Market Close- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।
Market Close- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 58,465.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17463.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Coal India,
Market Close- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 58,465.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17463.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Coal India, Maruti Suzuki, Hindalco, IndusInd Bank और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर रहें जबकि ONGC, Sun Pharma, BPCL, ITC और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
कमजोर लिस्टिंग वाले वो शेयर जो 2 साल में साबित हुए मल्टीबैगर, आइए डालते है इनपर एक नजर
Angel One Ltd. | यह स्टॉक 5 अक्टूबर 2020 को 306 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इसके इश्यू प्राइस से 08 फरवरी 2022 तक इसमें 340 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और यह 1346 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
Barbeque-Nation Hospitality Ltd | यह स्टॉक 7 अप्रैल 2021 को 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 492 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इसके इश्यू प्राइस से 08 फरवरी 2022 तक इसमें 176 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और यह 1380 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
Macrotech Developers Ltd | यह स्टॉक 19 अप्रैल 2021 को 486 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 439 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इसके इश्यू प्राइस से 08 फरवरी 2022 तक इसमें 166 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और यह 1292 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
BPCL में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार को करना होगा और इंतजार, शुरुआती बोलियों से पीछे हटीं कंपनियां
BPCL privatization: वित्त मंत्रालय भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) के प्राइवेटाइजेशन के मामले में “देखो और इंतजार करो” के मूड में है। कई कंसोर्शियम ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जमा करने के बाद कोई उत्साह नहीं दिखाया। लिहाजा वित्त मंत्रालय फिलहाल इंतजार करने के मूड में है। सरकारी अधिकारियों ने 9 फरवरी को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में यह बात कही।
अधिकारियों ने कहा कि पीछे हटने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- “फॉसिल फ्यूल (जीवाश्म ईंधन) में हो रहे बदलाव, बीपीसीएल (BPCL) जैसी ब्लूचिप कंपनी को खरीदने के लिए खासी पूंजी की जरूरत और शुरुआत में दिलचस्पी जाहिर करने वाले कई कंसोर्शियम के स्वरूप में बदलाव होना।” उन्होंने कहा, छह EoI में से पांच वापस ले लिए गए हैं और वेदांता का सिर्फ एक EoI बचा है।
Rakesh Jhunjhunwala को इस शेयर में 2 महीनों में हुआ ₹1,340 करोड़ का नुकसान, क्या आपने भी खरीदा?
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंजों पर 10 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुए थे और उसके बाद से ही इनमें बिकवाली का दबाव बना रहा है। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली इस कंपनी का आईपीओ 870 से 900 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था, लेकिन इसके शेयर BSE पर 848 रुपये और NSE पर 845 रुपये के भाव पर खुले थे। लिस्टिंग के बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह NSE पर 10 दिसंबर 2021 को 906.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि तब से दो महीने बीत चुके हैं और इस दौरान राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह शेयर NSE पर 774 रुपये के स्तर पर आ गया। इसके चलते इन दो महीनों में राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ करीब 1,340 करोड़ रुपये घट गई।
