Closing Bell: Sensex 503 अंक टूटा, Nifty 17,400 के नीचे हुआ बंद, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में रहा दबाव - share market live updates stock market today dec 13 latest news bse nse sensex nifty coronavirus minda ind antony waste burger king drl kalptaru power nazara tech | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 13, 2021/ 3:41 PM

Closing Bell: Sensex 503 अंक टूटा, Nifty 17,400 के नीचे हुआ बंद, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में रहा दबाव

शुरुआती तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए।

Story continues below Advertisement

शुरुआती तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। तेल-गैस, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा गिरे जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।

हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में आज मिलाजुला रुझान देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की गि

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है।
DECEMBER 13, 2021 3:38 PM IST
Market Close: शुरुआती तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। तेल-गैस, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा गिरे जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।
हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में आज मिलाजुला रुझान देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ।
DECEMBER 13, 2021 3:20 PM IST

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले इस शेयर को Emkay ने भी दी Buy रेटिंग, मिल सकता है 25% रिटर्न

बता दें कि हाल ही में Star Health and Allied Insurance कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर 6 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। इस शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 848.80 रुपये पर और एनएसई पर 845 रुपये पर हुई थी जबकि इसका इश्यू प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर था.

बाजार जानकारों का कहना है कि इस कमजोरी लिस्टिंग की वजह कोविड-19 के कारण कंपनी का घाटे में रहना और इसका महंगा वैल्यूएशन रहा है। इस बीच ब्रोकरे हाउस Emkay ने कहा हैकि उसने Buy रेटिंग के साथ Star Health का कवरेज शुरु किया है। इसके लिए Emkay ने 1135 रुपये का टार्गेट दिया है। जो कि इसके वर्तमान भाव से 25 फीसदी अपसाइड दिखाता है। Emkay ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में इंश्योरेंस इंडस्ट्रीज अभी भी अपनी शुरुआती अवस्था में है। अगले दशक में इस सेक्टर में 20 फीसदी का ग्रोथ आसानी से देखने को मिल सकता है।

Star Health को pole star का दर्जा देते हुए ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि रिटेल मार्केट में स्टार हेल्थ का सबसे बड़ा हिस्सा है। कंपनी का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रिटेल हेल्थ में इसका 31 फीसदी और ओवरऑल हेल्थ में 16 फीसदी हिस्सेदारी है। आगे देश में इंश्योरेंस कंपनी के लिए व्यापक संभावनाओं को देखते हुए इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह होगी।

DECEMBER 13, 2021 3:03 PM IST

ITR Filing: 31 दिसंबर की डेडलाइन से पहले दाखिल कर लें ITR

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को ज्यादा टैक्सपेयर्स के लिए सुगम बनाने की कोशिश में, सरकार ने इस साल एक ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने घोषणा की कि असेसमेंट ईयर के लिए ITR दाखिल करने की डेड लाइन 31 दिसंबर है। साथ ही विभाग ने टैक्स पेयर्स से अपने ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल करके जल्द ही अपना रिटर्न दाखिल करने का भी आग्रह किया है।

आयकर (I-T) विभाग ने फाइलिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए एक ऑटोमेटेड फाइलिंग सिस्टम, वार्षिक इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) के साथ-साथ कई दूसरी पहल की शुरुआत की है। असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए ITR दाखिल करने की ड्यू डेट 31 दिसंबर, 2021 है।

जिन टैक्स पेयर्स ने अभी तक इसे दाखिल नहीं किया है, उन्हें ड्यू डेट से पहले करना होगा, क्योंकि ITR दाखिल करने में विफल रहने से सभी टैक्स पेयर्स के लिए कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

DECEMBER 13, 2021 2:52 PM IST

जर्मन कंपनी से डील के बाद Minda Industries के शेयरों में आया 7% का उछाल

मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी देखी गई। दिन के कारोबार के दौरान मिंडा इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 7 पर्सेंट की उछाल के साथ 1,019 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। मिंडा इंडस्ट्रीज ने भारतीय उपमहाद्वीप में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट बनाने और उनकी सप्लाई के लिए जर्मनी की एक कंपनी 'FRIWO AG जर्मनी' से डील पर हस्ताक्षर किए हैं। इसी डील के बाद उसके शेयरों में सोमवार को तेजी आई।

एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, "मिंडा इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 'FRIWO AG जर्मनी' और उसके साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने को मंजूरी दे दी है। इस ज्वाइंट वेंचर में FRIWO AG की 50.1 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी और वह अगले तीन वर्षों में इस ज्वाइंट वेंचर में 71 करोड़ रुपये निवेश करेगी।" यह ज्वाइंट वेंचर कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी होगी।

DECEMBER 13, 2021 2:40 PM IST

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अप्रैल के अंत तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से होने वाली मौतों की संख्या 25,000 से 75,000 तक हो सकती है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि देश में वैक्सीनेशन में कितनी प्रगति है। बीबीसी ने शनिवार को बताया कि विशेषज्ञों का कहना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अभी भी अनिश्चितता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि बूस्टर डोज अधिक लेने से ओमीक्रोन तरंग का प्रभाव कम होने की संभावना है। ब्रिटेन में शनिवार को 54,073 नए मामलों की घोषणा की गई, जिसमें ओमिक्रॉन के 633 मामले शामिल हैं। हालांकि ओमीक्रोन मामलों की वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने का अनुमान है।

DECEMBER 13, 2021 2:08 PM IST


बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली

बाजार में शुरुआती तेजी टिक नहीं पाई। निफ्टी 17500 के नीचे आया है। Reliance, Bajaj Fin, Infosys और HDFC से दबाव बना है। प्राइवेट बैंकों की तेजी पर भी ब्रेक लगा है। निफ्टी बैंक भी ऊपर से करीब 500 अंक टूटा है।

DECEMBER 13, 2021 2:06 PM IST

SRT FINANCE में रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी

Shriram Group में बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग हुई है। Shriram City का Shriram Trans में मर्जर होगा। Shriram Capital के फाइनेंशियल, इश्योरेंस कारोबार का डीमर्जर होगा। Shriram City के 100 शेयरों के बदले Shriram Trans के 155 शेयर मिलेंगे। थोड़ी देर में कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

DECEMBER 13, 2021 1:46 PM IST

कल खुलेगा Data Patterns का IPO

Data Patterns IPO : वर्ष 1985 में स्थापित डाटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड ने देश में विकसित डिफेंस प्रोडक्ट इंडस्ट्री के लिए एक अग्रणी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में खड़ा किया है। यह उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जो डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही है। कंपनी का आईपीओ कल यानी 14 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होने जा रहा है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए 13 दिसंबर को आईपीओ खुलेगा। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह ऑफर 14 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

2 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर के लिए 555-585 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।पब्लिक इश्यू में 240 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रमोटर्स व शेयरहोल्डर्स द्वारा 59.52 लाख इक्विटी शेयरों के लिए लाया जा रहा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के तहत कंपनी के शेयरहोल्डरों में शामिल, श्रीनिवासगोपालन रंगराजन (फाउंडर प्रमोटर) की तरफ से 19.67 लाख शेयर, रेखा मूर्ति रंगराजन की तरफ से 19.67 लाख शेयर, सुधीर नाथन की तरफ से 75,000 शेयर, जीके वसुंधरा की तरफ से 4.15 लाख शेयर और अन्य शेयरहोल्डरों की तरफ 15.28 लाख शेयरों को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

DECEMBER 13, 2021 1:35 PM IST

देश में रॉ मैटेरियल की महंगाई और किल्लत को दूर करने के लिए सरकार उठा सकती है बड़े कदम, सूत्रों के मुताबिक मैनुफैक्चरिंग सेक्टर के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल के इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती के साथ साथ Priority Basis पर रॉ मैटेरियल की सप्लाई सुनिश्चित करने की दिशा में फैसला लिया जा सकता है।

