Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 04, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन दिखी कमजोरी, सेंसेक्स 143 अंक टूटा, निफ्टी 175000 के ऊपर टिका

कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,516.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell:हफ्ते के आखिरी दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। सेंसेक्स निफ्टी लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान में बंद हुए है फिर भी निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहा। बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखन

निफ्टी की तीन कंपनियां TATA STEEL, DIVIS LAB और SHREE CEMENT Q3 के नतीजे आज पेश करेगी ।
निफ्टी की तीन कंपनियां TATA STEEL, DIVIS LAB और SHREE CEMENT Q3 के नतीजे आज पेश करेगी ।
FEBRUARY 04, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell:हफ्ते के आखिरी दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। सेंसेक्स निफ्टी लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान में बंद हुए है फिर भी निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहा। बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,516.30 के स्तर पर बंद हुआ।

    FEBRUARY 04, 2022 / 3:39 PM IST

    Closing Bell:हफ्ते के आखिरी दिन बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में रहा। सेंसेक्स निफ्टी लगातार दूसरे दिन आज लाल निशान में बंद हुए है फिर भी निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने में कायमाब रहा। बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि पूरे हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस हफ्ते में निफ्टी और बैक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 43.90 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,516.30 के स्तर पर बंद हुआ।

      FEBRUARY 04, 2022 / 3:13 PM IST

      Centrum के नीलेश जैन की बाजार पर राय

      Centrum के नीलेश जैन ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज स्ट्रॉन्ग पुल बैक नजर आ रहा है। यदि निफ्टी आज 17500 के स्तर के ऊपर क्लोज होता है तो आने वाले ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी में पुल बैक रैली बनती हुई नजर आ सकती है। इस रैली की वजह से निफ्टी 17800 के स्तर पर भी पहुंच सकता है। जिनकी निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन है उन्हें इसे होल्ड करना चाहिए क्योंकि यदि निफ्टी 17500 के नीचे जाता है तो भी यहां पर 17420 पर मजबूत सपोर्ट लेवल बना हुआ है।

      हालांकि निफ्टी पर कॉल देते हुए नीलेश ने 17600 की कॉल 112 के स्तर पर खरीदने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 80 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर इसे 150 से 180 के टारगेट के लिए होल्ड किया जा सकता है।

        FEBRUARY 04, 2022 / 2:58 PM IST

        Exclusive: अशनीर ग्रोवर मामले की कॉर्पोरेट एंगल से जांच कर सकता है आरबीआई

        भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारतपे (BharatPe) से जुड़े हालिया मामलों पर नजर रख रहा है। वह यह जानना चाहता है कि क्या इसमें कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन हुआ है और क्या बैंकों के प्रमोटर्स के लिए तय मानकों पर इसका कोई असर पड़ेगा। दरअसल, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity SFB) के प्रमोटर्स में भारतपे शामिल है। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने यह जानकारी दी है।

        भारतपे के लिए मुश्किल तब शुरू हुई थी, जब अशनीर ग्रोवर से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सामने आया था। अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर हैं। इस ऑडियो में ग्रोवर कोटक महिंद्रा के एक इंप्लॉयी को गालियां दे रहे हैं। वह कोटक से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि उसने नायका कंपनी के आईपीओ में उनके (ग्रोवर) इन्वेस्टमेंट को फाइनेंस करने से कर दिया था।

          FEBRUARY 04, 2022 / 2:42 PM IST

          Sensex 2026 तक छू सकता है 100,000 का स्तर,भारत एक बार फिर बन सकता है एशिया का सबसे बेहतर बाजार : Jefferies के क्रिस्टोफर वुड

          जैफरीज (Jefferies) के ग्लोबल हेड इक्विटी स्ट्रेटजी क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का कहना है कि भारत का अहम इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 2026 के अंत तक 100,000 तक का स्तर छू सकता है। Christopher Wood ने कहा कि “The GREED & fear newsletter"इस हफ्ते यह कहना चाहता है कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 100,000 का स्तर छू सकता है।

          हमारा यह मानना है कि अगले 5 साल में EPS में 15 फीसदी की ग्रोथ और 5 साल का औसत एवरेज मल्टीपल 19.4 के लेवल पर रहेगा। वर्तमान में सेंसेक्स 58,669 पर नजर आ रहा है। हमारा मानना है कि अगले 5 साल में यह 70 फीसदी की बढ़त दिखा सकता है। दूसरे शब्दों में इसमें सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

