Closing Bell: Sensex 600 अंक से ज्यादा चढ़ा- Nifty 17,800 के ऊपर हुआ बंद,power, oil & gas, banks शेयरों में रही बढ़त - share market live updates stock market today jan 04 latest news bse nse sensex nifty coronavirus railtel mm financial marico pfizer | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 04, 2022/ 3:42 PM

Closing Bell: Sensex 600 अंक से ज्यादा चढ़ा- Nifty 17,800 के ऊपर हुआ बंद,power, oil & gas, banks शेयरों में रही बढ़त

कारोबार के अंत में सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Market close- बाजार में आज भी तेजी देखने को मिली। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी नजर आई। इंट्रा- में निफ्टी की डबल सेंचुरी लगाई और कारोबार के अंत में सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ।

NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर रहें वहीं

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हो सकती है।
JANUARY 04, 2022 3:41 PM IST

Market close- बाजार में आज भी तेजी देखने को मिली। सेसेंक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी तेजी नजर आई। इंट्रा- में निफ्टी की डबल सेंचुरी लगाई और कारोबार के अंत में सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ।

NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर रहें वहीं Tata Motors, Coal India, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Shree Cements टॉप लूजर रहें।

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पावर , बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।

JANUARY 04, 2022 3:33 PM IST

Auto ETF: देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने देश का पहला ऑटो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Auto ETF) लॉन्च कर दिया है। इसमें कल से यानी 5 जनवरी 2022 से कम से कम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। यह ऑफर 10 जनवरी 2022 को बंद होगा।

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड से मिली जानकारी के मुताबिक, ये देश का ये पहला ऑटो ETF 5 जनवरी से खुलेगा और 10 जनवरी को बंद हो जाएगा। ये एक ओपन एंडेड ETF है जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इसमें फाइनेंशियल मार्केट के ऑटोमोबाइल सेगमेंट का प्रदर्शन सिलेक्ट होगा। इस नए फंड का मकसद ऑटो और इससे जुड़ी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करने का है।

JANUARY 04, 2022 3:12 PM IST

Multibagger stocks: मल्टीबैगर स्टॉक्स के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई। ऐसे में इनवेस्टर्स कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सिर्फ 6 कारोबारी सत्र में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।इन शेयरों में स्वास्तिका विनायक सिंथेटिक्स ( Swastika Vinayaka Synthetics), स्वास्तिका विनायक आर्ट और HB Stockholdings शामिल हैं।

इन मल्टीबैगर छोटे शेयरों की प्राइस हिस्ट्री को देखें तो 2022 के सिर्फ दो कारोबारी सत्र में ही इन्होंने अपर सर्किट छू लिया है। अगर हम पिछले 6 कारोबारी सेशन की बात करें तो इन तीन पेनी स्टॉक्स ने शेयरहोल्डर्स का पैसा डबल कर दिया है। इस पेनी स्टॉक्स की प्राइस हिस्ट्री देखें तो 27 दिसंबर 2021 को इसके शेयर 6.66 रुपए पर बंद हुए थे। इसके बाद अगले 6 कारोबारी सत्र में Swastika Vinayaka Synthetics के शेयर 13.36 रुपए पर पहुंच गए हैं। यानी सिर्फ 6 दिनों में Swastika Vinayaka Synthetics के शेयरों ने 100% का रिटर्न दिया है।

JANUARY 04, 2022 3:02 PM IST

PhillipCapital ने हाल ही में आए अपने एक नोट में स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्रीज पर अपना विश्वास जताया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के बावजूद डिमांड में रिकवरी और लागत को कस्टमर पर पास करने की क्षमता के कारण आगे स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की कमाई में बढ़त होती नजर आई। PhillipCapital की टॉप पिक्स में स्पेशियलिटी केमिकल स्पेस से संबंधित 2 स्टॉक शामिल है। इसमें से पहला है Aarti Industries और दूसरा है Camlin Fine Sciences। इन दोनों स्टॉक्स को PhillipCapital ने Buy रेटिंग दी है। Aarti Industries के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 1,200 रुपये क टार्गेट दिया है जबकि Camlin Fine Sciences के लिए 250 रुपये का टार्गेट दिया है।

इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने Atul Ltd को भी अपग्रेड किया है और इसका टार्गेट प्राइस 9000 रुपये कर दिया है। वहीं ब्रोकरेज हाउस ने SRF की रेटिंग SELL करते हुए 2060 रुपये का टार्गेट दिया है। एक दूसरे केमिकल स्टॉक Vinati Organics को Neutral रेटिंग देते हुए PhillipCapital ने टार्गेट प्राइस 1900 रुपये दिया है।

JANUARY 04, 2022 2:46 PM IST

Cryptocurrency: हॉन्गकॉन्ग में सुबह 9:52 बजे बिटकॉइन 0.2% के उछाल के साथ लगभग 46,100 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यहां कुछ मार्केट विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी राय दी है कि इस नए साल यानी 2022 में क्रिप्टोकरेंसी का क्या रुख हो सकता है और इस साल खासकर अमेरिका के संट्रेल बैंकिंग सिस्टम फेडरल रिजर्व की नीतियों का डिजिटल करेंसी पर क्या और कैसा असर पड़ सकता है।

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो लेंडर नेक्सो के मैनेजिंग पार्टनर एंटोनी ट्रेंचेव ने एक ईमेल में कहा, "2022 में बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी पर सबसे ज्यादा असर केंद्रीय बैंक की नीति के चलते पड़ेगा। उन्होंने कहा, "लोन सस्ता रहेगा क्योंकि इसका क्रिप्टो पर बड़ा असर होगा। फेड रिजर्व की इतनी क्षमता नहीं है कि वह शेयर बाजार में 10-20% गिरावट का खतरा मोल ले सके। इसके साथ ही बॉन्ड मार्केट पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

JANUARY 04, 2022 2:29 PM IST

इन आईटी कंपनियों पर ब्रोकरेज हाउस ने जताया भरोसा, आइए डालते है एक नजर


ब्रोकरेज हाउस की पसंद पर नजर डालें तो Emkay की Infosys, TCS, HCL Technologies और Tech Mahindra जैसी टियर 1 कंपनियों और Route Mobile, Mphasis, Firstsource Solutions, e-Clerx Services, Persistent Systems और Birlasoft जैसी मिडकैप कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह है।

वहीं मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि उसको टियर 1 कंपनी आर्कषक वैल्यूएशन के कारण ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। टियर -I कंपनियों में Infosys, HCL Technologies और TCS मोतीलाल ओसवाल की पंसद में शामिल है। वहीं टियर IIकंपनियों में L&T Technology Services और Zen Technologies मोतीलाल ओसवाल की शॉपिंग लिस्ट में है।

कोटक महिंद्रा भी आईटी सेक्टर को लेकर बुलिश है। हालांकि उसको यह भी मानना है कि अब इस सेक्टर में मध्यम रिटर्न देखने को मिलेगा। कोटक की शॉपिंग लिस्ट में Infosys,HCL Technologies और Mphasis टॉप पिक्स के तौर पर शामिल हैं।

JANUARY 04, 2022 2:06 PM IST

शुगर शेयरों को लगे पंख, जानिए शुगर सेक्टर पर क्या है JM Financial की राय

आज के कारोबार में शुगर स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि सरकार की तरफ से एथेनॉल ब्लेडिंग को मिल रहे जोदार पुश से चीनी कंपनियों की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसके चलते शुगर शेयरों में आज मजबूती देखने को मिली है। आज के कारोबार में इंट्राडे में Balrampur Chini Mills में 7%, Dalmia Bharat Sugar and Industries में 6%, Triveni Engineering में 7%, EID Parry में 4%, Shree Renuka Sugars में 4.4%, Uttam Sugar Mills में 9%, Avadh Sugar में 7%, Dhampur Sugar में 7% और Dwarikesh Sugar में 5.4% की तेजी देखने को मिली है।

