बजट के बाद आई रैली में राकेश झुनझुनवाला ने इस Tata स्टॉक में कमाए 342 करोड़ रुपए, आइए डालें एक नजर
बजट 2022 में कट और पॉलिश्ड डायमंड पर कस्टम ड्यूटी की कटौती के एलान के बाद 1 घंटे के अंदर ही टाइटन के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। टाइटन कंपनी का शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। कंपनी जेम्स और ज्वेलरी कारोबार में है। बाजार जानकारों का कहना है कि Budget 2022 के इस प्रस्ताव से कंपनी के शेयरों को बूस्ट मिलेगा।
कल यानी बजट वाले दिन के कारोबार में इस स्टॉक ने 1:15 PM के आसपास 2,358.95 रुपए का इंट्राडे लो बनाया। इसके बाद इसमें जोरदार रैली आई और कारोबार के अंत में ये स्टॉक पिछली क्लोजिंग से 75.75 रुपए बढ़कर 2,436.05 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। बजट के बाद आई रैली के चलते इस स्टॉक ने कल राकेश झुनझुनवाला को 342 करोड़ रुपए की कमाई करवाई।
टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपीन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की होल्डिंग है। टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3,57,10,395 इक्विटी शेयर यानी 4.02 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 95,40,575 इक्विटी शेयर यानी 1.07 फीसदी है। कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 4,52,50,970 इक्विटी शेयर यानी 5.09 फीसदी है।