Closing Bell- सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव - share market live updates stock market today feb 10 latest news bse nse sensex nifty coronavirus acc tata power company power grid nykaa | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 10, 2022/ 3:43 PM

Closing Bell- सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,926.03 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Market Close- वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिसे बाजार सराहा है। आज के कारोबार सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। IT, bank, power, metal इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

ONGC, Tata Steel, Infosys, SBI Life Insurance और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं

निफ्टी और निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी आज है।
FEBRUARY 10, 2022 3:34 PM IST

Market Close-

वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिसे बाजार सराहा है। आज के कारोबार सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। IT, bank, power, metal इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

ONGC, Tata Steel, Infosys, SBI Life Insurance और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Maruti Suzuki, BPCL, Shree Cements, IOC और UltraTech Cement टॉप लूजर में शामिल रहें ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,926.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 142 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17605.80 के स्तर पर बंद हुआ।

FEBRUARY 10, 2022 3:06 PM IST

DB Realty Ltd : डीबी रियल्टी लि. के शेयर में गुरुवार को बीएसई पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है और यह 122 रुपये पर बना हुआ है। कंपनी द्वारा फंडरेजिंग की योजनाओं के ऐलान के बाद उसके शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। DB Realty की बोर्ड बैठक के बाद एक दिन पहले यानी बुधवार को बताया कि बोर्ड बैठक में 5 करोड़ कंवर्टिबल वारंट (convertible warrants) जारी करके फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है। DB Realty के बोर्ड ने पिछले हफ्ते भी एक बैठक की थी। उस बैठक में 7,70,00,000 वारंट जारी करने की मंजूरी दी गई थी। कंपनी एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये यह जानकारी दी थी।

FEBRUARY 10, 2022 2:52 PM IST

MRF Q3 results : एमआरएफ लिमिटेड ने गुरुवार को अपने दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का इस तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 71 फीसदी घटकर 146 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 511 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 18 फरवरी की रिकॉर्ड डेट तय की है। घोषित किए गए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 4 मार्च को या उसके बाद किया जाएगा।

FEBRUARY 10, 2022 2:34 PM IST

HINDALCO Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का एल्यूमिनियम EBITDA 3,376 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि 31 दिसंबर तक कंपनी का कर्ज 43,733 करोड़ रुपये रहा है। Q3 में कर्ज में 4278 करोड़ रुपये की कमी आई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसो आय कंसो आय `386 करोड़ रुपये से बढ़कर `526 करोड़ रुपये पर रही है। कंसो मुनाफा 1880 करोड़ रुपये से बढ़कर 3680 करोड़ रुपये पर रहा है।

FEBRUARY 10, 2022 2:20 PM IST

Page Ind Q3। सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 154 करोड़ रुपये से बढ़कर 175 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 927 करोड़ रुपये से बढ़कर 1190 करोड़ रुपये पर रही है। सालाना आधार पर EBITDA 226 करोड़ रुपये से बढ़कर 251 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 24% से घटकर 21.1% पर रही है।

FEBRUARY 10, 2022 2:12 PM IST

KESORAM Q3। कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 53.4 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। आय 714.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 876 करोड़ रुपये पर रही है।

FEBRUARY 10, 2022 1:56 PM IST

इस मल्टीबैगर एजुकेशन स्टॉक ने इस साल अब तक दिया 270% का रिटर्न

Multibagger stock: एक तरफ जहां कई स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर 2022 के लिए मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में जुटे है ऐसे में कुछ स्मॉलकैप शेयर ऐसे है जिन्होंने 2022 में अब तक अपने शेयर धारको को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसे ही एक स्टॉक है Shanti Educational Initiatives Ltd। बता दें कि यह स्टॉक 2021 का भी मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। इस स्टॉक ने इस साल अब अपने निवेशकों को 270 फीसदी का रिटर्न दिया है। Shanti Educational Initiatives Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो बीते हफ्ते इस स्टॉक ने 5 ट्रेडिंग सेंशन में 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया है। पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 127.35 रुपये से बढ़कर 367.15 रुपये पर पहुंचा है। इस दौरान इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 190 फीसदी का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2021 को यह 95.20 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ था जबकि आज के कारोबार में यह शेयर 367.15 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इस दौरान अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 270 फीसदी का रिटर्न दिया है।

