Closing Bell: बाजार में दिखी तेजी की बहार, सेसेंक्स 650 अंक चढ़ा- निफ्टी 18000 के पार हुआ बंद - share market live updates stock market today jan 10 latest news bse nse sensex nifty coronavirus tata steel tcs dmart sh kelkar | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 10, 2022/ 3:47 PM

Closing Bell: बाजार में दिखी तेजी की बहार, सेसेंक्स 650 अंक चढ़ा- निफ्टी 18000 के पार हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 650.98 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ है.

Story continues below Advertisement

Market Close- आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा और निफ्टी ने 18000 के पार बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 17 नवंबर के बाद 18,000 के पार निकलने में कामयाब रहा। 36 सत्रों बाद निफ्टी दोबारा 18K के पार निकला है। वहीं निफ्टी बैंक 17 नवंबर के बाद 38,000 के पार बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझो

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 18,000 के पार निकला है।
JANUARY 10, 2022 3:40 PM IST
Market Close- आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा और निफ्टी ने 18000 के पार बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 17 नवंबर के बाद 18,000 के पार निकलने में कामयाब रहा। 36 सत्रों बाद निफ्टी दोबारा 18K के पार निकला है। वहीं निफ्टी बैंक 17 नवंबर के बाद 38,000 के पार बंद हुआ है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 25,649.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 30,388.89 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बतातें चले कि निफ्टी 18 नवंबर के बाद के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 650.98 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 18,003.30 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, बैंक, रियल्टी इंडेक्स सभी में तेजी देखने को मिली और यह 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें।

आज के कारोबार में UPL, Hero MotoCorp, Titan Company, Tata Motors और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहें जबकि Wipro, Nestle, Divis Labs, Asian Paints और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

JANUARY 10, 2022 3:27 PM IST

SsangYong Motor : दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक कारमेकर एडिसन मोटर्स कंपनी (Edison Motors Co) कर्ज के बोझ से दबी सांगयोंग मोटर कंपनी लि. को 305 अरब वोन (25.465 करोड़ डॉलर) में खरीदने पर सहमत हो गई है। सांगयोंग मोटर ने सोमवार को यह जानकारी दी है। कार कंपनी द्वारा दी गई एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, सांगयोंग के ऊपर भारी कर्ज है और बीते साल उसकी व्हीकल सेल्स 21 फीसदी गिरकर 84,496 यूनिट रह गई थी। कार कंपनी को जनवरी-सितंबर, 2021 में 1.8 लाख करोड़ वोन के रेवेन्यू पर 23.8 अरब वोन का ऑपरेटिंग लॉस हुआ था।

JANUARY 10, 2022 3:21 PM IST

Multibagger Stock: कोरोना महामारी की शुरुआत में शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई और फिर उससे भी अधिक तेजी से इसमें रिकवरी भी हुई। इसके चलते पिछले साल 2021 में एक अच्छी खासी संख्या में शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया। विदेशों में बासमती चालव एक्सपोर्ट करने वाली GRM ओवरसीज (GRM Overseas) एक ऐसी ही कंपनी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड इस कंपनी के शेयरों की कीमत सिर्फ पिछले 3 महीनों में करीब 300 पर्सेंट बढ़ गई है।

11 अक्टूबर 2021 को GRM ओवरसीज के शेयरों की कीमत 209.28 रुपये थी, जो अब करीब 300 फीसदी बढ़कर 815.35 प्रति शेयर पहुंच गई है। अक्टूबर में इस शेयर में स्टॉक स्प्लिट हुआ था और इसे 1:5 के अनुपात में विभाजित किया गया था। इसके बाद से इसकी कीमतें लगातार आसमान की तरफ बढ़ती ही जा रही हैं।

बासमती एक्सपोर्ट करने वाली इस कंपनी ने हाल ही में उड़ान (Udaan) के समझौता का ऐलान किया था, जो भारत का सबसे बड़ी बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसके समझौते के तहत इसकी सब्सिडियी कंपनी GRM Foodkraft Pvt. Ltd (GFK) के राइस ब्रांड उड़ान प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

JANUARY 10, 2022 3:11 PM IST


Market at 3:08 PM- बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 18,000 के पार निकला है। निफ्टी 17 नवंबर के बाद 18,000 के पार किया है। 36 सत्रों बाद निफ्टी दोबारा 18K के पार निकला है। फिलहाल सेसेंक्स 658.21 अंक यानी 1.10 फीसदी की तेजी के साथ60,390.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 189.70 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 18,002.40 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है। IT, Auto, Capital Goods, power, Bank, Realty इंडेक्स 1-3 फीसदी तक भागे है। वहीं दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.71 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी की तेजी के साथ कामकाज कर रहा है।

बाजार की इस तेजी में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बतातें चले कि निफ्टी 18 नवंबर के बाद के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

JANUARY 10, 2022 3:04 PM IST

PNB। नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। PNB बैंक 15 जनवरी 2022 से कई सुविधाओं के लिए पहले से ज्यादा सर्विस चार्ज वसूलने वाला है। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो जान लीजिए कि वो कौन सी सर्विस हैं जिनके लिए अब आपको पहले से ज्यादा पैसे चुकाना होगा।