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 1.96% पर पहुंची, जानिए आपके लिए क्या हैं इसके मायने
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड (Bond Yield) लगातार बढ़ रही है। 10 साल के यूएस ट्रेजरी (US Treasury) की यील्ड 1.96 फीसदी पहुंच गई है। यह करीब 3 साल में सबसे ज्यादा है। अमेरिका में बॉन्ड को यूएस ट्रेजरी कहा जाता है। अमेरिका में इनफ्लेशन के आंकड़े बुधवार को आने वाले हैं। इंडिया में इसके बारे में गुरुवार को पता चलेगा। इनफ्लेशन डेटा आने से पहले वहां बॉन्ड यील्ड में वृद्धि का रुझान है।
अमेरिका में 30 साल के ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड भी करीब 4 बेसिस अंक बढ़कर 2.25 फीसदी पहुंच गई है। दरअसल, अभी दुनियाभर में बॉन्ड यील्ड में तेजी दिख रही है। टीडी सिक्योरिटीज की हेड (ग्लोबल रेट्स स्ट्रेटेजी) प्रिया मिश्रा ने कहा, "दुनियाभर में यील्ड बढ़ रही है। इसकी वजह है कि केंद्रीय बैंक मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर अपना स्टैंस बदल रहे हैं। इससे ब्याज दरें ऊपर जा रही हैं।" उन्होंने कहा, "... असल में बाजार अभी दो तरह की सख्ती से निपट रहा है। इसमें बैलेंस शीट और रेट हाइक शामिल हैं।"
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने का असर भारत सहित दुनियाभर की इकोनॉमीज पर पड़ता है। इंडिया पर तो पहला असर यह पड़ेगा कि स्टॉक मार्केट में विदेशी फंडों की बिकवाली बढ़ सकती है। हालांकि, यहां के स्टॉक मार्केट्स में पहले से ही विदेशी फंड बिकवाली कर रहे हैं। हाल में आई मार्केट में गिरावट का यह एक बड़ा कारण रहा है। दूसरे उभरते बाजारों में भी विदेशी फंड बिकवाली कर सकते हैं। दरअसल, विदेशी फंडों को अमेरिकी बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न कमाने का मौका दिखता है।
JANUARY MF DATA। महीने दर महीने आधार पर नेट इक्विटी इनफ्लो 24,990 करोड़ रुपये से घटकर14,552.3 करोड़ रुपये पर रही है। हाइब्रिड फंड इनफ्लो 563 करोड़ रुपये से बढ़कर `6,230करोड़ रुपये रहा है। लिक्विड फंड आउटफ्लो 8,685 Cr से बढ़कर 14,398 Cr रहा है। ETF इनफ्लो `13,551 करोड़ रुपये से घटकर 4,009 करोड़ रुपये रहा है। क्रेडिट रिस्क आउटफ्लो 47 Cr से बढ़कर `197 करोड़ रहा है।
क्रूड में दबाव
कच्चे तेल का भाव 92 डॉलर के नीचे आया है। 3 दिनों में करीब 2.50 फीसदी ब्रेंट का भाव गिरा है। डब्लयूटीआई का भाव 90 डॉलर के नीचे आया है। WTI का भाव 3 दिनों में करीब 3 फीसदी गिरा है। MCX पर दाम `6700 के नीचे आए है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो यूएस ईरान न्यूक्लीयर डील पर बातचीत में तेजी जारी है। यूएस ने ईरान पर लगे कुछ प्रतिबंध हटाए है। यूएस ईरान पर लगे और प्रतिबंध हटा सकता है। ईरान का क्रूड बाजार में आने से सप्लाई बढ़ेगी। निवेशकों को मांग से ज्यादा सप्लाई की आशंका है। मुनाफावसूली के कारण कच्चे तेल के दाम गिरे है।
Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार में एक दर्जन से ज्यादा मॉडल बेचती है। उनमें से कई गाड़ियों को ग्राहक बेहद पसंद करते हैं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को इन गाड़ियों पर कई शानदार ऑफर दे रही है। अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन ऑफर्स के जरिए हजारों रुपये बचा सकते हैं। फरवरी 2022 में मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को कई डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
देश में सबसे सस्ती मारुति सुजुकी की ऑल्टो में फिलहाल 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डील में 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा, इस महीने ऑल्टो की खरीद पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी लागू है।
कोटक वेल्थ की लॉ फर्म ने यह बात बताई... तो क्या कोटक से अशनीर ग्रोवर की लड़ाई खत्म नहीं हुई है?
