Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद, capital goods, power शेयरों में रही गिरावट - share market live updates stock market today feb 08 latest news bse nse sensex nifty coronavirus adani wilmar tvs motor company nalco | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 08, 2022/ 3:38 PM

Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद, capital goods, power शेयरों में रही गिरावट

आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल गुड्स, पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

Story continues below Advertisement

Closing Bell-उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल

ग्लोबल बाजार से मिल रहे संकेतो को देखकर लगता है कि बाजार हरे निशान में खुलेगे।
FEBRUARY 08, 2022 3:37 PM IST

Market Closing- उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल गुड्स, पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.75 के स्तर पर बंद हुआ।

FEBRUARY 08, 2022 3:31 PM IST

रोजमर्रा की चीजों पर बढ़ेगा आपका खर्च, बिस्कुट से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक होंगे मंहगे

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के साथ सरसों तेल की उंची कीमत ने क्या आपका बजट बिगाड़ दिया है? अगर हां, तो जल्द आपको एक और झटका लगने वाला है। बिस्कुट (Biscuit) से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और मार्जिन पर दबाव को देखते हुए कंपनियां कीमतें बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट मिंट ने यह खबर दी है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगांजा ने कहा, "पिछले कुछ समय से हमने कीमतें नहीं बढ़ाई है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कंपनियों ने कीमतें नहीं बढ़ाई। इस तिमाही कीमतों में 5 फीसदी वृद्धि हो सकती है। इसकी वजह कमोडिटी की बढ़ती कीमतें हैं।"उन्होंने कहा कि कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी एक जैसी नहीं होगी, क्योंकि कुछ कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं। फैंस, कूलर्स और किचन एप्लायंसेज बनाने वाली ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा कि पिछले 18 महीनों में कमोडिटी की कीमतों में तेजी है। प्लास्टिक, स्टील और कॉपर की कीमतों में ज्यादा इजाफा हुआ है। ओरिएंट प्रोडक्ट्स की कीमतों में 4 से 7 फीसदी वृद्धि कर सकती है।

FEBRUARY 08, 2022 3:29 PM IST

DB Realty में फिर लगा अपर सर्किट, 2022 में अब तक 126% का दे चुका है रिटर्न

DB Realty Share Price: रियल्टी फर्म डीबी रियल्टी लिमिटेड (DB Realty Ltd) के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा और शेयर 5 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 111 रुपये के भाव पर पहुंच गया। DB रियल्टी के शेयरों में तेजी ऐसे समय में आई है, जब बाजार में कमजोरी का रुख है और सेंसेक्स इंट्राडे में 500 अंक तक टूट गया है। DB रियल्टी के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी के साथ अपर सर्किट लगते हुए देखा जा रहा है। मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी ने हाल ही में प्रमोटरों और इनवेस्टर्स को वारंट जारी कर 563 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से इसमें तेजी का माहौल बना है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (GPL) ने बीते हफ्ते DB रियल्टी में 400 करोड़ रुपये के निवेश से 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया था। हालांकि कंपनी ने अगले ही दिन कहा कि उसने स्टेकहोल्डर्स और माइनॉरिटी इनवेस्टर्स के साथ चर्चा के बाद डीबी रियल्टी में अपने प्रस्तावित निवेश को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि डीबी रियल्टी के शेयरों पर इस घटनाक्रम का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

FEBRUARY 08, 2022 3:26 PM IST

J KUMAR INFRA Q3। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 823 करोड़ रुपये से बढ़कर 971 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो EBITDA 115.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 137.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 14.1% से बढ़कर 14.3% पर रही है।

FEBRUARY 08, 2022 3:17 PM IST

HEIDELBERG CEMENT Q3। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 63 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 595 करोड़ रुपये से घटकर 544 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो EBITDA 120 करोड़ रुपये से घटकर 68 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 20.2% से घटकर 12.6% पर रही है।

FEBRUARY 08, 2022 3:03 PM IST

NCC LIMITED Q3। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 68 करोड़ रुपये से बढ़कर 73 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 2,126 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो EBITDA 255 करोड़ रुपये से बढ़कर 276 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 12.05% से घटकर 9.22% पर रही है।