          Christopher Wood भारत के हाउसिंग मार्केट में 7 साल बाद आए अपट्रेन्ड को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इसके चलते प्राइवेट कैपिटल एक्सपेन्डीचर में बड़े आधार वाली रिकवरी देखने को मिलेगी। जिसके चलते आगे कंपनियों के अर्निंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और बढ़ते ब्याज दरों के दौर में भी स्टॉक मार्केट मजबूती दिखाने में भी कामयाब रहेगा।

            FEBRUARY 04, 2022 / 2:27 PM IST

            क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स: भारत में अगले वित्त वर्ष से अब क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) से होने वाली कमाई पर भी टैक्स (Tax) लगेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी और NFT (नॉन-फंजिबल टोकन) जैसे डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा, ऐसी एसेट्स के हर ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस (TDS) भी लगेगा। यहां तक कि गिफ्ट में मिले ऐसे एसेट्स पर भी 30 फीसदी टैक्स लगेगा। क्रिप्टोकरेंसी टैक्स को कैसे लागू किया जाएगा, इसे लेकर टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ एक स्पष्टीकरण और विस्तृत आदेश आना अभी बाकी है। हालांकि इस बीच मनीकंट्रोल ने कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से बात कर यह जानने की कोशिश किया कि यह टैक्स कैसे लागू किया जाएगा और इसका क्रिप्टो यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा।

              FEBRUARY 04, 2022 / 2:06 PM IST

              Centrum Broking ने दी इस मल्टीबैगर स्टॉक में खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट और स्टॉपलॉस

              Mold-tek Packaging पैकेजिंग कारोबार की एक लीडिंग कंपनी है। जो पेंट, लूबिक्रेट, एफएमसीजी एंड फूड इंडस्ट्रीज के लिए तमाम तरह के पैकेजिंग साल्युएश उपलब्ध कराती है। यह स्टॉक 1 साल में 115 फीसदी से ज्यादा भागा है। वहीं 2022 में अब तक ये शेयर 8 फीसदी टूटा है। ब्रोकरेज फर्म Centrum Broking को उम्मीद है कि इस स्टॉक में अभी और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

              Centrum Broking ने Mold-tek Packaging के स्टॉक में अपनी कवरेज ADD ऱेटिंग के साथ की है और इसके लिए 808 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 3 साल में कंपनी के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी और इसके RoE/RoCE में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा।

              गौरतलब है कि Mold-tek दुनिया की एक अकेली ऐसी पैकेजिंग कंपनी है जो पूरी तरह से बैकवर्ड कंपनी है। कंपनी के पास इसका अपना टूलरूम है और अपना डिजाइन स्टूडियो है। कंपनी के पास खुद की रॉबोट मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा है। खुद भी यह लेबल भी बनातीहै।

                FEBRUARY 04, 2022 / 2:06 PM IST

                Centrum Broking ने दी इस मल्टीबैगर स्टॉक में खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट और स्टॉपलॉस

                Mold-tek Packaging पैकेजिंग कारोबार की एक लीडिंग कंपनी है। जो पेंट, लूबिक्रेट, एफएमसीजी एंड फूड इंडस्ट्रीज के लिए तमाम तरह के पैकेजिंग साल्युएश उपलब्ध कराती है। यह स्टॉक 1 साल में 115 फीसदी से ज्यादा भागा है। वहीं 2022 में अब तक ये शेयर 8 फीसदी टूटा है। ब्रोकरेज फर्म Centrum Broking को उम्मीद है कि इस स्टॉक में अभी और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

                Centrum Broking ने Mold-tek Packaging के स्टॉक में अपनी कवरेज ADD ऱेटिंग के साथ की है और इसके लिए 808 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 3 साल में कंपनी के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी और इसके RoE/RoCE में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा।

                गौरतलब है कि Mold-tek दुनिया की एक अकेली ऐसी पैकेजिंग कंपनी है जो पूरी तरह से बैकवर्ड कंपनी है। कंपनी के पास इसका अपना टूलरूम है और अपना डिजाइन स्टूडियो है। कंपनी के पास खुद की रॉबोट मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा है। खुद भी यह लेबल भी बनातीहै।

