Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में हुआ बंद, ऑटो शेयर चमके, मेटल शेयर फिसलें - share market live updates stock market today jan 17 latest news bse nse sensex nifty coronavirus reliance mm amara raja exide hdfc bank | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 17, 2022/ 3:41 PM

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में हुआ बंद, ऑटो शेयर चमके, मेटल शेयर फिसलें

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.88 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,308.91 के स्तर पर बंद हुआ ।

Story continues below Advertisement

Closing Bell: बाजार में कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई है। बाजार 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, पावर, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 26,141.89 के स्तर पर

आज ULTRATECH के नतीजे आएंगे। कंपनी के PROFIT में 27 परसेंट की कमी का अनुमान है।
JANUARY 17, 2022 3:40 PM IST
Closing Bell: बाजार में कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई है। बाजार 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, पावर, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 26,141.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ 31,156.77 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.88 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,308.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 52.35 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,308.10 के स्तर पर बंद हुआ।
JANUARY 17, 2022 3:17 PM IST

NAV INVESTMENT के आशीष बहेती की बाजार पर राय

आशीष बहेती ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 18000 के ऊपर बड़ी संख्या में कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आ रहे हैं इसलिए इसमें खरीदारी की राय होगी। ये 18300 पर टिकता है तो इसमें और ऊंचे स्तर देखने को मिलेंगे। इसमें 18304 के स्तर पर खरीदारी करें। इसके साथ ही इसमें 18230 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाएं। निफ्टी में 18450 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये निफ्टी की तुलना में सुस्त नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी को मैं कमजोर नहीं कह रहा हूं लेकिन 12 बैंकों में से 4 बड़े बैंक मंदी में कारोबार कर रहे हैं। इसलिए हमारी बैंक निफ्टी में ट्रेड लेने से बचने की राय होगी।

JANUARY 17, 2022 3:09 PM IST

FPIs ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में किया 3,117 करोड़ रुपये का निवेश

एफपीआई की लगातार 3 महीने से हो रही बिकवाली जवनरी में थमतीं नजर आई है। जनवरी में अब तक FPI ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 3117 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी आंकड़ों से पता चलता है कि 1 जनवरी से 14 जनवरी के बीच FPI ने इक्विटीज में 1857 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इस्टूमेंट्स में 1743 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसी अवधि में FPI ने डेट सेगमेंट से 482 करोड़ रुपये निकाले है। जिसके परिणामस्वरुप टोटल नेट इनफ्लो 3117 करोड़ रुपये रहा है। इसके पहले अक्टूबर 2021 से लगातार 3 महीने विदेशी निवेशक नेट सेलर रहें थे।

जियोजित फाइनेशिंयल सर्विसेस के वीके विजयकुमार का कहना है कि आईटी कंपनियों के जोरदार नतीजों के बाद जनवरी में आईटी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। आगे हमें फाइनेशिंयल स्टॉक्स में भी यही देखने को मिल सकता है।

Morningstar India के हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि एफपीआई अब भारतीय बाजारों को लेकर सतर्क नजर आ रहे है। यूनियन बजट नजदीक होने के कारण एफपीआई की नजर इस समय देश के कैपिटल मार्केट में निवेश करने से पहले ग्रोथ के मोर्चे पर सरकार के नजरिए में अस्पष्टता आने पर है।

JANUARY 17, 2022 2:52 PM IST

Cryptocurrency: किसी शेयर या क्रिप्टोकरेंसी से मल्टीबैगर रिटर्न इन दिनों ट्रेंड में है। हालांकि एक क्रिप्टो टोकन ऐसा भी है जो अपनी पुरानी रौनक हासिल करने की कोशिश कर रहा है। दिलचस्प है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान यह टोकन 2,900,000,000% चढ़ चुका है इसके बावजूद यह अपने पीक से 96% नीचे ट्रेड कर रहा है।इस क्रिप्टो टोकन का नाम है Ekta जो पिछले 7 दिनों में 2,893,266,376% चढ़ चुका है। Coinmarketcap.com के मुताबिक, यह सिर्फ 7 दिनों में $0.00000001396 से बढ़कर $0.4039 तक पहुंच गया है।