FEBRUARY 10, 2022 1:42 PM IST

Gold Price Today 10th February: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को कीमतों में तेजी देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,900 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 141 रुपये की तेजी देखने को मिली। सोना आज 268 रुपये चढ़कर 48,933 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 62,528 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,933 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,665 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 268 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,737 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,823 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,700 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,626 रुपये रहा।

FEBRUARY 10, 2022 1:29 PM IST

शेयरचैट खरीदेगी शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक, $60 करोड़ में होगी डील


शेयरचैट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक को खरीदने जा रही है। इस डील के 60 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है। शेयरचैट इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जबकि एमएक्स टकाटक का मालिकाना हक टाइम्स इंटरनेट (TIL) के पास है। इस डील में कैश और स्टॉक दोनों शामिल होंगे। मामले से जुड़ें सूत्रों ने यह बताया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि डील से पहले उसकी वैल्यू में बदलाव हो सकता है। मोहल्ला टेक में अभी 2000 कर्मचारी काम करते हैं। डील के बाद इसमें एमएक्स टकाटक के 180 कर्मचारी जुड़ जाएंगे। करीब छह महीने में एमएक्स टकाटक की रीब्रांडिंग होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया है कि इस डील को पूरा करने के लिए इस महीने के अंत का टार्गेट रखा गया है।

FEBRUARY 10, 2022 1:06 PM IST

सीएनबीसी- आवाज की सूत्रों से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक TVS ग्रुप रीस्ट्रक्चरिंग प्लान में STAKE SALE हो सकता है। प्रोमोटर्स ब्लॉक डील में हिस्सा बेच सकते हैं। Sundaram Clayton, 600 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी । फिलहाल Sundaram Clayton की ओर से टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि TVS Motor में Sundaram Clayton का 52.3%हिस्सा है। Sundaram Clayton ने जून में 5% हिस्सा बेचा था। TVS MOTOR के प्रोमोटर्स इस माह हिस्सा बेचेंगे। प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेचेंगे। Sundaram Clayton कंपनी में 2% हिस्सा बेचेगी।

FEBRUARY 10, 2022 12:49 PM IST

Tata Power के शेयर में तिमाही नतीजों के बाद दिखी तेजी, जानिए क्या आपको करना चाहिए निवेश?

IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि टाटा पावर के शेयर चार महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। कंपनी ने तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न काफी मजबूत नजर आ रहा है। लिहाजा निवेशक इस स्टॉक पर 255-270 रुपये के लक्ष्य के लिए 219 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है।

ऐसे में ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर Equal-weight रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 217 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर अन्य आय से मुनाफा अनुमान से कम रहा है। मुंद्रा प्रॉफिट अनुमान से कम है लेकिन इंडोनेशिया कोल मुनाफा बेहतर रहा है।

वहीं सीएलएसए ने इस स्टॉक पर Sell की राय देते हुए इसके लिए 195 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q3 में कमजोर नतीजे रहे है और कोल बिजनेस ने निराश किया है। मौजूदा स्तरों पर वैल्यूएशन महंगा है। कोल का EBITDA में 78% हिस्सा है। इसी तरह शेयरखान ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 275 रुपये रखा है।

FEBRUARY 10, 2022 12:34 PM IST

Adani Wilmar के शेयर में तेजी, क्या करना चाहिए आपको निवेश

अडानी विलमर के शेयर में शानदार रैली गुरुवार को भी जारी रही। एफएमसीजी स्टॉक का शेयर मजबूती के साथ खुला और पूर्वाह्न लगभग 11 बजे लगभग 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और शेयर 386.25 रुपये पर पहुंच गया।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा, “आज Adani Wilmar ने 350 का स्तर तोड़ दिया और इसके ऊपर बना हुआ है। जिनके पास यह शेयर है और ज्यादा रिस्क ns सकते हैं, वे 328 रुपये के ट्रेडिंग स्टॉपलॉस के साथ इसे 400 से 410 रुपये के टारगेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।”

जीसीएल सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने कहा, “लिस्टिंग के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर में मजबूती दिख रही है और इनवेस्टर्स को इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग की सलाह है। हाई रिस्क ट्रेडर्स 321.90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसे होल्ड कर सकते हैं।”

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटी के हेड ऑफ रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “Adani Wilmar में मौजूदा स्तरों पर नई पोजिशन लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें कभी भी प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो सकती है। Adani Wilmar एक एफएमसीजी कंपनी है और यह लगभग 5-6 फीसदी के मार्जिन के साथ ऑपरेट करती है। इसलिए, इस स्टॉक में इतनी ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं थी। ऐसे में जब इतना ज्यादा प्रॉफिट उपलब्ध है तो शेयरहोल्डर्स के लिए प्रॉफिट बुक करना बेहतर है और शेयर में फिर से खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करना चाहिए।”

