Market close- बाजार में आज भी तेजी देखने को मिली। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी नजर आई। इंट्रा- में निफ्टी की डबल सेंचुरी लगाई और कारोबार के अंत में सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ।