Closing Bell: FY23 आम बजट को बाजार की सलामी, सेंसेक्स 848 अंक चढ़ा, निफ्टी 17550 के ऊपर हुआ बंद - share market live updates stock market today feb 01 latest news bse nse sensex nifty coronavirus bharat petroleum corporation hindustan petroleum corporation tata power | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 01, 2022/ 3:39 PM

Closing Bell: FY23 आम बजट को बाजार की सलामी, सेंसेक्स 848 अंक चढ़ा, निफ्टी 17550 के ऊपर हुआ बंद

FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है।

Story continues below Advertisement

Market Close- FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, तेल-गैस छोड़ BSE के सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स, FMCG शेयरों में तेजी आई है।

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप 1.2

कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथा बजट पेश करेंगी।
FEBRUARY 01, 2022 3:36 PM IST
Market Close- FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, तेल-गैस छोड़ BSE के सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स, FMCG शेयरों में तेजी आई है।
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,909.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 29,525.83 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।
FEBRUARY 01, 2022 3:11 PM IST

आइए देखते हैं स्टॉक मार्केट के चश्मे से बजट 2022, आगे किन स्टॉक पर रहनी चाहिए नजर

बजट के बड़े हाईलाईट्स पर नजर डालें तो वित्त मंत्री ने Capex में 35 फीसदी की बढ़त का एलान किया है। बता दें कि पिछले साल के बजट में Capex में इतनी ही बढ़ोतरी की गई थी। इसका मतलब यह है कि सरकार का फोकस मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बना हुआ है। इनपर फोकस बने रहने से स्वत: अपने आप ही बाजार में रोजगार और ग्रोथ में बढ़ोतरी दिखने की संभावना है। Tradingo के पार्थ न्याति का कहना है कि राज्यों के चुनाव को देखते हुए बाजार के लिए कोई बजट में नेगेटिव सरप्राइस देखने को नहीं मिला। यह बजट काफी सोचसमझकर बनाया गया है। इसमें देश के ग्रोथ इंजन में ईंधन भरने की कोशिश की गई है। निवेशकों को कैपिटल गुड्स और इंफ्रा से जुड़े स्टॉक जैसे
Infra, Thermax, LT, Siemens, Grindwell Norton, KNR Construction, PNC infra, ACC पर नजर रखनी चाहिए

FEBRUARY 01, 2022 2:55 PM IST

Budget 2022: डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के इन पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा मंगलवार को पेश किए गए वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में मोबाइल फोन चार्जर के कंपोनेंट्स, मोबाइल फोन के कैमरा लेंस और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अन्य पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। बता दें कि मनी कंट्रोल ने पहले ही बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स पर संभावित कस्टम ड्यूटी में बदलाव की सूचना दी थी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि मोबाइल चार्जर के ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स और मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस सहित कुछ अन्य वस्तुओं पर शुल्क में छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हाई ग्रोथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को सक्षम करेगा।

FEBRUARY 01, 2022 2:35 PM IST

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: 2022 के बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा अनपॉलिश्डडायमंड पर ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद स्टॉक मार्केट के जानकार जेम्स एंड ज्वेलरी स्टॉक पर काफी बुलिश नजर आ रहे है। इसमें Titan Company का स्टॉक भी शामिल है। स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि प्रस्तावित बजट ऐलानों के चलते Titan Company के स्टॉक में और तेजी आ सकती है और यह स्टॉक अगले 6 महीने में ₹2820 का लेवल भी दिखा सकता है।

आईआईएफएल सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता का कहना है कि पोजिशनल इन्वेस्टर को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कट और पॉलिश्ड डायमंड पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के एलान का फायदा इस स्टॉक को मिलेगा। इसके अलावा इसका चार्ट पैटर्न भी काफी अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक को वर्तमान भाव पर ₹2500 के शॉर्टटर्म टार्गेट के लिए 2340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदना चाहिए।

FEBRUARY 01, 2022 2:27 PM IST

Budget 2022 | सिगरेट, तंबाकू पर नहीं लगा कोई टैक्स, ITC के शेयर 3% भागे

ITC के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए अपने बजट 2022 में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर किसी टैक्स का एलान नहीं किया है। जिसका आज आईटीसी के शेयरों पर पॉजिटीव असर देखने को मिला। फिलहाल आईटीसी का शेयर 6.75 रुपये यानी करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 226.95 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