                  FEBRUARY 04, 2022 / 1:39 PM IST

                  नैचुरल गैस में तेजी

                  इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल गैस में तेजी जारी है। भाव लगातार तीसरे दिन 5 डॉलर के ऊपर बरकरार है। नैचुरल गैस का भाव 5 हफ्तो में 32 फीसदी चढ़े है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की कीमतें 34 फीसदी चढ़ी है। यूरोप में मांग बढ़ने के कारण कीमतो में उछाल आया है। रूस -यूक्रेन संकट बढञने से भी कीमतों में तेजी आई है। यूएस में भी ठंड बढ़ने से कीमतों मको सपोर्ट मिला है। सप्लाई घटने से नैचुरल गैस के भाव चढ़े है।

                    FEBRUARY 04, 2022 / 1:25 PM IST

                    58 वंदे भारत ट्रेनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू, BHEL, Titagarh Wagons और MEDHA ENG ने दिखाई दिलचस्पी : सूत्र


                    वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) और मेक इन इंडिया थीम को लेकर अबकी बार 1 फरवरी को पेश किये गये यूनियन बजट 2022 (Union Budget 2022) में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा बड़े ऐलान किये गये। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 3 सालों में 400 वंदे भारत चलाने की योजना पर काम रही है। नई मेट्रो रेल के लिए इनोवेटिव फंडिंग की जायेगी और 3 साल में 100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनेंगे। अब सरकार की वंदेभारत ट्रेन से संबंधित घोषणा पर अमलीजामा पहनाने का काम शुरू होता दिखाई दे रहा है।

                    सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस साल 75 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी जिन्हें फेज अनुसार लॉन्च किया जायेगा। इसमें पहले चरण में 58 ट्रेनों शुरू करने के लिए उनकी नीलामी होगी। इस नीलामी के लिए देश की नामी गिरामी कंपनियों ने बोली लगाने में अपनी रुचि दर्शाई है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने वित्तीय बोलियां मंगवाई जा सकती है और इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

                      FEBRUARY 04, 2022 / 1:12 PM IST

                      Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,200 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 36 रुपये की देखने को मिली। सोना आज 11 रुपये गिरकर 48,168 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 60751 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,168 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,179 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 11 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,975 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,122 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,126 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,187 रुपये रहा।

                        FEBRUARY 04, 2022 / 1:06 PM IST

                        क्रूड के चढ़े भाव

                        ब्रेंट का भाव 91 डॉलर के पार निकला है। ब्रेंट 2014 के बाद पहली बार 91 डॉलर के पार निकला है। 2022 में पहली बार ब्रेंट $91 के पार खुला। ब्रेंट में 7 हफ्तों से तेजी जारी है। 3 महीनों में ब्रेंट करीब 28 फीसदी चढ़ा है। WTI का भाव भी $91 के करीब पहुंचा है। एमसीएक्स पर क्रूड में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिल रही है। 3 महीनों में डब्ल्यूटीआई 33.25 फीसदी चढ़ा है। 3 महीनों में एमसीएक्स पर क्रूड करीब 35 फीसदी चढ़ा है।

                        कच्चे तेल की कीमतों में आई इस तेजी की वजह पर नजर डालें तो सेंट्रल, नॉर्थ ईस्ट यूएस में ठंड बढ़ी है। यूएस में भारी बर्फबारी से यातायात प्रभावित हुई है। ठंड, बर्फबारी के कारण यूएस में हजारों उड़ाने रद्द किया है। नैचुरल गैस में तेजी से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। रूस -यूक्रेन का संकट और गहराया है। मिडिल ईस्ट संकट से भी कच्चे तेल की कीमतों में उछालआया है। निवेशकों को कीमसें 100 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

                          FEBRUARY 04, 2022 / 12:46 PM IST

                          Harsha Engineers ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी, 755 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

                          बियरिंग केज बनाने वाली कंपनी Harsha Engineers International ने सेबी में अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। आईपीओ में 455 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि इसके ऑफर फॉर सेल वाले हिस्से के तहत वर्तमान शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे।