DECEMBER 13, 2021 1:23 PM IST

शेयरखान ने अपने हालिया रिपोर्ट में Aarti Industries में खरीद की सिफारिश की है। शेयरखान ने इस खरीद के लिए 1156 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। वर्तमान में यह शेयर 976 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि इस स्टॉक में पिछले 1 साल में जोरदार तेजी देखने को मिली है। ऐसे में इसमें थोड़े सतर्क रहने की जरुरत है। शेयरखान ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि Aarti Industries ते कुछ अहम प्रोडक्ट्स के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा कुछ सेक्टर की डिमांड प्री कोविड -19 लेवल से भी ऊपर चली गई है। जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा।

DECEMBER 13, 2021 1:05 PM IST

शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है। निफ्टी शिखर से 200 अंक फिसला है। Reliance, Bajaj Fin, Infosys से दबाव बना है। प्राइवेट बैंकों की तेजी पर भी ब्रेक लगा है। निफ्टी बैंक भी ऊपर से करीब 500 अंक टूटा है। वही GOLDILOCKS PREMIUM के गौतम शाह ने कहा- बाजार फिर तेजी के संकेत दे रहा है। बाजार में गिरावट का दौर खत्म हुआ है। प्राइवेट बैंक, कैपिटल गु्ड्स और रियल्टी शेयरों में निवेश फायदेमंद होगा।

DECEMBER 13, 2021 1:02 PM IST

सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 2 PSU बैंकों के निजीकरण पर अभी फैसला नहीं हुआ है। किन 2 PSU बैंकों का निजीकरण हो अभी तय नहीं हुआ है। क्रिप्टो बिल पर विचार अंतिम चरण में है। बैंक निजीकरण पर कैबिनेट पैनल का फैसला बाकी है।

DECEMBER 13, 2021 12:43 PM IST

शानदार आगाज के बाद Tega Industries में अब क्या करें, खरीदें-बेचें या बने रहें

GCL Securities के रवि सिंघल के मुताबिक जिन लोगों ने इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया है उनको इस स्टॉक में बने रहना चाहिए । वहीं जिन्होंने लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाए है उनको 60 फीसदी मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और बाकी निवेश में 680 रुपये के ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बने रहना चाहिए।उनका यह भी कहना है कि पोजिशनल ट्रेडर 840 रुपये के लक्ष्य वर्तमान लेवल पर भी 3-6 महीने की अवधि के लिए इस स्टॉक में खरीदारी कर सकते है।

Tradingo के पार्थ नयति का कहना है कि Tega Industries एक कलकत्ता स्थिति कंपनी है। इसके साथ ही इसके फंडामेटल्स भी काफी मजबूत है। आगे कंपनी काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। नए निवेशक पैसा लगाने के लिए इसमें गिरावट पर इंतजार कर सकते है। वहीं जिन लोगों ने लॉन्ग टर्म के नजरिए से इसमें पैसे लगाए है और जिनको अलॉटमेंट मिल गया है उनका 690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में बने रहना चाहिए।

Tega Industries पर अपने बुलिश होने की वजह पर बात करते हुए रवि सिंघल ने कहा कि इस स्टॉक का वैल्यूएशन इसके ग्लोबल पीयर्स के सामान्य है। हालांकि इसका ग्रोथ रेट इसके ग्लोबल पीयर्स की तुलना में ज्यादा बेहतर है। इसको ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 की अगली 2 तिमाहियों में कंपनी के तिमाही नतीजे काफी जोरदार रहेगे।

DECEMBER 13, 2021 12:31 PM IST

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 13 दिसंबरको सोने में मामूली तेजी दर्ज की गई। दरअसल यूएस कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मजबूत होने से इनफ्लेशन हेज के रूप में इसके प्रति आकर्षण बढ़ा है। वहीं इनवेस्टर्स आगे के डायरेक्शन के लिए फिलहाल यूएस फेडरल रिजर्व सहित इस हफ्ते होने वाली सेंट्रल बैंक की बैठक का इंतजार कर रहे हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 13 दिसंबर को सुबह 9.28 बजे गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 48,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फ्लैट ट्रेडिंग हो रही थी। सिल्वर फ्यूचर्स की बात करें तो यह 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 61,307 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछले शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतें पॉजिटिव नोट पर सेटल हुईं। गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 1,783.20 डॉलर प्रति औंस पर, वहीं सिल्वर मार्च फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 22.21 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा, हम यूएस फेडरल रिजर्व पॉलिसी की मीटिंग से पहले इस सप्ताह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की उम्मीद करते हैं, जिससे बुलियन मार्केट को आगे की दिशा मिलेगी।

