Closing Bell: सेंसेक्स 1023 अंक टूटा, निफ्टी 17300 के नीचे हुआ बंद, पीएसयू बैंकों में रही बढ़त - share market live updates stock market today feb 07 latest news bse nse sensex nifty coronavirus ril tata steel sbi shree cement | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 07, 2022/ 3:45 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 1023 अंक टूटा, निफ्टी 17300 के नीचे हुआ बंद, पीएसयू बैंकों में रही बढ़त

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,441.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स -0.75 फीसदी टूटकर 29,480.13 के स्तर पर बंद हुआ।

Tata Consumer P

बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी 17300 के नीचे फिसला है और सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा है।
FEBRUARY 07, 2022 3:40 PM IST

Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,441.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स -0.75 फीसदी टूटकर 29,480.13 के स्तर पर बंद हुआ।

Tata Consumer Products, HDFC Bank, HDFC Life, L&T और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Power Grid Corp, ONGC, NTPC, Shree Cements और Tata Steel टॉप गेनर रहें।

पीएसयू बैंक, मेटल और पावर सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। FMCG, IT, bank, healthcare, realty, capital goods इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।

FEBRUARY 07, 2022 3:14 PM IST

INDIAN BANK Q3। बैंक का मुनाफा 510 Cr से बढ़कर 690 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि बैंक की NII 4313 Cr से बढ़कर 4395 Cr पर रही है। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की ग्रॉस NPA 9.56% से घटकर 9.13% पर रही है जबकि नेट NPA 3.26% से घटकर 2.72% पर रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 3:06 PM IST

INDO COUNT Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 92 Cr से घटकर 71 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 783 करोड़ रुपये से घटकर 756 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 17.31% से घटकर 15.60% पर रहा है। वहीं EBITDA 134 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये पर रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 2:52 PM IST

LIC IPO : पॉलिसीहोल्डर्स को डिस्काउंट पर मिल सकता है IPO


LIC IPO : सरकार के स्वामित्व वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का बहुप्रतीक्षित IPO बिडिंग में भाग लेने वाले उसके पॉलिसीहोल्डर्स को डिस्काउंट पर मिल सकता है। यह जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (दीपम) सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा कि सरकार इस हफ्ते ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) या ऑफर डॉक्युमेंट सेबी के पास जमा करने के लिए तैयार है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा, “रिटेल विंडो के तहत, इसमें कुछ रिजर्वेशन हैं। हमारे पास एक पॉलिसीहोल्डर्स विंडो भी है। हमने एलआईसी एक्ट (LIC Act) में प्रोविजन किया है कि पॉलिसीहोल्डर्स को कॉम्पीटिटिव बेसिस पर इश्यू के 10 फीसदी तक IPO कुछ डिस्काउंट पर ऑफर किए जा सकते हैं। कर्मचारियों के लिए भी कुछ रिजर्वेशन रहेगा।”

FEBRUARY 07, 2022 2:30 PM IST

Paytm Shares Price: सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही Paytm के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए, लेकिन दिन बढ़ने के साथ इसने न सिर्फ अपना घाटा रिकवर किया, बल्कि इसमें 3 फीसदी की बढ़त भी देखी गई।

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने Paytm की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए "BUY" की सलाह दी और स्टॉक के लिए 1,460 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसकी मौजूदा कीमत से करीब 53 फीसदी अधिक है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा, "हमारा मानना है कि Paytm की तीसरी तिमाही में 88% की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ, हाल के सालों में पेमेंट्स के घटते रेट को लेकर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने में मदद करेगी। इसके अलावा, Paytm ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नॉन-यूपीआई दोनों सेगमेंट के मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा है। साथ ही इसके लेंडिंग बिजनेस में भी मजबूत ग्रोथ (दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 201 फीसदी की बढ़ोतरी) दिख रही है।"

वहीं च्वाइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के सुमीत बगड़िया (Sumeet Bagadia) का मानना है कि अगर पेटीएम के शेयर 1,000 रुपये के स्तर को पार करते हैं तो इस शेयर में और अधिक उछाल की उम्मीद है।