                          ऑफर फॉर सेल में राजेंद्र शाह 66.75 करोड़ रुपये तक की, हरीश रंगवाला 75 करोड़ रुपये तक की, तिलक शाह 16.50 करोड़ रुपये तक की, चारूशिला रंगवाला 75 करोड़ रुपये तक की और निर्मला शाह 66.75 करोड़ रुपये तक की बिकवाली करेंगे। इस ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए अलग से हिस्सा रिजर्व रखा जाएगा।

                            FEBRUARY 04, 2022 / 12:29 PM IST

                            TITAN पर जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

                            MORGAN ने TITAN पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,501 रुपये से बढ़ाकर 2720 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी ने सभी पैमानों पर Q3 में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं मध्यम अवधि आउटलुक को लेकर कंपनी का मैजनेमेंट पॉजिटिव है।

                            JEFFERIES ने TITAN पर होल्ड की रेटिंग बनाये रखी है और इसका लक्ष्य 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की ये तिमाही 60% से ज्यादा EBITDA ग्रोथ के साथ बंपर तिमाही रही है। कंपनी के नतीजों ने ज्वेलरी रेवेन्यू और मार्जिन से पॉजिटिव सरप्राइस किया है। इसके साथ ही कंपनी के मार्केट शेयर इजाफे का सिलसिला जारी रहा है। इन्होंने इसका EPS अनुमान 7-10% बढ़ाया है।

                            CLSA ने TITAN पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2670 रुपये से घटाकर 2540 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने उम्मीद से बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दिखाया है। इन्होंने FY22 के मुनाफे का अनुमान 11% बढ़ाया है।

                              FEBRUARY 04, 2022 / 12:22 PM IST

                              Cryptocurrency Prices: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी का दौर नजर आया। आज बिटकॉइन ट्रेडिंग के साथ 37,000 डॉलर के ऊपर पहुंच गया। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय डिजिटल टोकन 1.3% से अधिक 37,364 डॉलर पर था। हालांकि, 2022 (year-to-date or YTD) में अब तक 19% कम है। इस बीच, CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार कैपिटल आज 1% से बढ़कर1.8 ट्रिलियन डॉलर हो गया। कॉइनडेस्क के अनुसार, ईथर, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मामूली रूप से 2,681 डॉलर तक बढ़ गया। दूसरी ओर Binance Coin भी एक प्रतिशत से अधिक 371 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

                                FEBRUARY 04, 2022 / 12:08 PM IST

                                4 फरवरी यानी आज के कारोबार में Godrej Properties के शेयर में कल की गिरावट का विस्तार होता नजर आया है। आज इस स्टॉक में 10 फीसदी की और गिरावट आई है।

                                बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टी ने एलान किया था कि वह डीबी रियल्टी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा मुंबई में स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजक्ट के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी। बाजार को शायद कंपनी की यह योजना पसंद नहीं आई है जिसके चलते शेयर में 2 दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

                                Godrej Properties ने एनालिस्ट से हुई बातचीत में कहा था कि इस पार्टनरशिप से कंपनी को मुंबई में रीडेवलपमेंट कारोबार में बड़े मौके मिलने की संभावना है। इस ज्वाइंट वेंचर करार के तहत डीबी रियल्टी बिजनेस डेवलमेंट का काम देखेगी और अप्रुवल के लिए प्रोजेक्ट साइड को तैयार करेगी। वहीं Godrej Properties के डेवलपमेंट सेल्स और मार्केटिंग का काम करेगी।

                                  FEBRUARY 04, 2022 / 11:55 AM IST

                                  Godrej Properties में गिरावट बढ़ी, डीबी रियल्टी डील ने बढ़ाई चिंता

                                  4 फरवरी यानी आज के कारोबार में Godrej Properties के शेयर में कल की गिरावट का विस्तार होता नजर आया है। आज इस स्टॉक में 10 फीसदी की और गिरावट आई है। बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टी ने एलान किया था कि वह डीबी रियल्टी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा मुंबई में स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजक्ट के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी। बाजार को शायद कंपनी की यह योजना पसंद नहीं आई है जिसके चलते शेयर में 2 दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

                                  Godrej Properties ने एनालिस्ट से हुई बातचीत में कहा था कि इस पार्टनरशिप से कंपनी को मुंबई में रीडेवलपमेंट कारोबार में बड़े मौके मिलने की संभावना है। इस ज्वाइंट वेंचर करार के तहत डीबी रियल्टी बिजनेस डेवलमेंट का काम देखेगी और अप्रुवल के लिए प्रोजेक्ट साइड को तैयार करेगी। वहीं Godrej Properties के डेवलपमेंट सेल्स और मार्केटिंग का काम करेगी।