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक मेट्रो सिटी में अकाउंट होल्डर्स को अपने खाते में 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस हमेशा रखना होगा। पहले यह लिमिट 5,000 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। 10 हजार रुपये से कम बैलेंस होने पर 600 रुपये प्रति तिमाही चार्ज लगेगा। पहले यही चार्ज 300 रुपये था। वहीं, अगर आपका खाता ग्रामीण इलाकों में है और आप अपना न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते हैं तो 400 रुपये प्रति तिमाही आपको चार्ज देना होगा। पहले यही चार्ज 200 रुपये था।PNB ने लॉकर की सुविधा पर 500 रुपये चार्ज बढ़ा दिया है। वहीं, गांवों में भी ये चार्ज बढ़ा दिया है। इसके अलावा 15 जनवरी से बैंक लॉकर क फ्री विजिट 15 से घटकर 12 कर दी गई है। इसके बाद आपको हर विजिट पर 100 रुपये चार्ज देना होगा।

JANUARY 10, 2022 2:48 PM IST

Pine Labs अमेरिका में IPO लाने की तैयारी में, 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

सिकोया इंडिया और मास्टरकार्ड इंक के निवेश वाली एशिया की डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर पाइन लैब्स अमेरिका में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है और उसे लगभग 50 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों के हवाले से यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में जल्द से जल्द न्यूयॉर्क में एक इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में गोपनीय रूप से डॉक्यूमेंट फाइल किए हैं। उन्होंने कहा कि लिस्टिंग के साथ कंपनी की 5.5-7 अरब डॉलर की वैल्युएशन सामने आ सकती है।

उन्होंने कहा, गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक और मॉर्गन स्टैनली डील के लिए लीड बैंक हैं। अभी विचार विमर्श जारी है और इश्यू का साइज और टाइमिंग से जुड़ी डिटेल्स में बदलाव हो सकता है। इस संबंध में संपर्क करने पर सिंगापुर की पाइन लैब्स के प्रतिनिधि ने कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टैनली ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

JANUARY 10, 2022 2:35 PM IST

Macquarie ने घटाया पेटीएम का टारगेट

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। मैक्वायरी सिक्योरिटीज इंडिया (Macquarie Securities India) ने कहा कि कंपनी की भविष्य की अर्निंग ग्रोथ पहले के अनुमान से भी बदतर हो सकती है जिसके बाद आज इसके शेयरों में जोरदार गिरावट नजर आई।आज यानी 10 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक गिरकर 1,201.25 रुपये पर आ गया।

ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए अपने लक्ष्य को पहले के 1,200 रुपये से 25 प्रतिशत घटाकर 900 रुपये कर दिया, जिसका अर्थ है कि 7 जनवरी को शेयर के बंद भाव से इसमें 28 प्रतिशत की और गिरावट आ सकती है। Macquarie ने स्टॉक पर अपनी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी। कंपनी के लिए Macquarie ने रेटिंग इसलिए घटाई हैं क्योंकि स्टॉक 18 नवंबर को अपने 1,955 रुपये के उच्च स्तर से 38 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है और जिसके बाद दलाल स्ट्रीट और निराशाजनक प्रदर्शन किया।

JANUARY 10, 2022 2:24 PM IST

तिमाही नतीजों के मौसम में रिटेल इन्वेस्टर लिस्टेंड कंपनियों के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर गड़ाए हुए है। इससे बाजार की दशा और दिशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस तरह के निवेशकों के लिए दिग्गज निवेशक आशीष कोचालिया का वह कदम काफी अहम हो सकता है जिसके तहत उन्होंने Tarc (द अनंत राज कॉर्पोरेशन) पर अपना विश्वास बनाए रखा है। गौरतलब है कि बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में इस मल्टीबैगर स्टॉक में मुनाफावसूली की है ।

Tarc के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में आशीष कोचालिया ने इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है। उनके पास अभी भी इस स्टॉक की 44,25,000 शेयरों की यानी 1.50 फीसदी की हिस्सेदारी है जबकि बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने इसी अवधि में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

JANUARY 10, 2022 2:11 PM IST

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए L&T को मिला तीसरा कॉन्ट्रैक्ट, ₹1,000-₹2,500 करोड़ हो सकता है साइज

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने मुंबई-अहमदबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए तीसरा ऑर्डर पाने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के लिए तीसरा ऑर्डर मिला है। बता दें कि हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है, जिसके तहत सबसे पहले मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाए जाने की योजना है।

L&T ने यह नहीं बताया कि उसे कितने रुपये का यह आर्डर मिला है। हालांकि उसने यह जरूर कहा कि यह ऑर्डर काफी अहम है और यह 1,000-2,500 करोड़ रुपये की सीमा में है। एनएसई पर सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे, L&T के शेयर करीब 1,931.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो उसकी कल के बंद कीमत से 1.39% अधिक है।

L&T को इस ऑर्डर के तहत मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के जिस हिस्से का कार्य मिला है, ‘MAHSR-C-5’का नाम दिया गया है। इसके तहत 8.198 किलोमीटर की लंबाई की डबल-लाइन हाई-स्पीड रेलवे के लिए सिविल और भवन निर्माण कार्यों का डिजाइन और निर्माण शामिल है। इसमें वडोदरा के मुख्य स्टेशन और दूसरे प्रमुख सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट को 49 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