FEBRUARY 07, 2022 2:19 PM IST

सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने उत्तर भारत में दाम बढ़ाए है। सीमेंट कंपनियों ने 10-15 रुपये प्रति बैग तक दाम बढ़ाए है। Shree Cement, UltraTech ने दाम बढ़ाए है। बता दें कि सीमेंट के बढ़े दाम पिछले हफ्ते से लागू होगे।

FEBRUARY 07, 2022 2:14 PM IST

IndiGo के शेयरों में 10% की रैली, शानदार तिमाही नतीजों का असर, जानिए क्या है नया टारगेट प्राइस

IndiGo Share Price: इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में आज 7 फरवरी को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर BSE पर 10% चढ़कर 2152 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। तीसरी तिमाही में InterGlobe Aviation को 129.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। पैसेंजर रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 620 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। इसी के साथ इंडिगो (Indigo) कोरोना महामारी के बीच प्रॉफिट कमाने वाली देश की पहली एयरलाइंस कंपनी बन गई है।

मिंट के मुताबिक, इडलवाइज (Edelweiss) ने IndiGo के शेयरों को होल्ड से अपग्रेड करके 'Buy' रेटिंग दी है और इसे खरीदने की सलाह दी है। इडलवाइज ने IndiGo के शेयरों का नया टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2380 रुपए कर दिया है। पहले इसका टारगेट 1896 रुपए था।

ब्रोकरेज फर्म Ambit Capital ने IndiGo के शेयरों का टारगेट बढ़ाकर इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि 2350 रुपए के नए टारगेट के साथ इसमें निवेश किया जा सकता है। पहले इसका टारगेट 2300 रुपए था।

FEBRUARY 07, 2022 2:01 PM IST

बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आ रही है। निफ्टी 17,200 के नीचे फिसला है। वहीं सेंसेक्स 1200 अंक टूटा है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट हावी है । निफ्टी बजट डे के निचले स्तर से नीचे फिसला है। पावर को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच मिडकैप इंडेक्स 1 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 1:53 PM IST

ये मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 2022 में अब तक 16% टूटा, जानिए क्या है एनालिस्ट की राय

तीसरी तिमाही में PI Industries के आंकड़ें घरेलू बाजार में नेगेटिव स्थितियों के बावजूद उम्मीद से बेहतर रहे है। इस अवधि में कंपनी का सीएसएम कारोबार मजबूत बना रहा है। जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद अपने एक नोट में कहा है कि ग्रॉस मार्जिन में सुधार से संकेत मिलता है कि कंपनी घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों सेगमेंट में कच्चे माल की बढ़ी लागत को ग्राहको पर पासओन करने में सफल रही है।

जेएम फाइनेंशियल ने आगे कहा है कि PI Industries कृषि के अलावा दूसरे तरीके के इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के प्रोडक्शन में भी अपना डार्वसिफिकेशन कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रोनिक केमिकल के साथ-साथ दूसरे तरीके के फाइन स्पेशियलिटी केमिकल के कारोबार में भी विस्तार कर रही है। कंपनी का सीएसएम बिजनेस लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है और आगे भी इसमें मजबूती के पूरे संकेत है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को Buy ऱेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 3675 रुपये से घटाकर 3620 रुपये कर दिया है।

FEBRUARY 07, 2022 1:36 PM IST

Nifty वर्ष 2022 में हुआ निगेटिव, इन 4 वजहों से बिगड़ रहा दलाल स्ट्रीट का सेंटीमेंट

क्रूड 100 डॉलर के नजदीक
वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल ऑयल में आई रैली थमने के संकेत नहीं हैं। इस क्रम में आज ब्रेंट एशियाई बाजार में 94 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। बीते एक महीने में इसके दाम 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं और आने वाले हफ्तों में यह 100 डॉलर तक जा सकता है। क्रूड में मजबूती भारतीय इकोनॉमी के लिए निगेटिव है, क्योंकि इससे कंज्यूमर डिमांड पर असर पड़ता है और रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) पर मॉनिटरी पॉलिसी में सख्ती के लिए दबाव बढ़ता है।

