Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ सेसेंक्स-निफ्टी, मेटल शेयर चमके, रियल्टी , बैंक शेयरों में रही गिरावट - share market live updates stock market today jan 13 latest news bse nse sensex nifty coronavirus wipro tcs tata motor infosys | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 13, 2022/ 3:44 PM

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ सेसेंक्स-निफ्टी, मेटल शेयर चमके, रियल्टी , बैंक शेयरों में रही गिरावट

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,235.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Closing Bell- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारो में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। दिन भर की उठापटक के बाद अंत में सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों की भी चाल सपाट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीस

तीसरी तिमाही में WIPRO के नतीजे अनुमान से कम रहें। डॉलर रेवेन्यू में उम्मीद से कम 2.3 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली।
JANUARY 13, 2022 3:37 PM IST

Closing Bell- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारो में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। दिन भर की उठापटक के बाद अंत में सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों की भी चाल सपाट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,235.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,257.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स , फार्मा और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं रियल्टी, ऑटो और बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है।

आज के कारोबार में Tata Steel, JSW Steel, Sun Pharma, Coal India और UPL निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहें। वहीं Wipro, Asian Paints, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, पावर, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गु्ड्स इंडेक्स 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंक, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए है ।

JANUARY 13, 2022 3:27 PM IST

राकेश झुनझुनावाला की निवेश वाली नजारा टेक की एक यूनिट NODWIN गेमिंग ने Planet Superheroes का किया अधिग्रहण

नजारा टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को बताया है कि NODWIN गेमिंग ने लाइसेंस्ड मर्चेंडाजिंग D2C कंपनी प्लेटनेट सुपहीरोज की शतप्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। फिलहाल नाजारा टेक्नोलॉजी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 2,360 रुपये के आसपास नजर आ रहे है।कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि इस अधिग्रहण के चलते NODWIN गेमिंग लाखों युवाओं को ग्लोबल स्तर के गेमिंग कंटेंट से जुड़ी सामग्री उपलब्ध करा सकेगी।

गौरतलब है कि NODWIN गेमिंग, इंडिया प्रीमियम VCC, NH7 और DreamHack जैसे लोकप्रिय IP के जरिए अपने क्लाइंट्स को गेमिंग कॉन्ट्रेंट उपलब्ध कराती है। इसके अलावा NODWIN, Planet Superheroes के अपने वर्तमान कॉन्टेंट को KRAFTON, Gameloft,Riot Games जैसे ग्लोबल पब्लिशर के साथ भागीदारी में दुनियाभर में उपलब्ध कराने में फोकस कर रही है।

JANUARY 13, 2022 3:11 PM IST

CESC Q3। सालाना आधार पर कंसो मुनाफा बिना बदलाव के 330 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 2780 करोड़ रुपये बढ़कर 2830 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं अन्य आय 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर रहा है।

JANUARY 13, 2022 2:56 PM IST

Union Budget 2022 के पहले इंफ्रा से जुड़े सेक्टरों पर करें फोकस- जॉर्ज हेबर जोसेफ


ITI Mutual Fund के सीईओ और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर जॉर्ज हेबर जोसेफ ने मनीकंट्रोल से हुई अपनी एक बातचीत में अगामी यूनियन बजट, बाजार की आगे की चाल और इकोनॉमी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूनियन बजट 2022 में सरकार का फोकस इकोनॉमी को पूश करने और राहत उपायों पर बना रहेगा जिससे आगे इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा। इसको ध्यान में रखते हुए बजट के पहले ऐसी कंपनियों पर फोकस करना चाहिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडी हुई है।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने हमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। तमाम केंद्रीय बैकों द्वारा मौद्रिक नीतियों में लाई जा रही कड़ाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी जैसे खबरें बाजार पर अपना असर दिखाएगी। इसके अलावा घरेलू बाजार में बजट और राज्यों के चुनाव कुछ ऐसे इवेंट है जो बाजार पर प्रभाव डालते दिखेगे। ऐसे में बाजार में निवेश करने का सबसे बेहतर तरीका यह होगा कि इक्विटी फंडों में लंबी अवधि के नजरिए से एसआईपी के जरिए निवेश करें।