JANUARY 10, 2022 1:49 PM IST

Course5 Intelligence आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में, फाइल किए ड्राफ्ट पेपर

Course5 Intelligence : डाटा एनालिटिक्स और इनसाइट्स कंपनी कोर्स5 इंटेलिजेंस लिमिटेड ने इनीशियल शेयर सेल के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास प्रेलिमिनेरी डॉक्युमेंट्स फाइल किए हैं। ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के तहत प्रमोटर एंटिटीज – अश्विन रमेश मित्त, रिद्धिमिक टेक्नोलॉजिस, रिद्धिमिक टेक्नोसर्व एलएलपी और एएम फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट- और शेयरहोल्डर कुमार कांतिलाल अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी 60 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा कोई प्लेसमेंट पूरा होता है तो नए इश्यू का साइज छोटा हो जाएगा। कंपनी की फ्रेश इश्यू से मिली धनराशि को इनऑर्गैनिक ग्रोथ पहलों, कार्यशील पूंजी जरूरतों, प्रोडक्ट और आईपी इनीशिएटिव को सपोर्ट, नए बाजारों तक पहुंच बढ़ाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव है।

JANUARY 10, 2022 1:34 PM IST

Citi ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत का GDP अनुमान 9.8% से घटाकर 9% किया

सिटी (Citi) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि Covid-19 संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा और आर्थिक गति भी धीमी है। रेटिंग एजेंसी ने FY22E के वास्तविक GDP के पूर्वानुमान को 9.8 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया है। इसने FY23E के वास्तविक GDP के पूर्वानुमान में बदलाव कर 8.3 प्रतिशत साल-दर-साल बनाम 8.7 प्रतिशत पहले अनुमानित किया है।

सिटी ने कहा, भले ही 4QFY22 में ओमीक्रोन लहर का आर्थिक प्रभाव पिछली लहरों की तुलना में बहुत कम हो सकता है, लेकिन 3QFY22 में गतिविधि की गति हमारी अपेक्षा से बहुत कम थी।"

JANUARY 10, 2022 1:11 PM IST

विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के लिए बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान

अमेजन, फ्लिपकार्ट और गूगल जैसी विदेशी कंपनियों को बजट में Equalization levy से राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक बजट में Equalization levy या डिजिटल टैक्स से जुड़े मौजूदा प्रावधानों को लेकर क्लैरिफिकेशन और इसे फेज़आउट करने को लेकर रोडमैप जारी हो सकता है। भारत ने अक्टूबर में अमेरिका समेत 136 देशों के साथ 15% मिनिमम कारपोरेट टैक्स से जुड़ा डील पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके बाद Equalization Levy को हटाने पर सहमति बन गई है।

JANUARY 10, 2022 12:57 PM IST

हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी की बहार है। निफ्टी फ्यूचर्स 18 हजार के पार निकला है। INFOSYS, ICICI, KOTAK और HDFC BANK ने बाजार में जोश भरा है। लंबी छलांग लगाकर 38 हजार के पार निफ्टी बैंक निकला है। सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है। मिडकैप में भी तेजी की जोरदार पार्टी जारी है। टॉप स्पीड में ऑटो शेयर नजर आ रहा है। MARUTI SUZUKI साढ़े 3 परसेंट उछलकर 2 महीने के हाई पर पहुंचा है। HERO, BAJAJ और ASHOK LEYLAND ने भी टॉप गियर लगाया है। ऑटो एंसिलियरी में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।

JANUARY 10, 2022 12:45 PM IST

Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन और लगातार तीसरे कारोबारी दिन सोमवार 10 जनवरी को सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 47500 रुपये के और करीब आ गया है। सोना आज 65 रुपये गिरकर 47,518 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 60,054 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,518 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,583रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 65 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,328 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,571 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,675 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27,798 रुपये रहा।

JANUARY 10, 2022 12:12 PM IST

जैफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, जिनमें हो सकती है जबरदस्त कमाई

2021 में कोविड -19 के कहर के बावजूद मिडकैप इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 2021 में 46 फीसदी भागा है जबकि इसी अवधि में निफ्टी में सिर्फ 24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। घरेलू सिक्लिकल रिवकरी और ग्लोबल लिक्विडिटी में मजबूती के चलते 2022 में भी मिडकैप शेयरों में तेजी बने रहने की संभावनाएं है। यह राय है विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की।

Jefferies ने मिडकैप स्पेस में अपने टॉप स्टॉक्स में बाटम अप अपरोच अपनाते हुए Crompton में 605 रुपये के लक्ष्य के लिए, Dixon Technologies में 6450 रुपये के लक्ष्य के लिए, Kajaria Ceramics में 1,570 रुपये के लक्ष्य के लिए औरSupreme Industries में 3130 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इन स्टॉक को उनकी मजबूत ब्रांड पहचान लागत नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम और प्रीमियम लॉन्च का फायदा मिलेगा।

Jefferies का कहना है कि 2022 में हाउसिंग सेक्टर में तेजी से बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिक, पाइप, टाइल्स बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा। इसके अलावा स्वेदशीकरण और PLI के फोकस से भी मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा।