                                    FEBRUARY 04, 2022 / 11:38 AM IST

                                    ONGC। ऑयल, गैस आउटपुट बढ़ाने पर फोकस है। गैस कारोबार के लिए नई सब्सिडियरी बनाएगी। कार्बन घटाने के लिए नई टेक्नोलॉजी पर जोर है। रिन्यूएबल एनर्जी के लिए NTPC से करार करेंगे।

                                      FEBRUARY 04, 2022 / 11:35 AM IST

                                      Meta क्रैश होने से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी अब मार्क ज़करबर्ग से ज्यादा अमीर

                                      भारतीय बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी अब फेसबुक के बॉस मार्क ज़करबर्ग से ज्यादा अमीर हैं। Forbes की Real-time billionaires लिस्ट के मुताबिक, Meta Platforms Inc (मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक) के शेयरों में एक दिन की रिकॉर्ड गिरावट के बाद रईसों की लिस्ट में ज़करबर्ग अब मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से नीचे आ गए हैं। Real-time list के मायने हैं मौजूदा वक्त से है। Meta के शेयर 3 फरवरी को 26% तक गिर गए। इससे ज़करबर्ग की संपत्ति में 29 अरब डॉलर की कमी आ गई। Forbes के मुताबिक, फेसबुक के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) ज़करबर्ग की संपत्ति अब घटकर 85 अरब डॉलर पर आ गई है।

                                        FEBRUARY 04, 2022 / 11:24 AM IST

                                        अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज की श्रीकांत चौहान की राय

                                        TVS Motor Company- श्रीकांत चौहान का मानना है कि जब तक यह स्टॉक 625 रुपये के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमे तेजी बनी रहेगी। इस लेवल के ऊपर मजबूती से टिक रहने पर यह स्टॉक 680-710 रुपये का लेवल दिखा सकता है।

                                        Himadri Speciality Chemical- नियरटर्म में भी अगर यह स्टॉक 61 रुपये के ऊपर बना रहता है तो इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। ब्रेकआउट ट्रेडर्स के लिए 61 रुपये का स्तर काफी अहम है जिसपर नजर रखने की सलाह होगी। 61 रुपये को पार करने पर यह स्टॉक 70-75 रुपये का स्तर दिखा सकता है ।

                                        Blue Star- हमारा मानना है कि अब इस स्टॉक की दिशा साफ नजर नहीं आ रही है। ट्रेडर्स को अब किसी भी तरफ ब्रेकआउट की पुष्टि का इंतजार है। तेजी करने वालों के लिए 1050 रुपये का स्तर अहम ब्रेकआउट लेवल होगा। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें जल्द ही 1100-1150 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह शेयर 950 रुपये के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 925-890 रुपये के नीचे जा सकती है।

                                          FEBRUARY 04, 2022 / 11:12 AM IST

                                          GAIL पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                                          CLSA ने GAIL पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 180 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गैस ट्रांसमिशन को छोड़ सभी सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन नजर आया है। इन्होंने FY22 के लिए इसका EPS अनुमान 17% बढ़ाया है। कंपनी के पेटकेम और LPG सेगमेंट का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है।

                                          CS ने GAIL पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 168 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गैस ट्रेडिंग मुनाफे के चलते नतीजे बेहतर नजर आये हैं। इनका कंपनी पर ट्रांसमिशन वॉल्यूम को लेकर पॉजिटिव आउटलुक है। इन्होंने FY22 के लिए EPS अनुमान 8% बढ़ाया है।

                                          JEFFERIES ने GAIL पर होल्ड रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 150 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसका FY22 के लिए EPS अनुमान 28% बढ़ाया है जबकि सालाना आधार पर FY23 में EPS में 27% कमी का अनुमान जताया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में ट्रेडिंग मुनाफा बढ़ सकता है।

                                            FEBRUARY 04, 2022 / 10:53 AM IST

                                            पॉलिसी बाजार पहुंचा अपने आईपीओ प्राइस के करीब, एलआईसी के साथ पार्टनरशिप ने भरा जोश