बता दें कि आज यह शेयर 221 रुपये पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह शेयर 220.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 265.30 रुपये है जबकि 52 वीक लो 199.10 रुपये है। बताते चलें कि आईटीसी की आय में सिगरेट और तंबाकू का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है। बजट के पहले बाजार में अक्सर इस तरह की अटकलें रहती है कि कुछ हो या ना हो लेकिन सिगरेट और तंबाकु पर टैक्स बढ़ेगा ही लेकिन इस बार के बजट में ऐसा होता नहीं दिखा है।

FEBRUARY 01, 2022 2:12 PM IST

BUDGET FY23। चुनिंदा सोलर सेल पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25% हुई है। चुनिंदा सोलर मॉड्यूल पर ड्यूटी बढ़कर 40% हुई है। WHEAT पर इंपोर्ट ड्यूटी 100% से घटकर 40% हुई है जबकि CORN, MILLET पर इंपोर्ट ड्यूटी घटकर 50% पर आ गई है। मेंथॉल पर कस्टम ड्यूटी 10% से घटकर 2.5%, रॉक फॉस्फेट पर इंपोर्ट ड्यूटी 5% से घटकर 2.5%, क्रूड पर इंपोर्ट टैक्स 10% से घटकर 2.5% किया गया है। पोर्टलैंड सीमेंट से इंपोर्ट टैक्स हटेगा। कुछ PSUs में स्ट्रैटेजिक विनिवेश का प्रस्ताव रखा जाएगा।

FEBRUARY 01, 2022 1:56 PM IST

5G in India: वित्तमंत्री ने कहा - 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए 2022 में होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

Budget 2022 Announcement : देश में 5G सेवाओं को शुरू करने के लिए इस साल स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित की जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपने केंद्रीय बजट 2022 (Union Budget 2022) के भाषण में सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए यह घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएलआई योजना (PLI Scheme) के तहत 5जी में डिजाइन आधारित मैनुफैक्चरिंग योजना शुरू की जाएगी।

आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 (Economic Survey 2021-22) के अनुसार दूरसंचार क्षेत्र (Telecom Sector) के सुधारों द्वारा 4G प्रसार को बढ़ावा देने, लिक्विडिटी बढ़ाने और 5G नेटवर्क में निवेश के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने की ओर आगे बढ़ा जा रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 1:38 PM IST

डिजिटल पेमेंट बैंक्स पर बजट 2022 में की गई घोषणा के बाद Paytm के शेयरों में उछाल

Budget 2022 Announcement: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली को तेजी से अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने की घोषणा के तुरंत बाद, पेटीएम (Paytm) शेयर की कीमत आसमान छूने लगी। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर के भाव में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और इस शेयर का भाव 971.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने शेयर बाजार में पोजीशनली निवेश करने वाले निवेशकों को अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में पेटीएम शेयर जोड़ने की सलाह दी। अनुज गुप्ता ने कहा, "कोई भी निवेशक चाहें तो मौजूदा बाजार मूल्य पर पेटीएम शेयरों को 900 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए 1050 प्रति इक्विटी शेयर के अल्पकालिक लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं।" उन्होंने निवेशकों को 925 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक इस शेयर को एक्युमुलेट करते रहने की सलाह दी।

FEBRUARY 01, 2022 1:23 PM IST

बजट के बाद बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1050 प्वाइंट फिसलकर लाल निशान में चला गया है। वहीं, निफ्टी ऊपरी स्तर से 290 अंक फिसल कर 17,345 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 1000 प्वाइंट फिसला है।

FEBRUARY 01, 2022 1:23 PM IST

बजट के बाद बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1050 प्वाइंट फिसलकर लाल निशान में चला गया है। वहीं, निफ्टी ऊपरी स्तर से 290 अंक फिसल कर 17,345 के आसपास दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स लाल और हरे निशान के बीच चक्कर लगाता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 217.49 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 58,231.66 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 36.85 अंक यानी 0.21% की तेजी के साथ 17,376.70 के स्तर पर दिख रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 1:05 PM IST

हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन, Oberoi Realty और Aavas Financiers के शेयरों में आई जोरदार तेजी


अपने बजट 2022 के भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने हाउसिंग परियोजनाओं के लिए 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन का एलान किया है। यह आवंटन वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है। वित्त मंत्री के इस एलान के बाद रियल एस्टेट शेयरों में जोरदार तेजी आती दिखी और इंट्राडे में इनमें 3 फीसदी की तेजी आती दिखी।