DECEMBER 13, 2021 12:21 PM IST

आइए ऐसे कुछ इंट्राडे ट्रेडिंग आइडियाज पर नजर डालते है जिनमें आज आज के कारोबार में अच्छी कमाई हो सकती है।

च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल्स

Godrej Properties: वर्तमान स्तर पर खरीदें, टार्गेट 2170 -2200 रुपये, स्टॉपलॉस 2025 रुपये

Jammu & Kashmir Bank: वर्तमान स्तर पर खरीदें, टार्गेट 41 -43 रुपये, स्टॉपलॉस 37 रुपये

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल्स

Siemens: 2450 रुपये के आसपास खरीदें, टार्गेट 2647 रुपये, स्टॉपलॉस 2378 रुपये

Apl Apollo: 988 रुपये के आसपास खरीदें, टार्गेट 1067 रुपये, स्टॉपलॉस 961 रुपये

Tradingo के Parth Nyati's की इंट्राडे कॉल्स

Minda Industries: 942 रुपये के आसपास खरीदें, टार्गेट 970 रुपये, स्टॉपलॉस 925 रुपये

State Bank of India or SBI: 495 रुपये के आसपास खरीदें, टार्गेट 510 रुपये , स्टॉपलॉस 48 रुपये

DECEMBER 13, 2021 11:52 AM IST

Cryptocurrency prices today: सोमवार को बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहा और यह 49,000 डॉलर के स्तर से नीचे था। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 1% कम होकर 48,729 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार आया।

CoinGecko के अनुसार कुल क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार पूंजीकरण पिछले 24 घंटों में 0.9% गिरकर 2.36 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जबकि सोमवार को ट्रेडिंग वॉल्यूम 82 बिलियन डॉलर था।अन्य डिजिटल टोकन जैसे कार्डानो, सोलाना, बिनेंस कॉइन भी पिछले 24 घंटों में लाल रंग में कारोबार कर रहे थे।

DECEMBER 13, 2021 11:30 AM IST

Gravita India के शेयरों में आज यानी 13 दिसंबर को इंट्राडे में 6.5 फीसदी की तेजी आती दिखी और इसमें 249.70 रुपये का 52 वीक हाई छुआ। कंपनी के गुजरात के Mundra मुंद्रा स्थित नए बैटरी रिसाइकलिंग प्लांट में उत्पादन शुरु हो गया है जिसका आज इस शेयर पर पॉजिटीव असर देखने को मिला।

कंपनी ने इस बारे में जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि मुंद्रा पोर्ट गुजरात में स्थित उसकी नई बैटरी रिसाइकलिंग यूनिट में कामकाज शुरु हो गया है। अभी इसके पहले चरण के तहत बनने वाले 19500 MTPA उत्पादन क्षमता के प्लांट में कामकाज शुरु हुआ है। यह प्लांट अत्याधुनिक तकनीकी से लेस है ।

DECEMBER 13, 2021 11:18 AM IST

हफ्ते के पहले दिन बाजार में चौतरफा रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी सेंचुरी लगाकर 17 हजार 600 के पास नजर आ रहा है। बैंकिंग शेयरों में आज जोश देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही छोटे-मझोले शेयर भी अपना दम दिखा रहे है। आज की इस तेजी में मेटल, एनर्जी, फार्मा और रियल्टी में जोरदार खरीदारी दिख रही है।

DECEMBER 13, 2021 11:01 AM IST

आनंदराठी के मेहूल कोठारी की इन स्टॉक पर क्या है राय

Indian Energy Exchange- आनंदराठी के मेहूल कोठारी का कहना है कि इस स्टॉक में अभी भी तेजी का ट्रेन्ड कायम है। यह स्टॉक हमें 400 रुपये की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है जिनके पास यह स्टॉक है। वह इसमें बने रहें जबकि ट्रेडर्स को इस स्टॉक में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।