                                            पॉलिसी बाजार के पेरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर आज एनएसई पर सुबह के कारोबार में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 972.4 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर आज अपने आईपीओ के ऑफर प्राइस 980 रुपये के बहुत करीब आ गया है। कंपनी ने लाइफइंश्योरेंस एलआईसी के साथ एक भागीदारी का करार किया है जिसके बाद इस शेयर में जोश नजर आ रहा है।

                                            इस करार के तहत आईपीओ की तैयारी में लगी एलआईसी के प्रोडक्ट अब पॉलिसी बाजार प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन उपलब्ध होगे। जिससे इसकी पहुंच और बढ़ेगी। इस करार के तहत एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी अपने प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूएशन के लिए एक प्राइवेट एग्रीगेटर के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगे। जिससे उसकी ऑनलाइन पहुंच में बढ़ोतरी होगी।

                                            3 फरवरी को आए दोनों कंपनियों के ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि कंपनी की लीडिंग लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी कंपनी और पॉलिसीबाजार ने कंज्यूमर्स को तमाम तरह के टर्म प्लान और इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए हाथ मिलाया है। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास एनएसई पर PB Fintech के शेयर 15.75 रुपये यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 952.25 रुपये के आसपास नजर आ रहे है।

                                              FEBRUARY 04, 2022 / 10:36 AM IST

                                              Vedant Fashions IPO: मान्यवर का IPO आज खुला, जानिए क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए

                                              Vedant Fashions: Vedant Fashions का इश्यू 4 फरवरी को खुलेगा और 8 फरवरी को बंद होगा। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपए तय हुआ है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 36,364,838 इक्विटी शेयर OFS में बेच रहे हैं। कंपनी इश्यू से 3,149 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं।

                                              ब्रोकरेज फर्म एंजल वन के मुताबिक, “वेदांत फैशंस का हाई ऑपरेटिंग मार्जिन, असेट लाइट बिजनेस, मजबूत ब्रांड और प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज है, लेकिन हमारा मानना है कि इन पॉजिटिव बातों को कंपनी ने वैल्युएशन में शामिल कर लिया है। इसलिए, हमें इस इश्यू को न्यूट्रल रेटिंग दी है।”

                                              चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने की राय में, इसकी कीमत काफी ज्यादा है और इनवेस्टर्स की सेफ्टी के लिए कोई मार्जिन नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “इसलिए वैल्युएशन के मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत है। सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हम इश्यू के लिए ‘सतर्कता के साथ सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हैं।”

                                                FEBRUARY 04, 2022 / 10:23 AM IST

                                                Q3 नतीजों के बाद जानिए ITC पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                                                JEFFERIES ने ITC पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 300 रुपये से बढ़ाकर 305 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। कंपनी ने 5 में से 4 सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं 12% सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ ने सरप्राइज किया है। जबकि इनपुट प्राइस में बढ़ोतरी से FMCG मार्जिन पर असर देखने को मिला है। इसके अलावा होटल, पेपरबोर्ड और एग्री में मजबूत EBIT ग्रोथ नजर आई है। इन्होंने कंपनी के लिए EPS अनुमान 2-3% बढ़ाया है।

                                                CLSA ने ITC पर राय खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का लक्ष्य 285 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का होटल और एग्री रेवेन्यू दोगुना हो गया है जबकि पेपर में 39% की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी की FMCG बिजनेस में 9.3% रेवेन्यू ग्रोथ रही है। इसके सिगरेट सेगमेंट और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

                                                CITI ने ITC पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 245 रुपये तय किया है। कंपनी के सिगरेट वॉल्यूम में रिकवरी प्री-कोविड स्तरों के पास के पास पहुंच गई है। जबकि बजट में टैक्स बोझ नहीं बढ़ने से सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है।

                                                  FEBRUARY 04, 2022 / 10:12 AM IST

                                                  Share Market Live Update:

                                                  आज के कारोबार में मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल 10.10 बजे के सेंसेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 58,744.57 के स्तर पर कारोबार कर रहाहै। वहीं निफ्टी 17600 के नीचे नजर आ रहा है। इस बीच क्रूड में तेजी से देश का सबसे बड़ा OIL EXPLORER ONGC में तेजी आई है। शेयर 3 परसेंट उछला है। इस साल 20 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है। HOEC, SELAN जैसी अन्य एक्सप्लरेशन शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बता दें कि कच्चा तेल 7 साल की ऊंचाई पर है ।