Oberoi Realty, Brigade Enterprises, Sobha, Indiabulls Real Estate, DLF, Sunteck Realty, Prestige Estates Projects, Macrotech Developers और Godrej Properties जैसे शेयरों में इंट्राडे में 1-3 फीसदी की तेजी आती दिखी है।

निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहाहै। वहीं सेंसेक्स 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 58,887.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 1.31 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 12:52 PM IST

400 नए वंदे भारत ट्रेन शुरु करने का एलान ने IRCTC के शेयरों में भरा जोश

जैसे ही केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने पार्लियामेंट में 3 साल की अवधि में 400 नए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने का एलान किया वैसे ही IRCTC के शेयर में जोरदार तेजी आती दिखी। आज सुबह से यह स्टॉक साइडवेज कारोबार करता नजर आ रहा था लेकिन वित्त मंत्री के इस एलान के बाद इसमें पंख लग गए और इंट्राडे में इसने ₹899.90 का ऑलटाइम हाई छु लिया।
बाजार जानकारों का कहना है कि वित्त मंत्री का यह एलान IRCTC के शेयर के लिए बिग पॉजिटीव है। इस स्टॉक में करेंट लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए जानकारों का कहना हैकि यह स्टॉक में लॉन्ग टर्म में 1400 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है ।

FEBRUARY 01, 2022 12:41 PM IST

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत देश भर में रिकॉर्ड स्तर पहुंची, दरों में हुई 8.5% की बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमत में मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी देखी गई जिससे देश भर में ईंधन की कीमतों में 8.5% की भारी वृद्धि नजर आई । एक महीने में यह तीसरी बार है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें लगातार 88 वें दिन अपरिवर्तित रखी गई हैं। सरकारी फ्यूल रिटेलर की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमत 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.5 प्रतिशत बढ़कर 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

FEBRUARY 01, 2022 12:35 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

राज्य सरकार के स्टॉफ को NPS पर टैक्स राहत मिलेगी । NPS पर टैक्स राहत सीमा 10% से बढ़ाकर 14% किया गया है। चुनिंदा स्टार्टअप्स को टैक्स राहत Mar 2023 तक दिया जाएगा।
वर्चुअल डिजिटल एसेट आय पर 30% टैक्स । वर्चुअल डिजिटल एसेट का घाटा Setoff नहीं होगा। Virtual Digital Assets ट्रांसफर पर 1% TDS है। क्रिप्टो से आय पर 30% टैक्स लगेगा। क्रिप्टो गिफ्ट मिलने पर भी टैक्स लगेगा। LTCG सरचार्ज 15% पर कैप लगाया जाएगा। LTCG पर 15% से ज्यादा सरचार्ज नहीं देना होगा। छापेमारी में मिली रकम का Set-off नहीं होगा। महामारी के बावजूद GST कलेक्शन बेहतर रहा है। जनवरी में GST ग्रॉस कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। जनवरी में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये पर रहा है। आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी से GST आय बढ़ी है।
FEBRUARY 01, 2022 12:31 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

कंपनियों का रेजॉल्यूशन 2 साल से घटाकर 6 माह किया जाएगा
रेजॉल्यूशन प्रक्रिया के लिए IBC में संशोधन किया जाएगा। कंपनियों का रेजॉल्यूशन तेज करेंगे। कंपनियों का रेजॉल्यूशन 2 साल से घटाकर 6 माह किया जाएगा। वहीं, वाइंडिंग अप की अवधि 2 साल से घटाकर 6 माह की जाएगी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए पेपरलेस ई-बिल सिस्टम लॉन्च किया गया है। मंत्रालयों के वेंडर के लिए ई-बिल लाया गया है।
5G सर्विस के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम ऑक्शन
5G सर्विस के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम ऑक्शन होगा। गेमिंग सेक्टर के विकास के लिए पैनल गठन किया गया है। 5G उपकरणों के लिए PLI स्कीम लॉन्च की गई है। SEZ एक्ट को नए नियमों से बदला जाएगा। गांव में ऑप्टिकल फाइबल के लिए ऑर्डर देंगे। ऑप्टिकल फाइबल ऑर्डर 2025 तक पूरा करेंगे। PPP मॉडल के तहत ऑप्टिक फाइबर के ऑर्डर देंगे।
डिफेंस उपकरण सर्टिफिकेशन के लिए अंब्रेला बॉडी
अपने संबोधन में एफएम ने आगे कहा कि डिफेंस उपकरण का इंपोर्ट कम करेंगे। सरकार का जोर डिफेंस R&D के लिए स्टार्टअप पर होगा। डिफेंस उपकरण सर्टिफिकेशन के लिए अंब्रेला बॉडी बनाई जाएगी। डिफेंस कैपेक्स का 68% हिस्सा घरेलू होगा।डिफेंस बजट का 25% हिस्सा R&D पर लगाया जाएगा।
FEBRUARY 01, 2022 12:25 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