शुगर कंपनियों पर जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में JM Financial ने कहा है कि हम शुगर सेक्टर पर बुलिश बने हुए है। सरकार अपनी एग्रेसिव नीतियों के जरिए शुगर कंपनी को बूस्ट देने पर फोकस कर रही है और कमजोर की सहायता की नीति पर फोकस कर रही है। जिसे देखते हुए हमारा मानना है कि अच्छे प्रबंधन वाली शुगर कंपनियों की आय और कैश फ्लो में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एथेनॉल की कीमतें वर्तमान में पेट्रोल और एल्कोहल इंपोर्ट पेरिटी प्राइस से ऊपर है। क्योंकि सरकार का लक्ष्य 2 लक्ष्यों पर है। यह लक्ष्य है सरप्लस शुगर को एथेनॉल उत्पादन की तरफ मोडा जाए जिससे की सब्सिडी का बोझ हल्का हो और कार्बन काउत्सर्जन घटाया जाए। इसके साथ ही क्रूड इंपोर्ट पर निर्भरता भी घटाई जाए। इन सबका फायदा शुगर इंडस्ट्रीज को मिलेगा।

JANUARY 04, 2022 1:51 PM IST

Gold Price Today: साल 2022 के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 4 जनवरी को सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48000 रुपये के नीचे चला गया। सोना आज 370 रुपये गिरकर 47,963 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी सस्ती होकर 61,462 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,963 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,333 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 370 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,771 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,934 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,972 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,058 रुपये रहा।

JANUARY 04, 2022 1:34 PM IST

IDFC First Bank ने मंगलवार 4 जनवरी को तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) के डिपॉजिट के आंकड़े जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में बैंक का डिपॉजिट 10.48% बढ़कर 85,387 करोड़ रुपए पहुंच गया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक का डिपॉजिट 77,289 करोड़ रुपए था। दोपहर में BSE पर IDFC First Bank के शेयर 1% ऊपर 49 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

बैंक का CASA रेशियो दिसंबर 2021 तिमाही में 51.85% था जो फिस्कल ईयर 2022 की दूसरी तिमाही में 50.54% था। इस बीच बैंक के हाउसिंग लोन की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 44.2% बढ़ी है। दिसंबर तिमाही में IDFC First Bank का मॉरगेज बेस्ड बिजनेस साल-दर-साल आधार पर 27.4% बढ़ा। बैंक के मॉरगेज बिजनेस में रिटेल, कमर्शियल और रूरल बैंकिंग बिजनेस की 38.5% हिस्सेदारी है। तीसरी तिमाही में इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग साल-दर-साल आधार पर 30.6% बढ़ा है। कुल फंडेड एसेट्स में इसकी हिस्सेदारी अब 6.6% है जो 31 दिसंबर 2020 तक 10.5% थी।

JANUARY 04, 2022 1:25 PM IST

Paytm shares : ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) पर कवरेज शुरू कर दिया है। पेटीएम के शेयर कमजोर लिस्टिंग के बाद 38 फीसदी टूट चुके हैं और उसको लेकर मंदी के रुझान, निफ्टी के कमजोर प्रदर्शन और ग्लोबल एवं प्राइवेट पीयर्स की तुलना में डिस्काउंट पर ट्रेडिंग से जूझ रहा है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स ने मंगलवार को एक नोट में कहा, “हम विभिन्न श्रेणियों में मोनेटाइजेशन को बढ़ावा देने और विभिन्न प्रोडक्ट्स के लिए उसकी कंज्यूमर एक्विजिशन कॉस्ट (सीएसी) चुकाने की उसकी क्षमता को देखते हुए हम पेटीएम को खास ‘फिनटेक होरिजोंटल’ के रूप में देखते हैं।” मंगलवार की दोपहर पेटीएम का शेयर 1.30 फीसदी (दोपहर 12.30 बजे) की कमजोरी के साथ 1,322 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 04, 2022 1:06 PM IST

डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन की अहम बैठक आज होने जा रही है। इसमें टेलीकॉम सेक्टर के कई विषयों पर चर्चा होने वाली है। इसके साथ ही डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन आज टेलीकॉम सेक्टर में 3 बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दे सकता है। ट्राई की अनबंडलिंग ऑफ लाइसेंस की सिफारिशों को मंजूरी मिल सकती है । इससे टावर कंपनियों को बड़ा बूस्ट मिलेगा। सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बैठक में तीन बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी संभव है। इस बैठक में आज ट्राई की अनबंडलिंग ऑफ लाइसेंस की सिफारिशों को हरी झंड़ी संभव है। इस प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लग सकता है।उन्होंने कहा कि इससे टावर कंपनियों को एक्सेस नेटवर्क प्रोवाइडर का लाइसेंस मिल सकेगा। टावर कंपनियां अपने सारे इंफ्रास्ट्रक्चर को शेयर कर सकेंगे। इससे Indus tower, ATC जैसी कंपनियों को फायदा होगा। इससे 5G रोल आउट में तेजी आएगी।

JANUARY 04, 2022 12:30 PM IST

COLGATE। महाराष्ट्र में डिस्ट्रिब्यूटर्स की समस्याओं पर बातचीत जारी है। महाराष्ट्र में सप्लाई बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कंपनी का कहना है कि डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ कंपनी के अच्छे संबंध है।

JANUARY 04, 2022 12:20 PM IST

Mankind Pharma Cheapest Covid Antiviral Drug : मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी कोविड-19 की सबसे सस्ती एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 35 रुपये प्रति कैप्सूल है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जुनेजा ने कहा कि मोलुलाइफ (ब्रांड नाम) के पूरे ट्रीटमेंट की लागत 1,400 रुपये आएगी। उनके मुताबिक, यह ब्रांड इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है।मोलनुपिराविर 800 एमजी की डोस पांच दिन तक दिन में दो बार खाने का सुझाव है। वहीं एक मरीज को उपचार के लिए 200 एमजी के 40 कैप्सूल खाने की जरूरत होती है। टॉरंट, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, नैटको, माइलान और हेटेरो सहित 13 भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियां ओरल पिल बनाएंगी।

JANUARY 04, 2022 12:10 PM IST

HDFC Securities ने अपने हाल में जारी नोट में कहा है कि J B Chemicals & Pharmaceuticals के स्टॉक हाल में डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ डाउनवड स्लोपिंग ट्रेन्डलाइन से बाहर निकलते दिखे है। इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड पॉजिटीव नजर आ रहा है क्योंकि यह अपने 5 और 20 DMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। HDFC Securities ने इस स्टॉक को अपने टॉप e-margin पोजिशनल पिक के तौर पर चुना है। ब्रोकरेजज हाउस ने JB Chemicals को Buy रेटिंग देते हुए 1985-2100 रुपये का लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य 3 महीने में हासिल होता नजर आ सकता है। HDFC Securities ने इस खरीद के लिए 1600 रुपये के स्टॉपलॉस की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि JB Chemicals की स्थापना 1976 में हुई थी। कंपनी का पूरा नाम J B Chemicals & Pharmaceuticals Ltd. (JBCPL) है। यह एक इंटिग्रेडेड रिसर्च आधारित और पब्लिक लिस्टेंड कंपनी है। जो भारत के साथ-साथ तमाम विदेशी बाजारों में भी कारोबार करती है। कंपनी दुनिया भर के 30 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है। इसकी आय में आधे से ज्यादा योगदान एक्सपोर्ट से होने वाले कारोबार का है।