FEBRUARY 08, 2022 2:49 PM IST

राज्यसभा में फर्टिलाइजर मिनिस्टर ने अपने जवाब में कहा है कि देश में फर्टिलाइजर उत्पादन बढ़ाने की तैयारी है। सालाना उत्पादन 5 से 5.5 Lk मिट्रिक टन होगा। सरकार RCF और FACT नया DAP/NPK प्लांट लगाएगी। मध्यभारत एग्रो को प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है। पारादीप फॉस्फेट को उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी मिली है। कच्चेमाल की माइनिंग भारत में ही करने की योजना है। माइनिंग मिनिस्ट्री से सलाह मशविरा शुरू की है। फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री ने चर्चा शुरू की। फर्टिलाइजर के अतिरिक्त उत्पादन की तैयारी की जा रही है।

FEBRUARY 08, 2022 2:34 PM IST

Godrej Cons Q3 result । पर्सनल केयर सेक्टर की लीडिंग कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Goderj Consumer) ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक, इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 5.1 फीसदी की बढ़त के साथ 527.6 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 490 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 502.1 करोड़ रुपए पर रहा था।

तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 8.1 फीसदी बकी बढ़त के साथ 3,302.6 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 3,315 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 3,055.4 करोड़ रुपए पर रही थी।

FEBRUARY 08, 2022 2:19 PM IST

नीलामी में BSNL और MTNL की प्रॉपर्टीज को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स

नीलामी में एमटीएनएल (MTNL) और बीएसएनएल (BSNL) की प्रॉपर्टीज को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। दोनों कंपनियों की छह प्रॉपर्टीज को नीलामी के लिए पेश किया गया था। इनकी बिक्री से करीब 3,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी। मामले से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। नीलामी के लिए पेश की गई प्रॉपर्टीज में बीएसएनएल के चार प्लॉट और रेजिडेंशियल फ्लैट्स शामिल थे। दो प्रॉपर्टीज एमटीएनएल की थी। अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को बताया कि बीएसएनएल के लैंड एसेट्स को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

रियल एस्टेट और वैल्यूएशन एक्सपर्ट्स ने बताया कि इसकी एक वजह यह हो सकती है कि टेलीकॉम कंपनियों की प्रॉपर्टीज के लिए जो रिजर्व प्राइस तय किया गया है, उसके मुकाबले लैंड प्राइसेज 50 से 80 फीसदी कम है। बिडिंग के आगे के राउंड में इनमें कमी की जा सकती है।

FEBRUARY 08, 2022 2:00 PM IST

Sundram Fasteners और Wheels India ने टीवीएस ग्रुप रिस्ट्रक्चरिंग समझौते का किया पालन

Sundram Fasteners and Wheels India : टीवीएस ग्रुप (TVS Group) की दो कंपनियों सुंदरम फाशनर्स और व्हील्स इंडिया ने ग्रुप के चार परिवारों द्वारा स्वतंत्र राह पर जाने की व्यवस्था करने के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि, वे फैमिली मेंबर्स के बीच गैर प्रतिस्पर्धा समझौते (non-compete agreement) में पार्टी नहीं हैं।

टीवीएस फैमिली (TVS family) के सदस्य आपस में नॉन कम्पीट एग्रीमेंट के संबंध में अपनी सहमति देने के लिए राजी हुए थे। यह समझौता टीवीएस फैमिली के सदस्यों के बीच हुआ था, जो टीवी सुंदरम अयंगर एंड संस (TVSS), सुंदरम इंडस्ट्रीज और साउदर्न रोडवेज में शेयरहोल्डर हैं जिन्हें सामूहिक रूप से टीवीएस होल्डिंग कंपनीज के रूप में जाना जाता है। Sundram Fasteners ने 27 जनवरी, 2022 को बीएसई में दी एक फाइलिंग में कहा था, “भले ही कंपनी नॉन कॉम्पिटीशन एग्रीमेंट में पार्टी नहीं थी, लेकिन डीओए (अनुपालन दस्तावेज) को लागू करते हुए नॉन कॉम्पिटीशन एग्रीमेंट को स्वीकार कर रही है।”

