पर खरीदें, लक्ष्य - 54 रुपए, स्टॉप लॉस - 44 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल्स

Kotak Mahindra Bank: CMP पर बेचें, लक्ष्य -1877 -1844 रुपए, स्टॉप लॉस - 1931 रुपए

ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल्स

TVS Motor: खरीदें -684 रुपए, लक्ष्य - 705 रुपए, स्टॉप लॉस - 675 रुपए

IEX: खरीदें - 268 रुपए, लक्ष्य - 285 रुपए, स्टॉप लॉस - 265 रुपए

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल्स

Gravita India: खरीदें - 237 रुपए, लक्ष्य- 249 रुपए, स्टॉप लॉस - 232 रुपए

DECEMBER 10, 2021 9:19 AM IST

Market Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 176.93 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 58,630.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 70.05 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,446.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 10, 2021 9:07 AM IST

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 27.90 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58779.23 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 148.50 अंक यानी 0.85 फीसदी टूटकर 17368.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 10, 2021 8:53 AM IST

Ola 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में, IPO से पहले ले सकती है कर्ज


ओला (Ola) अगले कुछ महीनों के दौरान इक्विटी और कर्ज दोनों के जरिये 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए उसकी कई इन्वेस्टर्स से बातचीत जारी है। यह खबर इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि ओला (Ola) की अगले साल आईपीओ (IPO) लिस्ट कराने की भी योजना है।

कंपनी ने हाल में 7 अरब डॉलर की वैल्युएशन के आधार पर हाल में एडलवाइस और अन्य से 1,049 करोड़ रुपये (लगभग 13.9 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ओला (Ola) 7.5 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर प्री-आईपीओ राउंड के तौर पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा रकम जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुमानित तौर पर यह फंड कई किस्तों में मिलेगा और यह इक्विटी व कर्ज दोनों के रूप में होगा। इस संबंध में भेजे गए ईमेल पर ओला ने कोई टिप्पणी नहीं।

DECEMBER 10, 2021 8:40 AM IST

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज राहत भरा शुक्रवार रहा। 10 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

DECEMBER 10, 2021 8:36 AM IST

RELIANCE के RIGHTS ISSUE में मिले FULLY PAID शेयर आज से ट्रेड होंगे। करीब 42 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे। NIFTY में RIL का वेटेज बढ़ेगा। MSCI, FTSE में भी adjustments होंगे।

DECEMBER 10, 2021 8:33 AM IST

FII और DII आंकड़े

9 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,585.55 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 782.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

DECEMBER 10, 2021 8:32 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

10 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Escorts और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

DECEMBER 10, 2021 8:15 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,416.53 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,316.27 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,580.13 फिर 17,643.46 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,845.33 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,608.26 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,358.53 फिर 37,634.67 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

DECEMBER 10, 2021 8:14 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि हाल के दिन में निफ्टी के लिए 17,500-17,600 के जोन में मजबूत रजिस्टेंस का काम किया है। इसलिए यह जरुरी हो गया है कि निफ्टी इस लेवल को ऊपर की तरफ पार करता नजर आए। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17600 का लेवल तोड़ देता है तो फिर यह हमें 18000 की तरह जाता दिख सकता है। वहीं अगर निफटी 17600 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी हमें निफ्टी को 17,300-17,250 ले जाती दिखेगी।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना हैकि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक हेमरकैडलिस्टिक बनाया है। जो बुल्स और बियर में असंमजस की स्थिति का संकेत कर रहा है। हालांकि शॉर्ट टर्म फॉर्मेशन अभी भी तेजी के पक्ष में है। लेकिन किसी फेश ब्रेकआउट के पहले बाजार 17350-17,575 के रेंज में कंसोलिडेटड होता नजर आ सकता है ऐसे में 17350 ट्रेन्ड डिसाइडर साबित होगा । अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो कमजोरी आ सकती है।

DECEMBER 10, 2021 8:14 AM IST

गुरुवार को कैसी रही थी बाजार की चाल


9 दिसंबर यानी कल बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ है। FMCG, oil & gas और capital goods शेयरों में आई तेजी ने बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ।

2 दिन की तेजी के बाद बाजार कल सुबह भी बढ़त के साथ खुले थे लेकिन शुरुआती कारोबार में वे अपनी बढ़त गवांते नजर आए और उतार-चढ़ाव के बीच दिन भर रेंज बाउंड कारोबार करते रहे लेकिन कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दिन के हाई के करीब बंद हुए।

DECEMBER 10, 2021 8:12 AM IST

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में शुरुआती दबाव देखने को मिला है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। तीन दिनों की तेजी के बाद अमेरिकी बाजार कल गिरकर बंद हुए थे। NASDAQ 270 अंक फिसला है। ऐसे में कहा जा सकता है भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हो सकती है।

DECEMBER 10, 2021 8:12 AM IST


सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।