JANUARY 04, 2022 11:48 AM IST

GEPL Capitalके मलय ठक्कर से जानते है कि अब इन शेयरों पर आगे के लिए क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

eClerx Services- इस स्टॉक में अभी भी तेजी के ट्रेन्ड कायम है। 2,500 का लेवल इशके लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। जिनकी पास यह स्टॉक है वो इसमें बने रहें। आगे इस स्टॉक में 3,100 और फिर उसके 3250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर नीचे की तरफ 2500 का लेवल तोड़ता है तो इसमें कमजोरी आ सकती है और यह 1,980 की तरफ जाता दिख सकता है।

Balaji Amines- अभी इस शेयर में तेजी की संभावनाए है। जिनके पास यह शेयर है वह इसमें बने रहें। आगे इस स्टॉक में 3350 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। आगे इसमें 4,050 और 4,480 तक का लेवल देखने को मिल सकता है।

Coal India- कोल इंडिया में शॉर्ट टर्म में तेजी के संकेत बने हुए है। जल्द ही इसमें 164-172 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। 164-172 अपमूव मिलने पर पोजिशन काट कर निकल जाए।

Bal Pharma- जिनके पास यह स्टॉक है वह इस स्टॉक में 142 से 165 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए बने रहें। इसके लिए 115 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

Birlasoft- बिरलासॉफ्ट में तेजी के संकेत कायम है। आगे हमें यह स्टॉक 630 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है। अगर यह लेवल पार हो जाता है तो फिर हमें इसमें 660 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। जिसके पास यह स्टॉक है वह इसमें 515 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 660 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें।

JANUARY 04, 2022 11:37 AM IST

ICICI Securities ने इस मल्टीबैगर में दी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट और स्टॉपलॉस

ICICI Securities का कहना है कि पिछले 4 महीने के अच्छे कंसोलिडेशन के बाद मेटल सेक्टर में एक बार फिर से तेजी आती नजर आ रही है। मेटल स्पेस में वर्धमान स्पेशल स्टील (Vardhman Special Steel) जिसने अपने पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालही में इस स्टॉक ने 7 हफ्ते के गिरावट के बाद बढ़ते वॉल्यूम के साथ एक हायर हाई लो बनाया है। जो फिर से इसमें तेजी आने के संकेत है।

इसके चलते 52 वीक EMA के ऊपर हायर बेस बनता नजर आ रहा है । ऐसी स्थिति में इस मेटल स्टॉक में रिस्क रिवॉर्ड रेश्यों काफी अच्छा दिख रहा है और निवेश के लिए काफी आर्कषक हो गया है। ICICI Securities ने इस मल्टीबैगर स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 302 रुपये का लक्ष्य दिया है जो कि अगले 3 महीने में हासिल होता नजर आ सकता है। इसके लिए 235 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

JANUARY 04, 2022 11:22 AM IST

कॉमर्स मिनिस्ट्री के 2022 एजेंडे का लक्ष्य 400 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हासिल करना

कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा वित्त वर्ष 2022 में विशेष रूप से एक्सपोर्ट अर्निंग बढ़ाने और प्रमुख बाजारों में वर्चस्व कायम करने के लिए कई पहल की जा रही हैं। घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्सपोर्ट प्लान’ (One District One Export plan) जैसी पहलों से अफ्रीका को एक्सपोर्ट बढ़ा है और साथ ही कैलेंडर वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा अपडेटेड ट्रेड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लान को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की तरफ से इन पहलों को तेजी से लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

कोविड-19 के चलते आई सुस्ती के बाद, भारत के एक्सपोर्ट में दिसंबर तक लगातार 12 महीने ग्रोथ देखने को मिली है। अप्रैल-नवंबर, 2021-22 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट बढ़कर 263.5 अरब डॉलर हो गया, जो 2020 की समान अवधि की तुलना में 51.3 फीसदी ज्यादा है।

