Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 14, 2022 / 3:42 PM IST

Closing Bell- रूस-यूक्रेन संकट से बाजार में घबराहट, सेंसेक्स-निफ्टी 3% टूटकर हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1747.08 अंक याीन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 56,405.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 531.95 अंक यानी 3.06 फीसदी टूटकर 16842.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Market Close- खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। इस साल पहली बार निफ्टी 500 प्वाइंट से ज्यादागिरा है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। आज बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखन

बाजार में दबाव
बाजार में दबाव
FEBRUARY 14, 2022 / 3:36 PM IST

Market Close- खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। इस साल पहली बार निफ्टी 500 प्वाइंट से ज्यादागिरा है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। आज बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। वहीं फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में गिरावट हावी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1747.08 अंक याीन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 56,405.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 531.95 अंक यानी 3.06 फीसदी टूटकर 16842.20 के स्तर पर बंद हुआ।

    FEBRUARY 14, 2022 / 3:13 PM IST

    TCS share buyback: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने शनिवार को एलान किया कि उसने अपने शेयरों के बायबैक के लिए बुधवार 23 फरवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। टीसीएस ने पिछले महीने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि वह 18000 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक लाने की तैयारी में है। जिसके तहत 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद की जाएगी। टीसीएस के प्रमोटर टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस बायबैक ऑफर में अपने करीब 2.88 करोड़ शेयर ट्रेंडर करने की इच्छा रखी है।

    टीसीएस के इस बायबैक प्रस्ताव पर बात करते हुए Green Portfolio के श्रीराम रामदास ने कहा कि टीसीएस के फंडामेटल कभी अच्छे नहीं रहे है। टेकपैक के लीडर के तौर पर टीसीएस लगातार फ्रीकैश फ्लो जनरेट करती रही है। कंपनी के हालिया बायबैक का प्लान बाजार के कान में मधुर संगीत की तरह है क्योंकि इससे कंपनी के प्रबंधन का कंपनी में विश्वास झलकता है।

    गौरतलब है कि यह कंपनी का पिचले 5 साल में आने वाला चौथा और सबसे बड़ा बायबैक ऑफर है। कंपनी का पिछला बायबैक ऑफर 16000 करोड़ रुपये का था जो 18 दिसंबर 2020 को खुलकर 1 जनवरी 2021 को बंद हुआ था।

      FEBRUARY 14, 2022 / 2:59 PM IST

      MANAPPURAM FIN Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर मुनाफा 482 Cr से घटकर `261 Cr पर रहा है जबकि आय 1,644 Cr से घटकर 1,485 Cr पर रही है।

        FEBRUARY 14, 2022 / 2:43 PM IST

        GRASIM Q3। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 522 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि इसके 551 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। स्टैंडअलोन आय 5,785 करोड़ रुपये पर रही है।

          FEBRUARY 14, 2022 / 2:33 PM IST

          Gold Price Today 14th February: सर्राफा बाजार में सोना 50 हजार और चांदी 64 हजार के पार पहुंचने को तैयार हैं। देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 49,700 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 1,716 रुपये की तेजी देखने को मिली। सोना आज 819 रुपये चढ़कर 49,739 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 63, 869 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 49,739 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,920 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 819 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,540 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,561 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,304 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,097 रुपये रहा।

            FEBRUARY 14, 2022 / 2:27 PM IST

            Daily Voice:बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी का रुझान रहेगा कायम, ग्लोबल परेशानी दिखाएगी अपना असर: मनीष कुमार


            बाजार की आगे की दशा-दिशा और देश-दुनिया की इकोनॉमी पर बात करते हुए आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मनीष कुमार ने मनीकंट्रोल से कहा कि कच्चे तेल की कीमतें पिछले शुक्रवार को 95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई जो कि अक्टूबर 2014 के बाद का हाइएस्ट लेवल है। उन्होंने आगे कहा कि आगे बाजार थोड़ा और वॉलेटाइल हो सकता है।

