कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,516.30 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell:हफ्ते के आखिरी दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। सेंसेक्स निफ्टी लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान में बंद हुए है फिर भी निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहा। बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखन
Closing Bell:हफ्ते के आखिरी दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। सेंसेक्स निफ्टी लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान में बंद हुए है फिर भी निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहा। बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,516.30 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 174.42 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,613.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 6.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 17,566.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ONGC, ITC, Titan Company, Tata Consumer Products और Britannia Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहा है। वहीं Infosys, TCS, Wipro, HCL Tech और Reliance Industries टॉप लूजर रहा है।
Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की आज यानी 4 फरवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 238.86 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 59026.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 29.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ17589.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले
हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI में फ्लैट कारोबार कर रहा है। SGX NIFTY में 70 अंक तो DOW FUTURES में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि META में भारी गिरावट के चलते अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। NASDAQ करीब पौने 4 परसेंट टूटा।
7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें
7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें पहुंची है। ब्रेंट 91 डॉलर के पार निकला है। OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद भी सप्लाई की चिंताएं बरकरार है।
ITC के अनुमान से अच्छे नतीजे
ITC का तीसरी तिमाही में मुनाफा करीब 13% बढ़कर 4100 करोड़ के पार रहा है। आय भी 31 उछली है । सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी ने 5.25 रुपए के डिविडेंड का भी एलान किया है।
निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आज
निफ्टी की तीन कंपनियां TATA STEEL, DIVIS LAB और SHREE CEMENT Q3 के नतीजे आज पेश करेगी । TATA STEEL का मुनाफा 127% बढ़कर 9 हजार 68 करोड़ रुपए संभव है। . REVNUE में 54% की बढ़त संभव है और मार्जिन में भी सुधार मुमकिनहै।
VEDANT FASHIONS का आज खुलेगा IPO
MANYAVAR की पेरेंट कंपनी VEDANT FASHIONS का आज IPO खुलेगा ।प्राइस बैंड 824 से 866 रुपए के बीच है। कंपनी 3 हजार 150 करोड़ जुटाएगी । ANCHOR INVESTOR से 945 करोड़ रुपए जुटाए।