JANUARY 04, 2022 11:07 AM IST

टाटा मोटर्स पर CLSA ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, कंपनी का का शेयर 1% टूटा

विदेशी ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए (CLSA) द्वारा रेटिंग में कटौती और लक्ष्य मूल्य घटाने के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर के भाव 4 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत फिसल गये। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को 'बाय' से 'सेल' रेटिंग देते डाउनग्रेड किया है और स्टॉक पर लक्ष्य को 450 रुपये से घटाकर 408 रुपये किया है।

घरेलू यात्री वाहन कारोबार का मूल्यांकन अधिक हुआ जबकि जेएलआर इलेक्ट्रिफिकेशन में पीछे है। यह मूल्यांकन वाणिज्यिक वाहन कारोबार के लिए 150 रुपये प्रति शेयर, जेएलआर के लिए 151 रुपये प्रति शेयर और घरेलू यात्री वाहन कारोबार के लिए 99 रुपये प्रति शेयर पर आधारित है।

सीएलएसए को उम्मीद है कि जेएलआर के लिए वॉल्यूम में तेज सुधार होगा क्योंकि चिप की कमी से राहत मिली है और कंपनी का घरेलू वाणिज्यिक वाहन कारोबार अगले तीन वर्षों में मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा। कंपनी ने दिसंबर में अपनी कुल घरेलू बिक्री में 24 प्रतिशत की छलांग लगाकर 66,307 गाड़ियों की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 53,430 गाड़ियां बेची थीं।

JANUARY 04, 2022 10:57 AM IST

HDFC Securities के Nandish Shah की 3 Buy कॉल दे रहे है जिसमें डबल डिजिट देखने को मिल सकता है।

Ramco Industries: Buy | LTP: Rs 268.30 | इस स्टॉक में 253 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 295 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Suprajit Engineering: Buy | LTP: Rs 454.05 | इस स्टॉक में430 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 490 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 8 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।


Ingersoll Rand: Buy | LTP: Rs 1,240.65 | इस स्टॉक में 1,150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 13 फीसदी का रिटर्न दे सकता है

JANUARY 04, 2022 10:41 AM IST

केश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर रहती है। रिटेल निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के आधार पर अपने वैल्यू पिक्स भी चुनने की कोशिश करते है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक स्टॉक Man Infraconstruction ने क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट दिया है। उम्मीद है कि नियर टर्म में इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिलेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर निवेश बढ़ा रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने स्टेप ड्युटी में कटौती का एलान किया है जो कि इस मिडकैप स्टॉक में तेजी के लिए ट्रिगर का काम कर सकता है.

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि Man Infraconstruction के शेयरों में 102 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट देखने को मिला है। अब इस स्टॉक में करेंट लेवल से जोरदार तेजी की उम्मीद है जो अगले 1 महीने में इस स्टॉक को 115 रुपये से 120 रुपये तक ले जा सकती है। हालांकि इस स्टॉक में खरीदारी के लिए 90 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

JANUARY 04, 2022 10:16 AM IST

आज की टॉप इंट्राडे पिक्स जिनमें आज की आज हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Ambuja Cements: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 410 रुपए, स्टॉप लॉस - 370 रुपए

Bank of Baroda: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 88 -90 रुपए, स्टॉप लॉस - 81 रुपए

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

HDFC Bank: खरीदें -1520 रुपए, लक्ष्य -1570 रुपए, स्टॉप लॉस 1495

Grasim Industries: खरीदें -1662 रुपए, लक्ष्य -1725 रुपए, स्टॉप लॉस -1640 रुपए

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

MindTree: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 5000 रुपए, स्टॉप लॉस - 4790 रुपए

JANUARY 04, 2022 10:06 AM IST

MARICO। MACQUARIE ने MARICO पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में फ्लैट वॉल्यूम कंपनी के लिए निगेटिव है। वहीं लागत में नरमी से सेल्स ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। कंपनी का EPS अनुमान बरकरार रखा है।