                                                  वहीं मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। पिछले 5 सत्रों में 7 परसेंट से ज्यादा भागा है। इस महीने NMDC, VEDANTA, JINDAL STEEL और NALCO ने 10 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है।

                                                    FEBRUARY 04, 2022 / 10:02 AM IST

                                                    आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                                    Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल

                                                    Praj Industries: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 455-465 रुपये, स्टॉपलॉस 425 रुपये

                                                    Biocon:: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 405-410रुपये, स्टॉपलॉस 385 रुपये

                                                    IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल


                                                    Equitas: खरीदें, लक्ष्य 123 रुपये, स्टॉपलॉस 108 रुपये

                                                    GAIL: खरीदें, लक्ष्य 155 रुपये, स्टॉपलॉस 139 रुपये

                                                    Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे पिक्स

                                                    Nalco : खरीदें, लक्ष्य 124 रुपये, स्टॉपलॉस 113 रुपये

                                                    Tata Power: खरीदें, लक्ष्य 265 रुपये, स्टॉपलॉस 247 रुपये

                                                      FEBRUARY 04, 2022 / 9:43 AM IST

                                                      GEPL CAPITAL के Malay Thakkar के तीन बॉय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                                                      Axis Bank: Buy | LTP: Rs 799.55 |एक्सिस बैंक में 760 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 936 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                      Maruti Suzuki: Buy | LTP: Rs 8,593.65 |मारुति सुजुकी में 8,200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 10,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                      Biocon: Buy | LTP: Rs 392.70 |बॉयोकॉन में 370 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 460 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                        FEBRUARY 04, 2022 / 9:26 AM IST

                                                        Petrol Diesel Price Today 4th February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 66वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                          FEBRUARY 04, 2022 / 9:19 AM IST

                                                          Market at open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 174.42 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,613.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 6.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 17,566.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            FEBRUARY 04, 2022 / 9:06 AM IST

                                                            Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की आज यानी 4 फरवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 238.86 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 59026.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 29.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ17589.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                              FEBRUARY 04, 2022 / 9:02 AM IST

                                                              7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें

                                                              7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें पहुंची है। ब्रेंट 91 डॉलर के पार निकला है। OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद भी सप्लाई की चिंताएं बरकरार है।

                                                                FEBRUARY 04, 2022 / 8:50 AM IST

                                                                एक्सपर्ट्स से जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                LKP Securities के Rupak De का कहना है कि निफ्टी के लिए 17530-17500 के जोन में नियर टर्म सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 17500 के ऊपर टिके रहने मे कामयाब रहता है तो फिर इसमें और तेजी आएगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17700-17800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17400 के ऊपर रहता है इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी ।

                                                                Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 17800 का स्तर बड़ी बाधा साबित हो रहा है। अगर निफ्टी 18000 का लेवल पार करता है तब ही शॉर्ट टर्म में इसमें औऱ तेजी की संभावना बनेगी। निफ्टी के लिए 17200 पर मजबूत सपोर्ट है। अगर यह किसी स्थिति में नीचे की तरफ यह सपोर्ट टूट जाता है तो फिर इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। इंडेक्स इस समय न्यूट्रल टेरीटोरी में नजर आ रहा है। चूंकि इंडेक्स इस समय न्यूट्रल टेरिटोरी में नजर आ रहा है। इसलिए वेट एंड वॉच की रणनीति ज्यादा अच्छी रहेगी।

                                                                Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी इस समय शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के फेज में चला गया है। नीचे की तरफ 17200 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है जबकि 17800 शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम करेगा।

                                                                  FEBRUARY 04, 2022 / 8:47 AM IST

                                                                  VEDANT FASHIONS का आज खुलेगा IPO

                                                                  MANYAVAR की पेरेंट कंपनी VEDANT FASHIONS का आज IPO खुलेगा ।प्राइस बैंड 824 से 866 रुपए के बीच है। कंपनी 3 हजार 150 करोड़ जुटाएगी । ANCHOR INVESTOR से 945 करोड़ रुपए जुटाए।

                                                                    FEBRUARY 04, 2022 / 8:46 AM IST

                                                                    निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    सीएनबसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय है कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 39190-33320 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 39540-39610 है। इसका पहला बेस जोन 38810-38630 और बड़ा बेस जोन 38490-38347 है। अच्छा लग रहा है लेकिन 39000-38810 जब तक स्क्रीन पर है तभी तक।