अमेरिका में पांच बार दरों में बढ़ोतरी की योजना
यूएस पेरोल डाटा (Payroll data) से पता चलता है कि पिछले महीने 4,67,000 जॉब्स बढ़ीं, जिससे केंद्रीय बैंक को दरें बढ़ाने में मदद मिल सकती है। यह आंकड़ा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह महीना ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) खासा प्रभावित रहा। साथ ही जॉब्स का यह आंकड़ा इकोनॉमिस्ट्स के अनुमान से खासा बेहतर रहा। ऐसे में ट्रेडर्स इस साल यूएस फेड द्वारा पांच बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर दांव लगा रहे हैं, जिसमें मार्च की मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की संभावना शामिल है।

एफआईआई (FII) की लगातार बिकवाली
वैश्विक क्रूड कीमतों में रैली की तरह ही विदेशी पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (foreign portfolio investors) की तरफ से बिकवाली का दबाव बना हुआ है। 2022 में अभी तक विदेशी निवेशक घरेलू बाजार में 37,000 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। अमेरिका में रेट हाइक की उम्मीदों और दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में भारतीय शेयर बाजार की ज्यादा वैल्युएशन के चलते भी एफआईआई बिकवाली को मजबूर हो रहे हैं।

टेक कंपनियों में बिकवाली
बीते साल घरेलू बाजार में रैली की मुख्य वजह इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां रही थीं। अब 2022 में यह सेक्टर अपनी चमक खासी गंवा चुका है और हाल के हाई की तुलना में निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index) 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के साथ ही ग्लोबल टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में बिकवाली से सेक्टर पर दोहरी मार पड़ी है।

FEBRUARY 07, 2022 1:16 PM IST

BUTTERFLY GANDHIMATHI Q3। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.7 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 298 करोड़ रुपये से घटकर 258 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 35.9 करोड़ रुपये से घटकर 21.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 12% से घटकर 8.2% पर रही है।

FEBRUARY 07, 2022 1:05 PM IST

बाजार की बड़ी बातें

बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी 17300 के नीचे फिसला है। निफ्टी बैंक में करीब 600 अंक का दबाव देखने को मिल रहा है। मेटल और शुगर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों में तेजी का रुख जारी है। मिडकैप इंडेक्स भी करीब 1% फिसला है।

FEBRUARY 07, 2022 12:49 PM IST

HPCL। विशाखापत्तनम रिफाइनरी का विस्तार 2023 तक होगा। राज्यसभा में पेट्रोलियम राज्यमंत्री का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के विस्तार पर 26,264 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। विस्तार के बाद क्षमता बढ़कर 15 MMTPA होगी।

FEBRUARY 07, 2022 12:41 PM IST

इंडिगो (Indigo) कोरोना की महामारी के बीच प्रॉफिट कमाने वाली देश की पहली एयरलाइंस कंपनी बन गई है। इंडिगो ब्रांड नाम से सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान पिछले हफ्ते किया। कंपनी ने इस दौरान 129 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इससे वह कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद मुनाफा कमाने वाली दुनिया की चुनिंदा एयरलाइंस कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इंडिगो बाजार हिस्सेदारी और विमानों की संख्या के लिहाज से इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है।

लगातार 7 तिमाही लॉस उठाने के बाद कंपनी मुनाफे में आई है। दिसंबर तिमाही में इंडिगो ने 129.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल 2020 की दिसंबर तिमाही में इंडिगो को 621.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। दिसंबर, 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी बढ़कर 9294.77 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,909.98 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में इंडिगा को 327 करोड़ रुपये के लॉस का अनुमान जताया गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8503 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी।

FEBRUARY 07, 2022 12:25 PM IST

MINDA IND Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 115 करोड़ रुपये से घटकर 101 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 2030 करोड़ रुपये से बढ़कर 2180 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 0.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। बता दें कि Minda Kosei Aluminum में 61.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 13.8% से घटकर 10.9% पर रहा है जबकि EBITDA 279 करोड़ रुपये से घटकर 236 करोड़ रुपये पर रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 12:20 PM IST

आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल

Sun Pharma: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 930 रुपये, स्टॉपलॉस 880 रुपये