FEBRUARY 08, 2022 1:46 PM IST
NBFC भी अब अकेले जारी कर सकेंगी क्रेडिट कार्ड, RBI मंजूरी देने पर कर रहा विचार
क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अब नॉन-बैंकिग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) को भी स्वतंत्र तौर पर क्रेडिट कार्ड जारी करने की इजाजत देने के संभावनाओं पर विचार कर रहा है। NBFC को अभी तक केवल बैंकों के साथ मिलकर ही क्रेडिट कार्ड जारी करने की इजाजत थी।
RBI ने करीब 18 साल पहले 7 जुलाई 2004 को सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि "डिपॉजिट स्वीकार नहीं करने वाली कंपनी सहित कोई भी कंपनी अगर क्रेडिट कार्ड बिजनेस से जुड़ना चाहती है, तो उसे इस कारोबार में प्रवेश की विशेष मंजूरी लेने के अलावा रजिस्ट्रेश सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। साथ ही उसके पास कम से कम 100 करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए।"
FEBRUARY 08, 2022 1:25 PM IST

BAJAJ ELECTRICALS Q3। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 99 करोड़ रुपये से घटकर 48 करोड़ रुपये पर रहा है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 1,500 करोड़ रुपये से घटकर 1,320 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 147.5 करोड़ रुपये से घटकर 92 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 9.8% से घटकर 7% रहा है। Q3 में 9.6 करोड़ रुपये का एकमुश्त कंसो घाटा हुआ है।

FEBRUARY 08, 2022 1:16 PM IST

Gold Price Today 7th February: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,400 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 191 रुपये की तेजी देखने को मिली। सोना आज 147 रुपये चढ़कर 48,427 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 61,556 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव। 24 कैरेट सोने का भाव 48,427 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,427 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 147 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,233 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,359 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,320 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,330 रुपये रहा।

FEBRUARY 08, 2022 1:14 PM IST

इंडियन कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ एशिया में सबसे ज्यादा रहेगी: क्रिस्टोफर वुड

कंपनियों के प्रॉफिट की ग्रोथ के लिहाज से इंडिया एशिया में नंबर वन होगा। इतना ही नहीं, इंडिया के स्टॉक मार्केट्स (Stock Markets) में 2003 और 2007 जैसी तेजी दिख सकती है। यह कहना है कि जेफरीज (Jefferies) के ग्लोबल हेड (इक्विटी स्ट्रेटेजी) क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) का। सीएनबीसी टीवी-18 के साथ बातचीत में उन्होंने इंडियन मार्केट को लेकर खुलकर चर्चा की। हाल में जारी एक रिपोर्ट में क्रिस वुड ने अगले पांच-छह साल में सेंसेक्स (Sensex) के 1,00,000 अंक के स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा कि साल 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत तक सेंसेक्स एक लाख अंक के स्तर पर पहुंज सकता है। अभी सेंसेक्स 57,000 अंक के करीब है। इसका मतलब है कि अगले पांच साल में 70 फीसदी चढ़ सकता है। यह सालाना 11 फीसदी की ग्रोथ होगी।

वुड ने कहा, "इंडिया में मार्केट करेक्शन पूरी तरह से लॉजिकल है, क्योंकि उभरते बाजारों में देखें तो इंडियन मार्केट अभी महंगा है। लेकिन, जो बात सबसे उत्साहजनक है, वह यह कि भारतीय शेयरों को विदेशी इन्वेस्टर्स बेच रहे हैं...और भारत को घरेलू फ्लो से लगातार अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।"

FEBRUARY 08, 2022 12:44 PM IST

Adani Wilmar के शेयरों में साधारण लिस्टिंग के बाद मजबूती, अब क्या करें इनवेस्टर्स

