Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,441.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स -0.75 फीसदी टूटकर 29,480.13 के स्तर पर बंद हुआ।