JANUARY 10, 2022 11:51 AM IST

TCS के शेयरों में सोमवार यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में 3.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने कहा है कि उसका बोर्ड 12 जनवरी को शेयरों के बायबैक पर विचार करेगा। फिलहाल यह शेयर 11.20 बजे एनएसई पर 30 रुपये यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 3885 के आसपास नजर आ रहा है। कंपनी ने यह भी बताया है कि 12 जनवरी को होने वाली उसकी बोर्ड मीटिंग में तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान भी किया जाएगा। प्रस्तावित बायबैक कंपनी का चौथा बायबैक होगा। पिछले 3 बायबैक में टाटा संस सबसे बड़े लाभ भोगी रहा है। 2021 में टीसीएस ने 3000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5.3 करोड़ रुपये से ज्यादा शेयर बायबैक किए थे। इस ऑफर के तहत 3.33 करोड़ शेयर स्वीकृत किए गए थे। 2017 -18 में भी कंपनी 2 बायबैक लेकर आई थी। इनमें से हर बायबैक की साइज 16000 करोड़ रुपये के आसपास थी। सितंबर 2021 तिमाही तक टीसीएस के पास 51950 रुपये की नकदी थी।

कंपनी ने यह कदम टाटा संस द्वारा सरकार से एयरइंडिया की 18000 करोड़ रुपये में खरीदारी के बाद उठाया है। कंपनी इस खरीद के लिए सरकार को 2700 करोड़ रुपये चुकाएगी और बकाया पैसा कर चुकाने के उपयोग में आएगा। टीसीएस में टाटा संस की वर्तमान में 72 फीसदी हिस्सेदारी है।

JANUARY 10, 2022 11:35 AM IST

Butterfly Gandhimathi Appliances में डॉली खन्ना ने बढ़ाई हिस्सेदारी

चेन्नई स्थिति दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना अपने पोर्टफोलियो स्टॉक Butterfly Gandhimathi Appliances में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। Butterfly Gandhimathi के अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.19 फीसदी से बढ़ाकर 1.44 फीसदी कर दी है। Butterfly Gandhimathi Appliances के शेयर 2021 के मल्टीबैगर में से एक रहा है। पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने करीब 145 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर में डॉली खन्ना के हिस्सेदारी पर नजर डालें तो अक्टूबर से दिसंबर 2021 की अवधि में इस कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 2,56,792 शेयरों यानी 1.44 फीसदी थी। जबकि इसी वित्त वर्ष की पिछली यानी सितंबर तिमाही में कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 2,12,639 शेयर यानी 1.19 फीसदी थी। इस तरह देखें तो अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में चेन्नई स्थिति दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने इस कंपनी में 44,153 नए शेयर खरीदे है।

JANUARY 10, 2022 11:17 AM IST

Yasho Industries । वर्तमान वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के दौरान भारत के दिग्गज निवेशक और स्टॉक मार्केट ट्रेडर आशीष कोचालिया ने मल्टीबैगर स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Yasho Industries में हिस्सेदारी खरीदी है। इस स्टॉक में पिछले 1 साल की अवधि में 780 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2021 में यह शेयर 160 रुपये के आसपास नजर आ रहा था जबकि वर्तमान यह 1400 रुपये प्रति शेयर के आसपास दिख रहा है। बीएसई पर उपलब्ध Yasho Industries के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आशीष कोचालिया ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही में इस स्टॉक में 2,69,431 यानी 2.36 फीसदी इक्विटी शेयर खरीदें है। बता दें कि इसके पहले की तिमाही में कंपनी में आशीष कोचालिया की कोई हिस्सेदारी नहीं थी।

गौरतलब है कि Yasho Industries Limited रबर और लेटेक्स, फूड और फ्लेवर, परफ्रूमिरी, ल्यूब्रिकेंट और दूसरी स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स के लिए अलग -अलग तरह के खास केमिकल बनाती है। कंपनी की उत्पादन ईकाईयां गुजरात के वापी में स्थित है जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 9,200 MTPA है। पिछले 6 महीने की अवधि में ही इस स्टॉक में 220 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

JANUARY 10, 2022 11:12 AM IST

एंजेल वन के समीत चौहान की 2 Buy कॉल जिनमें इसी हफ्ते हो सकती है 5.5 फीसदी तक की कमाई

NALCO: Buy | LTP: Rs 110.70 | इस स्टॉक में 104.90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 116 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इसी हफ्ते में यह शेयर4.78 का रिटर्न दे सकता है।

ACC: Buy | LTP: Rs 2,284.60 | इस स्टॉक में2,230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,410 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इसी हफ्ते में यह शेयर 5.5 का रिटर्न दे सकता है।

JANUARY 10, 2022 10:48 AM IST

आज के इंट्राडे कॉल जिनमें आज ही हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगड़िया की इंट्राडे कॉल

ACC: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2375-2400 रुपए, स्टॉप लॉस - 2225 रुपए

Indiabulls Real Estate: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -175-180 रुपए, स्टॉप लॉस -158 रुपए

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

National Aluminium Company: खरीदें -110 रुपए, लक्ष्य -119 रुपए, स्टॉप लॉस -106.50 रुपए

Grasim Industries: खरीदें-1800, लक्ष्य- 1850 रुपए, स्टॉप लॉस -1775 रुपए

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Coal India Ltd: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -163 रुपए, स्टॉप लॉस -154 रुपए