भारतपे (Bharatpe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इधर, उन्हें उनकी ही कंपनी से बाहर करने की तैयारी चल रही है। उधर, कोटक वेल्थ (Kotak Wealth) की लॉ फर्म ने ऐसा बयान दिया है, जो अशनीर ग्रोवर का सिरदर्द बढ़ाने वाला है। कोटक वेल्थ की लॉ फर्म खेतान एंड कंपनी ने कहा है कि आईपीओ फाइनेंसिंग से जुड़े विवाद को लेकर उसकी अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी से कोई डिस्कशन नहीं हुआ है।
दरअसल, खेतान एंड कंपनी ने ग्रोवर को एक लेटर लिखा है। इसमें कहा गया है कि आईपीओ फाइनेंसिंग को लेकर कोटक के साथ चल रहे अशनीर के विवाद मामले में उसकी अशनीर और उनकी पत्नी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट मिंट ने यह खबर दी है। मिंट ने इस लेटर की कॉपी देखने का भी दावा किया है। सबसे पहले कोटक वेल्थ के इंप्लॉई के साथ अशनीर ग्रोवर का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था। इसमें अशनीर कोटक के इंप्लॉई को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। फिर, इस मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद अशनीर के खिलाफ उनकी अपनी कंपनी ने जांच शुरू कर दी।
Adani Wilmar share price : लिस्टिंग के दिन आई रैली के अगले दिन यानी बुधवार को अडानी विलमर के शेयर में लगभग 19 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। Adani Wilmar का शेयर एनएसई पर लगभग 5.40 रुपये की मजबूती के साथ खुला और फिलहाल (दोपहर 12 बजे) 19 फीसदी की मजबूती के साथ 319 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो उसका इंट्राडे हाई है। एक दिन पहले कंपनी का शेयर एनएसई 262.25 रुपये पर बंद हुआ था।
कल अडानी विलमर के शेयर का एनएसई पर 227 रुपये प्रति शेयर पर आगाज हुआ, जो उसके 230 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 रुपये कम है। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई और एनएसई पर 268.25 रुपये पर बंद हुआ, जो फिलहाल 319 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस प्रकार लिस्टिंग से अभी तक शेयर लगभग 40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
Cryptocurrency prices today: कई दिनों की रैली के बाद बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई। आज बिटकॉइन 43,000 के स्तर से थोड़ा ऊपर रहा। कॉइनडेस्क के आंकड़ों के अनुसार, बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी सुबह 9:35 बजे 1.51 प्रतिशत गिरकर 43,489.34 पर कारोबार कर रहा था। बिटकॉइन वीकेंड के दौरान 37,000 के स्तर से नीचे गिरने के बाद काफी तेजी से बढ़ा। क्रिप्टोकरेंसी मंगलवार को लगभग 4% बढ़ गई, लगभग एक महीने में पहली बार 50 दिनों के औसत को छू गई। क्रिप्टोकरेंसी ने नवंबर 2021 में लगभग 69,000 डॉलर का पीक टच किया था। कॉइनडेस्क के अनुसार दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंससी ईथर, जो एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी है, सुबह 9:42 बजे 2% के करीब 3,090 डॉलर पर आ गई।
Indraprastha Gas में Q3 नतीजों के बाद क्या करें निवेशक, जानिए ब्रोकरेज की क्या है राय
Indraprastha Gas के शेयर में आज यानी 9 फरवरी के शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी ने कल यानी 08 फरवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए है जिसके मुताबिक कंपनी के मुनाफे में 33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह इसी वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के 400.5 करोड़ रुपये से घटकर 308.5 करोड़ रुपये पर रहा है।
Jefferies-जैफरीज ने इस स्टॉक पर Buy की रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 620 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तीसरी तिमाही नरम तिमाही रही है लेकिन कंपनी ने आंकड़े अनुमान से बेहतर दिए है। शेयर का मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक है। 8/scm मार्जिन बरकरार रहने की उम्मीद है।
CLSA-वहीं सीएलएसए का कहना है कि कम ऑपरेटिंग खर्च और अधिक वॉल्यूम से कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है। इस स्टॉक पर कंपनी ने Outperform रेटिंग दी है। लेकिन इस स्टॉक का लक्ष्य घटाया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक का लक्ष्य 540 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
IRCTC Share : मजबूत तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी, अब क्या करें निवेशक?