FEBRUARY 10, 2022 12:17 PM IST

LIC IPO: LIC 11 फरवरी को सेबी में DRHP जमा करेगी, IRDAI ने IPO का प्रपोजल पास किया

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC अपना इश्यू लाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गई है। LIC 11 फरवरी को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा करने वाली है। सरकार अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचने वाली है इस बात का खुलासा DRHP दाखिल होने के बाद पता चलेगा। सरकार ने फैसला किया है कि LIC के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इश्यू का कुछ हिस्सा रिजर्व रखा जाएगा। साथ ही इस पर उन्हें कुछ डिस्काउंट भी दिया जाएगा। कुछ सूत्रों ने बताया है कि LIC के पॉलिसीहोल्डर्स को इसका IPO 5% कम दाम पर मिल सकता है।

पिछले हफ्ते डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहीन कांत पांडे ने ऐसे संकेत दिए थे कि LIC इसी हफ्ते इश्यू के लिए आवेदन जमा कर सकती है। पांडे ने हाल ही में रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि LIC की वैल्यू 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। और इसकी एंटरप्राइज वैल्यू इससे कई गुना हो सकती है। LIC का DRHP जमा होने के बाद यह पता चल पाएगा कि सरकार LIC में अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

FEBRUARY 10, 2022 12:05 PM IST

देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत सरकार ने ड्रोन के आयात पर लगाया प्रतिबंध

केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को कुछ अपवादों के साथ ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगा दी। देश में ड्रोन के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है। नागर विमानन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हालांकि ड्रोन के कलपुर्जों के आयात के लिए किसी प्रकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

अनुसंधान एवं विकास, रक्षा और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन के आयात को प्रतिबंध से छूट दी गई है, लेकिन ऐसे आयात के लिए उचित मंजूरी की आवश्यकता होगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने विदेशों में बने ड्रोन के आयात पर पाबंदी को लेकर अधिसूचना जारी की है।

FEBRUARY 10, 2022 11:54 AM IST

RBI ने ई-रूपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर की सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने का प्रस्ताव किया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ई-रूपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर (e-Rupee prepaid digital vouchers) की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। ई-रूपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर की मौजूदा सीमा फिलहाल 10,000 रुपए है। अब RBI ने इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए प्रति वाउचर करने का ऐलान किया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को पॉलिसी रेट का ऐलान करने का दौरान यह बताया। उन्होंने कहा कि ई-रूपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर की सीमा बढ़ जाने से इसका इस्तेमाल 1 से ज्यादा बार किया जा सकता है। इसके साथ ही TReDs settlement के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए शक्तिकांत दास ने NACH मैनडेट लिमिट 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा है।

FEBRUARY 10, 2022 11:28 AM IST

SBI। क्रेडिट पॉलिसी पर SBI की ओर से बयान आया है। एसबीआई का कहना है कि अप्रैल में ब्याज दरें बढ़ाने का मौका है। शहरी मार्केट में डिमांड ज्यादा है। नोएडा, गाजियाबाद में मजबूत डिमांड दिखी है। शहरी इलाकों में हाउसिंग डिमांड बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र में एग्रीकल्चर डिमांड ज्यादा है। आगे ग्रामीण मांग बढ़ने की उम्मीद है।

FEBRUARY 10, 2022 11:24 AM IST

Nykaa के शेयर Q3 नतीजों के बाद 4% टूटे लेकिन ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर है बुलिश, जानिए क्या है इनकी राय


आज यानी 10 फरवरी के कारोबार में ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी NYKAA के शेयरों में इंट्राडे में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण आई है।Morgan Stanley ने जारी अपने एक नोट में कहा है कि कंपनी के मुनाफे में भले की कमजोरी आई है लेकिन इसकी आय और मार्जिन उम्मीद से बेहतर है। कंपनी का फोकस ग्रोथ और मुनाफे पर बना हुआ है।मॉर्गेन स्टैनली ने इस स्टॉक पर Overweight कॉल देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 2040 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

