Union Budget 2022: आज इन शेयरों और सेक्टरों पर रहे नजर, बजट के दिन और उसके बाद भी इनमें हो सकती है जोरदार कमाई
सिगरेट शेयर: आज के बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ITC and Godfrey Phillips फोकस में रहेंगे।
सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल और स्टील स्टॉक: अगर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज रेंटल हाउसिंग के लिए एक टैक्स ब्रेक का ऐलान करती हैं और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए बड़े ऐलान होते हैं तो इससे बिल्डिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनियों, सीमेंट कंपनियों, स्टील कंपनियों, रियल एस्टेट कंपनियों और कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियो को बूस्ट मिल सकता है।
कैपिटल गुड्स, L&T,रोड कंस्ट्रक्शन: बजट में इन्फ्रा को पुश देने के लिए सरकार कैपिटल एक्सपीडेंचर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। ऐसा होने पर L&T और सीमेन्स जैसे शेयरों में जोश आता नजर आ सकता है। इसके साथ ही रोड कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्टर पर किसी पॉजिटिव का ऐलान का फायदा Dilip Buildcon, IRB Infrastructure, and Ashoka Buildcon जैसी कंपनियों को मिलेगा।
खाद बनाने वाली कंपनियां: आज के बजट में वित्त मंत्री अगर खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लेती हैं तो Coromandel International, PI Industries, UPL, and Rallis India जैसे शेयर उड़ान भरते नजर आ सकते हैं।