                                                                    39000-38810 के नीचे 38490-347 संभव है। ऐसा होनें पर शॉर्ट के बारे में सोचें। 39200 के ऊपर और कल के हाई के ऊपर ही लॉन्ग के बारे में सोचें।

                                                                      FEBRUARY 04, 2022 / 8:37 AM IST

                                                                      निफ्टी पर रणनीति

                                                                      निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका रजिस्टेंस जोन 17640-17705 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17749-17790 है। इसका पहला बेस जोन 17483-17428 और बड़ा बेस जोन 17363-17310 है। आज शुक्रवार है। बड़ा swing हो सकता है। FIIs आंकड़े खराब हैं। 17500 पर अहम ऑप्शन, एवरेज का सपोर्ट है। बड़े शेयरों में गिरावट दिक्कत दिखा रही है। 17565-500-483 पर नजर रखें ये आखिरी बेस है। 17565-500-483 के नीचे बेचें, इसके नीचे जानें पर 17363 (100 DEMA)दिख सकता है। 17565 के ऊपर मजबूती लौट सकती है लेकिन पुट राइटिंग के आंकड़े देखने होंगे। 17703 के ऊपर जोरदार पुलबैक मिलेगा।

                                                                        FEBRUARY 04, 2022 / 8:31 AM IST

                                                                        FII की बिक्री

                                                                        3 फरवरी 2022 में भारती बाजारों में एफआईआई ने कैश में 1597 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 371 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। F&O की बात करें तो 3 फरवरी को इस सेगमेंट में FII ने Index Futures में 1185 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, Index Options में 10485 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जबकि Stock Futures में FII ने 1287 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                                          FEBRUARY 04, 2022 / 8:30 AM IST

                                                                          Meta में 25% की गिरावट, निवेशकों के लगभग 200 अरब डॉलर डूबे; Nasdaq 2.2% लुढ़का

                                                                          फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Facebook parent Meta) के शेयरों में गुरुवार को शुरुआत में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जिससे फर्म की वैल्यू लगभग 200 अरब डॉलर घट गई और नैस्डैक (Nasdaq) पर मूल्यांकन कम होने के साथ-साथ शेयर बाजार की चार-दिवसीय तेजी भी खतरे में आ गई। बुधवार देर रात टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने अपने सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर वैश्विक स्तर पर 10 लाख दैनिक उपयोगकर्ताओं (daily users) के कम होने के बाद उम्मीद से कमजोर मुनाफा दर्ज किया। बाजार खुलने के तुरंत बाद Meta शेयरों में 25.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के बाजार मूल्य में लगभग 200 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

                                                                          लगभग 20 मिनट की ट्रेडिंग में tech-rich Nasdaq Composite Index 2.2 प्रतिशत नीचे 14,105.30 पर कारोबार कर रहा था। Dow Jones Industrial Average 0.8 प्रतिशत गिरकर 35,332.58 पर आ गया, जबकि broad-based S&P 500 में 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ ये 4,520.99 पर आ गया।

                                                                            FEBRUARY 04, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                            निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आज

                                                                            निफ्टी की तीन कंपनियां TATA STEEL, DIVIS LAB और SHREE CEMENT Q3 के नतीजे आज पेश करेगी । TATA STEEL का मुनाफा 127% बढ़कर 9 हजार 68 करोड़ रुपए संभव है। . REVNUE में 54% की बढ़त संभव है और मार्जिन में भी सुधार मुमकिनहै।

                                                                              FEBRUARY 04, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                              ITC के अनुमान से अच्छे नतीजे

                                                                              ITC का तीसरी तिमाही में मुनाफा करीब 13% बढ़कर 4100 करोड़ के पार रहा है। आय भी 31 उछली है । सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी ने 5.25 रुपए के डिविडेंड का भी एलान किया है।

                                                                                FEBRUARY 04, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                                ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले

                                                                                हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI में फ्लैट कारोबार कर रहा है। SGX NIFTY में 70 अंक तो DOW FUTURES में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि META में भारी गिरावट के चलते अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। NASDAQ करीब पौने 4 परसेंट टूटा।

                                                                                  FEBRUARY 04, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                                  Share Market Live Update-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।