Adani Wilmar share price : अडानी विलमर के शेयर का एनएसई पर 227 रुपये प्रति शेयर पर आगाज हुआ, जो उसके 230 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 रुपये कम है। हालांकि, कुछ ही देर में Adani Wilmar के शेयर में मजबूती दर्ज की गई और यह इंट्राडे में एनएसई पर 249 रुपये के स्तर पर चला गया। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉन्ग टर्म का नजरिया रखने वाले इनवेस्टर्स 300 से 320 रुपये तक के टारगेट के लिए इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं, वहीं शॉर्ट टर्म का नजरिया रखने वाले 280 रुपये के आसपास प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।

मारवाड़ी शेयर एंड फाइनेंस लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अखिल राठी ने कहा, “Adani Wilmar शानदार प्रोडक्ट मिक्स, स्थापित ब्रांड नेम, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्रमाणित वित्तीय प्रदर्शन के दम पर अपने सेक्टर में अनुमानित ग्रोथ का फायदा के लिए अच्छी स्थिति में है। इसके अलावा, कंपनी की नए वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और स्ट्रैटजिक एक्विजिशन के सहारे अपना कस्टमर बेस बढ़ाने की योजना है। कंपनी की 18 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ ब्रांडेड इडिबल ऑयल सेगमेंट में अच्छी पैठ है, जो आगे और बढ़ने का अनुमान है। प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में शेयर की वैल्युएशन उचित है। करेंट मार्केट प्राइस पर, लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।”

FEBRUARY 08, 2022 12:34 PM IST

बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी


बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स में नीचे से 545 प्वाइंट की रिकवरी हुआ है जबकि निफ्टी में नीचे से 145 प्वाइंट की रिकवरी हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी में नीचे से 415 प्वाइंट की रिकवरी आई है। फिलहाल सेंसेक्स 63.69 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 20.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 17,229.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 08, 2022 12:18 PM IST

93 डॉलर के नीचे आया ब्रेंट

क्रूड का भाव 93 डॉलर के नीचे आया है। 3 दिनों में ब्रेंट 0.75 फीसदी से ज्यादा गिरा है। WTI का भाव भी 92 डॉलर के नीचे फिसला है। 3 दिनों में WTI 1% से ज्यादा गिरा है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 6900 के नीचे फिसला है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो यूएस-ईरान न्यूक्लीयर डील पर बातचीत में तेजी देखने को मिल रही है। यूएस ने ईरान पर लगे कुछ प्रतिबंध हटाए है। इस बीच यूएस भी ईरान पर लगे और प्रतिबंध हटा सकता है। ईरान का क्रूड बाजार में आने से सप्लाई बढ़ेगी। निवेशकों को मांग से ज्यादा सप्लाई की आशंका है।

क्या होंगे भाव?

बता दें कि निवेशको को कच्चे तेल की कीमतों में और तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। सऊदी ने एशिया के लिए कीमतें बढ़ाई है। मार्च के लिए सभी तरह के क्रूड की कीमतें बढ़ाई है। OPEC+ लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहीं कर रहे हैं जिसका असर कीमतों पर देखने को मिल सकता है।

FEBRUARY 08, 2022 12:06 PM IST

रूस-यूक्रेन तनाव से बढ़ा इंपोर्ट संकट, FMCG कंपनियों ने बढ़ाया सनफ्लावर ऑयल का स्टॉक

रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव का असर सनफ्लावर ऑयल इंपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। FMCG कंपनियों ने सनफ्लावर ऑयल का स्टॉक बढ़ाया है। मार्च अंत तक मांग पूरा करने के लिए एफएमसीजी कंपनियों ने स्टॉक बनाया है। कंपनियां कम से कम 100 दिन का स्टॉक रख रही हैं। सनफ्लावर ऑयल की सप्लाई में कमी आने की आशंका है। एफएमसीजी कंपनियां अर्जेंटीना से इंपोर्ट पर विचार कर रही हैं । बता दें कि यूक्रेन, सनफ्लावर ऑयल का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है और भारतीय कंपनियां सनफ्लावर ऑयल के लिए इंपोर्ट पर निर्भर करती है। गौरतलब है कि 2021 में कुल इंपोर्ट का 74% सिर्फ यूक्रेन से हुआ। बाकी का इंपोर्ट रूस और अर्जेटीना से हुआ था। तनाव के कारण जहाज सनफ्लावर ऑयल ला नहीं पा रहे हैं