State Bank of India: खरीदें , लक्ष्य 580 रुपये, स्टॉपलॉस 525 रुपये

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

Steel Authority of India: खरीदें , लक्ष्य 112 रुपये, स्टॉपलॉस 99 रुपये

Raymond: खरीदें , लक्ष्य 820 रुपये, स्टॉपलॉस 758 रुपये

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे पिक्स

Vedanta: खरीदें , लक्ष्य 370 रुपये, स्टॉपलॉस 348 रुपये

Marico: खरीदें , लक्ष्य 528 रुपये, स्टॉपलॉस 502 रुपये

FEBRUARY 07, 2022 12:11 PM IST

Gold rates in India : ग्लोबल मार्केट के रुझानों की तर्ज पर सोमवार को भारत में सोने की कीमतों में कुछ मजबूती देखी गई, वहीं चांदी की कीमतें भी बढ़ गईं। एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स (Gold futures) 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 48,006 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका एक हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं चांदी की कीमतें 1 फीसदी बढ़कर 61,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई हैं। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोने में आज तेजी रही, लेकिन यूएस डॉलर की मजबूती से तेजी सीमित हो गई। हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,810.38 डॉसक प्रति औंस पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स बढ़कर 95.580 पर बना हुआ था।

माईगोल्डकार्ट के डायरेक्टर विदित गर्ग ने कहा, “पेरोल डाटा (Payroll data) से पता चलता है कि पिछले महीने 4,67,000 जॉब्स बढ़ीं, जिससे केंद्रीय बैंक को दरें बढ़ाने में मदद मिल सकती है। तकनीक रूप से गोल्ड को 1,790 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है, जिससे काफी हद तक इस पर तेजड़ियों के नियंत्रण के संकेत मिलते हैं लेकिन इसका 1,815 डॉलर और 1,1817 डॉलर से आगे निकलना मुश्किल हो रहा है। 1,817 डॉलर से ऊपर 1,822 डॉलर और 1,826 डॉलर के लिए खरीदारी की जा सकती है।”

FEBRUARY 07, 2022 11:51 AM IST

L&T। एलएंडटी ने Microsoft के साथ करार किया है। कंपनी ने Cloud Offering के लिए करार किया है। वहीं दूसरी तरफ SONATA SOFT ने Microsoft के साथ करार किया किया है। SONATA SOFT ने कंपनी के साथ यह करार रिटेल के लिए Microsoft Cloud के लिए किया है।

FEBRUARY 07, 2022 11:28 AM IST

Airtel चार साल में 1.17 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी, ये है वजह

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अगले चार साल में 1.17 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। वह अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए यह इन्वेस्टमेंट करेगी। इनमें भारती हेक्साकॉम, इंडस टावर्स और नेक्स्ट्रा शामिल हैं। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स ने यह जानकारी दी है।

कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये में से 88,000 करोड़ रुपये का निवेश इंडस टावर्स में होगा। 15,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट नेक्स्ट्रा में होगा। 14,000 करोड़ रुपये का निवेश भारती हेक्साकॉम में होगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। इंडस टावर्स मोबाइल टावर कंपनी है। नेक्स्ट्रा डेटा सेंटर सर्विसेज देती है। भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयरटेल में गूगल के 1 अरब डॉलर के इन्वेस्टमेंट से एयरटेल को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए खुद को तैयार करने में मदद मिलेगी। इस साल के मध्य तक देश में 5 जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने की उम्मीद है।

FEBRUARY 07, 2022 11:19 AM IST

Vedant Fashions IPO: जानिए क्या चल रहा है GMP और दूसरे दिन अब तक कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Vedant Fashions IPO: मान्यवर ब्रांड चलाने वाली कंपनी Vedant Fashions का इश्यू 4 फरवरी को खुला था। पहले ही इश्यू को निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। Vedant Fashions का इश्यू पहले दिन तक सिर्फ 14% ही सब्सक्राइब हो पाया था। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपए है। कंपनी का इश्यू 8 फरवरी को बंद होने वाला है और आज इसका दूसरा दिन है।

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक Vedant Fashions के इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 22% सब्सक्राइब हुआ है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 6% भरा है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने भी अपने हिस्से में 6% खरीदारी की है।

FEBRUARY 07, 2022 11:10 AM IST

ONGC का शेयर एक महीने में 12% मजबूत, क्रूड की वैश्विक कीमतों में तेजी से मिला सपोर्ट