Siemens- इस स्टॉक में भी अभी और मजबूती के संकेत दिख रहे है। आगे यह हमें 3000 के लेवल के ऊपर भी जाता नजर आ सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है वब 2000 रुपये का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगाकर बने रहें जबकि ट्रेडर्स नई खरीद के लिए गिरावट का इंतजार करें।

Asian Paints- इस स्टॉक में भी तेजी का ट्रेन्ड कायम है और यह हमें 3,600 रुपये की और जाता नजर आ रहा है जिनके पास यह स्टॉक है वह इनमें बने रहें। नई एंट्री वाले भी 3180 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है।

Thermax- इस स्टॉक में भी मजबूती के पैटर्न कायम है। आगे हमें यह 2300 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है। वर्तमान लेवल पर भी 1680 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसमें खरीदारी की जा सकती है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें।

DECEMBER 13, 2021 10:44 AM IST

ANGEL ONE के Sameet Chavan की इस हफ्ते के लिए हम आपको 2 Buy कॉल दे रहे है जिनमें 3.5 फीसदी तक का रिटर्न दिखने को मिल सकता है।


Bajaj Auto: Buy | LTP: Rs 3,344.75 | इस स्टॉक में 3,280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,440 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में इस हफ्ते 2.8 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।


Mahanagar Gas: Buy | LTP: Rs 915.35 | इस स्टॉक में 889 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 945 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में इस हफ्ते 3.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

DECEMBER 13, 2021 10:25 AM IST

CLSA ON BAJAJ FIN

बजाज फाइनेंस पर सीएलएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने मध्यम अवधि मे उम्मीद से कम प्रदर्शन किया है। बड़े बेस और कंपीटिशन बढ़ने से जोखिम बढ़ा है। ग्राहकों के दोबारा आने की रफ्तार भी घटी है। फिनटेक में एंट्री से 20-22% AUM ग्रोथ संभवहै। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर Sell रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य 6000 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

DECEMBER 13, 2021 10:02 AM IST

Tega Industries IPO: शेयर बाजार में हुई दमदार लिस्टिंग, NSE पर 67.77% प्रीमियम के साथ 760 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

Tega Industries Share Price: पॉलिमर बेस्ड मिल लाइनर्स बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Tega Industries के शेयरों की लिस्टिंग आज दमदार रही। BSE पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 66.23% प्रीमियम के साथ 753 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। जबकि NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 67.77% प्रीमियम के साथ 760 रुपए पर हुई है। Tega Industries के शेयरों का इश्यू प्राइस 453 रुपए था।

कंपनी का इश्यू 1 दिसंबर को खुला और 3 दिसंबर को बंद हुआ था। इसके IPO में निवेशकों ने काफी दिलचस्पी जताई थी और इसका इश्यू 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2021 में जितने में IPO आए हैं उनमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह तीसरे नंबर पर है।

DECEMBER 13, 2021 9:59 AM IST

Brokerage on LUPIN

मॉर्गन स्टैनली ने ल्यूपिन पर Overweight की रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 1,335 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पहली बार डायग्नॉस्टिक बिजनेस के प्लान का खुलासा किया है। अगले 3 साल में तेजी से कलेक्शन और टेस्टिंग इंफ्रा बनाएंगी। बिजनेस के विस्तार से कंपनी की वैल्यू में बढ़ोतरी संभव है।

CLSA ON LUPIN

वहीं सीएलएसए ने ल्यूपिन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इस स्टॉप का लक्ष्य 950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना डायग्नॉसटिक कामकाज की शुरुआत हुई है। 3 साल में 100 लैब खोलने की योजना है। 3 साल में 1000 कलेक्शन सेंटर खोलने की योजना है।

DECEMBER 13, 2021 9:58 AM IST

Cadila Health। Zyil1 की फेज-2 क्लीनिकल ट्रायल शुरू की है। Zyil ONE की फेज-2 क्लीनिकल ट्रायल शुरू की है। वहीं दूसरी GRAVITA ने MUNDRA में नई री-साइक्लिंग प्लांट शुरू किया की है।

DECEMBER 13, 2021 9:32 AM IST

Petrol Diesel Price Today 13 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। 13 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

