Market Close- बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबारी दिन के अंत में बाजार में उतार-पठक के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।