FEBRUARY 08, 2022 11:53 AM IST

Electric Vehicles में कनवर्ट हो सकेंगे पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन, दिल्ली सरकार की पहल

Electric Vehicles : दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली में गाड़ियों के मालिकों को पुराने डीजल और पेट्रोल व्हीकल्स को इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स में कनवर्ट कराने का ऑप्शन मिलेगा। दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने पुराने डीजल और पेट्रोल व्हीकल्स में इलेक्ट्रिक किट के साथ उनकी ई-व्हीकल्स में तब्दील करने के उद्देश्य से रिट्रोफिटिंग (retrofitting) के लिए सेंटर्स के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कनवर्ट करने के लिए 10 इलेक्ट्रिक किट्स मैन्युफैक्चरर्स को इमपैनल किया गया है। इलेक्ट्रिक किट्स लगाने वालों से जुड़ी गाइडलाइन कहती है कि उन्हें किट मैन्युफैक्चरर या सप्लायर द्वारा उनकी तरफ से किट लगाने के लिए ऑथराइज किया जाएगा।

FEBRUARY 08, 2022 11:39 AM IST

PolicyBazaar के शेयरों में 3% से ज्यादा की गिरावट, जानिए क्या है वजह

8 फरवरी के यानी आज के कारोबार में पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर में आज इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। दरअसल कंपनी की दिसंबर तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को निराशा किया है जिसके चलते आज इस शेयर में दबाव देखने को मिला है।

ऑनलाइन एग्रीगेटर इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी बाजार को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 298 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटड घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 195.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

फिलहाल 11.30 बजे के आसपास PB Fintech का शेयर एनएसई पर 12.15 रुपये यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 880 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,470.00 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 725.25 रुपये पर है। आज यह शेयर 864.00 रुपये के स्तर पर खुला था। वहीं सोमवार यानी 07 फरवरी के कारोबार में यह शेयर 892.15 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 39,555 करोड़ रुपये है।

FEBRUARY 08, 2022 11:21 AM IST
ऑटो PLI के लिए कंपनियों का एलान जल्द
सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक ऑटो PLI के लिए कंपनियों का एलान जल्द हो सकता है। PLI के तहत शॉर्टलिस्ट कंपनियों का एलान जल्द हो सकता है। 20 कंपनियों को PLI के तहत इंसेंटिव संभव है। स्क्रीनिंग कमेटी ने की सिफारिश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Tata Motors का 5 साल के लिए निवेश का प्रस्ताव संभव है। Tata Motors का `3,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव संभव है।
FEBRUARY 08, 2022 11:03 AM IST

Ashneer Grover बेच सकते हैं BharatPe में अपनी 9.5% हिस्सेदारी, शुरू की बातचीत

BharatPe cofounder Ashneer Grover : भारतपे के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर ने फिनटेक स्टार्टअप (fintech startup) में अपनी 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए इनवेस्टर्स से बातचीत शुरू कर दी है। इकोनॉमिक टाइम्स ने दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इससे संभावित रूप से उनके कंपनी से बाहर निकलने का रास्ता बन सकता है।

ग्रोवर ने भारतपे में चल रही जांच और एक स्वतंत्र ऑडिट के बीच बिक्री के लिए बातचीत शुरू की है, जिसमें स्टार्टअप में वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। कंपनी और उसके फाउंडर के बीच एक ऑडियो के लीक होने के बाद एक महीने से कॉरपोरेट टकराव की स्थिति बनी हुई है। उस वीडियो में ग्रोवर ने कथित रूप से कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी से अभद्र भाषा में बातचीत की थी।

FEBRUARY 08, 2022 10:55 AM IST

LIC IPO- एलआईसी (LIC) का आईपीओ मार्च में आ रहा है। इस हफ्ते सरकार इसके लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर देगी। एलआईसी की पॉलिसी रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उम्मीद है कि इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा। इससे उन्हें शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा उन्हें प्रति शेयर कीमत में भी कुछ डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।

