Closing Bell- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारो में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। दिन भर की उठापटक के बाद अंत में सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों की भी चाल सपाट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,235.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,257.80 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स , फार्मा और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं रियल्टी, ऑटो और बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है।
आज के कारोबार में Tata Steel, JSW Steel, Sun Pharma, Coal India और UPL निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहें। वहीं Wipro, Asian Paints, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, पावर, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गु्ड्स इंडेक्स 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंक, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए है ।