उन्होंने आगे कहा कि रियल एस्टेट, बैंक, कमोडिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े सेक्टर ने पिछले 10 साल में बाजार में कोई बड़ी भागीदारी नहीं निभाई है लेकिन अब इनमें तेजी का दौर शुरु होता दिख रहा है। इस बात के संकेत है कि आगे हमें बाजार में सालाना आधार पर 15-20फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है और इस तेजी में छोटे-मझोले शेयरों का भी बड़ा योगदान होगा। अगले 3 साल के नजरिए से देखें तो बाजार हमें काफी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएगा।

JANUARY 13, 2022 2:36 PM IST

TVS-Swiggy deal: Swiggy के डिलीवरी fleet में शामिल होंगे टीवीएस के इलेक्ट्रिकल स्कूटर

टीवीएस मोटर कंपनी ने एलान किया है कि उसने स्विगी के साथ एक पार्टनरशिप करार किया है। इस करार के तहत स्विगी के डिलीवरी fleet में टीवीएस के स्कूटरों को शामिल किया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का स्विगी के फूड डिलीवरी fleet के साथ-साथ उसके दूसरे ऑनडिमांड सर्विस में भी किया जाएगा।

दोनों कंपनियां स्विगी के डिलीवरी फिट को उसकी जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज्ड स्कूटर उपलब्ध कराने पर मिलजुल कर काम करेगी। बता दें कि यह करार फूड डिलीवरी और ऑन डिमांड डिलीवरी सर्विसेस के लिए एक मानक साबित हो सकता है। आगे हमें इस तरह के और करार देखने को मिल सकते है।

इस मौके पर बोलते हुए टीवीएस मोटर के Manu Saxena ने कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी अपने ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल और कनेक्डेट व्हीकल उपलब्ध कराने में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। स्विगी के साथ हमारा करार फूड डिलीवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को बढ़ावा देने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा यह करार इलेक्ट्रिक व्हीकल के व्यावसायिक को बढ़ावा देने में हमारी प्रतिबद्धता को भी व्यक्त करता है। हम आगे भी स्विगी के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने पर फोकस करेंगे।

JANUARY 13, 2022 2:15 PM IST

NCLAT ने स्वीकार की एमेजॉन की याचिका, सुनवाई से पहले CCI और फ्यूचर कूपंस को जारी किया नोटिस

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने गुरुवार 13 जनवरी को कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के हाल के आदेश को चुनौती देने वाली ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई। NCLAT ने इस संबंध में सभी पार्टियों को नोटिस जारी करते हुए 10 दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तारीख तय की है।

NCLAT ने सीसीआई और फ्यूचर कूपन्स को नोटिस जारी किए है। बता दें कि CCI ने अपने आदेश में फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कूपन्स प्राइवेट लिमिटेड (FCPL) और एमेजॉन के बीच हुई दो साल पुरानी डील को दी हुई अपनी मंजूरी को हाल में वापस ले लिया था और एमेजॉन पर डील से जुड़ी कुछ जानकारियों को छिपाने का आरोप लगाते हुए 200 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

JANUARY 13, 2022 1:50 PM IST

CNBC AWAAZ EXCLUSIVE : वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा- "मौजूदा भाव से 10-15% और बढ़ सकती हैं मेटल की कीमतें"

सीएनबीसी-आवाज़ के शो कमोडिटी राउंडअप में आज वेदांता के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta's founder and chairman Anil Agarwal) ने खास बातचीत की। इस समय क्रूड, नैचुरल गैस, बेस मेटल्स और अन्य कमोडिटी के भाव में तेजी दिख रही है। इसके आगे क्रूड, नैचुरल गैस, बेस मेटल्स समेत तमाम कमोडिटी के भाव और कारोबार पर अनिल अग्रवाल ने अपनी बात रखी। उनका कहना है कि मेटल की कीमतें और बढ़ सकती है जबकि क्रूड की कीमतें जल्दी कम होने के आसार नजर नहीं आते हैं।