वहीं दूसरी तरफ Goldman Sachs का कहना है कि का कहना है कि मार्जिन अनुमान के मुताबिक रही है। हालांकि GMV उम्मीद से कम है लेकिन कंपनी के लंबी अवधि के ग्रोथ आउटलुक में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि फैशन सेगमेंट में ग्रोथ घटने से निवेशकों की चिंता बढ़ेगी। Goldman Sachs ने नायका के शेयर पर Buy ऱेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 2420 रुपये का टार्गेट दिया है।

FEBRUARY 10, 2022 11:03 AM IST

Cryptocurrency Prices: बिटकॉइन, ईथर, Shiba Inu में 4% की तेजी, जानें आज कितना चढ़े रेट


क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत आज बढ़कर 44,000 डॉलर से ऊपर हो गई। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे फेमस डिजिटल टोकन एक प्रतिशत से अधिक 44,139 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। बिटकॉइन अब तक 2022 में (year-to-date or YTD) में लगभग 4% नीचे है, जबकि यह अभी भी नवंबर 2021 में 69,000 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 36% से पीछे चल रहा है।

CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर बना हुआ है, क्योंकि यह आज क्रिप्टो कीमतों में तेजी के कराण 1.5 फीसदी ऊपर 2.11 ट्रिलियन डॉलर पर बना हुआ है। दूसरी ओर ईथर एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का और मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 4% से अधिक बढ़कर 3,190 डॉलर हो गई। इसी तरह Binance Coin लगभग 2% बढ़कर 417 डॉलर हो गई।

FEBRUARY 10, 2022 10:40 AM IST

आरबीआई पॉलिसी के एलानों के साथ ही बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तर से 108 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स निचले स्तर से 400 प्वाइंट सुधरा है। फिलहाल सेंसेक्स 307.83 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 58,763.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 90.30 अंक की बढ़त के साथ 17,554.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

FEBRUARY 10, 2022 10:34 AM IST
RBI GOVERNOR SAYS
बैंकों की बैलेंसशीट में मजबूती बरकरार है। बैंकों को गवर्नेंस मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि बैंकों को रिस्क मैनेजमेंट बेहतर करने की जरूरत है। हालांकि कच्चे तेल में बढ़ोतरी से चिंता बरकरार है। COVID में भी Gilts, Corp Bonds इश्यू किए गए है।सिस्टम में Liquidity का बड़ा सरप्लस बरकरार है। Liquidity मैनेजमेंट के लिए VRRRs बेहतर विकल्प है।
FEBRUARY 10, 2022 10:32 AM IST

क्रेडिट पॉलिसी के एलान के समय आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास ने कहा कि आगे एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। क्षमता विस्तार से इन्वेस्टमेंट डिमांड बढ़ी है। FY23 के लिए GDP अनुमान 7.8% पर रखा है जबकि FY22 में 5.3% महंगाई दर अनुमान है। FY22 के Q4 में 5.7% महंगाई दर अनुमान है। FY23 में 4.5% महंगाई दर अनुमान है। FY23 के Q1 में 4.9% महंगाई दर अनुमान है। FY23 के Q2 में 5% महंगाई दर अनुमान है। FY23 के Q3 में 4% महंगाई दर अनुमान है जबकि FY23 के Q4 में 4.2% महंगाई दर अनुमान है।

FEBRUARY 10, 2022 10:13 AM IST
क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों से चढ़ा बाजार
RBI ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। MPC के 6 में से 5 सदस्यों का फैसला है कि दरों में बदलाव ना किया जाए। RBI ने रेपो रेट 4% पर कायम रखा है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार है। MPC सदस्यों का ACCOMMODATIVE रुख कायम रखा है। इस बीच क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों पर बाजार में तेजी आई है। निफ्टी नीचे से 100 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स नीचे से 300 प्वाइंट सुधरा है।
FEBRUARY 10, 2022 10:06 AM IST

Quess Corp के शेयर 12% से ज्यादा टूटे

Quess Corp Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टाफिंग कंपनी Quess Corp ग्रुप के शेयरों में आज 12% से ज्यादा की गिरावट आई है। इससे एक दिन पहले ही मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली थी Quess Corp ग्रुप के CEO और बोर्ड मेंबर सूरज मोराजे (Suraj Moraje) आज अपना पद छोड़ सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मोराजे को कंपनी ज्वाइन किए दो साल से भी कम वक्त हुआ था। कंपनी का बोर्ड 10 फरवरी यानी आज ही मोराजे के कंपनी छोड़ने का ऐलान कर सकती है। मनीकंट्रोल को यह भी पता चला है कि जब तक नया CEO नहीं मिल जाता कंपनी एक अंतरिम CEO की नियुक्ति करेगी।