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के वीपी और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह, “मुख्य रूप से सभी सेगमेंट्स के योगदान और बीते साल के लो बेस के चलते नेट प्रॉफिट में इतनी अच्छी बढ़ोतरी रही है। कंपनी ने एंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है और हालिया बजट में अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) के ऐलान का फायदा भी आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर को मिलने जा रहा है। वर्तमान में, टेक्निकल सेटअप निकट भविष्य में 950 रुपये के टारगेट की सलाह है।”
स्वास्तिका इनवेस्मार्ट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा, “आईआरसीटीसी (IRCTC) का शेयर 3 महीने से ज्यादा समय से 780-920 रुपये की रेंज में कंसॉलिडेट कर रहा है और मुझे लगता है कि मजबूत नतीजों से इसमें तेजी आएगी, जिससे यह आने वाले दिनों में यह इस रेंज से ऊपर निकल सकता है। यदि यह 920 रुपये से ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो हम इसमें 980-1000 के जोन तक रैली की उम्मीद कर सकते हैं, हालांकि 860 का स्तर तात्कालिक बाधा है। डाउनसाइड की बात करें तो यदि यह 780 रुपये के नीचे जाता है तो हम इसमें और कमजोर की उम्मीद कर सकते हैं।”
Vedanta ने टाला रीस्ट्र्क्चरिंग का फैसला, शेयर में दिखी तेजी, ब्रोकरेज ने दिया थम्सअप
Vedanta के शेयर 9 फरवरी यानी आज के शुरुआती कारोबार में हरे निशान में नजर आए। मंगलवार को कंपनी ने बयान में कहा था कि वह अपने कॉरपोरेट ढांचे में बदलाव की योजना को खारिज कर रही है। Vedanta ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि समीक्षा के बाद कंपनी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मौजूदा स्ट्रक्चर ही सबसे बेहतर है। Vedanta ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी अपने कर बाद मुनाफा (HZL का प्रॉफिट हटाकर) का 30% हिस्सा डिविडेंड के तौर पर बांटेगी।Vedanta ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इसका कैपिटल आवंटन पॉलिसी "अनुशासन और बैलेंस्ड" ही बना रहेगा। लॉन्ग टर्म बैलेंस शीट मैनेजमेंट के हिसाब से ही फंड आवंटित किया जाएगा।
CLSA ने वेदांता के इस फैसले के बाद स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंद की राय दी है और इसका लक्ष्य 350 रुपये तय किया है। वहीं जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल से ओवरवेट रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 375 रुपये से बढ़ाकर 465 रुपये कर दिया है।
ऑटो, IT, बैंकिंग और फार्मा शेयर चमके
बाजार की तेजी में AUTO, IT, बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान दिखा रहे है। निफ्टी के ये सभी इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट तक उछले है। वहीं फार्मा, रियल्टी और मेटल शेयर भी चमके है। हालांकि सरकारी बैंकों में हल्की मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी औऱ लिस्टिंग के बाद ADANI WILMAR की रफ्तार तेज हुई है। 230 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 30 परसेंट की तेजी के साथ शेयर ट्रेड कर रहा है ।
Bharti Airtel के शेयरों में Q3 नतीजों के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति, खरीदें, बेचे या बने रहें
CLSA-सीएलएसए ने स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 915 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तीसरी तिमाही में रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा है। हालांकि रेवेन्यू और EBITDA का अनुमान बढ़ाया है। FY22 मुनाफे का अनुमान घटाया है जबकि FY24 तक कंसो EBITDA में 15% सालाना ग्रोथ की उम्मीद जताई है।
Jefferies- जैफरीज ने भारती एयरटेल के शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 910 रुपये किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22-24 में EBITDA में 20% सालाना ग्रोथ संभव है। भारतीय मोबाइल ARPU में 6% QoQ ग्रोथ ने सरप्राइस किया है। ब्रोकरेज हाउस ने रेवेन्यू और EBITDA का अनुमान 2% तक बढ़ाया है।
Goldman Sachs- ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे है। कंपनी के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर अपनी Buy कॉल दी है और इसके लिए 885 रुपये का लक्ष्य दिया है।
Nomura-ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी इस स्टॉक पर अपनी Buy कॉल दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q3 के नतीजे अचछे रहे है। ARPU से मार्केट शेयर को सपोर्ट मिलेगा और सब्सक्राइबर मिक्स में सुधार होगा। इन सब को देखते हुए नोमुरा ने इस स्टॉक के लिए 855 रुपये का लक्ष्य दिया है।
बाजार में तेजी, निफ्टी 17400 के पार
बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 566.87 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 58,375.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं 14400 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी आई है। BSE के अधिकतर सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई है। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
Petrol Diesel Price Today 9th February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 71वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