इसका मतलब है कि अगर आपने इस टोकन में सिर्फ 1000 रुपए निवेश किया होता तो आज आपके निवेश की वैल्यू 2,989.32 करोड़ रुपए होती। इस तरह के रिटर्न पर भरोसा करना तो मुश्किल है लेकिन यह सच है।

JANUARY 17, 2022 2:32 PM IST

ULTRATECH CEMENT Q3। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही 1584 करोड़ रुपये से बढ़कर 1710 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 12,262 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,985 करोड़ रुपये पर रही है। सीमेंट सेल्स वॉल्यूम 3% घटकर 2.31 करोड़ टन रही है। कंपनी का कहना है कि Q4 में सीमेंट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी में ग्रे सीमेंट क्षमता बढ़कर 11.4 करोड़ टन रही है।

JANUARY 17, 2022 2:19 PM IST

सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों से मिली Exclusive खबर के मुताबिक कम टैक्स दरों वाले नए टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने के लिए बजट में बदलाव संभव है। कुछ शर्तों के साथ होमलोन के ब्याज़ पर छूट और स्टैडर्ड डिडक्शन का फायदा नए टैक्स रिजीम में शामिल करने पर विचार हो रहा है। दरअसल सरकार नए टैक्स रिजीम के तहत रिटर्न दाखिल करने वालों की बेहद मामूली संख्या को देखते हुए ये फैसला कर सकती है। शर्तों के साथ होमलोन ब्याज़ के साथ स्टैडर्ड डिडक्शन संभव है। बिजनेस इनकम वालों को हर साल टैक्स रिजीम चुनने की छूट मिल सकती है। मेडिक्लेम प्रीमीयम पर छूट को भी शामिल करने की संभावना है। नॉन रेजिजेंट्स (NRI) को नई टैक्स रिजीम से हटाया जा सकता है।

JANUARY 17, 2022 2:09 PM IST

FM निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले BJP नेताओं के साथ किया विचार-विमर्श, 20 मुद्दों पर मिले सुझाव


Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों के साथ बजट-पूर्व चर्चा ( Pre-Budget Consultation) के तहत बैठक की और उनके सुझाव लिए। डिजिटल तरीके से आयोजित इस विचार-विमर्श में बीजेपी नेताओं के अलावा बीजेपी से जुड़े पेशवर लोग, कारोबारी, शिक्षाविद और अर्थशास्त्री भी शामिल हुए।बीजेपी ने बताया कि इस विचार विमर्श में उसकी 25 प्रदेशों की बीजेपी इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा बीजेपी महासचिव अरुण सिंह, उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल समेत पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता भी इसमें शामिल हुए।

विचार-विमर्श के दौरान कुछ प्रमुख थिंक टैंक के सदस्यों और बीजेपी की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे और सुझाव दिए। इस दौरान 20 लिखित सुझाव मिले, जिन्हें इकठ्ठा करके वित्त मंत्री को भेज दिया जाएगा। सीतारमण ने सुझाव के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

JANUARY 17, 2022 1:52 PM IST

AGS Transact Technologies : पेमेंट सॉल्युशंस प्रोवाइडर एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजिस का इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए इस हफ्ते बुधवार यानी 19 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 166-175 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एंकर इनवेस्टर्स 18 जनवरी को बिडिंग कर सकेंगे और इश्यू शुक्रवार, 21 जनवरी को बंद होगा।

नए साल यानी 2022 को लिस्ट होने वाला पहला इश्यू पूरी तरह प्रमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स द्वारा शेयरों की बिक्री के लिए लाया जाने वाला ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इससे पहले फर्म ने अपने आईपीओ का साइज 800 करोड़ रुपये से घटाकर 680 करोड़ रुपये कर दिया था।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयर आज ग्रे मार्केट में 18 रुपये के प्रीमियम (जीएमपी) पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 1 फरवरी, 2022 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने का अनुमान है।