            अब तक आए तीसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में कच्चे माल की कीमतों की बढ़ोतरी से प्रभावित सेक्टर के नतीजों में और ऐसी कंपनियों के नतीजों में जो इस बढ़ोतरी से सीधे तौर पर प्रभावित नहीं हैं, में काफी अंतर देखने को मिला है। कहने का मतलब यह है कि खपत वाली कंपनियों, सीमेंट, ऑटो और मेटल कंपनियों के नतीजों और बैंक, एनबीएफसी और टेक्नोलॉजी के नतीजों में अंतर देखने को मिला है। अधिकांश बैंकों के एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। नए एनपीए पर नियत्रंण और अच्छी रिकवरी के चलते इनकी एसेट क्वालिटी सुधरी है। इसके अलावा अधिकांश Tier-1 आईटी कंपनियों के आय में मजबूती देखने को मिली है जबकि खपत से जुड़ी कंपनियों सीमेंट और ऑटो कंपनियों के मार्जिन पर कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते दबाव देखने को मिला है।

            1-2 साल के नजरिए से कहां करें निवेश? इस सवाल का जवाब देते हुए मनीष कुमार ने कहा है कि नियर टर्म के नजरिए से मार्केट पर हमारी सर्तक नजरिया बनाए रखनें की सलाह है। इस अवधि में बाजार पर ग्लोबल लिक्विडिटी से जुड़ी चिंताएं अपना असर दिखाएंगी। फिलहला अभी हमारी नजर उन खास सेक्टरों पर है जिनपर सरकार की नीतियों और वर्तमान आर्थिक स्थितियों का सकारात्मक असर होगा। सरकार के पूंजी खर्च की योजना से जुड़े स्टॉक्स में आगे हमें तेजी देखने को मिल सकती है।

              FEBRUARY 14, 2022 / 2:04 PM IST

              कलानिधि मारन ने स्पाइसजेट का सेटलमेंट ऑफर ठुकराया, जानिए पूरा मामला

              कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) ने स्पाइसजेट (Spicejet) का 600 करोड़ रुपये का सेटलमेंट ऑफर ठुकरा दिया है। मारन स्पाइसजेट के पूर्व प्रमोटर हैं। उनके और स्पाइसजेट के बीच शेयर ट्रांसफर से जुड़ा विवाद लंबे समय से चल रहा है। इस मामले के निपटारे के लिए स्पाइसजेट ने 600 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। आइए इस पूरे मामले को जानते हैं।

              सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (10 फरवरी) को मारन की अगुवाई वाले काल एयरवेज को स्पाइसजेट के साथ विवाद निपटाने को कहा था। काल एयरवेज स्पाइसजेट की पूर्व प्रमोटर हैं। स्पाइसजेट के ऑफर को रिजेक्ट करते हुए मारन के वकील ने दलील दी कि मामले में बकाया रकम 900 करोड़ रुपये थी, जो ऑफर की गई 600 करोड़ रुपये की रकम से काफी ज्यादा है। अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमण 2 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेंगे।

                FEBRUARY 14, 2022 / 1:44 PM IST

                GLENMARK PHARMA। कंपनी ने Astrazeneca Colombia के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार Pulmicort Respules की कोलंबिया में बिक्री के लिए किया है।

                  FEBRUARY 14, 2022 / 1:03 PM IST

                  थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, जनवरी WPI 13.56% से घटकर 12.96% पर आया


                  January WPI- सरकार को जनवरी महीने में थोक महंगाई (WPI) के मोर्चे पर राहत मिलती नजर आई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में WPI 13.56 फीसदी से घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई है। हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 12.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। इसी तरह महीने दर महीने आधार पर दिसंबर की कोर महंगाई 11 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी पर रही है जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 9.9- 10 फीसदी रहने का अनुमान किया गया था।

                  महीने दर महीने आधार पर जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर दिसंबर के 9.24 फीसदी से बढ़कर 9.55 फीसदी पर रही है। इसी तरह जनवरी महीने में प्राइमरी आर्टिकल्स इंडेक्स में महीने दर महीने आधार पर दिसंबर के 13.38 फीसदी से बढ़कर 13.87 फीसदी पर रही है।