मेटल और नैचुरल रिसोर्स पर साल 2022 के आउटलुट पर बात करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमने देखा है कि नैचुरल रिसोर्स की मांग 5-10% बढ़ी है। वहीं कम उत्पादन होने से मेटल की कीमतों में तेजी नजर आई है। इसके आगे भी मांग और सप्लाई में अंतर रहने की उम्मीद बनी हुई है। मेरा मानना है कि मेटल की कीमतें मौजूदा भाव से 10-15% और बढ़ सकती हैं।

क्रूड ऑइल और रिन्यूएबल्स में भारत की स्थिति पर चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि क्रूड की कीमतें जल्दी कम होने वाली नहीं हैं क्योंकि क्रूड की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इस समय अल्टरनेटिव फ्यूल पर भी काम हो रहा है। वहीं भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस बढ़ा है जबकि एथेनॉल ब्लेंडिंग पर भी भारत में तेजी से काम हो रहा है।

JANUARY 13, 2022 1:34 PM IST

Gold Price Today: हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार 13 जनवरी को सर्राफा बाजार में तेजी का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,000 रुपये के पार चला गया है। सोना आज 137 रुपये चढ़कर 48,080 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 61,729 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,080 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,943 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 137 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,887 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,971 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,060 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,127 रुपये रहा।

JANUARY 13, 2022 1:24 PM IST

आशीष कोचालिया ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा यह ऑटो स्टॉक, जानिए एक्सपर्ट्स की क्या है इस शेयर पर राय

Igarashi Motors India के अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आशीष कोचालिया का नाम कंपनी के इंडिविजुअल शेयरहोल्डरों की सूची में है। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी में आशीष कोचालिया की हिस्सेदारी 3,99,550 यानी 1.27 फीसदी थी।

SMC Global Securities के मुदित गोयल का कहना है कि चार्ट पर यह स्टॉक काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस स्टॉक में 570 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए 500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ वर्तमान लेवलों पर खरीदारी की जा सकती है।

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि यह स्टॉक हमें नियरटर्म में 600 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है। 500 रुपये तक के लेवल तक हमें इस स्टॉक में गिरावट पर खरीद की रणनीति के तहत पैसे लगाने चाहिए और इसके लिए 475 रुपये का स्टॉपल़ॉस रखना चाहिए।

JANUARY 13, 2022 1:04 PM IST

क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत आज 43,000 डॉलर के स्तर से ऊपर कारोबार कर रही थी क्योंकि बाजार मूल्य के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी 2% से अधिक बढ़कर 43,600 डॉलर पर आ गई। नए साल की शुरुआत के बाद से बिटकॉइन की कीमत लगभग 6% गिर गई है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 3% से बढ़कर 2.19 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

वजीएएक्स के मुताबिक अमेरिकी मुद्रास्फीति का स्तर 7% तक पहुंच गया, जिसके बाद बिटकॉइन 44,000 डॉलर के स्तर पर वापस आ गया। मंदी के बाद पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन बाजार में तेजी देखी गई है। काफी समय तक ओवरसोल्ड जोन में रहने के बाद RSI 40 से ऊपर चढ़ गया। BTS में घटते पैटर्न पर ही नजर आ रहा है। अब इसके 47,500 डॉलर रहने की उम्मीद है और ये 40,000 डॉलर तक टिक सकता है।कॉइनडेस्क के अनुसार, ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी 3% से अधिक 3,342 डॉलर तक उछल गया। वहीं, Dogecoin की कीमत 8% से अधिक 0.16 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। इस बीच Binance Coin 4% से अधिक बढ़कर 480 डॉलर पर आ गया। इथेरियम में पिछले कुछ घंटों में अचानक तेजी से खरीदारी देखी गई है, एक घंटे में 16,000 से अधिक ETH खरीदे गए। इसके अलावा एथेरियम 2.0 डिपॉजिट कॉन्ट्रेक्ट 30 बिलियन डॉलर को पार कर गए।