DECEMBER 13, 2021 9:18 AM IST

Marketopen: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 375.3 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 59,113.01 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 113.85 अंक यानी 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 17,625.15 पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 13, 2021 9:09 AM IST

Budget 2022-23 में PSU banks के लिए कैपिटल इनफ्यूजन के ऐलान की उम्मीद कम, बढ़ रहा है प्रॉफिट


public sector banks : सरकार के आगामी बजट (Union Budget 2022-23) में पब्लिक सेक्टर के बैंकों (पीएसबी) के लिए कैपिटल इनफ्यूजन का ऐलान करने की संभावना नहीं है, क्योंकि बैड लोन्स में कमी के चलते उनकी वित्तीय सेहत में सुधार हुआ है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बैंकों को मार्केट से फंड जुटाने और अपनी नॉन कोर एसेट्स बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने पीएसबी के रिकैपिटलाइजेशन के लिए 20,000 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को मोदी 2.0 सरकार का चौथा बजट पेश किए जाने का अनुमान है।

DECEMBER 13, 2021 9:04 AM IST

Market at pre-open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री -ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 211.59 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 58998.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 90.50 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17601.80 पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 13, 2021 8:56 AM IST

FPIs ने दिसंबर महीने में अब तक भारतीय बाजार से 8,879 करोड़ रुपये निकाले, जानिए वजह


विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दिसंबर महीने में अब तक इंडियन मार्केट से 8,879 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी डेटाके मुताबिक, 1 से 10 दिसंबर तक FPIs ने इक्विटी मार्केट से यानी शेयर बाजार से 7,462 करोड़ रुपये, डेट सेगमेंट से 1,272 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट से 145 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस अवधि में FPI ने कुल 8,879 करोड़ रुपये निकाले हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि इन्फ्लेशन के बढ़ने और US फेडरल रिजर्व अपनी मॉनेट्री पॉलिसी में कड़ा रूख अपना सकती है। वहीं जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के VK विजयकुमार ने कहा कि FPI बैंकिंग शेयरों में लगातार अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं। बैंकों के शेयरों में ही उनका सबसे अधिक हिस्सा है। इसके अलावा FPIs आईटी शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं।

दिसंबर महीने में अब तक, उभरते बाजारों में आउटफ्लो मिला जुला रहा है। दक्षिण कोरिया, ताइवान और इंडोनेशिया में क्रमशः 216.4 करोड़ डालर, 1,53.8 करोड़ डालर और 26.5 करोड़ डॉलर आए। वहीं दूसरी ओर, थाईलैंड और फिलीपींस में क्रमश: 16.1 करोड़ डॉलर और 8.1 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिला।

DECEMBER 13, 2021 8:51 AM IST

Nazara Tech। कंपनी Nazara Tech की सब्सिडियरी अधिग्रहण करेगी। Nodwin Gaming, Rusk Media में हिस्सा खरीदेगा । बता दें कि Nodwin Gaming युवाओं के लिए IPs कंटेंट बनाती है । Nodwin Gaming डिजिटल इंटरटेंनमेंट कंपनी है। अधिग्रहण से ई-स्पोर्ट्स कंटेंट के प्रसार में मदद मिलेगी

DECEMBER 13, 2021 8:45 AM IST

आज होगी TEGA INDUSTRIES की लिस्टिंग, 453 रुपए है इश्यू प्राइस, 219 गुना भरा था इश्यू

Tega Industries : रेवेन्यू के आधार पर पॉलिमर बेस्ड मिल लाइनर्स की दूसरी सबसे बड़ी प्रोड्यूसर टेगा इंडस्ट्रीज के इश्यू में 453 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 30-70 फीसदी प्रीमियम पर पहली ट्रेड शुरू होने का अनुमान है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छे आईपीओ सब्सक्रिप्शन, उचित वैल्युएशन, लगातार ग्रोथ और बार-बार बिजनेस मिलने की संभावनाओं जैसी वजहों से इसकी मजबूती के साथ लिस्टिंग की उम्मीद है।