JANUARY 17, 2022 1:36 PM IST

क्रूड ने पकड़ी रफ्तार

कच्चे तेल का भाव 86 डॉलर के ऊपर निकला है। ब्रेंट का भाव 3 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा है। जनवरी में लगातार दूसरी बार ब्रेंट 86 डॉलर के ऊपर खुला है। WTI का भाव भी 84 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। WTI 14 और 16 जनवरी 2022 को 84 डॉलर के ऊपर निकला है। MCX पर क्रूड का भाव 6200 के ऊपर निकला है। लगातार दूसरे दिन MCX पर 6200 के ऊपर क्रूड निकला है।

क्यों चढ़ रहे हैं दाम?

बाजार से ओमिक्रॉन का डर कम हुआ है। मांग बढ़ने लेकिन उत्पादन कम रहने का अनुमान है। मांग के मुताबिक OPEC+ देश उत्पादन नहीं कर रहे हैं। क्रूड की कीमतें 100 डॉलर या ऊपर जाने का अनुमान है। कीमतों पर रूस-यूक्रेन संकट का भी असर है। यूएस का कहना है कि यूक्रेन सीमा पर रूस ने 1 लाख सैनिक उतारे है। US में क्रूड इंवेंटरी गिरने से भी कीमतों में उछाल संभव है।

JANUARY 17, 2022 1:16 PM IST

Gold Price Today: शादियों का सीजन पास आने से सोने के दाम में हलचल नजर आने लगी है। आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार 17 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोने में मामूली तेजी का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,100 रुपये के पार चला गया है। सोना आज 9 रुपये चढ़कर 48144 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 61632 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,144 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,144 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 9 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,951 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,571 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,108 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,164 रुपये रहा।

JANUARY 17, 2022 1:04 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर में 17 जनवरी को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। कार कंपनी के शेयर को विभिन्न इनपुट कॉस्ट के चलते सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान का फायदा मिला है।फिलहाल मारुति सुजूकी का शेयर लगभग 3 फीसदी की मजबूती के साथ 8,325 रुपये (दोपहर 12 बजे) पर कारोबार कर रहा है। इसने 8,369 रुपये पर इंट्रा डे हाई और 8,101 रुपये का इंट्रा डे लो छूआ था।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “2 दिसंबर, 2021 के पिछले कम्युनिकेशन के क्रम में कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते सभी मॉडलों की कीमतों में बदलाव का ऐलान किया है। सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें 15 जनवरी से लागू होंगी।”

रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, एफवाई22 ई बेस की तुलना में अच्छी रिकवरी के अनुमान के चलते सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां अपने अर्निंग मल्टीपल्स के नजदीक हैं, इसलिए हम सीमित बढ़त देख रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा, “तुलनात्मक रूप से, हम सीवी को तरजीह देते हैं जहां हमें अर्निंग्स में सुधार और फिर री-रेटिंग की उम्मीद करते हैं। सबसे बड़ा जोखिम अहम कमोडिटी कॉस्ट डिफ्लेशन है, जहां सेमीकंडक्टर चिप सप्लाई से प्रभावित प्रोडक्शन में सुधार पर दबाव का जोखिम बना हुआ है।”

JANUARY 17, 2022 12:43 PM IST

सरकार ने चीनी मिलों को अपनी एक्सपोर्ट और बफर सब्सिडी का क्लेम जल्द लेने के निर्देश दिए हैं । सरकार ने मिलों को एक्सपोर्ट से जुड़े हुए सभी दस्तावेज जनवरी अंत तक जमा कराने के कहा हैं । सरकार इसी वित्तीय वर्ष में दोनों सब्सिडीओं का भुगतान करना चाहती है। एक्सपोर्टर और बफर सब्सिडी का क्लेम जल्द ले चीनी मिलें। बता दें कि एक्सपोर्ट के लिए चीनी मिलों ने अभी तक 2200 करोड रुपए के भुगतान हुआ जबकि सरकार ने चीनी मिलों को 3500 करोड़ सब्सिडी की घोषणा की थी ।

JANUARY 17, 2022 12:17 PM IST

SBI FD interest rates: प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अब ग्राहकों के पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। FD पर बढ़ी दरें 15 जनवरी 2022 को लागू हो चुकी हैं।एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दर में 1 साल से कम की अवधि के साथ 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब 15 जनवरी 2022 से FD पर 5.1% (5% से बढ़कर) का ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिक 5.6% (5.5% से बढ़कर) का ब्याज पाएंगे।

JANUARY 17, 2022 11:59 AM IST

मदरसन सूमी सिस्टम्स के शेयर आज इंट्राडे में 3 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। बता दें कि आज यानी 17 जनवरी को ही कंपनी के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट है। यह भी बताते चलें कि मदरसन सूमी सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार को 21 फीसदी की कमजोरी के साथ 185.50 रुपये पर बंद हुए थे। इस कमजोरी की वजह कंपनी के वायरिंग हारनेस बिजनेस के डीमर्जर से संबंधित योजना रही।

आइए जानते है अब इस शेयर पर क्या है दिग्गजों की राय

Swastika Investmart Ltd के संतोष मीना का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को सरकार की तरफ से दिए जा रहे सपोर्ट और इसकी तरफ से सरकार की तरफ से आई PLI स्कीम को देखते हुए ऑटो सेक्टर का आउटलुक काफी बुलिश नजर आ रहा है। डोमेस्टिक वायरिंग हारनेस बिजनेस के मार्च में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने का अनुमान है। यह स्टॉक 75-80 रुपये के बीच लिस्ट हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा Samvardhan Motherson Sumi International limited (SAMIL) वर्तमान में 190 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। 190 से 180 रुपये का जोन इसके लिए इमीडिएट और मजबूत डिमांड जोन साबित हो सकता है 210-220 पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह शेयर इस रजिस्टेंस को तोड़ने में कामयाब रहता है तो फिर हमें इसमें और तेजी आती दिखेगी।

JANUARY 17, 2022 11:46 AM IST

Hero MotoCorp के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी एथर एनर्जी में बढ़ाएगी हिस्सेदारी

17 जनवरी के शुरुआती कारोबार में Hero MotoCorp के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने एलान किया है कि वह Ather Energy में 420 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के बोर्ड ने एथर एनर्जी में 1 या 1 से ज्यादा किस्तों में इस निवेश की मंजूरी दी है। इस प्रस्तावित निवेश के पहले Ather इंडस्ट्रीज में Hero MotoCorp की हिस्सेदारी 34.8 फीसदी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरोमोटोकॉर्प एथर के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग तमाम क्षेत्रों में सहयोग के लिए करार करना चाहती है।

JANUARY 17, 2022 11:22 AM IST

HCL Tech के शेयर Q3 नतीजों के बाद 5% टूटे, जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउसेस की राय

CS ने HCL TECH पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1450 रुपये से बढ़ाकर 1650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रेवेन्यू ग्रोथ सॉलिड रही लेकिन मार्जिन से निराशा हुई। वहीं FY23 में मजबूती के लिए कंपनी तैयार है। इन्होंने इसका FY22E-FY24 के लिए EPS अनुमान 1-8% बढ़ाया है।

NOMURA ने HCL TECH पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1580 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी आय बढ़ी लेकिन मार्जिन उम्मीद से कमजोर रही। प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म में मजबूत वापसी से रेवन्यू बेहतर रही। इन्होंने इसका FY22-24 के लिए EPS अनुमान 0.2-1.6% बढ़ाया है। इसकी रेवन्यू बढ़ने के आसार है।

JP MORGAN ने HCL TECH पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसका रेवेन्यू 1-2 प्रतिशत तक अपग्रेड किया है लेकिन मार्जिन को 20-60 बीएपीएस तक घटाया है। इसके साथ ही इसका FY22-24 के लिए EPS अनुमाना 1-3 प्रतिशत घटाया है।

CLSA ने HCL Tech पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1470 रुपये से घटाकर 1450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका वैल्यूएशन आकर्षक है। इसके अलावा इसका FY23/24 के लिए इसका EPS अनुमान 2% कम किया है।