                    FEBRUARY 14, 2022 / 12:50 PM IST
                    क्रिप्टो पर सरकार और RBI की बातचीत जारी- एफएम निर्मला सीतारमन
                    वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि क्रिप्टो पर सरकार और RBI की बातचीत जारी है। क्रिप्टो पर सहमति के साथ फैसला करेंगे। क्रिप्टो पर कोई भी फैसला RBI सहमति पर ही होगा ।ABG शिप का अकाउंट NPA घोषित हो चुका है। ABG शिपयार्ड में फ्रॉड का सही वक्त पर पता चला है। नवंबर 2013 में ABG शिपयार्ड का अकाउंट NPA हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि आज बैंकों का आत्मविश्वास पहले से ज्यादा मजबूत है। आज मार्केट से फंड जुटाने में बैंक सक्षम है।
                      FEBRUARY 14, 2022 / 12:36 PM IST
                      BHEL। BHEL को HAL से ऑर्डर मिला है। LCA के लिए HAL से ऑर्डर मिला है।Light Combat Aircraft तेजस के लिए ऑर्डर मिला है। Compact Heat Exchanger सेट की सप्लाई करेगी। 83 LCA तेजस MK1A के लिए CHE सेट सप्लाई करेगी।
                        FEBRUARY 14, 2022 / 12:30 PM IST

                        इस एयरलाइन ने इंटरनेशनल यात्रियों के लिए बेस किराए में 25% छूट का किया ऐलान

                        Valentine's Day: वैलेनटाइन डे के मौके पर एयर लाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने इंटरनेशनल यात्रियों के लिए एक तोहफा दिया है। कंपनी ने बेस किराए में 25 फीसदी छूट देने का ऑफिर किया है। यह छूट कंपनी ने SpreadTheLove सेल के जरिए दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यात्रियों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 14 फरवरी से 21 फरवरी तक रात 11.50 बजे तक टिकट बुक करा सकते हैं। विस्तारा ने कहा है कि यात्री इस ऑफर के तहत 30 जून 2022 तक यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर प्रीमियम इकोनॉमी समेत सभी केबिन वर्गों के लिए लागू है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए विस्तारा की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसियों और ट्रैवेल एजेंटों के जरिए टिकट बुक कराए जा सकते हैं।

                        इस बीच इंटरनेशनल यात्रियों के लिए आज से यानी 14 फरवरी 2022 से केंद्र सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 14 फरवरी से किसी भी इंटरनेशनल यात्री को 7 दिन के लिए क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा और न ही एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के कोई टेस्ट की जरूरत होगी। देश में ओमीक्रोन लहर के कम होने के साथ ही 8 दिन बाद दूसरी बार होने वाले टेस्ट को भी खत्म करने का फैसला किया है।

                          FEBRUARY 14, 2022 / 12:19 PM IST

                          आरबीआई पॉलिसी के बाद आई रैली उस गिरावट की भरपाई करने में नाकाम रही जो अमेरिका में बढ़ती महंगाई की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी और के डर और कच्चे तेल की कीमतों के 7 साल से ज्यादा के हाई पर पहुंचने की वजह से आई है। इसके चलते 11 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 17,375 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते मेटल को छोड़ कर सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिली। दिग्गजों के साथ ही छोटे और मझोले शेयर भी दबाव में नजर आए थे। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

                            FEBRUARY 14, 2022 / 11:53 AM IST

                            LIC IPO : 53,500 करोड़ से 93,625 करोड़ रुपये की रेंज में हो सकता है इश्यू साइज, 1,693-2,962 रुपये प्रति शेयर प्राइस संभव


                            LIC IPO : LIC की एम्बेडेड वैल्यू 30 सितंबर, 2021 को अनुमानित रूप से 5.39 लाख करोड़ रुपये है। वर्तमान में निजी बीमा कंपनियां अपनी एम्बेडेड वैल्यू की तुलना में 3-4 गुने के मल्टीपर ट्रेड करती हैं। हालांकि, एम्बेडेड वैल्यू कई धारणाओं पर आधारित अनुमानित वैल्यू है और एक बीमा कंपनियों के लिए मल्टीपल कई गुणों से जुड़े फैक्टर्स के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इसके आकार को देखते हुए, नए बिजनेस प्रीमियम में 66 फीसदी मार्केट शेयर के साथ बाजार में LIC का वर्चस्व है। इसकी ग्रोथ रेट कुछ ज्यादा सक्रिय निजी बीमा कंपनियों से मेल नहीं खा सकती।