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “ग्लोबल मिनरल्स, माइनिंग और बल्क सॉलिड्स हैंडलिंग इंडस्ट्री को सेवाएं देने वाले स्पेशलाइज्ड क्रिटिकल प्रोडक्ट्स की लीडिंग मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए इन्वेस्टर्स की तरफ से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, हम आईपीओ के 453 रुपये के अपर प्राइस की तुलना में 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद करते हैं।”उन्होंने कहा कि उसका रिप्लेसमेंट बिजनेस मॉडल अपने आप में खास है और इस आईपीओ की उचित वैल्युएशन को देखते हुए मजबूत लिस्टिंग बात सही लगती है।

DECEMBER 13, 2021 8:28 AM IST

निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी -आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए17557-17591 पर रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए 17631-17671 बड़ा रजिस्टेंस जोन है। वहीं इसमें 17459-17418 पर बेस बना हुआ है जबकि 17379-17351 पर बड़ा बेस जोन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लॉन्ग रहने को कहा था। Dow के छोटी अवधि के चार्ट सुधरे है और इसमें तेजी दिख रही है, Dow Futures भी हरे में निशान में कामकाज कर रहा है। वीकली और मंथली डेटा काफी अच्छे, 17418-350 पर सपोर्ट मिल रहा है। ऊपर 17521 पर 50 DEMA, लॉन्ग रहें, 17418 तक की हर गिरावट को खरीदें। छोटी अवधि के एवरेज अब ऊपर की तरफ जा रहे हैं। 17557 के ऊपर टिके तो 17671 तक जा सकता है। 17691 के ऊपर नई रणनीति बनाएंगे।

DECEMBER 13, 2021 8:15 AM IST

Medplus Health Services का IPO आज खुलेगा

फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हैल्थ सर्विसेज लि. (Medplus Health Services) ने अपनी 1,398 रुपये की शुरुआती शेयर सेल के लिए 780-796 रुपये का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह आईपीओ (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज 13 दिसंबर को खुलेगा, जो 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा।इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों के 798 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। नए इश्यू से मिली धनराशि को कंपनी की सब्सिडियरी आप्टिवल की वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा।

DECEMBER 13, 2021 8:09 AM IST

13 दिसंबर यानी आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी (Gaurav Ratnaparkhi) का कहना है कि निफ्टी में तेजी के अगले चरण के पहले अभी कुछ और समय हमें कंलोडिडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी डेली चार्ट पर हाल में बने गैप को भरने के लिए 17,300-17,250 की तरफ फिसल सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर ये 17,600 को क्लोजिंग बेसिस पर पार कर लेता है तो यह हमें 18000 की तरफ जाता दिख सकता है।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में बाजार मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। ग्लोबल फ्रंट पर यूएस फेड की आगामी मीटिंग पर बाजार की नजर बनी रहेगी। इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़ी खबरों पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। इन सब को ध्यान में रखते हुए बाजार में सर्तक नजरिए की जरुरत है। निफ्टी को ऊपर जाने के लिए 17,300-17,400 के स्तर को होल्ड करना होगा।

DECEMBER 13, 2021 8:08 AM IST

बीते हफ्ते शुक्रवार को कैसे रही बाजार की चाल

भारतीय बाजारों में शुक्रवार को लगातार 3 दिनों की तेजी थमती नजर आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इस पूरे हफ्ते बाजार की चाल पर नजर डालें तो इस हफ्ते सेसेंक्स 1.88 फीसदी औऱ निफ्टी 1.82 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

शुक्रवार को बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच कमजोरी के साथ खुला था। कारोबारी दिन के बढ़ने के साथ ही यह कमजोरी और बढ़ती गई लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में फिर रिकवरी आई। इस रिकवरी में रियल्टी और पीएसयू बैंकों का अहम योगदान रहा।

DECEMBER 13, 2021 8:05 AM IST

ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत

GLOBAL MARKETS से शानदार संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में 100 POINTS से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। DOW FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है । अमेरिका में महंगाई के 40 साल के शिखर पर पहुंचने का बाजार पर असर नहीं दिखा । DOW ने शुक्रवार को डबल सेंचुरी लगाई। ऐसे में अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है।

DECEMBER 13, 2021 8:04 AM IST

सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।