JANUARY 13, 2022 12:46 PM IST

Budget 2022 Expectation: हर साल बजट को लेकर कारोबारियों में उत्सुकता रहती है और इस बार हालात पहले से अलग है। देश दो बार कोविड की लहर से ऊबर चुका है और नया वायरस भी दस्तक देने लगा है। इससे MSME सेक्टर पर सबसे अधिक असर पड़ा है। ये सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बजट 2022 के लिए MSME सेक्टर की कई मांगें हैं जिसमें से जीएसटी को सुगम और सरल बनाना उनकी पहली डिमांड है ।

1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। अभी से तमाम सेक्टर बजट को लेकर अपनी उम्मीदें वित्त मंत्री को भेज रहे हैं। MSME सेक्टर सरकार से बजट में GST को युक्तिसंगत बनाने के साथ टैक्स के बोझ को कम करने की मांग कर रहे हैं।

देश में 170 एमएसएमई एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ एसोसिएशन ऑफ एमएसएमई (AICA) के सदस्य राममूर्ति ने कहा कि छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार करने में आसानी में सुधार होना चाहिए और हर पहलू पर नियमों का पालन करना बोझ नहीं बनना चाहिए। जीएसटी, लोन, लाइसेंसिंग या ऑडिट को कम किया जाना चाहिए और कॉम्पलाएंस कम होने चाहिए।

JANUARY 13, 2022 12:45 PM IST

सीएनबीसी-आवाज कीExclusive खबर के मुताबिक नए मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स और छोटे कारोबारियों के लिए बजट में टैक्स के मोर्चे पर राहत के आसार है। सूत्रों के मुताबिक 15% कारपोरेट टैक्स का फायदा उठाने के लिए मौजूदा शर्तों में ढील के साथ लिमिटेड लायबलिटी पार्टनरशिप के तहत रजिस्टर्ड छोटे कारोबारियों को भी रियायती टैक्स दरों का तोहफा मिल सकता है।

JANUARY 13, 2022 12:18 PM IST

WIPRO पर जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

Citi ने Wipro पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 830 रुपये से घटाकर 820 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते FY22-24 में आय 1% कमजोर रह सकती है। सालाना आधार पर ACV में वृद्धि हुई और Headcount Growth से अच्छा आउटलुक नजर आता है। उनका कहना है कि सेक्टर की ऊंची उम्मीदों के मुताबिक आय देखने को नहीं मिली लेकिन इसमें आगे पुलबैक नजर आ सकता है।

MS ने Wipro पर Equal-weight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 775 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इनकी आय अनुमान के मुताबिक नहीं रही लेकिन कारोबार में मंदी नहीं है। इसमें नजदीकी समय में वैल्यूएशन डिस्काउंट में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसमें कोई भी बड़ी बिकवाली के दौरान गिरावट को खरीदारी के लिए सकारात्मक समय मानना चाहिए।

JP Morgan ने Wipro पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 690 रुपये से घटाकर 680 रुपये तय किया है। इन्होंने इसका FY23/24 के लिए EPS अनुमान 2% घटाया है। तीसरी तिमाही के नतीजे में आय कम रही लेकिन मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी द्वारा नई डील और पाइपलाइन ऑर्डर अच्छे रह सकते हैं।

UBS ने Wipro पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लेकिन Q4 गाइडेंस अनुमान के मुताबिक है।

JANUARY 13, 2022 11:57 AM IST

आनंदराठी के मेहूल कोठारी की क्या है राय

Adani Green Energy- 1 साल के कंसोलिडेशन के बाद यह स्टॉक अंतत: रेंज ब्रेकआउट देता नजर आया है और वर्तमान में अपने लाइफटाइम के पास कारोबार कर रहा है। अब इसका अगला लक्ष्य 2000 रुपये का नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक नीचे की तरफ 1300 रुपये का लेवल नहीं तोड़ता है तो फिर इसमें और तेजी आती दिखेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वह 1300 रुपये के संशोधित स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में 2000 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें।