Market at open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी 17400 के आसपास पर नजर आ रहा है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 354.43 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 58,163.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 103.35 अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती केसाथ 17,370.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Market at Pre-open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढञत देखने को मिली है। निफ्टी 17400 के स्तर पर नजर आ रहा है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 462.57 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,271.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 130.50 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती केसाथ 17400 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Results on February 9 | Power Grid Corporation of India, Tata Power, ACC, Bosch, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Aurobindo Pharma, Berger Paints, 3i Infotech, Abbott India, Aries Agro, BASF India, Bharat Bijlee, DCB Bank, Engineers India, Entertainment Network (India), Finolex Cables, GMR Infrastructure, HEG, Indiabulls Housing Finance, Jindal Stainless (Hisar), Lumax Auto Technologies, Nuvoco Vistas Corporation, Paras Defence and Space Technologies, Patel Engineering, Petronet LNG, Procter & Gamble Health, Hitachi Energy India, Prestige Estates Projects, Pricol, SAIL, Solara Active Pharma Sciences, Spencers Retail, Sundaram-Clayton, Talbros Automotive Components, TTK Healthcare, और Welspun Specialty Solutions कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
Vedanta अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं करेगी, प्रॉफिट का 30% डिविडेंड देने का ऐलान
माइनिंग की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने 8 फरवरी को बताया कि कंपनी ने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव करने की योजना खारिज कर दी है। कंपनी ने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव की योजना की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है। Vedanta ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि समीक्षा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मौजूदा स्ट्रक्चर ही सबसे बेहतर है। Vedanta ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी अपने कर बाद मुनाफा (HZL का प्रॉफिट हटाकर) का 30% हिस्सा डिविडेंड के तौर पर बांटेगी।
Vedanta ने पिछले साल नवंबर में यह फैसला किया था कि कंपनी के कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बदलाव और मौजूदा बिजनेस के डिमर्जर या अलग यूनिट बनाने की योजना का समीक्षा किया जाए। इस मामले में एक्सपर्ट और एडवाइजर्स के इनपुट के मुताबिक, कंपनी ने फैसला किया है कि वह कॉरपोरेट बदलाव नहीं करेगी।
बुधवार यानी 09 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी ने कल का निचला स्तर तोड़ा है और 17,100 के स्तर से शॉर्प रिकवरी दिखाई है। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर नीचे की तरफ 17100 का स्तर तोड़ता है तो यह 16800-16850 की तरफ फिसल सकता है।
वहीं इसमें ऊपर की तरफ 17600 के स्तर पर रजिस्टेंस है । बाजार में तेजी के लिए निफ्टी को अपने रजिस्टेंस स्तर को तोड़कर इसके ऊपर बंद होना होगा।
LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि जब तक निफ्टी 17,000 के स्तर को होल्ड करने में समक्ष रहता है तब तक इसमें रिकवरी देखने को मिलेगी। ऊपरी स्तर पर इसके लिए 17330 पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी अपने 17300 को पार करने में कामयाब रहता है तो इसमें नई रैली देखने को मिलेगी।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ग्लोबल तनाव के कम होने के अभी तक कोई संकेत नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में कोई तेजी आती है तो भारतीय बाजार पर इसका नेगेटिव असर पड़ सकता है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने आज हैमर फॉर्मेशन बनाया जो बाजार की दिशा ना साफ होने की और संकेत कर रहा है।
निफ्टी आज के कारोबार में 17100-17400 के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है जबकि 17150 का लेवल इसके लिए अहम सपोर्ट लेवल होगा। अगर निफ्टी 17150 के ऊपर जाता है तो हमें इसमें 17350-17400 का लेवल देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी 17150 के नीचे फिसलता है तो निफ्टी हमें 17100-17075 की तरफ फिसल सकता है।
मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल
भारी उतार-चढ़ाव के बीच कल यानी 08 फरवरी को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वही पावर, एनर्जी, रियल्टी शेयरों में गिरावट हावी रही। बता दें कि क्रेडिट पॉलिसी पर आज से MPC की बैठक शुरु हुई है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.75 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में Tata Steel, Bajaj Finance, Divis Labs, Reliance Industries और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं ONGC, Power Grid Corporation, IOC, SBI Life Insurance और Tata Consumer Products निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
Saregama का बोर्ड 24 फरवरी को स्टॉक स्पिल्ट पर करेगा फैसला
सारेगामा लिमिटेड (Saregama Ltd) ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी का बोर्ड 24 फरवरी को होने वाली आगामी बैठक में स्टॉक स्प्लिट (stock split) पर विचार करेगा। कंपनी ने बताया कि बोर्ड कंपनी के इक्विटी शेयरों को विभाजित करने पर फैसला करेगा, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयरों का यह विभाजन किस अनुपात में होगा, यह फैसला बोर्ड की बैठक में ही लिया जाएगा।
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
RBI की क्रेडिट पॉलिसी के एक दिन पहले GLOBAL संकेत अच्छे नजर आ रही है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY और DOW FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है। कल US INDICES में भी अच्छी तेजी रही। 1% से ज्यादा DOW JONES और NASDAQ चढ़े । उधर क्रूड में भी नरमी का रुख है।