टियर 2-3 शहरों के विकास पर कामकाज जारी है। 2047 तक देश की आधी आबादी शहरों में रहेगी। EVs के लिए बैट्री स्वैपिंग पॉलिसी लाएंगे। शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर जोर रहेगा। बैटरी के लिए निजी सेक्टर को बढ़ावा देंगे। EVs, Zero Fossil Fuel पर जोर रहेगा। रेजॉल्यूशन प्रक्रिया के लिए IBC में संशोधन किया जाएगा। कंपनियों का रेजॉल्यूशन तेज करेंगे। कंपनियों का रेजॉल्यूशन 2 साल से घटाकर 6 माह किया जाएगा। वहीं, वाइंडिंग अप की अवधि 2 साल से घटाकर 6 माह की जाएगी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए पेपरलेस ई-बिल सिस्टम लॉन्च किया गया है। मंत्रालयों के वेंडर के लिए ई-बिल लाया गया है।

FEBRUARY 01, 2022 12:16 PM IST

Share Market Live Update- बाजार में चौतरफा तेजी नजर आ रही है और इस तेजी मे सबसे तगड़ी भागीदारी बैंकिंग शेयरों की है। उसमें भी प्राइवेट बैंक ज्यादा मजबूती दिखा रहे है। बैंक निफ्टी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 38694 पर नजर आ रहा है। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2.15 फीसदी की और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। रियल्टी सेक्टर भी जोश में नजर आ रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.8 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इसी तरह निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.90 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.80 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.91 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.80 फीसदी और निफ्टी फाइनेशिंयल सर्विसेस इडेक्स 9 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

दिग्गज शेयरों की तरह ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,808.44 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 29,421.76 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 12:07 PM IST

Share Market Live Update- बाजार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का बजट अच्छा लगा है। बजट भाषण के दौरान बाजार में तेजी बढ़ती दिख रही है और यह दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 17,600 के पार निकला है। वहीं सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बजट में इंफ्रा और सोशल सेक्टर को बूस्ट के चलते इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में जबदस्त तेजी आई है। फिलहाल निफ्टी 275.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 17,615.25 केस्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स करीब 900 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,881.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 12:01 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

अपने संबोधन में एफएम ने आगे कहा कि डिजिटल बैंकिंग पर सरकार का कामकाज जारी रहेगा। 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट बनाएंगे। बैंकिंग से 1.50 लाख पोस्ट ऑफिस जुड़ेंगे। 1486 पुराने कानून वापस लिए जाएगे। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के गवर्नेंस पर काम करेंगे। वहीं पर्यावरण पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंजूरी के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस बनाया जाएगा। टियर 2-3 शहरों के विकास पर कामकाज जारी है। 2047 तक देश की आधी आबादी शहरों में रहेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बोलते हुए एफएम ने कहा कि EVs के लिए बैट्री स्वैपिंग पॉलिसी लाएंगे। शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर जोर होगा। बैटरी के लिए निजी सेक्टर को बढ़ावा देंगे। EVs, Zero Fossil Fuel पर जोर है।

FEBRUARY 01, 2022 11:48 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन
स्वास्थय व्यवस्था पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हेल्थ इकोसिस्टम के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लाने की योजना है। महामारी के कारण मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ा है। जिसको ध्यान में रखते हुए नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा। आंगन वाड़ी योजना पर वित्त मंत्री ने कहा कि देश मे 2 लाख आंगन वाड़ियों को अपग्रेड करेंगे। देश मे पेय जल के सुधार के लिए नल योजना के लिए 60,000 करोड ़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है। इसके साथ PM हाउसिंग प्लान पर 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है। PM आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाने की योजना है।
FEBRUARY 01, 2022 11:45 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन
अपने बजट भाषण में आगे बोलते हुए एफएम ने आगे कहा कि सरकार की योजना केमिकल फ्री नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने की है। FY22 में अब तक किए गए फार्म प्रोक्योरमेंट वैल्यू 2.37 लाख करोड़ रुपयेरही है। इसके अलावा सरकार किसानों को MSP के तहत 2.7 लाख करोड़ देगी। हमारी योजना ड्रोन के जरिए एग्री सेक्टर में टेक्नोलॉजी इनोवेशन को बढ़ावा देने की है। इसके साथ ही सरकार का फोकस तेल-तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर है। सरकार इसके लिए एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। कृषि क्षेत्र स्टार्टअप को NABARD से फंडिंग की जाएगी।
FEBRUARY 01, 2022 11:35 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