                            एम्बेडेड वैल्यू के 2-3.5 के मल्टीपल पर कॉरपोरेशन की वैल्युएशन 10.7 लाख करोड़ रुपये से 18.7 लाख करोड़ रुपये की रेंज में हो सकती है। 623 करोड़ शेयर की कुल इक्विटी कैपिटल के आधार पर, 5 फीसदी ऑफर फॉर सेल के लिए इश्यू साइज 53,500 करोड़ से 93,625 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। इस प्रकार, प्रति शेयर मूल्य 1,693 से 1,2962 रुपये के बीच हो सकता है। इसकी तुलना में, सरकार की शेयरों की औसत अधिग्रहण लागत 0,16 रुपये थी, क्योंकि IPO से पहले LIC पूंजीगत बदलाव से गुजरी है।

                              FEBRUARY 14, 2022 / 11:36 AM IST

                              ONGC में Q3 नतीजों के बाद क्या करें, खरीदें-बेचें या रहें बने?

                              JPMorgan ने इस स्यॉक पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 235 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है और आगे भी इसमें यह मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी को क्रूड ऑयल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा मिलता नजर आएगा।

                              इसी तरह एक और ब्रोकरेज हाउस Citi ने इस स्टॉक में अपनी Sell ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 150 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ओपेक्स में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के EBITDA पर दबाव देखने को मिला है । हालांकि कच्चे तेल में आई हाल में बढ़ोतरी की वजह से इस स्टॉक को लेकर बाजार का सेटिमेंट पॉजिटीव हुआ है। जैसे ही एक बार कच्चे तेल की कीमतों में आया उबाल थमेगा वैसे ही इस स्टॉक को लेकर लोगो का नजरिया फिर से बदल सकता है।

                                FEBRUARY 14, 2022 / 11:22 AM IST

                                एंजेल वन के समीत चौहान की बाजार पर राय

                                11 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला। मिलेजुले ग्लोवल संकेतों के बीच बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। पिछले हफ्ते की शुरुआत बाजार ने कमजोरी के साथ की थी और हफ्ते के पहले आधे भाग में बाजार में बिकवली बढ़ती दिखी। इस क्रम में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और निफ्टी ने लगभग 17,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब पहुंच गया। हालांकिं मिड सेशन में कुछ रिकवरी देखने को मिली और निफ्टी 17000 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। चुनिंदा ब्लू चिप शेयरों में आी खरीदारी के चलते निफ्टी 17,650 तक जाता दिखा। फिर शुक्रवार को बाजार एक बार फिर अमेरिकी में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की चिंता के चलते बिकवाली के दबाव में आ गया और हफ्ते का अंत निगेटिव जोन में हुआ।

                                जब तक कोई पक्का ब्रेक आउट देखने को नहीं मिलता तब तक बाजार में दायरे में कारोबार होता दिख सकता है। ऐसे में हमें चुनिंदा स्टॉक्स पर ही फोकस करना चाहिए। आगे बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों पर तो रहेगी ही इसके साथ ही अहम सेक्टरों की तरफ से मजबूत लीडरशिप घरेलू बाजार में तेजी लाती दिखेगी।

                                बाजार के टेक्निकल स्ट्रक्चर और सेंटीमेंट को देखते हुए लगता है कि बाजार में अनिश्चितता की स्थिति देखने को मिलेगी क्योंकि हाल के दिनों में बाजार का दायरा सिमटता नजर आया है। इस बीच नियर टर्म में हमें कुछ झटके लगते दिख सकते हैं ऐसे में आने वाले सप्ताहों में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने की रणनीति अपनाएं।

                                  FEBRUARY 14, 2022 / 10:55 AM IST

                                  APOLLO Hospital । CITI ने अपोलो हॉस्पिटल को Buy कॉल देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 58000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने सीजनली कमजोर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है।नॉन-कोविड वॉल्यूम में जोरदार रिवाइवल देखने को मिला है। वैकेसीनेशन में कमी के बावजूद 15.8 फीसदी का मजबूत मार्जिन दिया है।

                                  KOTAK INSTL EQ ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि हॉस्पिटल सेगमेंट में Q3 में अच्छी रिकवरी आई है। हॉस्पिटल मार्जिन बढ़कर 24.6 फीसदी पर रहा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को Add रेटिंग दी है और इसके लिए 5257 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