IndiaMART InterMESH- इस समय यह स्टॉक कंसोलिडेशन के फेज में नजर आ रहा है। इसक शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड जल्द ही पॉजिटीव हुआ है। ट्रेडर वर्तमान लेवल पर इस शेयर में 6300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है। जिनके पास यह स्टॉक है वह अपनी पोजिशन बनाए रखें। लेकिन लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने वाले निवेशक इस स्टॉक में तभी नई खरीदारी करें यह 7600 रुपये के ऊपर जाता दिखे। आगे के कुछ महीनों में यह स्टॉक हमें 10000-6000 रुपये के बीच घूमता नजर आ सकता है।


Tata Communications- टाटा कम्यूनिकेशंस में फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला है और यह अपने लाइफ टाईम हाई के करीब कारोबार कर रहा है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स इसमें 1750 रुपये के लक्ष्य के लिए 1450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है। जिनके पास यह शेयर है वह बने रहें। जब तक यह शेयर नीचेकी तरफ 1250 रुपये का लेवल नहीं तोड़ता है तब तक इसमें मजबूती कायम रहेगी और आगे इसमें बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

Varroc Engineering- शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए इस स्टॉक में रिस्क रिवार्ड रेश्यों अनुकुल नजर नहीं आ रहा है। इसलिए इस स्टॉक में दांव लगाने के लिए गिरावट का इंतजार करें। वहीं जिनके पास यह शेयर है वह इसमें बने रहें। आनेवाले महीनों में यह स्टॉक फिर 500-550 रुपये का लेवल छु सकता है।

JANUARY 13, 2022 11:45 AM IST

Go Airlines की IPO की योजना टली, Corona की तीसरी लहर को देखते हुए कंपनी का फैसला

Go Airlines : नुस्ली वाडिया ग्रुप (Nusli Wadia Group) ने कोविड-19 की तीसरी वेव और इसके ट्रैवल बिजनेस पर असर को देखते हुए अपनी बजट एयरलाइन गो एयरलाइंस का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना अस्थायी रूप से टाल दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप से जुड़े अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ओमीक्रोन वैरिएंट के चलते महामारी की स्थिति का आकलन कर रही है और आईपीओ के बारे में बैंकर्स के साथ चर्चा कर रही है। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “बैंकर्स से इंतजार करने के लिए कह दिया गया है।”

सूत्रों ने कहा कि टॉप इनवेस्टर्स एविएशन सेक्टर में इनवेस्टमेंट की प्रतिबद्धता जताने से पहले ओमीक्रोन के फैलने का कंज्यूमर्स की हेल्थ और ट्रैवल प्लान्स पर असर देख रहे हैं।

JANUARY 13, 2022 11:26 AM IST

Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल की आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Tata Motors: Buy | LTP: Rs. 507.25 | इस स्टॉक में 485 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 547 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 7.8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Indus Towers: Buy | LTP: Rs 275.80। इस स्टॉक में 262 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 302 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 9.50 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tata Communications: Buy | LTP: Rs 1,557.70 | इस स्टॉक में 1,460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

JANUARY 13, 2022 11:04 AM IST

TCS पर जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय


MS ने TCS पर राय ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी ग्रोथ अच्छी रही। दो तिमाहियों के बाद इसकी रेवन्यू ग्रोथ ने चकित किया है। इसकी तीसरी तिमाही में आय स्ट्रीट की उम्मीदों से अधिक रही है। इसके अलावा मैनेजमेंट की कमेंट्री से साल 2022 में मजबूत ग्रोथ रहने की उम्मीदों को सहारा मिल रहा है। मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी ने निराश किया है लेकिन ये कोई चिंता की बात नहीं है।