Cummins India: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -958 रुपए, स्टॉप लॉस - 934 रुपए

JANUARY 10, 2022 10:21 AM IST

Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन ने 42,000 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन में गिरावट का दौरा जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 41,637 डॉलर तक पहुंच गया था। बिटकॉइन अस्थिरता के लिए मशहूर है। यही कारण है कि एक समय 69000 डॉलर के रिकॉर्ड पहुंचने के बाद इसमें 27,000 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। साल की शुरुआत के बाद से क्रिप्टोकरेंसी में 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

कॉइनडेस्क के अनुसार ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 3,140 डॉलर में लगभग एक प्रतिशत की बढोतरी हुई। दूसरी ओर डॉजकॉइन की कीमत लगभग 0.8% गिरकर 0.15 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु 1% से अधिक 0.00028 डॉलर हो गई है। तभी Binance Coin भी 436 डॉलर से थोड़ा अधिक है।

JANUARY 10, 2022 10:07 AM IST

नतीजों के बाद जानिए AVENUE SUPERMART पर क्या है ब्रोकरेज हाउसेस की राय

MACQUARIE ने AVENUE SUPERMART पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं और महंगाई भरे माहौल में कंपनी की पोजीशन बेहतर है।

MS ने AVENUE SUPERMART पर रेटिंग को अंडरवेट से अपग्रेड करते हुए इक्वल वेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4338 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर मार्जिन के चलते Q3 के नतीजे हमारे अनुमान से अच्छे रहे हैं।

JEFFERIES ने AVENUE SUPERMART पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 22% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। हालांकि ग्रॉस मार्जिन में थोड़ी कमजोरी नजर आई है। इन्होंने कोविड के चलते इसका EPS अनुमान 3-9% घटाया है।

CS ने AVENUE SUPERMART पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का 3600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका वैल्यूएशन बहुत ज्यादा स्ट्रेच्ड हो गया है।

UBS ने AVENUE SUPERMART पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये सामान्य तिमाही है और आगे चुनौती बरकरार है। इस समय स्टोर की मुश्किलें है और रॉ मटीरियल महंगाई से प्रदर्शन पर असर हो सकता है।

JANUARY 10, 2022 9:56 AM IST

Buzzing Stocks-

ICICI Bank: आरबीआई ने अनूप बागची (Anup Bagchi) को तीन साल की अवधि के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। 20 अगस्त, 2021 को आयोजित वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने 5 साल की अवधि के लिए उनकी पुनर्नियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी।

Zee Learn: मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई (Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte - ODI) ने कंपनी में 19,90,685 इक्विटी शेयर 19.18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जबकि स्प्रिंग वेंचर्स (Spring Ventures) ने एनएसई पर 40 लाख शेयर 18.59 रुपये प्रति शेयर पर के भाव पर बेचे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

CG Power and Industrial Solutions; अमेरिकन फंड्स फंडामेंटल इन्वेस्टर्स (American Funds Fundamental Investors) ने कंपनी में 199 रुपये प्रति शेयर पर 1,76,30,108 इक्विटी शेयर खरीदे जबकि अमानसा होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (Amansa Holding Private Ltd) ने एनएसई पर 1,76,32,000 इक्विटी शेयर 199 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

Cyient: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) ने 6 जनवरी को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 21.16 लाख इक्विटी शेयर बेचे, जिससे इनकी शेयरहोल्डिंग पहले के 56.1 लाख शेयरों से घटकर 33.93 लाख शेयर हो गई।

JANUARY 10, 2022 9:44 AM IST

Petrol Diesel Price Today 10th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 41वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानें आपके शहर में क्या रहा पेट्रोल और डीजल का रेट..

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 10, 2022 9:34 AM IST

Sovereign Gold Bond scheme: मोदी सरकार आज से मार्केट रेट से सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है। भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की नौवीं सीरीज आज सोमवार से शुरू कर दी है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (Sovereign Gold Bond 2021-22) आज 10 जनवरी से 14 जनवरी तक खरीदी जा सकती है। भारत सरकार की तरफ से इस बॉन्ड को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जारी किया है।

RBI ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की नौवीं सीरीज के 4,786 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया है। सरकार ने आठवीं सीरीज के इश्यू प्राइस से 5 रुपये प्रति ग्राम की कमी की है। आठवीं सीरीज के लिए 4,791 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया था।

भारत सरकार ने RBI के साथ सलाह-मशविरा के बाद यह तय किया है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी। इसका मतलब है कि ऐसे निवेशकों को यह बांड 4,736 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर मिलेगा।

इसके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (SHCIL), चुनिंदा पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सजेंचों- NSE और BSE के जरिए बेचा जाएगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 सालों की होगी। इसमें 5 साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर बॉन्ड से निवेश निकालने का भी विकल्प होगा। इस इश्यू में 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। ये ब्याज हर 6 महीने में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

JANUARY 10, 2022 9:21 AM IST

Market at Open-आज यानी 10 जनवरी को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है और निफ्टी 17900 के पार निकला है।

09:16 बजे सेसेंक्स 402.36 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60147.01 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 112 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17924.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