FEBRUARY 10, 2022 9:58 AM IST

आज के इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है दमदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल

UPL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 790-800 रुपये, स्टॉपलॉस 750 रुपये

Pidilite Industries or PIDILITE: खरीदें , लक्ष्य 2600-2650 रुपये, स्टॉपलॉस 2380 रुपये

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

Shree Renuka Sugars: खरीदें , लक्ष्य 44 रुपये, स्टॉपलॉस 34 रुपये

Federal Bank: खरीदें , लक्ष्य 110 रुपये, स्टॉपलॉस 94 रुपये

FEBRUARY 10, 2022 9:40 AM IST

Petrol Diesel Price Today 10th February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 72वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

FEBRUARY 10, 2022 9:32 AM IST

Buzzing Stocks:

Power Grid Corporation of India | वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3,367.7 करोड़ रुपये से घटकर 3,292.9 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं रेवेन्यू पिछले साल के 10,142.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,446.8 करोड़ रुपये पर आ गई है।

FEBRUARY 10, 2022 9:19 AM IST

Market Open- क्रेडिट पॉलिसी के आउटकम के पहले बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 09: 17 बजे के आसपास सेंसेक्स 196.07 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58,662.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 49.95 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17513.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 10, 2022 9:12 AM IST

DR REDDYS। US में Vasostrict इंजेक्शन का जेनेरिक वर्जन लॉन्च किया है। दवा का इस्तेमाल Blood Pressure के इलाज में होता है । US में इंजेक्शन का मार्केट साइज $878.5 Mn है।

FEBRUARY 10, 2022 9:05 AM IST

Market at Pre-open- अच्छे ग्लोबल संकेतों और क्रेडिट पॉलिसी के एलानों से पहले प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूती दिखा रहा है। सेंसेक्स 265.53 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 58,765.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 125.30 अंक यानी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 17589 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 10, 2022 8:57 AM IST

Bharti Airtel इस साल फिर बढ़ा सकती है मोबाइल प्लान के दाम

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने बुधवार को एक एनालिस्ट कॉल में कहा कि साल 2022 में टेलीकॉम टैरिफों में बढ़ोतरी (Telecom Tariff) का एक और दौर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम टैरिफों में यह बढ़ोतरी मार्केट में कॉम्पिटीशन को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी। विट्टल ने कहा, "हम 2022 में एक बार फिर टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि कम से अगले तीन से चार महीनों तक ऐसा नहीं होगा। यह बढ़ोतरी प्रतिद्वंदी कंपनियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।"

विट्टल ने यह कहा कि भारती एयरटेल ऐसा कदम उठाने से हिचकेगी नहीं क्योंकि भारत में पहले ही टेलीकॉम टैरिफ के रेट सहारा अफ्रीका सहित दुनिया के तमाम ग्लोबल मार्केट्स से कम है। भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पिछले साल नवंबर में भारती एयरटेल सहित देश की 2 अन्य प्रमुख टेलीकॉम कपनियों- रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने टेलीकॉम टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

FEBRUARY 10, 2022 8:49 AM IST

MF इंडस्ट्री में पहली बार 5 करोड़ के पार हुई SIP खातों की संख्या, जनवरी में आया ₹11,516 करोड़ का निवेश

म्यूचुअल फंड (MF) इंडस्ट्री में सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले खातों की कुल संख्या जनवरी में पांच करोड़ को पार कर गई। SIP ने यह आंकड़ा ऐसे समय में हासिल किया है, जब जनवरी में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, MF इंडस्ट्री ने जनवरी में 14 लाख नए SIP खाते जोड़े।हालांकि इसके पिछले 5 महीनों में औसतन हर महीने 24 लाख नए SIP खाते जुड़ रहे थे। इससे यह पता चलता है कि जनवरी में बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशक इससे दूर रहे। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि लंबी अवधि के रुझान यह संकेत देते हैं कि निवेशक अब SIP के महत्व को समझने लगे हैं।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मंथली SIP के जरिए आने वाला निवेश लगाताक बढ़ रहा है। जनवरी में, मंथली एसआईपी के जरिए 11,516 करोड़ रुपये निवेश हुआ है, जो पिछले महीने की तुलना में करीब दो फीसदी अधिक था।