JANUARY 04, 2022 9:56 AM IST

Maruti Suzuki India | कंपनी ने दिसंबर 2021 में 1,52,029 गाड़ियों का उत्पादन किया, जबकि दिसंबर 2020 में 1,55,127 गाड़ियों का उत्पादन किया था। कंपनी ने 2021 में 2,05,450 गाड़ियों का निर्यात किया, जो एक कैलेंडर वर्ष में अब तक का सबसे अधिक है।

JANUARY 04, 2022 9:45 AM IST

Lemon Tree Hotels | गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) Pte.- ODI ने BSE पर ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 30,02,214 इक्विटी शेयर 46.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे जबकि ज़ाबा पैन एशिया मास्टर फंड (Zaaba Pan Asia Master Fund) ने बेचे।

JANUARY 04, 2022 9:35 AM IST

Krishna Institute of Medical Sciences | गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) Pte.- ODI ने BSE पर ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 1,425.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 72,009 इक्विटी शेयर खरीदेजबकि ज़ाबा पैन एशिया मास्टर फंड (Zaaba Pan Asia Master Fund) ने बेचे।

JANUARY 04, 2022 9:31 AM IST

बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी 17,700 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।

JANUARY 04, 2022 9:17 AM IST

Market at Open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09: 16 बजे के आसपास सेसेंक्स 132.24 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,315.46 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 17,681.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 04, 2022 9:13 AM IST

Petrol Diesel Price Today 4th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 34वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 04, 2022 9:06 AM IST

Market at Pre-Open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09: 03 बजे के आसपास सेसेंक्स 200.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 59,383.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 81.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17690.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 04, 2022 9:01 AM IST

SEBI ने वॉल्ट मैनेजर्स बनने के लिए जारी किए नियम

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने वॉल्ट मैनेजर्स (Vault Managers) के लिए नियम जारी किए हैं, जो शेयर बाजारों को देश में गोल्ड एक्सचेंज स्थापित करने की अनुमति देते हैं। बता दें कि SEBI ने सितंबर 2021 में देश में एक गोल्ड एक्सचेंज स्थापित करने की मंजूरी दी थी। इस एक्सचेंज पर शेयरों की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट यानी EGR के जरिए सोने का कारोबार होगा। माना जा रहा है कि इससे सोने के हाजिर भाव में ज्यादा पारदर्शिता आएगी।

SEBI ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि वॉल्ट मैनेजर्स को सेबी इंटरमीडियरीज के तौर पर रजिस्टर्ड और रेगुलेट किया जाएगा। ये वॉल्ट मैनेजर्स गोल्ड डिपॉजिट के लिए वॉल्टिंग सर्विस मुहैया कराएंगे, जिससे EGR बनाया जा सकेगा।

JANUARY 04, 2022 8:54 AM IST

FII और DII आंकड़े

3 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 902.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 803.11 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JANUARY 04, 2022 8:41 AM IST

Share Market Update -

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि कल के कारोबार में इंडेक्स अपवर्ड गैप के साथ खुला और दिन भर बाजार में अच्छी खरीदारी रही जिसके चलते दिन के हाई के करीब क्लोजिंग होती दिखी। निफ्टी ने हायर हाई लो के साथ पिछले कारोबारी दिन की तुलना में एक बड़ा बुलिश कैंडल बना लिया है। इसके साथ ही ये पिछले कारोबारी दिन की तुलना में ऊपर बंद हुआ है जो बाजार में और तेजी की ओर संकेत कर रहा है।

राजेश पालवीय ने आगे कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी में लगातार बढ़त दिख रही है और इसने हायर टॉप और बॉटम की सीरीज बनाई है। 17,400-17,300 के तरफ की किसी पुलबैक रैली को 17,150 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी का मौका समझना चाहिए। निफ्टी में हमें जल्दी ही 17,800-18,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