Citi ने TCS पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,580 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कुल मिलाकर कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इन्होंने इसका ईपीएस अनुमान बदलकर 0-1% कर दिया है। वित्त वर्ष 23 के लिए मार्जिन अजम्पशन 26% तय किया है। हालांकि बाय बैक नजदीकी अवधि में सपोर्ट कर सकता है लेकिन बिकवाली का दबाव बना रहेगा।

UBS ने TCS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4,180 रुपये तय किया है।

GS ने TCS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4,747 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और इसका डिमांड आउटलुक मजबूत है। इन्होंने इस पर खरीदारी करने को कहा है कि इंडस्ट्री में इसका एट्रीशन सबसे लोएस्ट है। इनके मुताबिक साल 2022 में भी इसकी डिमांड मजबूत रहेगी।

JANUARY 13, 2022 10:51 AM IST

Pilita के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह पेनी स्टॉक नए साल की शुरुआत के पहले से ही बिकवाली के दबाव में थाऔर इसने 5.90 रुपये का अपना 52 वीक लो भी छुआ। लेकिन निचले स्तरों से इसमें रिकवरी दिखी और 27 दिसंबर 2021 को यह शेयर 7.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ जबकि 12 जनवरी 2022 को एनएसई पर यह शेयर 16 रुपये पर बंद हुआ। सिर्फ 12 कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है।

2022 के मल्टीबैगर स्टॉक की सूची में शामिल करते हुए GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि Pilita के शेयर ने 10.40 रुपये पर फ्रेश ब्रेकआउट देने के बाद जोरदार तेजी दिखाई है। आगे आनेवाले कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है लेकिन इस पेनी स्टॉक के लिए ओवरऑल सेटिमेंट बुलिश बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 19-20 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

लॉन्ग टर्म के नजरिए से बात करते हुए रवि सिंघल ने आगे कहा कि चार्ट पैटर्न पर Pilita का शेयर जोरदार रैली के लिए तैयार नजर आ रहा है। एक बार क्लोजिंग बेसिस पर 52 वीक हाई टूटने के बाद यह शेयर अगले 6 महीने में 35-38 रुपये तक भी जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह शेयर 2022 का मल्टीबैगर साबित हो सकता है और 2022 की समाप्ति यह 50 रुपये के आसपास करने की क्षमता रखता है।

JANUARY 13, 2022 10:39 AM IST

आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Grasim Industries: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 1925 -1950 रुपये, स्टॉपलॉस 1830 रुपये

TVS Motor : वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 675-680 रुपये, स्टॉपलॉस 640 रुपये

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Coromandel International: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 790 रुपये, स्टॉपलॉस 766 रुपये

Chambal Fertilisers: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य 465 रुपये, स्टॉपलॉस 446 रुपये

JANUARY 13, 2022 10:11 AM IST

Q3 नतीजों के बाद जानिए इंफोसिस पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय

CS ने INFOSYS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए ये तिमाही मुनाफे और आय दोनों मोर्चों पर शानदार रही। इन्होंने FY22/23/24 के लिए इसका EPS अनुमान 2%/4%/4.5% बढ़ाया है।

MS ने Infosys पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2110 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये तय की है। इन्होंने इसका ईपीएस अनुमान 3 प्रतिशत तक बढ़ाया है। इसकी रेवन्यू ग्रोथ अपने समकक्षों से अधिक रहा। कंपनी की कमेंट्री से वित्त वर्ष 2023 में भी मोमेंटम जारी रख सकती है।

Citi ने Infosys पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2140 रुपये से बढ़ाकर 2180 रुपये तय किया है। उन्होंने इसका FY22-FY24 प्रत्यके के लिए EPS अनुमान 2% बढ़ाया है। कंपनी की आय मजबूत रही और गाइडेंस में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वहीं ग्रोथ पर मैनेजमेंट की कमेंट्री से भी स्टॉक में तेजी आयेगी।