ONGC Shares : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले महीने 12 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। कंपनी को वैश्विक बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में मजबूती का फायदा मिला है। बीते 30 दिनों में ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में 14 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई। वहीं ट्रेडर्स डिमांड में आगे भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं और सप्लाई बढ़ना मुश्किल लग रही है।

तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) ने हाल में प्रति दिन 4 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है, जो डिमांड और सप्लाई के अंतर की भरपाई करने के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी के बाद ग्लोबल इकोनॉमीज के खुलने के साथ ग्लोबल डिमांड बढ़ने से तेल उत्पादक देशों की उत्पादन बढ़ाने की क्षमता में ओपेक की घटती क्षमता को बड़ी बाधा के रूप में देखा जा रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 11:06 AM IST

नतीजों के बाद Tata Steel के शेयर में तेजी, ब्रोकरेज ने दिया थम्सअप

INVESTEC ने TATA STEEL पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी जारी रिपोर्ट में कहा है कि तीसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन रहा है। यूरोपीय कारोबार में पूंजी आवंटन पर नजर रहेगी । कंपनी को घरेलू स्टील कीमतें मजबूत रहने की उम्मीद है।

इस बीच JP MORGAN ने कहा कि Q3 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है और कर्ज में काफी कमी आई है। स्टील की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। यूरोपीय में फ्लैट वॉल्यूम रही है हालांकि एनर्जी कॉस्ट अधिक रहा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर Overweight रेटिंग की राय दी है और इस स्टॉक के लिए 1850 रुपये का लक्ष्य दिया है।

वहीं CLSA ने कहा है कि Q3 EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। सीएलएसए ने कहा कि घरेलू कारोबार के मुनाफे से सरप्राइज किया है । ऊंचे एनर्जी कॉस्ट के चलते यूरोपीय मुनाफे पर असर पड़ा है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने कर्ज में कमी की है। सीएलएसए ने इस स्टॉक को Buy ऱेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 1820 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

FEBRUARY 07, 2022 10:37 AM IST

Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत आज वीकेंड पर 40,000 डॉलर से ऊपर चढ़ने के बाद 42,000 डॉलर के निशान से ऊपर कारोबार करता नजर आया। दुनिया का सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय डिजिटल टोकन 1.5% से अधिक 42,134 डॉलर पर था। बिटकॉइन अब तक 2022 (year-to-date or YTD) में लगभग 9% नीचे है, जबकि यह अभी भी नवंबर 2021 में 69,000 डॉलर के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 39% दूर है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण आज 2 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर बढ़ गया, जो क्रिप्टोकरेंसी की तेजी के कारण हुआ।

एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क से जुड़ा सिक्का ईथर 21 जनवरी के बाद पहली बार 3,000 डॉलर के स्तर से ऊपर चढ़ गया। डिजिटल टोकन 3,025 पर मामूली रूप से कम कारोबार कर रहा था। इसी तरह Binance Coin लगभग 0.6% गिरकर 419 डॉलर पर आ गया।

FEBRUARY 07, 2022 10:28 AM IST

मेटल शेयरों की चमक बढ़ी

BANK OF BARODA शानदार नतीजे के बाद 7 परसेंट उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा दोगुना हुआ। इस बीच मेटल शेयरों की चमक बढ़ी है। करीब 3 हफ्ते की ऊंचाई पर निफ्टी मेटल इंडेक्स नजर आ रहा है। इस महीने VEDANTA, HIND COPPER, NMDC और JINDAL STEEL 10 से 15 परसेंट तक भागे है

FEBRUARY 07, 2022 10:13 AM IST

एसबीआई पर जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउसेस की राय

CLSA ने एसबीआई पर अपनी जारी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक में मजबूत प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। तिमाही दर तिमाही आधार पर फ्लैट Opex बैंक के लिए पॉजिटिव है। FY23- 24CL के लिए EPS अनुमान दिया है। सीएलएसए ने एसबीआई पर Buy ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसका टार्गेट 750 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

KOTAK INSTL EQ ने एसबाई पर Buy रेटिंग देती हुए 700 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है। ऊंचे प्रोविजनिंग के बावजूद RoE 12% से ज्यादा रहा है। बैंक के प्रोविजनिंग में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

