Closing Bell- बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है। बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्व