GS ने Infosys पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,415 रुपये तय किया है। इन्होंने इसका FY22-26 के लिए EPS अनुमान 3% तक बढ़ाया है। मैनेजमेंट को लगता है कि इसका एट्रीशन अगले कुछ तिमाहियों तक उच्च रह सकता है।

UBS ने Infosys पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,820 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का मजबूत गाइडेंस सेक्टर में उम्मीदों को और बढ़ायेगा। कंपनी की ब्रॉड-बेस्ट ग्रोथ की वजह से निवेशक डिमांड बढ़ने की प्रति आशान्वित नजर आये हैं।

JANUARY 13, 2022 9:55 AM IST

जोरदार तेजी के साथ बाजार सीएनबीसी- आवाज़ के 17वें जन्मदिन का जश्न मना रहा है। निफ्टी 18250 के पार निकला है। RIL, INFOSYS, TATA STEEL और HDFC ने बाजार में जोश भरा है। मिडकैप इंडेक्स भी चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार हो रहा है। इस बीच तीसरी तिमाही में शानदार नतीजों से INFOSYS का जोश हाई पर है। शेयर 2 परसेंट तक उछला है लेकिन अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद WIPRO में गिरावट देखने को मिल रही है।

JANUARY 13, 2022 9:46 AM IST

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

आज यानी 13 जनवरी को Mindtree, Tata Metaliks, Aditya Birla Money, CESC, Athena Global Technologies, Eureka Industries, Gautam Gems, GTPL Hathway, Mega Corporation, Mishtann Foods, Palm Jewels, Plastiblends India, Rotographics (India) और Surana Solar आदि कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी।

JANUARY 13, 2022 9:34 AM IST

Titagarh Wagons: कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नीलामी बिक्री में पश्चिम बंगाल के फाल्टा में स्थित प्रेसिजन शिपयार्ड (Precision Shipyard) की भूमि और बुनियादी ढांचे को खरीद लिया है।

JANUARY 13, 2022 9:21 AM IST

Petrol Diesel Price Today 13th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 44वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 13, 2022 9:21 AM IST

Market at Open: 13 जनवरी को सेसेंक्स-निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेसेंक्स 30.58 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 61,180.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 18217 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

JANUARY 13, 2022 9:08 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

2 दिसंबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea, RBL Bank और SAIL के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JANUARY 13, 2022 9:04 AM IST

Market At Pre-Open- अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 287.06 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 61,437.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 22.40 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 18234.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 13, 2022 8:54 AM IST

फोकस में TATA MOTORS

रिटेल बिक्री 37.6% घटकर 80,126 यूनिट रही है जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर चीन में बिक्री 6.9% घटी है वहीं यूरोप में बिक्री 6.8% घटी है। चिप की दिक्कतों से बिक्री पर असर पड़ा है। हालांकि कंपनी का कहना है कि JLR की गाड़ियों की डिमांड अच्छी रही है। वहीं तिमाही आधार पर होलसेल बिक्री 8% बढ़कर है। JLR की ऑर्डर बुक 154,000 यूनिट्स रही है।

JANUARY 13, 2022 8:41 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,083.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,999.16 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,231.93 फिर 17,296.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank- निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,964.8 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35,564.7 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,605.2 फिर 36,845.5 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JANUARY 13, 2022 8:40 AM IST

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल

दीनदयाल इन्वेस्टमेंट के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि बाजार सफलता पूर्वक 18200 के ऊपर बंद हुआ है। अब इसका अगला लक्ष्य 18,400 और 18,500 का है। अगर इंट्रा डे में कोई करेक्शन मिलता है तो ट्रेडरों को ज्यादा बड़े लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

हेम सिक्योरिटीज के मोहित निगम का कहना है कि विश्व बैंक की तरफ से भारत के ग्रोथ अनुमान को वित्त वर्ष 2023 के लिए 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने के बाद निवेशकों के सेंटीमेंट में उछाल आया है। इसका श्रेय प्राइवेट कैपेक्स साइकिल में आई तेजी को दिया जा सकता है। अब सभी की नजरें इंडस्ट्रियल और रिटेल इन्फ्लेशन डेटा पर लगी हुई हैं। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 18,400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। 18,000 पर इसके लिए मजबूत सपोर्ट है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 39,000 पर रजिस्टेंस और 38,400 पर सपोर्ट है।