FEBRUARY 10, 2022 8:42 AM IST

SAIL Results: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने बुधवार को दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.1% बढ़कर 1528.54 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1468.20 करोड़ रुपए था। दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड इनकम 25,398.37 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 19,997.31 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने BSE को दी गई जानकारी में बताया कि दिसंबर तिमाही में और दिसंबर 2021 में खत्म 9 महीनों में कंपनी का कामकाज अच्छा रहा है।

FEBRUARY 10, 2022 8:33 AM IST

Nykaa Q3 results : ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर न्याका लि. (Nykaa Ltd) ने बुधवार को अपने नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59 फीसदी घटकर 28 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 69 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को खर्चे बढ़ने, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्ट्स की कमजोर डिमांड से झटका लगा है।

तिमाही आधार पर, सितंबर तिमाही के 12 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दोगुना से ज्यादा रहा। वहीं, दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 1,098 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 808 करोड़ रुपये रहा था। बुधवार को न्याका (Nykaa) के शेयर एनएसई पर 0.70 फीसदी कमजोर होकर 1,848.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले महीने शेयर में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

FEBRUARY 10, 2022 8:29 AM IST

Results on February 10 | Hero MotoCorp, Mahindra & Mahindra, Hindalco Industries, Zomato, ABB India, Aegis Logistics, Amara Raja Batteries, Alembic Pharmaceuticals, BEML, Bharat Forge, Computer Age Management Services, Cummins India, Gujarat Pipavav Port, Gujarat State Petronet, Hindustan Aeronautics, IRB Infrastructure Developers, Indian Railway Finance Corporation, Krishna Institute of Medical Sciences, Dr Lal PathLabs, Mindspace Business Parks REIT, MRF, MTAR Technologies, Novartis India, Page Industries, Quess Corp, Reliance Power, SJVN, Speciality Restaurants, Strides Pharma Science, Sundram Fasteners, Sunteck Realty, Sun TV Network, Tata Chemicals, Trent, Titagarh Wagons, Welspun Corp, Whirlpool of India, West Coast Paper Mills, और Zee Media Corporation कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेगी।

FEBRUARY 10, 2022 8:24 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर ड्रैगनफ्लाई डोजी पैटर्न बनाने के बाद एक ग्रीन कैंडल बनाया है जो इसमें श़ॉर्ट टर्म बुलिश रिर्वसल के संकेत है।

ऊपरी छोर पर निफ्टी के लिए 17530 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 17550 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें 17,775-17,800 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17315 पर सपोर्ट है।

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि तेजी के इस दौर में निफ्टी ने 17300-17400 के करीब स्थिति अपने ऑवर्ली मूविंग एवरेज को पार कर लिया है। अब यह निफ्टी के लिए नियरटर्म सपोर्ट जोन का काम करेगा। जब तक निफ्टी इस लेवल के ऊपर बने रहता है इसमें और तेजी आने की संभावना बनी रहेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 17800 का लेवल छूता नजर आ सकता है।

FEBRUARY 10, 2022 8:23 AM IST

बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

पीएसयू बैंकों को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में हुई खरीदारी के दम पर कल भारतीय बाजार लगातार 2 दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। आरबीआई के मॉनिट्ररी पॉलिसी के पहले पीएसयू बैंकों पर आज दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 58,465.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17463.80 के स्तर पर बंद हुआ।अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने कल तेजी के साथ शुरुआत की थी और पूरे दिन जोश में रहने के बाद कारोबार के अंत में दिन के हाई के करीब बंद हुआ।

FEBRUARY 10, 2022 8:22 AM IST

आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान

आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान होगा। आवाज MPC में बैंकर्स और अर्थशास्त्रियों ने REVERSE REPO RATE में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। आज लोकसभा में बजट पर चर्चा में FM के जवाब पर भी बाजार की नजर रहेगी।

FEBRUARY 10, 2022 8:21 AM IST

ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, SGX Nifty में तेजी

ग्लोबल बाजारों से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। TECH शेयरों में तेजी के दम पर Dow Jones में 300 अंकों की शानदार तेज दिखी है। लगातार दूसरे दिन Nasdaq भी 2 परसेंट से ज्यादा चला है। इधर एशियाई बाजारों की भी अच्छी शुरुआत हुई है। SGX Nifty और Dow Futures दोनों 50 अंकों से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है।

FEBRUARY 10, 2022 8:21 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।