MSMEs सेक्टर पर बात करते हुए एफएम ने कहा कि MSMEs में सुधार के लिए 5-Yr प्रोग्राम चलाएंगे। स्टार्ट-अप के जरिए ड्रोन शक्ति को बढ़ावा है। 6,000 करोड़ रुपये की लागत से MSMEs का 5-Yr प्रोग्राम करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए वन क्लास, वन टीवी चैनल बनाए गए। PM ई-विद्या प्रोग्राम 200 चैनलों तक होगा। डिजिटल यूनिवर्सिटी का गठन करेंगे।

FEBRUARY 01, 2022 11:31 AM IST

Market at 11: 28 AM । वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन लोक सभा में आम बजट पेश कर रहीं है और दौरान बाजार ने अपने बढ़त को थामे रखा है। फिलहाल निफ्टी 17500 के ऊपर बना हुआ है। सेंसेक्स 767.62 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 58,781.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 228.80 अंक यानी 1.32 फीसदी की मजबूती के साथ 17,568.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 11:26 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

इस बजट भाषण में उन्होंने आगे कहा कि "India at 100" के लिए PM गतिशक्ति योजना जरूरी है। PM गतिशक्ति योजना पूरी क्षमता के साथ जारी है। इस योजना में 2 चरणों में होगा। योजना में क्लीन एनर्जी, क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता है। गति शक्ति योजना से राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर मे सुधार आएगा।
पीएम गतिशक्ति योजना के तहत वर्ल्ड क्लास इंफ्रा तैयार किया जाएगा। 2022-23 तक नेशनल हाइवे नेटवर्क 25,000 KM तक करने की योजना है। सरकार हाईवे विस्तार पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इस योजना में PPP मॉडल के तहत 4 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएगे और छोटे किसानों के लिए रेल इंफ्रा डेवलप किया जाएगा। इसके साथ 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे। साथ ही 100 PM गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों मे पर्वत माला रोप वे चलाए जाने की योजना है।

FEBRUARY 01, 2022 11:19 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन
बजट भाषण में रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी। ' Make In India' के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। "India at 100" के लिए PM गतिशक्ति योजना जरूरी है। PM गतिशक्ति योजना पूरी क्षमता के साथ जारी रहेगी। PM गतिशक्ति योजना का कार्य 2 चरणों में होगा। गतिशक्ति योजना से राज्यों का इंफ्रा सुधरेगा ।
FEBRUARY 01, 2022 11:14 AM IST
LIC का IPO जल्द आने की उम्मीद
बजट भाषण की शुरुआत करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC का IPO जल्दी आएगा। उन्होंने आगे कहा कि PLI स्कीमों को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। आत्मनिर्भर भारत को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ग्रोथ को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस जारी है। इंफ्रा डेवलपमेंट बैंक, NARCL ने काम शुरू किया है।
FEBRUARY 01, 2022 11:08 AM IST

BUDGET FY23- लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई है। लोकसभा में आम बजट पेश किया गया है। FY22 में इकोनॉमिक ग्रोथ 9.2% पर है। लोकसभा में बजट पेश के दौरान वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश मजबूत आर्थिक स्थिति में है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में देश के नागरिकों के विकास पर जोर दिया गया है। वैक्सीनेशन से आर्थिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिल रहा है। मध्यम वर्ग के लिए बेहतर माहौल बनाने पर जोर है । इस बजट में अगले 25 सालों की नींव रखी गई है। पिछले बजट के फैसलों से बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है।

FEBRUARY 01, 2022 11:04 AM IST

ALEMBIC PHARMA। Clarithromycin को US FDA से मंजूरी मिली है। Biaxin Filmtab की जेनरिक को US FDA से मंजूरी मिली है। वहीं ITD Cementation को कंपनी को 900 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

FEBRUARY 01, 2022 10:54 AM IST

Gold Prices on Budget Day 2022: यूएस फेड का कठोर नजरिया, तेजी पर लगा सकता है ब्रेक, आगे उतार-चढ़ाव कायम रहने की उम्मीद

1 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें फ्लैट नजर आ रही है। डॉलर में कमजोरी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बढ़ी चिंता पर असर डाला है। इस बीच निवेशक ग्लोबल इकोनॉमी का अंदाजा लगाने के लिए कुछ आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे है।