अभी एलआईसी का मालिकाना हक सरकार के पास है। यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। सरकार इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर करीब 90,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष के डिसइन्वेस्टमेंट टार्गेट को हासिल करने में मदद मिलेगी। आईपीओ के बाद भी एलआईसी पर सरकार का मालिकाना हक बना रहेगा। कानून के मुताबिक, एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं हो सकती। इसके अलावा 5 साल के दौरान सरकार एलआईसी में अपनी 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं बेच सकती।

FEBRUARY 08, 2022 10:42 AM IST

TATA COMMUNICATIONS। एशिया के दर्शकों के लिए ग्लोबल स्पोर्ट्स लाने का करार किया है। Eclat Media Group ने कंपनी के साथ करार किया है। स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए Eclat Media Group ने करार किया है।

FEBRUARY 08, 2022 10:31 AM IST

Q3 नतीजों के बाद TVS MOTOR में क्या करें निवेशक, खरीदें, बेचें या बने रहें, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

CLSA

सीएलएसए ने स्टॉक पर Underperform से Outperform की रेटिंग दी है और इस स्टॉक का लक्ष्य 656 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 711 रुपये किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए है। सीएलएसए ने कहा है कि एक्सपोर्ट में बढ़िया प्रोडक्ट मिक्स से सरप्राइज हुए है। कंपनी का नेट रियलाइजेशन के चलते नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। घरेलू और एक्सपोर्ट में मार्केट ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।


Jefferies

जैफरीज ने इस स्टॉक पर अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है। जैफरीज ने इस स्टॉक के लिए 800 रुपये का टार्गेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने चुनौतीपूर्ण समय में अच्छे नतीजे दिए है। सालाना आधार पर EBITDA में 9% तो मुनाफे में 11% की ग्रोथ देखने को मिली है। स्कूटर, प्रीमियम बाइक और एक्सपोर्ट में मार्केट शेयर बढ़ा है। EVs और पोर्टफोलियो विस्तार पर फोकस बढ़ा है।

CITI

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। प्रोडक्ट मिक्स, प्राइस हाइक से रियलाइजेशन को बूस्ट मिला है। हालांकि EV स्पेस में कंपिटीशन बढ़ने का जोखिम बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर Sell की रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 550 रुपये तय किया है।


UBS

यूबीएस ने कहा है कि तीसरी तिमाही के नतीजे सभी पैमाने पर शानदार रहे है। EVsपर मैनेजमेंट का फोकस ज्यादा रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए Buy रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 1000 रुपये तय किया है।

FEBRUARY 08, 2022 10:10 AM IST

Adani Wilmar के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 4% नीचे 221 रुपए पर हुई

Adani Wilmar Share Listing: अडानी विल्मर के शेयरों की लिस्टिंग आज इश्यू प्राइस से नीचे हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 221 रुपए और NSE पर 227 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 230 रुपए था। Adani Wilmar का आईपीओ 27 से 31 जनवरी के बीच आया था और इसे 17.37 गुना अधिक बोली मिली थी। आईपीओ को सभी तरह के निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि उस अवधि में बाजार में जारी अस्थिरता ने इसे थोड़ा जरूर प्रभावित किया। आईपीओ के लिए सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में आई, जिन्होंने अपने आवंटित कोटे में 56.30 गुना अधिक बोली लगाई। दूसरे नंबर पर शेयरहोल्डर्स कोटा रहा, जिसे 33.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

FEBRUARY 08, 2022 10:04 AM IST

कंसॉलिडेशन के मूड में बाजार

कंसॉलिडेशन के मूड में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 17 हजार 200 के ऊपर टिका है। 3 दिनों की गिरावट के बाद खरीदारी का ट्रेंड लौटा है लेकिन निफ्टी बैंक और मिडकैप से सपोर्ट नहीं मिल रहा है। सरकारी बैंक, IT और एनर्जी शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बाजार को संभालने के लिए आगे फार्मा और ऑटो शेयर आए है। BIOCON, CIPLA और DR REDDYS 2 परसेंट तक चढ़े है। ऑटो में TVS MOTOR, BHARAT FORGE और EICHER MOTORS चमके है।