TCS, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है। वहीं Wipro, Cipla, Nestle, Sun Pharma and HCL Technologies निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है।

JANUARY 10, 2022 9:16 AM IST

फोकस में रिलायंस इंडस्ट्रीज

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने शनिवार को कहा कि उसने न्यूयॉर्क के एक प्रीमियम लक्जरी होटल मंदारिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental) को 9.815 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

स्टॉक एक्सचेंजेस में दिए एक स्टेटमेंट में, कंपनी ने कहा कि आरआईएल की एक इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईआईएचएल) ने केमैन आइसलैंड में गठित कंपनी कोलम्बस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) और मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क 73.37 फीसदी स्टेक के इनडायरेक्ट ओनर की पूरी इश्यूड शेयर कैपिटल खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

यह अधिग्रहण आरआईएल की अपने कंज्यूमर और हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। ग्रुप का ईआईएच (ओबेरॉय होटल्स) में निवेश है और बकिंघमशायर में 300 एकड़ का स्टोक पार्क कंट्री क्लब खरीदा है। आरआईएल मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स एक कन्वेंशन सेंटर, होटल और मैनेज्ड रेजिडेंसेस भी विकसित कर रही है।

यह अधिग्रहण आरआईएल की अपने कंज्यूमर और हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। ग्रुप का ईआईएच (ओबेरॉय होटल्स) में निवेश है और बकिंघमशायर में 300 एकड़ का स्टोक पार्क कंट्री क्लब खरीदा है। आरआईएल मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स एक कन्वेंशन सेंटर, होटल और मैनेज्ड रेजिडेंसेस भी विकसित कर रही है।

JANUARY 10, 2022 9:04 AM IST

Market at Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई हुई है।

सुबह 09:03 बजे सेसेंक्स 306.04 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 60,050.69 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 74.30 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17887.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 10, 2022 9:01 AM IST

बाजार खुलने से पहले इन फैक्टर्स पर डालें एक नजर

FII और DII आंकड़े

7 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 496.27 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 115.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

10 जनवरी को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और RBL Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

कच्चे तेल पर दबाव

इकोनॉमिक गतिविधियों पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की मार के चलते कच्चे तोल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कजाकिस्तान और लीबिया में आई दिक्कतों ने भी इस पर असर डाला है। ब्रेंट क्रूड 38 यानी 0.46% फीसदी की गिरावट के सात 81.37 डॉलर प्रति बैरल पर दिख रहा है।

US जॉब डेटा में सुधार

इस हफ्ते अमेरिका में जॉब डेटा में सुधार आता दिखा है। इस हफ्ते 199,000 नई नौकरियां मिली हैं। बेरोजगारी दर में 3.9 फीसदी की गिरावट आई है।

ग्लोबल संकेत

इनवेस्टर्स की अगले हफ्ते आने वाले अमेरिका और चीन के महंगाई के आंकड़ों के साथ ही यूएस बांड यील्ड्स पर भी नजर रहेगी। हाल में एफओएमसी मिनट्स जारी होने के बाद पिछले हफ्ते यूएस बांड यील्ड्स 1.51 फीसदी से बढ़कर 1.76 फीसदी हो गई थी।

कॉरपोरेट एक्शन

इसके अलावा अगले हफ्ते में कई कॉरपोरेट एक्शन दिख सकते हैं, जिनमें 11 जनवरी को जीएमआर इन्फ्रा का स्पिन ऑफ, 13 जनवरी को अजंता फार्मा का शेयर बायबैक, मदरसन सुमी सिस्टम्स का 14 जनवरी को स्पिन ऑफ शामिल है।

JANUARY 10, 2022 8:58 AM IST

आरबीआई के पूर्व गवर्नर Urjit Patel बने एआईआईबी के वाइस प्रेसिडेंट

Former RBI Governor Urjit Patel : आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को बीजिंग बेस्ड मल्टीलेटर फंडिंग इंस्टीट्यूशन एआईआईबी (AIIB) का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। रविवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। चीन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा वोटिंग शेयर के साथ भारत एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का एक फाउंडिंग मेंबर रहा है। इसकी अध्यक्षता चीन के वाइस मिनिस्टर फॉर फाइनेंस जिम लीकुन कर रहे हैं।

58 वर्षीय पटेल एआईआईबी के पांच वाइस प्रेसिडेंट्स में से एक होंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल है। उनके अगले महीने पद संभालने की संभावना है। एआईआईबी सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि वह वाइस प्रेसिंडेंट डी जे पांडियन की जगल लेंगे, जो फिलहाल साउथ एशिया, पैसिफिक आइसलैंड्स और साउथ-ईस्ट एशिया में एआईआईबी की सॉवरेन और नॉन-सॉवरेन लेंडिंग के इंचार्ज हैं।

पूर्व में गुजरात के सीफ सेक्रेटरी के रूप में सेवाएं दे चुके पांडियन के इस महीने के अंत में वापस भारत लौटने की संभावना है। पटेल ने 5 सितंबर, 2016 को रघुराम राजन की विदाई के साथ रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 24वें गवर्नर के रूप में पद संभाला था। पटेल ने दिसंबर, 2018 में “व्यक्तिगत वजहों से” इस्तीफा देते हुए कहा था, “मैंने तत्काल प्रभाव से अपने मौजूदा पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।” सितंबर, 2016 में कार्यभार संभालने से पहले वह डिप्टी गवर्नर थे और राजन के अधीन आरबीआई में मॉनिटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट देखते थे और उन्हें “इनफ्लेशन वैरियर” के रूप में जाना जाता था।