एमसीएक्स पर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 47,670 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,015 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते गोल्ड को कुछ सपोर्ट मिलता नजर आया है। हालांकि चीन के बाजार में लंबी साप्ताहिक छुट्टी के कारण सोने के भाव दायरे में बंधे नजर आ रहे है। बजट के दिन आज सोने पर बिकवाली का दबाव दिखने के संकेत मिल रहे है।

Swastika Investmart के Abhishek Chauhan का कहना है कि गोल्ड के भाव को 47,400 और उसके नीचे सपोर्ट है। अगर आज सोने में कोई बिकवाली आती है तो सोना हमें47,050 के आसपास जाता नजर आ सकता है। वहीं ऊपर की तरफ सोने के लिए 47,850 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि चांदी के लिए 60,000 पर सपोर्ट है । अगर चांदी इसके नीचे फिसलता है तो इसमें और दबाव आ सकता है।

FEBRUARY 01, 2022 10:41 AM IST

आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल

Infosys or INFY: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1790 -1810 रुपये, स्टॉपलॉस 1690 रुपये

Grasim Industries:वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1780-1800, रुपये, स्टॉपलॉस ₹1680 रुपये

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

Hindustan Aeronautics Ltd or HAL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1550, रुपये, स्टॉपलॉस 1360 रुपये

State Bank of India or SBI: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 560रुपये, स्टॉपलॉस 520 रुपये

FEBRUARY 01, 2022 10:34 AM IST

Gujarat Fluorochemicals (GFL) में कॉस्टिंग सोडा और PTFE की मजबूत बिक्री के चलते मजबूत तीसरी तिमाही में नतीजे पेश किए है। जिसके चलते तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस Edelweiss ने हाल ही में Gujarat Fluorochemicals का कवरेज शुरु किया है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Gujarat Fluorochemicals में आगे ग्रोथ की काफी संभावनाए है। fluoropolymers कारोबार में आगे अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। इसके अलावा कंपनी को फ्लोरिन केमिस्ट्री में मजबूत पकड़ का फायदा मिलता दिखेगा।

Edelweiss ने वित्त वर्ष 2022-24 की चौथी तिमाही में कंपनी के कारोबार में मजबूती का अनुमान लगाते हुए इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक के लिए Buy ऱेटिंग बनाए रखी है औऱ इसके लिए ₹3,447 का लक्ष्य दिया है। गौरतलब है कि इस स्टॉक ने 1 साल में 380 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Edelweiss का मानना है कि आगे के लिए जोरदार आउटलुक और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में जोरदार कमाई की संभावना के बीच Gujarat Fluorochemicals 2022 के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

FEBRUARY 01, 2022 10:21 AM IST

शॉर्ट टर्म के लिए किन शेयरों पर है HDFC Securities के Vinay Rajani की नजर, जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई


ICICI Bank: Buy | LTP: Rs 788.80 | इस स्टॉक में 750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 7.8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Maruti Suzuki India: Buy | LTP: Rs 8,597.30 | इस स्टॉक में 8,270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 9,300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 8.2 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Punjab National Bank: Buy | LTP: Rs 41.55 | इस स्टॉक में 38 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 45.80 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 10.2 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

FEBRUARY 01, 2022 10:15 AM IST

BUDGET FY23- वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची है। बहीखाता के साथ वित्त मंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंची है।

FEBRUARY 01, 2022 10:01 AM IST
Share Market Live Update: बजट के दिन आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बजट से पहले बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी ने दोहरा शतक लगा दिया है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी है। इसके अलावा रियल्टी, हाउसिंग फाइनेंस शेयरों में भी जबरदस्त जोश नजर आ रहा है।
बैंकिंग शेयरों मे जोश का असर यह है कि बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 38702 के आसपास नजर आ रहा है। इसके बाद सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरों में देखने को मिल रही है। निफ्टी का फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.83 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। इसके अलावा निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.91 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.78 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.79 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
FEBRUARY 01, 2022 9:44 AM IST

Results on February 1 | आज यानी 1 फरवरी 2022 को Tech Mahindra, Adani Ports and Special Economic Zone, Cholamandalam Investment and Finance Company, Elecon Engineering, Gujarat Ambuja Exports, IFB Industries, Indian Hotels, Indoco Remedies, Jubilant Ingrevia, Kansai Nerolac Paints, Laxmi Organic Industries, Mangalore Chemicals & Fertilizers, Procter & Gamble Hygiene & Health Care, Poonawalla Fincorp, Sona BLW Precision Forgings, Triveni Turbine, TTK Prestige, and VIP Industries आदि कंपनियां अपने नतीजें घोषित करेंगी।