FEBRUARY 08, 2022 9:50 AM IST

Vishwaraj Sugar Industries | बल्ग डील के आंकड़ों के मुताबिक इन्वेस्टर Siddappa Veerappa Hagaragi ने एनएसई पर 21.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10.7 लाख इक्विटी शेयर बेचे है।

FEBRUARY 08, 2022 9:48 AM IST

JM Financial | तीसरी तिमाही में कंपनी को 260.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 250.1 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष के 884.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 951.93 करोड़ रुपये पर रही है।

FEBRUARY 08, 2022 9:27 AM IST

Petrol Diesel Price Today 8th February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 70वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

FEBRUARY 08, 2022 9:18 AM IST

Market At Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार की शुरुआत बढ़त दिखा रहाहै। 09:16 बजे सेंसेक्स 156.65 अंक यानी 0.27% की बढ़त के साथ 57,777.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 54.45 अंक यानी 0.32% कीमजबूती के साथ 17282.05 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

FEBRUARY 08, 2022 9:06 AM IST

Market At Pre-Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिग में बाजार बढ़त दिखा रहाहै। 09:05 बजे सेंसेक्स 51.35 अंक यानी 0.09% की बढ़त के साथ 57,672.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33% कीमजबूती के साथ 17274.30 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

FEBRUARY 08, 2022 9:00 AM IST

Results on February 8 | Bharti Airtel, IRCTC, Bata India, Jindal Steel & Power, Bajaj Electricals, Ajmera Realty & Infra India, Aster DM Healthcare, Astrazeneca Pharma, Borosil Renewables, Data Patterns (India), Endurance Technologies, Escorts, Glenmark Life Sciences, Godrej Consumer Products, Granules India, Gujarat Gas, HeidelbergCement India, Indraprastha Gas, Jammu & Kashmir Bank, Jagran Prakashan, J Kumar Infraprojects, JK Paper, Kolte-Patil Developers, Latent View Analytics, Mahanagar Gas, NCC, NMDC, Praj Industries, Redington (India), RITES, Stove Kraft, Suven Pharmaceuticals, और Tata Teleservices (Maharashtra) आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेगे।

FEBRUARY 08, 2022 8:54 AM IST

निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 17308-17362 पर रजिस्टेंस है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 17401-17454 के स्तर पर है। इसमें बेस जोन 17097-17201 के स्तर पर है। कल क्लोजिंग में 17150 पर शॉर्ट काटने का साफ कहा था। FIIs और DIIs दोनों ने कल बिकवाली की, इंडेक्स और ऑप्शन आंकड़ों से भी राहत नहीं है। 0.70 PCR पर भी पुट राइटिंग नहीं लेकिन 17000-17100 अहम, यहां शॉर्ट से बचें। 17200-100 पर टिका तो 17308-362 तक का पुलबैक संभव है। 17362 निकला तो 17401-454 तक की रैली भी संभव है। नए शॉर्ट और शॉर्ट कवरिंग के लिए 17303-362 अहम है।

FEBRUARY 08, 2022 8:40 AM IST

NALCO के शानदार नतीजे, तीन गुना हुआ मुनाफा

NALCO ने Q3 में शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा तीन गुना से ज्यादा हुआ। MARGIN में 13% का उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर TVS MOTORS का PROFIT 8% से ज्यादा बढ़ा है। वहीं आज निफ्टी में BHARTI Airrtel और F&O में शामिल 10 कंपनियों के नतीजे आएंगे।

FEBRUARY 08, 2022 8:32 AM IST

क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की बैठक

क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की 3 दिवसीय बैठक होगी। परसों यानी 10 फरवरी को पॉलिसी का एलान होगा। आवाज़ MPC में बैंकर्स और अर्थशास्त्रियों ने REVERSE REPO RATE में बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