JANUARY 10, 2022 8:47 AM IST

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या बनाए स्ट्रैटजी

निफ्टी और बैंक निफ्टी आज के लिए क्या स्ट्रैटजी बनानी चाहिए इसपर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए रजिस्टेंस जोन 17924-17976 के स्तर पर और बड़ा रजिस्टेंस जोन 18010-18060 पर है। जबकि इसका बेस जोन 17738-17664 और बड़ा बेस जोन 17595-17560 के स्तर पर है। FIIs आंकड़े अच्छे लेकिन DIIs की हल्की बिकवाली से ट्रेंड साफ नहीं नजर आ रहा है। बाजार की पिछले 10 दिन की रैली को पचाने के लिए कंसोलिडेशन बेहद जरूरी है। निफ्टी के लिए 17560 के ऊपर शॉर्ट की नहीं सोचें जबकि निफ्टी बैंक में भी 37000 के ऊपर शॉर्ट की नहीं सोचें। आज के लिए लॉन्ग रहें, पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। गिरावट में खरीदारी से मुनाफा होगा, ऑफ्शन के हिसाब से 18000 सप्लाई जोन है। दूसरे रजिस्टेंस जोन पर कुछ मुनाफा भी बुक करें। 18010 निकला तो निफ्टी में बड़ी तेजी होगी।

वहीं बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 37929-38153 पर रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए 38370-38521 बड़ा रजिस्टेंस जोन है। वहीं 37565-37435 बेस जोन है जबकि 37231-37080 बड़ा बेस जोन है। काफी मजबूत, 37000-37080 के ऊपर मजबूती कायम रहेगी। खरीदें और गिरावट में भी खरीदें, नीचे दोनों बेस पर फोकस करें। बैंक निफ्टी में लॉन्ग रहें, 38000 बड़ा सप्लाई जोन है । 38080 निकला तो बड़ी तेजी होगी।

JANUARY 10, 2022 8:35 AM IST

नतीजों के साथ बायबैक पर विचार करेगी TCS

Tata Consultancy Services TCS : भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) 12 जनवरी को होने अपनी बोर्ड मीटिंग में एक बायबैक प्रपोजल (buyback proposal) पर विचार करेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को यह जानकारी दी है।

टीसीएस ने एक फाइलिंग में कहा, “सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेग्युलेशंस, 2015 के रेग्युलेशन 29 (1) के क्रम में, आपको सूचित किया जाता है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 12 जनवरी, 2022 को होने वाली मीटिंग में कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक के एक प्रपोजल पर विचार करेंगे।”

टीसीएस 12 जनवरी को ही 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के अपने फाइनेंसियल रिजल्ट्स भी जारी करेगी। शुक्रवार को टीसीएस के शेयर एनएसई पर 1.35 फीसदी की मजबूती के साथ 3,858.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में, शेयर में 23.65 फीसदी की मजबूती आ चुकी है। बोर्ड मीटिंग के दौरान टीसीएस बोर्ड अपने शेयरहोल्डर्स को इंटरिम डिविडेंड घोषित करने पर भी विचार करेगी।

टीसीएस ने कहा, अगर इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की जाती है तो कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज शेयरहोल्डर्स या डिपॉजिटरीज में दर्ज लोगों को गुरुवार, 20 जनवरी, 2022 को इसका भुगतान किया जाएगा।

उधर, Wipro की बोर्ड की भी 11-12 जनवरी को मीटिंग होगी, जिसमें कंपनी के रिजल्ट घोषित होंगे और वह इंटरिम डिविडेंड पर भी विचार कर सकती है। साथ ही HCLTech और MINDTREE के Q3 नतीजे आएंगे।

JANUARY 10, 2022 8:25 AM IST

Delta Corp और RBL Bank आज एनएसई की F&O ban लिस्ट में रहेंगे


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) द्वारा फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट के तहत सोमवार, 10 जनवरी, 2022 को ट्रेड के लिए कुल दो शेयरों/सिक्योरिटीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एनएसई के अनुसार, इन सिक्योरिटीज को एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने मार्केट-वाइज पोजीशन लिमिट (market-wide position limit (MWPL) के 95% को पार कर लिया है।

पिछले सत्रों में एफ एंड ओ प्रतिबंध के तहत रहे प्राइवेट बैंक आरबीएल बैंक (RBL Bank) का स्टॉक अभी भी बैन लिस्ट में बना हुआ है, जबकि डेल्टा कॉर्प को स्टॉक एक्सचेंज द्वारा आज के लिए एफएंडओ बैन स्टॉक लिस्ट में शामिल किय गया है। एनएसई प्रतिदिन व्यापार के लिए प्रतिबंधित सिक्योरिटीज की लिस्ट को अपडेट करता है।