FEBRUARY 01, 2022 9:37 AM IST
Union Budget 2022: आज इन शेयरों और सेक्टरों पर रहे नजर, बजट के दिन और उसके बाद भी इनमें हो सकती है जोरदार कमाई
सिगरेट शेयर: आज के बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ITC and Godfrey Phillips फोकस में रहेंगे।
सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल और स्टील स्टॉक: अगर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज रेंटल हाउसिंग के लिए एक टैक्स ब्रेक का ऐलान करती हैं और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए बड़े ऐलान होते हैं तो इससे बिल्डिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनियों, सीमेंट कंपनियों, स्टील कंपनियों, रियल एस्टेट कंपनियों और कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियो को बूस्ट मिल सकता है।
कैपिटल गुड्स, L&T,रोड कंस्ट्रक्शन: बजट में इन्फ्रा को पुश देने के लिए सरकार कैपिटल एक्सपीडेंचर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। ऐसा होने पर L&T और सीमेन्स जैसे शेयरों में जोश आता नजर आ सकता है। इसके साथ ही रोड कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्टर पर किसी पॉजिटिव का ऐलान का फायदा Dilip Buildcon, IRB Infrastructure, and Ashoka Buildcon जैसी कंपनियों को मिलेगा।
खाद बनाने वाली कंपनियां: आज के बजट में वित्त मंत्री अगर खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लेती हैं तो Coromandel International, PI Industries, UPL, and Rallis India जैसे शेयर उड़ान भरते नजर आ सकते हैं।
FEBRUARY 01, 2022 9:23 AM IST

बजट से पहले आम लोगों को इन मोर्चों पर लगा झटका, अभी से बदल गए नियम

SBI, PNB and BOB: आज यानी 1 फरवरी 2022 से तीन बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक के नियम बदल गए हैं। देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई बैंक - SBI) बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और पीएनबी बैंक (PNB) के ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव हो चुका है। एसबीआई के अनुसार 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज लगेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2021 में IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन का अमाउंट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था। रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाई थी। अब एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।

FEBRUARY 01, 2022 9:19 AM IST
Market Open- यूनियन बजट 2022 यानी आज बाजार की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 17,500 के पार निकला है। बाजार की शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी नजर आ रहा है।
फिलहाल 09:17 बजे के आसपास सेंसेक्स 544.38 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 58,558.55
के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 133.15 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती के साथ 17,473.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
FEBRUARY 01, 2022 9:05 AM IST

Market at pre-open: बजट के दिन प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है और निफ्टी 17400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। 09:01 बजे सेंसेक्स 632.12 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 58646.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 135.80 अंक यानी 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ 17475.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 9:04 AM IST

BUDGET FY22-23- वित्त मंत्री सीतारमण घर से निकलीं है। घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलीं है। वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक में मौजूद है। आजवित्त मंत्री सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी।

FEBRUARY 01, 2022 9:02 AM IST

FII और DII आंकड़े

31 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,624.48 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,648.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

FEBRUARY 01, 2022 8:52 AM IST

LPG Cylinder Price: आज 1 फरवरी को बजट पेश होने से पहले एलपीजी सिलेंडर के नए रेट कंपनियों ने जारी कर दिए गए हैं। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर दोनों के दामों में सरकार और कंपनी दोनों ने राहत दी है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव आसमान छू रहे हैं, इसके बाद भी चुनावों के कारण सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। एक फरवरी को दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले इंडेन घरेलू सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है। कोलकाता में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 926 रुपये में मिलेगा। वहीं, मुंबई नें रेट 899.50 रुपये है। चेन्नई में इसकी कीमत होगी 915.50 रुपये।

FEBRUARY 01, 2022 8:40 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

1 फरवरी को NSE पर कोई भी स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

FEBRUARY 01, 2022 8:32 AM IST

HDFC Securities के नागराज शेट्टी की क्या है बाजार पर राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर गैप-अप ओपनिंग और एक माइनर अपर शैडो के साथ एक स्मॉल पॉजिटिव कैंडल बना है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न 25 जनवरी के 16,836 के स्विंग लो के बाद तेजी के रुझान की मजबूती आने का संकेत है। ऐसे में अब ये स्विंग लो मार्केट के लिए एक शॉर्टटर्म बॉटम रिवर्सल माना जा सकता है। ये एक अच्छा संकेत है। अब हमें शॉर्ट टर्म में एक तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।