                                    FEBRUARY 14, 2022 / 10:40 AM IST

                                    Reliance Jio ने किफायती सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए SES के साथ किया करार

                                    जियो प्लेटफार्म लिमिटेड (Jio Platforms Limited) और एक लीडिंग ग्लोबल सेटलाइट आधारित कॉन्टेंट कनेक्टिविटी सोल्यूशन प्रोवाइडर SES ने 14 फरवरी को एलान किया है कि उन्होंने एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जिसका नाम जियो स्पेस टेक्नोलॉजी लि. (Jio Space Technology Limited)है। ये ज्वाइंट वेंचर भारत में सेटेलाइट टेक्नोलॉजी पर आधारित अगली पीढ़ी की किफायती, आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देगी।

                                    इस ज्वाइंट वेंचर में जियो प्लेटफार्म (JPL)की 51% और SES की 49% हिस्सेदारी होगी। ये joint venture मल्टी-ऑर्बिट स्पेस नेटवर्क (multi-orbit space networks)का उपयोग करेगा। ये नेटवर्क जियोस्टेशनरी (geostationary) और मीडिय अर्थ ऑर्बिट (medium earth orbit) वाले सेटलाइटों के समूह का मिश्रण है। ये नेटवर्क भारत और अगल-बगल के क्षेत्रों में उद्यमों, मोबाइल बैकहॉल और रिटेल ग्राहकों को मल्टी गीगाबाइट लिंक और दूसरी ब्रॉडबैंड सेवाएं देनें में सक्षम है।

                                      FEBRUARY 14, 2022 / 10:30 AM IST

                                      TCS: शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी तय की गई है। 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी शेयर बायबैक कर रही है। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

                                        FEBRUARY 14, 2022 / 10:10 AM IST

                                        Motherson Sumi पर जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

                                        सीएलएसए ने मदरसनसूमी पर Outperform रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 203 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 के लिए मजबूत डिमांड आउटलुक रहा है। ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल डिमांड से मुनाफे में रिकवरी आई है। हालांकि कंपनी के समक्ष महंगाई और सप्लाई की चुनौतियां कायम है।

                                        वहीं नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी Buyकॉल दी है और इसके लिए 202 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। नोमुरा का कहना हैकि Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल प्रोडक्शन में तेजी संभव है। हालांकि चिप की कमी को लेकर चुनौतियां बरकरार है।

                                        CITI ने इस स्टॉक पर Sell कॉल दी है और इसका लक्ष्य 174 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि MSWIL के डीमर्जर की डिटेल्स का इंतजार है।

                                          FEBRUARY 14, 2022 / 9:46 AM IST

                                          रूस-यूक्रेन संकट से बाजार में घबराहट

                                          बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। रूस-यूक्रेन संकट से बाजार में घबराहट है। निफ्टी 16 हजार के नीचे फिसला है। तीन हफ्ते के निचले स्तर पर बाजार कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 1500 तो निफ्टी बैंक 1200 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप इंडेक्स भी 2 परसेंट से ज्यादा टूटा है। इस बीच सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है। auto ,bank ,FMCG, metal, power, realty और capital goods इंडेक्स 2-3 फीसदी टूटे है। निफ्टी में इस साल अब तक सबसे बड़ी INTRA-DAY गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

                                            FEBRUARY 14, 2022 / 9:38 AM IST

                                            Angel One के समीत चौहान की दो टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

                                            Mahindra & Mahindra: Buy | LTP: Rs 853.65 | महिंद्रा एंड महिंद्रा में 815 रुपए के स्टॉपलॉस और 910 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 6.6 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

                                            BSE: Buy | LTP: Rs 2,271.40 | बीएसई में 2,100 रुपए के स्टॉपलॉस और 2,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

                                              FEBRUARY 14, 2022 / 9:36 AM IST

                                              Dr Reddy's Laboratories: कंपनी ने Novartis India के साथ एक्सक्लूसिव करार किया है। DRL और NIL के बीच सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन करार किया है। भारत में Voveran, Calcium और Methergine रेंज के लिए कंपनी ने करार किया है।