FEBRUARY 08, 2022 8:28 AM IST

ADANI WILMAR की आज होगी लिस्टिंग

Adani Wilmar IPO: देश की सबसे बड़ी FMCG (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गूड्स) कंपनियों में से एक, अडानी विल्मर का इनीशियल पब्लिक ऑफर आज यानी 8 फरवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी विल्मर के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15% प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में एंट्री कर सकते हैं और उन्होंने इसके पीछे ब्रांडेड एडिबल ऑयल इंडस्ट्री में कंपनी की दबदबे वाली स्थिति, पैकेज्ड फूड बिजनेस में इसकी लगातार ग्रोथ, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विविधता, कंपनी के अच्छे वित्तीय आंकड़े और अच्छी ब्रांड वैल्यू जैसी वजहों को गिनाया।

Adani Wilmar का आईपीओ 27 से 31 जनवरी के बीच आया था और इसे 17.37 गुना अधिक बोली मिली थी। आईपीओ को सभी तरह के निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि उस अवधि में बाजार में जारी अस्थिरता ने इसे थोड़ा जरूर प्रभावित किया। आईपीओ के लिए सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में आई, जिन्होंने अपने आवंटित कोटे में 56.30 गुना अधिक बोली लगाई। दूसरे नंबर पर शेयरहोल्डर्स कोटा रहा, जिसे 33.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

FEBRUARY 08, 2022 8:24 AM IST

जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए 17400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जब तक यह इस लेवल से नीचे बना हुआ है। तब तक हमें बाजार में कमजोरी देखने को मिलेगी। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 17000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

च्वाइंस ब्रोकिंग की पलक कोठारी का कहना है कि आवर्ली चार्ट पर इंडेक्स निगेटिव क्रॉस ओवर के साथ 21*50-HMA नीचे कारोबार कर रहा है। जो आगे आनेवाले सेशन में निफ्टी में कमजोरी बने रहने का संकेत है। इसके अलावा Stochasticऔर MACD जैसे डेली मोमेंटम इंडिकेटर भी नेगेटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रें कर रहे है जो कमजोरी का संकेत है। निफ्टी के लिए 17000 पर सपोर्ट है जबकि 17500 पर रजिस्टेंस है। बैंक निफ्टी के लिए 37400 और 39000 पर रजिस्टेंस है।

कोटक सिक्योरिटी के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने एक बियरिश कैंडल बनाया है और 50 Day SMA के नीचे बंद हुआ है। इंडेक्स ने गिरावट का एक चरण पूरा कर लिया है। अब 17100 पर इसके लिए इमीडिएट सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी इसके ऊपर चला जाता है तो फिर हमें इसमें 17300-17400 के लेवल देखने को मिलेगे। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17100 के नीचे फिसलता है तो फिर हमें 17,050-17,010 का लेवल देखने को मिल सकता है।

FEBRUARY 08, 2022 8:21 AM IST

सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल


सेंसेक्स -निफ्टी आज यानी 07 फरवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। कल लगभग सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिली। हालांकि पीएसयू बैंक धारा के विपरीत बहते नजर आए। पावर शेयरों मे भी कुछ खरीदारी देखने को मिली। बढ़ते बॉन्ड यील्ड और क्रूड के भाव में आए उबाल ने बाजार पर अपना असर दिखाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में पावर, मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे। बैंकिंग, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। IT, ऑटो, FMCG, रियल्टी 1% से ज्यादा फिसले है। कल निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली हावी रही।

FEBRUARY 08, 2022 8:19 AM IST

एशिया और SGX NIFTY से संकेत पॉजिटिव

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। आज DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

विदेशी बाजार से संकेत

अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। Nasdaq और S&P लाल निशान में बंद हुए। Dow भी लगभग फ्लैट बंद हुआ। दिन के निचले स्तर पर अमेरिकी सूचकांक बंद हुआ। दिग्गज टेक शेयरों पर ऊंची ब्याज दरों का डर दिखा। Meta, Microsoft और Alphabet के शेयर लुढ़के है। इस बीच ब्रेंट के भाव में गिरावट आई है लेकिन यह 92 डॉलर के पर बरकरार है। Global Government बॉन्ड में तेज बिकवाली कर रहे है। - Greek, Portuguese और Spanish बॉन्ड बिकवाली में आगे है।10 साल के अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड 1.93% पर है ।

FEBRUARY 08, 2022 8:16 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।