वहीं JP MORGAN ने SBI पर Overweight रेटिंग की राय देते हुए इसके लिए लक्ष्य 650 रुपये का दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि क्रेडिट कॉस्ट काबू में रहने की उम्मीद है। मौजूदा स्तरों पर वैल्युएशन आकर्षक बना हुआ है।

CREDIT SUISSE ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि ग्रोथ में तेजी से री-रेटिंग की संभावना बनी है। ब्रोकरेज ने FY22/23/24 EPS अनुमान 2/3/3% बढ़ाया है। स्टॉक पर ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में Overweright रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर दिया है।

FEBRUARY 07, 2022 9:58 AM IST

Petrol Diesel Price Today 7th February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 69वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

FEBRUARY 07, 2022 9:51 AM IST

Reliance Industries | कंपनी Two Platforms Inc में $1.5 करोड़ का निवेश करेगी । जियो Two Platforms Inc में 25% हिस्सा खरीदेगी । Two Platforms Inc सिलिकॉन वैली का डीप-टेक स्टार्टअप है।

FEBRUARY 07, 2022 9:37 AM IST

Dhani Services | ब्लक डील से मिले आंकड़ों के मुताबिक BofA Securities Europe SA ने बीएसई पर 153 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 97,53,962 इक्विटी शेयर खरीदे है। वहीं Tamarind Capital Pte Ltd ने 1 करोड़ इक्विटी शेयर 153 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचें है।

FEBRUARY 07, 2022 9:36 AM IST

Shree Cement | वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 631.58 करोड़ रुपये से घटकर 482.70 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं कंपनी की आय में पिछले साल के इसी वित्त वर्ष से 3,557.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,637.11 करोड़ रुपये पर रही है।

FEBRUARY 07, 2022 9:20 AM IST

Market Open- बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 95.15 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 58,549.67 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 1.95 अंक यानी 0.01 फीसदी गिरकर 17,514.35के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Tata Steel, ONGC, Power Grid Corp, JSW Steel and Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं Kotak Mahindra Bank, Infosys, HDFC Bank, SBI Life Insurance और L&T टॉप लूजर है।

FEBRUARY 07, 2022 9:16 AM IST

City Union Bank | वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 169.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 196.11 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं बैंक की ब्याज आय में पिछले साल के इसी वित्त वर्ष से 489.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 489.97 करोड़ रुपये पर रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 9:06 AM IST

Market at pre-open: मिले जुले ग्लोबस संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेंसेक्स 177.19 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 58822.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 49 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 17467.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 8:54 AM IST

LIC IPO: शेयर बाजार में IPO लाने की तैयारी कर रही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) सिर्फ होम-मार्केट शेयर में ही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है बल्कि रिटर्न ऑन एसेट्स में भी कंपनी नंबर-1 है। क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 तक ग्रॉस रिटेल प्रीमियम में LIC की हिस्सेदारी 64.1% थी। जबकि रिटर्न ऑन एसेट्स (RoE) में कंपनी 82% रिटर्न दे रही है। इसके साथ ही LIC लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

हालांकि पिछले कुछ साल में LIC का मार्केट शेयर घटता जा रहा है। 2000 से पहले तक कंपनी का मार्केट शेयर करीब 100% था। साल 2016 तक यह घटकर 71.8% और 2020 तक गिरकर 64.1% पर आ गया है। वैसे इस दौरान SBI Life का मार्केट शेयर बढ़ा है।

FEBRUARY 07, 2022 8:42 AM IST

TATA STEEL के नतीजे अच्छे, मुनाफा 139% बढ़ा

TATA STEEL का तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। मुनाफे में 139% का उछाल देखने को मिला है। आय में 45 % की Growth देखने को मिली है। कर्ज में करीब 6000 करोड़ की कमी आई है। अनुमान से ज्यादा भारतीय PER TON EBITDA रहा । पिछले हफ्ते शेयर 7% दौड़ा था