JANUARY 13, 2022 8:26 AM IST

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इंफोसिस पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Infosys Q3:देश का आईटी दिग्गज Infosys ने 31 दिसंबर 2021 के खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी को 5,809 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुआ है। बता दें कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,197 करोड़ रुपए पर रहा था।तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त के साथ 31,867 करोड़ रुपए पर रही है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 25,927 करोड़ रुपए पर रही थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने आय अनुमान को 16.5-17.5 फीसदी से बढ़ाकर 19.5-20 फीसदी कर दिया है। तिमाही में आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में 7 फीसदी की तेजी आई है। इसी से प्रेरित होकर कंपनी में अपना रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया है।

मेहता इक्विटीज के रिसर्च वाइस प्रेजिडेंट प्रशांत तापसे (Prashanth Tapse, Vice President (Research) at Mehta Equities Ltd) ने कहा “इंफोसिस ने सभी स्ट्रीट उम्मीदों को पछाड़ते हुए उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे दिये हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है और इसकी कॉन्स्टैंट करेंसी (constant currency (CC) की ग्रोथ भी स्ट्रीट की उम्मीदों यानी 3.5% से बढ़कर 6.3% से बढ़कर 7% हो गई है। कंपनी ने शुद्ध मुनाफे की ग्रोथ में भी पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया।"

मिंट की खबर के मुताबिक तापसे ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक आज के 1,876 रुपये के बंद भाव से पॉजिटिव रिएक्शन देगा और हम अगले 6-12 महीने की अवधि में 2,000 रुपये से ऊपर के टेक्निकल टारगेट के साथ मध्यम से लंबी अवधि के लिए स्टॉक पर पूरी तरह से आशावादी नजरिया रखते हैं।"

JANUARY 13, 2022 8:22 AM IST

बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

12 जनवरी को बाजार में तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों और मजबूत इकोऩमिक आंकड़ों के दम पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा भागा था। कल के कारोबार में फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। निफ्टी बैंक, ऑटो, आईटी और मेटल में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी।

कल के कारोबार में BSE Sensex 619.92 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 183.70 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।

JANUARY 13, 2022 8:21 AM IST

TCS: 18000 करोड़ के बायबैक का एलान

TCS के बोर्ड ने 18 हजार करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी है। करीब 16 परसेंट प्रीमियम पर 4500 रुपए प्रति शेयर बायबैक प्राइस होगा। उधर, तीसरी तिमाही में अनुमान से ज्यादा 3 परसेंट डॉलर आय रही लेकिन मार्जिन अनुमान से कम रहा है।

JANUARY 13, 2022 8:20 AM IST

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY में 135 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रही है लेकिन एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। क्रूड में तेजी जारी है और 85 के करीब ब्रेंट पहुंचा है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। NASDAQ, S&P और DOW बढ़त के साथ बंद हुए। Dow 38 अंक ऊपर 36290 पर बंद हुआ जबकि S&P में 0.28% की तेजी देखने को मिली थी। वहीं NASDAQ में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली और यह 34 अंक बढ़कर 15188 पर बंद हुआ। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है और ब्रेंट का भाव 84 डॉलर के पार निकला है। US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है। अमेरिका में महंगाई दर 40 के उच्चतम स्तर पर है। इधर एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर डालें तो कोरोना के मामले 2 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। अमेरिका में 1 हफ्ते में कोरोना के 46 लाख मामले सामने आए है। जबकि दुनियाभर में 1 हफ्ते में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए है। दुनियाभर में 1 हफ्ते में कोरोना के 1.5 करोड़ मामले सामने आए है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से डेल्टा पर हावी हो रहे है।

JANUARY 13, 2022 8:19 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।