                                                FEBRUARY 14, 2022 / 9:19 AM IST

                                                Market at open: कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। 09:17 बजे सेंसेक्स 1231.66 अंक यानी 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 56,921.26के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 298.60 अंक यानी 1.72 फीसदी टूटकर 17,076.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  FEBRUARY 14, 2022 / 9:10 AM IST

                                                  Petrol Diesel Price Today 14th February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 76वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                    FEBRUARY 14, 2022 / 9:04 AM IST

                                                    Market at pre-open: Ukraine पर रूसी हमले की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच प्री-ओपनिंगग में भारतीय बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:01 बजे सेंसेक्स 1,110.45 अंक यानी 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 57042.47 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 458.30 अंक यानी 2.64 फीसदी टूटकर 16916.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      FEBRUARY 14, 2022 / 8:54 AM IST

                                                      FII और DII आंकड़े

                                                      11 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 108.53 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 696.90 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                        FEBRUARY 14, 2022 / 8:52 AM IST

                                                        NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                        14 फरवरी को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Punjab National Bank, SAIL और Tata Power Company के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                          FEBRUARY 14, 2022 / 8:45 AM IST

                                                          आज आने वाले नतीजे

                                                          आज Coal India, Eicher Motors, Grasim Industries, SpiceJet, Adani Enterprises, Adani Wilmar, Rossari Biotech, AGS Transact Technologies, Apex Frozen Foods, Apollo Micro Systems, Balkrishna Industries, Bharat Dynamics, BGR Energy Systems, Dish TV India, Equitas Holdings, Future Retail, Gateway Distriparks, Graphite India, Greenply Industries, Ipca Labs, IRCON International, IVRCL, Jet Airways, KNR Constructions, Manappuram Finance, MEP Infrastructure, MTNL, Nagarjuna Fertilizers, Natco Pharma, NBCC (India), Panacea Biotec, PC Jeweller, PTC India, RailTel Corporation of India, Repco Home Finance, Sadbhav Engineering, Shriram Properties, Spandana Sphoorty Financial, Sterling and Wilson Renewable Energy, Vivimed Labs और Zuari Global जैसी 989 कंपनियों के नतीजे आएंगे जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी।

                                                            FEBRUARY 14, 2022 / 8:44 AM IST

                                                            निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इस पहला रजिस्टेंस जोन 38626-38805 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 39916-39020 है। इसका बेस जोन 38180-38080 और बड़ा बेस जोन 37859-37720 है। काफी मजबूत स्ट्रक्चर नजर आ रहा है ये सभी एवरेज के ऊपर है। नीचे खुलने के बाद शॉर्ट करने के बारे में अभी नहीं सोचें। 38180-38080 के ऊपर जब तक है तबतक शॉर्ट नहीं करें। नीचे मिले तो बैंक स्टॉक फ्यूचर्स खरीद भी सकते हैं। Axis, HDFC Bank, IndusInd Bank काफी मजबूत नजर आ रहे हैं।

                                                              FEBRUARY 14, 2022 / 8:40 AM IST

                                                              निफ्टी पर रणनीति

                                                              निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 17422-17472 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17505-17546 है। इसका पहला बेस जोन 17240-17190 और बड़ा बेस जोन 17168-17110 है।

                                                              शुक्रवार को 17200 पुट खरीदने और लेकर जाने को कहा था। संस्थागत निवेशकों की तरफ से कोई बड़ी बिकवाली नहीं हुई है। मंथली/वीकली आंकड़ों में 17472-505 सप्लाई जोन है। 17000-17110 अच्छा ऑप्शन सपोर्ट जोन, 17168-17110 पर पुट में मुनाफावसूली करें। 17110-168 पर शॉर्ट नहीं करें, यहां खरीदारी हो सकती है। 17110-17000 इस हफ्ते के लिए अहम, टूटा तो गिरावट बढ़ेगी।

                                                                FEBRUARY 14, 2022 / 8:38 AM IST

                                                                क्रूड में उबाल, $96 के पास ब्रेंट

                                                                रूस-यूक्रेन संकट से क्रूड में उबाल आया है। ब्रेंट 96 डॉलर के पास पहुंचा। ONGC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों में एक्शन बढ़ेगा । ONGC के नतीजे तीसरी तिमाही में उम्मीद से अच्छे रहे हैं। आय में 17 परसेंट का उछाल देखने को मिला। कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम घटा है।