FEBRUARY 07, 2022 8:33 AM IST

Results on February 7 | Union Bank of India, TVS Motor Company, NALCO, Borosil, Camlin Fine Sciences, Castrol India, Chemcon Speciality Chemicals, Clean Science and Technology, Fortis Malar Hospitals, Future Supply Chain Solutions, Gabriel India, Glaxosmithkline Pharmaceuticals, Indo Count Industries, Indian Bank, JM Financial, Jindal Stainless, Lasa Supergenerics, Likhitha Infrastructure, Nucleus Software Exports, Paisalo Digital, Peninsula Land, The Phoenix Mills, PB Fintech, Punjab & Sind Bank, Sansera Engineering, S H Kelkar and Company, Talbros Engineering, Tarsons Products, Texmaco Infrastructure, Texmaco Rail, Tube Investments of India, और Zodiac Energy के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आएंगे।

FEBRUARY 07, 2022 8:30 AM IST

94 डॉलर के पास पहुंचा ब्रेंट

7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें पहुंची है। 94 डॉलर के पास ब्रेंट पहुंचा है। अमेरिकी में तूफान से सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है। ONGC, HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों पर आज नजर रखें।

FEBRUARY 07, 2022 8:25 AM IST

SBI के Q3 नतीजे अच्छे, 62% बढ़ा मुनाफा

तीसरी तिमाही में SBI ने शानदार नतीजे पेश किए । बैंक के मुनाफे में 62% तो ब्याज से कमाई में साढ़े 6% की बढ़ोतरी की है। Asset Quality में भी सुधार देखने को मिला है। 25 तिमाहियों में सबसे कम SLIPPAGES RATION रहा है। शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है।

FEBRUARY 07, 2022 8:21 AM IST

9 फरवरी की जगह अब 10 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी

लता मंगेशकर के सम्मान में महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है। RBI की आज होने वाली MPC कमिटी की बैठक टली है। 9 की जगह अब 10 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी आएगी। बैंक, बॉन्ड और CURRENCY MARKET भी बंद है।

FEBRUARY 07, 2022 8:20 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के गौरवरत्नपारखी का कहना है कि आगे निफ्टी के लि 17400 पर अहम सपोर्ट है। अगर निफ्टी का यह सपोर्ट टूट जाता है तो वह शॉर्ट टर्म में 17200 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 17800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। यह शॉर्ट टर्म में कंसोलिडेशन रेंज के ऊपरी छोर के तौर पर काम करेगा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा का कहना है कि सोमवार को बाजार सबसे पहले एसबीआई के नतीजे पर प्रतिक्रिया देगा। इसके अलावा आरबीआई की आगामी मॉनीटरी पॉलीसी के रिव्यू पर भी बाजार की नजर रहेगी। यूएस फेड के कठोर रवैये के बीच महंगाई और इकोनॉमी ग्रोथ पर आरबीआई की कमेंट्री क्या होगी। इस पर बाजार की नजरें रहेगी। अदित मिश्रा का कहना है कि आगे हमें बेंचमार्क इंडेक्स में और कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही मिड और स्मॉलकैप स्पेस में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है। ऐसे में सर्तकता के साथ निवेश निर्णय लें और बहुत लिवरेज्ड पोजिशन लेने से बचें।

एलकेपी सिक्योरिटी के रूपक डे का कहना है कि जब तक निफ्टी 17400 -17800 के रेंज में रहता है तब तक बाजार में हमें कंसोलिडेशन जारी रहता नजर आएगा। शॉर्ट टर्म में किसी भी दिशा में आनेवाला ब्रेकआउट बाजार की स्थिति को साफ करेगा।

FEBRUARY 07, 2022 8:19 AM IST

बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल

बजट वाले हफ्ते में बाजार लागातार 2 हफ्ते की गिरावट के दौर से उबरता नजर आया। 4 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि मिले जुले मैक्रो आंकड़ों, इंडिया इंक के मजबूत प्रदर्शन, एफआईआई की लगातार बिकवाली, कमजोर पीएमआई आंकड़े, बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों मे की गई बढ़ोतरी और ECB की तरफ से मौद्रिक नीतियों में कड़ाई के संकेत, कुछ ऐसी वजहें रही जो बाजार में उतार-चढ़ाव लाती दिखी।

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 414.35 अंक यानी 2.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.3 के स्तर पर बंद हुआ।

FEBRUARY 07, 2022 8:17 AM IST

एशिया की कमजोर शुरुआत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे। आज DOW FUTURES 40 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

FEBRUARY 07, 2022 8:16 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।