एनएसई ने कहा कि उल्लिखित सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95% को पार कर गया है और इसलिए स्टॉक एक्सचेंज द्वारा वर्तमान में बैन पीरियड में रखा गया है।स्टॉक एक्सचेंज ने कहा, "यह सूचित किया जाता है कि सभी ग्राहक / सदस्य उक्त सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजीशन के जरिये अपनी स्थिति को कम करने के लिए ट्रेड करेंगे।" एनएसई ने कहा, "ओपन पोजीशन में कोई भी वृद्धि करने पर उचित दंड और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।"

JANUARY 10, 2022 8:19 AM IST

KPR Mill पर Edelweiss ने जताया भरोसा, दिया 860 रुपये का लक्ष्य

KPR Mill एक ऐसा शेयर रहा है जो पिछले 1 साल के दौरान सुर्खियों में रहा है। पिछले 1 महीने में KPR Mill का शेयर 530.30 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में 185.90 रुपये यानी 35.06 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 362.14 रुपये यानी 102.28 फीसदी की छलांग मारते हुए 235.06 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।इसी तरह पिछले 1 साल में यह शेयर 524.66 रुपये यानी 273.92 फीसदी बढ़कर 8 जनवरी 2021 के 191.54 रुपये से बढ़कर 716.20 रुपये पर आ गया है।

Edelweiss का कहना है कि इस स्टॉक में 12 महीने के लिए 860 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वर्तमान में टेक्सटाइल और एथेनॉल भारतीय बाजार के 2 सबसे मजबूत थीम नजर आ रहे है। उम्मीद है कि सरकार इन दोनों सेक्टरों पर अपना फोकस बनाए रहेगी।

KPR Mill भारत की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों में से एक है। इसके अलावा कंपनी शुगर और एथेनॉल सेक्टर में भी अपनी पकड़ और मजबूत करने पर फोकस कर रही है। इसके लिए कंपनी अपनी एथेनॉल उत्पादन क्षमता भी बढ़ाने जा रही है। जिसको देखते हुए आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ की संभावना है और जिसका फायदा निवेशकों को भी मिलेगा।

JANUARY 10, 2022 8:11 AM IST

एक्सपर्ट्स से जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि महंगाई से बढ़ी चिंता, ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरु होने की संभावना और कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़त बाजार के लिए चुनौती है। अगले 1 महीने में घरेलू बाजार आने वाले तिमाही नतीजों और फरवरी में आनेवाले यूनियन बजट पर नजर रखेगा।

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि हाल में आई तेजी के बाद बाजार में फिर कंसोलिडेशन की संभावना नजर आ रही है और यह बाजार के लिए अच्छा भी होगा। इसके साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की भी संभावना है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और कोविड -19 से जुड़ी खबरें बाजार पर अपना असर दिखाती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि IIP,CPI और WPI जैसे आने वाले मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों के साथ ही जल्द शुरु होने वाला नतीजों का मौसम बाजार को अस्थिर रखेगा। हमारी सलाह होगी कि बाजार पर पॉजिटिव नजरिया बनाए रखते हुए सर्तक रहें और अपने पोजिशन की हैजिंग करें।

BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि इंडेक्स पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से अपने अहम Fibonacci level के करीब कंसोलिडेशन हो रहा है। आवर्ली बोलिंगर ब्रैंड सपाट हो गया है जो इस बात का संकेत है कि बाजार में कुछ और समय तक कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर इस समय हेल्दी कंसोलिडेशन का संकेत दे रहा है और बाजार अगली तेजी के लिए तैयारी करता नजर आ रहा है। अभी की बात करें तो अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17,650–18,000 के दायरे में साइडवेज दायरे बद्ध कारोबार करता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,650-17,600 के लेवल पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि ऊपर की तरफ 18000 पर शॉर्ट टर्म के लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

JANUARY 10, 2022 8:08 AM IST

07 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रौनक रही। निफ्टी 17800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक रही। पूरे हफ्ते में निफ्टी 2% तो बैंक निफ्टी 6% उछला है। बीचे शुक्रवार RILऔर बैंकिंग शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। सीमेंट शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी दिखी। QSR शेयरों में भी रौनक रही। इस हफ्ते 5 में से 4 सत्रों में तेजी रही है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरो में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,468.35 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 30,022.29 के स्तर पर बंद हुआ। बीते शुक्रवार के कारोबार में HDFC, RELIANCE, TITAN, SBIN और IRCTC जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिला।

JANUARY 10, 2022 8:05 AM IST

Global Market

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखे को मिल रही है लेकिन एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिला है। OLD AGE DAY के चलते आज जापान का बाजार बंद है। DOW FUTURES 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। ब्याज दरें जल्द बढ़ने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट बंद हुए थे। वहीं NASDAQ में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। DOW में 5 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली है। NASQAD 0.96% गिरकर 14935 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 19 अंक गिरकर 4677 पर आ गया। S&P में 4 दिनों की गिरावट से US फ्यूचर मार्केट फिसला। पिछले हफ्ते US बाजार की चाल पर नजर डालें तो NASDAQ 4.5%, S&P 1.8% और DOW 0.29% गिरा था। इस बीच 10 साल के US बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है। इस हफ्ते आने वाले US महंगाई के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी । ब्रेंट का भाव 81 डॉलर के पार बरकरार है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 0.41 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.04 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.23 फीसदी चढ़कर 18,212.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 23,660.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 2,920.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

JANUARY 10, 2022 8:01 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।