उनका ये भी कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के अपर शैडो फार्मेशन से 17,350-17,400 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस के संकेत मिल रहे हैं। आज बाजार में यूनियन बजट के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी में इस इवेंट के दौरान किसी भी तरफ 1-2 फीसदी का स्विंग मोमेंटम देखने को मिल सकता है। अगर आज के कारोबार में मजबूती के साथ कोई अच्छा अपमूव देखने को मिलता है तो फिर निफ्टी नियर टर्म में 17,700-17,800 की तरफ जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17,260 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

FEBRUARY 01, 2022 8:30 AM IST

Petrol Diesel Price Today 1st February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज महीने का पहला दिन और हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 63वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

FEBRUARY 01, 2022 8:23 AM IST

मुनाफे से घाटे में आई TATA MOTORS

तीसरी तिमाही में TATA MOTORS ने नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। 2906 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 1516 करोड़ का घाटा हुआ है लेकिन मैनेजमेंट की POSTIVE कमेंट्री से TATA MOTORS का ADR 3% से ज्यादा उछला है। आज जनवरी के ऑटो आंकड़ों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

FEBRUARY 01, 2022 8:16 AM IST

बजट के दिन कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि आज का दिन काफी अहम होगा। सभी की नजरें जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े, वित्तीय घाटे के लक्ष्य और विनिवेश योजना पर रहेगी। इसके अलावा अलग-अलग सेक्टरों पर आधारित एलान और टैक्स के मोर्चे पर मिलने वाले किसी राहत पर भी बाजार की नजरें रहेगी। इसके साथ ही कंपनियों के नतीजे और ऑटो सेल्स आंकड़े भी बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं। आगे अगर और रिकवरी आनी है तो निफ्टी को 17,600 के ऊपर बने रहना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजार में मुनाफावसूली हावी हो सकती है और निफ्टी 16,800-17,000 की तरफ जा सकता है। हमारी सलाह है कि बाजार में सर्तकता के साथ कारोबार करें और अपनी पोजिशन हेज करके रखें।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखा है जो अपट्रेन्ड को सपोर्ट कर रहा है। बुल्स के लिए 17,425 का स्तर अहम ब्रेकआउट लेवल होगा। अगर बाजार इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर हमें इसमें 17,475-17,550. का लेवल भी देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 17,250 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें 17,100 और 17,050 का भी स्तर देखने को मिल सकता है।

FEBRUARY 01, 2022 8:13 AM IST

बजट के पहले कैसी रही थी बाजार की चाल

कल यानी सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने अपने पिछले 2 कारोबारी दिनों की सारी गिरावट को रिकवर कर लिया और करोबार के अंत में करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। आज सरकार ने सदन में बजट के पहले इकोनॉमी सर्वे पेश किया । जिसमें FY23 में जीडीपी 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान किया गया है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 फीसदी के साथ 58,014.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.80 अंक यानी 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ 17,339.80 के स्तर पर बंद हुआ।

FEBRUARY 01, 2022 8:10 AM IST

आज पेश होगा Booster For Growth Budget

आज खास दिन है क्योंकि आज देश का बजट आएगा। वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा? ये सवाल हर किसी के जेहन में होगा। आम आदमी और कॉरपोर्ट्स पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा या फिर राहतों की बौछार होगी। किसान और गरीब की झोली कितनी भरेगी। फिर छोटी-बड़ी इंडस्ट्री की आस का क्या होगा। और सबसे बड़ी बात कोरोना काल में कैसे मजबूत होगी देश की आर्थिक तस्वीर? इन सवालों के जवाब देने के लिए वित्त मंत्री पूरी पिक्चर तैयार कर चुकी हैं। बस थोड़े समय में आपका इंतजार खत्म हो जाएगा, सामने होगा FY23 का बजट।

कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथा बजट पेश करेंगी। Booster For Growth Budget में निवेश बढ़ाने और रिफॉर्म को गति देने पर फोकस हो सकता है। सरकार PLI स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है। हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को BIG PUSH मिल सकता है।

सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक बजट में आम आदमी के साथ कॉर्पोरेट सेक्टर को टैक्स छूट मिल सकती है । वित्त मंत्री नई टैक्स रिजीम को आकर्षक बना सकती हैं। स्टैडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ सकती है। 15% कॉरपोरेट टैक्स की शर्तों में राहत मिल सकती है।