                                                                  FEBRUARY 14, 2022 / 8:35 AM IST

                                                                  कैसी रह सकती है आज बाजार की चाल

                                                                  बाजार के आज लाल निशान में खुलने के उम्मीद है। एसजीएक्स निफ्टी 233 अंकों की गिरावट के साथ इस बात के संकेत दे रहा है कि भारत में एक गैप डाउन ओपनिंग देखने को मिल सकती है। पिछले कारोबारी दिन BSE Sensex 773 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 58,153 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 231 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 17,375 के स्तर पर बंद हुआ था और इसने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 17,300 के स्तर को होल्ड किए रहता है तब तक इसमें पॉजिटिव रुझान बना रहेगा। आने वाले दिनों में निफ्टी के लिए 17000 पर अहम सपोर्ट है। पिवट चार्ट के मुताबिक निफ्टी के लिए 17,300.27 और फिर उसके बाद 17,225.73 पर अहम सपोर्ट है। अगर निफ्टी में तेजी आती है तो इसके लिए इसके लिए पहला रजिस्टेंस 17,452.07 और बड़ा रजिस्टेंस 17,529.33 पर होगा।

                                                                    FEBRUARY 14, 2022 / 8:33 AM IST

                                                                    BSE की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

                                                                    BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 1,03,532.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) को हुआ है। पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 419.90 अंक यानी 0.83 फीसदी नीचे आ गया। टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के मार्केट में बढ़ोतरी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया।

                                                                      FEBRUARY 14, 2022 / 8:31 AM IST

                                                                      LIC ने IPO के लिए DRHP दाखिल किया

                                                                      LIC IPO: देश के सबसे बड़े IPO को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी ने 13 फरवरी को सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) दाखिल कर दिया है। कंपनी के पोस्ट ऑफर पेड-अप शेयर कैपिटल का 4.99% हिस्सेदारी सरकार बेचेगी। LIC देश का सबसे बड़ा IPO साबित होने वाला है। सरकार ने 13 फरवरी को DRHP जमा किया है। इसके मुताबिक भारत सरकार 31.62 करोड़ शेयर जारी करेगी। DRHP के मुताबिक, सितंबर 2021 में LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.6 लाख करोड़ रुपए है।

                                                                      डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहीन कांत पांडे ने कहा कि LIC का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें कोई फ्रेश इश्यू जारी नहीं किया जाएगा। पांडे ने बताया, "31.6 करोड़ शेयर जारी करने के हिसाब से सरकार अपनी 5% हिस्सेदारी बेचने वाली है।"

                                                                        FEBRUARY 14, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                        रूस-यूक्रेन संकट से ग्लोबल मार्केट पर दबाव

                                                                        Ukraine पर रूसी हमले की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY भी एक परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है । अमेरिकी बाजार शुक्रवार को करीब 2 परसेंट तक टूटे थे लेकिन आज DOW FUTURES में 100 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है।


                                                                        विदेशी बाजार से संकेत

                                                                        शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए। Dow में 503, S&P 500 में 1.9% की गिरावट रही जबकि Nasdaq भी 294 अंक फिसलकर 14000 के नीचे बंद हुआ। Ukraine पर रूस हमला करने की आशंका से बाजार टूटे है। Fed की बैठक में Hawkish रुख रहने का अनुमान है। एशिया के बाजारों की भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। Ukraine पर तनाव बढ़ने से ब्रेंट $96 के करीब पहुंचा है। सितंबर 2014 के बाद की ऊंचाई पर कच्चा तेल पहुंचा है। इस बीच सोने में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। Comex पर भाव $1860 के पार निकला है। 3 महीने की ऊंचाई पर सोने का भाव पहुंचा है। US Vix भी 27.36 पर पहुंचा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड गिरकर 1.95% पर आई है। इस हफ्ते बड़े इंवेट्स पर नजर रहेगी। Fed मिनट्स, रिटेल सेल्स, महंगाई और हाउसिंग डाटा पर नजर रहेगी । China, Canada, Japan के महंगाई डाटा पर भी और
                                                                        UK के बेरोजगारी आंकड़े पर नजर रहेगी।

                                                                          FEBRUARY 14, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                          Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।