कल खुलेगा Manyavar का आईपीओ, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Vedant fashion Manyavar ipo : वेदांता फैशंस लि. का आईपीओ (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 4 फरवरी, 2022 को तीन दिन के लिए खुलेगा और 8 फरवरी को बंद हो जाएगा। इथिनिक वियर ब्रांड मान्यवर का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के IPO के लिए 824-866 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, Vedant Fashions के शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) घटकर 43 रुपए रह गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 फरवरी 2022 को होने का अनुमान है।
ब्रोकरेज एंजिल वन ने एक IPO नोट में कहा, “वेदांत फैशंस का हाई ऑपरेटिंग मार्जिन, असेट लाइट बिजनेस, मजबूत ब्रांड और प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज है, लेकिन हमारा मानना है कि इन पॉजिटिव बातों को कंपनी ने वैल्युएशन में शामिल कर लिया है। इसलिए, हमें इस इश्यू को न्यूट्रल रेटिंग दी है।”
चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने की राय में, इसकी कीमत काफी ज्यादा है और इनवेस्टर्स की सेफ्टी के लिए कोई मार्जिन नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “इसलिए वैल्युएशन के मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत है। सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हम इश्यू के लिए ‘सतर्कता के साथ सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हैं।”