JANUARY 04, 2022 8:37 AM IST

दिल्ली-मुंबई में कोरोना की स्पीड बढ़ी

कोरोना की स्पीड बेकाबू होती दिख रही है। कल मुंबई में 8 हजार तो दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। कोविड से निपटने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है। कल करीब 38 लाख बच्चों को टीके लगे हैं। उधर अमेरिका में एक हफ्ते में कोविड केस में 104% का उछाल आया है। पिछले हफ्ते औसतन 4 लाख नए मामले आए हैं।

JANUARY 04, 2022 8:36 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

4 जनवरी को NSE पर कोई भी स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JANUARY 04, 2022 8:30 AM IST

M&M FIN ने 27% ज्यादा दिए लोन

Q3 में M&M FINANCIAL ने 7980 करोड़ के लोन बांटे है। 27% ग्रोथ रही। वहीं
HINDUSTAN ZINC ने किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा 2 लाख 61 हजार टन मेटल का प्रोडक्शन किया है।

JANUARY 04, 2022 8:29 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,457.1 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,288.5 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,720.5 फिर 17,815.3 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank-बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 35,801.63 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35,181.37 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,767.13 फिर 37,112.37 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JANUARY 04, 2022 8:28 AM IST

MARICO Q3 अपडेट: डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव

तीसरी तिमाही में MARICO के रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है लेकिन वॉल्यूम फ्लैट रहने की उम्मीद है। कंपनी ने Q3 अपडेट में कहा है कि कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट और ऊंचे बेस का असर दिखेगा। ग्रामीण डिमांड में सुस्ती की भी आशंका जताई है।

JANUARY 04, 2022 8:26 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Deen Dayal Investments के हाथीरमानी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 17,850 पर नजर आ रहा है। इसको पार करने के बाद निफ्टी 18,050 की तरफ जा सकता है। जब तक पॉजिटीव रुझान बना हुआ है तब तक इंट्राडे में मिलने वाली किसी भी गिरावट में बड़े लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों की भागीदारी ने बाजार का मूड बदल दिया है। हालांकि और सारी चीजे जस की तस बनी हुई है। अब आगे कोविड-19 से जुड़ी खबरें और ग्लोबल बाजार से मिलने वाले संकेत, बाजार के लिए अहम होंगे। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 17,750 पर नजर आ रहा है। अजित मिश्रा का कहना है कि निवेशकों को चुनिंदा शेयर पर नजर बनाए रखनी चाहिए और बहुत ज्यादा लिवरेज्ड पोजिशन से बचना चाहिए।

शेयर खान के गौरव रत्नपाऱखी का कहना है कि निफ्टी 17600 के अहम रजिस्टेंस पर पहुंच गया है। अब हमें यह देखना होगा कि क्या निफ्टी इस लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है कि नहीं। अगर ऐसा होता है तो निफ्टी हमें 18000 का लेवल हासिल कर सकता है।

JANUARY 04, 2022 8:25 AM IST

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल

जनवरी सिरीज में लगातार दूसरे कारोबारी दिन बाजार की लगाम बुल्स के हाथों में रही। कल के कारोबार में फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी में 1.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कल BSE Sensex इंट्राडे में 1000 अंक से ज्यादा भागा था। कारोबार के अंत में ये 929.40 अंकों की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी Nifty50 इंडेक्स 271.70 अंकों की बढ़त के साथ 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।कल के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

JANUARY 04, 2022 8:24 AM IST

US और एशिया से संकेत अच्छे

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। कल अमेरिका में रिकॉर्ड हाई पर DOW JONES और S&P 500 बंद हुए थे। लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है । उधर आज OPEC+ के फैसले से पहले क्रूड में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट 79 डॉलर के पार निकला है। ऐसे में भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हो सकती है।

JANUARY 04, 2022 8:23 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।