JANUARY 17, 2022 11:11 AM IST

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 18,300 के पार निकला है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजीदेखने को मिली है जबकि निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो इंडेक्स 2 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्मॉल कैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 115.58 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 61,338.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 44.05 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 18,299.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 17, 2022 10:49 AM IST

आशीष कोचालिया ने हाल ही में लिस्ट हुए इस स्टॉक में की खरीदारी

दिग्गज भारतीय निवेशक और स्टॉक मार्केट ट्रेडर आशीष कोचालिया का नाम दिसंबर 2021 तिमाही के लिए जारी नई लिस्टेंड कंपनी SJS Enterprises के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नजर आ रहा है। सोमवार यानी आज के इंट्राडे कॉल में बीएसई पर SJS Enterprises 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 452 रुपये प्रति शेयर पर नजर आ रहे थे। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने 17 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई पर जारी हालिया शेयर होल्डिंग डेटा के मुताबिक इस स्टॉक में आशीष कोचालिया की हिस्सेदारी अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 3.77 फीसदी या 11,48,342 इक्विटी शेयरों की थी। इस बीच म्यूचुअल फंडों ने भी वर्तमान वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के अंत तक इस स्टॉक में 15.62 फीसदी तक का निवेश किया है। गौरतलब है कि SJS Enterprises का शेयर 15 नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ था। यह स्टॉक 542 रुपये के अपने इश्यू प्राइस सेनीचे लिस्ट हुआ था। तब से इस शेयर में लगातार कमजोरी बनी हुई है। फिलहाल अभी यह 436 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

JANUARY 17, 2022 10:34 AM IST

Multibagger stock: साल 2021 भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए शानदार वर्ष रहा है। इस अवधि में बाजार को तमाम मल्टीबैगर स्टॉक्स मिले है जिसमें कई पेनी स्टॉक रहे है।कोरोना महामारी से जुझने के बावजूद बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है। Kwality Pharmaceuticals का शेयर एक ऐसा ही शेयर है। आशीष कोचालिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 26 दिसंबर 2019 को बीएसई पर 25.55 रुपये पर नजर आ रहा था जबकि 14 जनवरी 2022 को यह स्टॉक बीएसई पर 768.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। करीब 2 साल की अवधि में इस स्टॉक में करीब 2900 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

अगर अगर हम इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो अगर किसी ने Kwality Pharmaceuticals में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 94,000 रुपये पर आ गए होते। वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आजे उसके 4.20 लाख रुपये मिल रहे होते। इसी तरह अगर किसी ने 1 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 12.60 लाख रुपये मिल रहे होते। अगर इसी तरह किसी ने इस स्टॉक में 2 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 30 लाख रुपये मिल रहे होते।

JANUARY 17, 2022 10:24 AM IST

आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Bharat Electronics Ltd or BEL: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 230 रुपये, स्टॉपलॉस 212 रुपये

NBCC: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 56-58 रुपये, स्टॉपलॉस 51 रुपये

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

Cummins India: 987 रुपये भाव पर खरीदें, टार्गेट 1030 रुपये, स्टॉपलॉस 965 रुपये

Tata Consumer Products:763 रुपये भाव पर खरीदें, टार्गेट 795 रुपये, स्टॉपलॉस 745 रुपये

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Info Edge (India) Ltd or Naukri: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 5850 रुपये, स्टॉपलॉस 5640 रुपये

Adani Enterprises: वर्तमान भाव पर खरीदें, टार्गेट 1900 रुपये, स्टॉपलॉस 1850 रुपये

JANUARY 17, 2022 10:01 AM IST

नतीजों के बाद HDFC Bank पर क्या है ब्रोकरेज की राय

JP Morgan ने HDFC Bank पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी नेट इंटरेस्ट मार्जिन वित्त वर्ष 2023 में और बढ़ सकती है। इसका वैल्यूएशन लॉन्ग साइकल के नीचे हैं और P/B & P/E Levels आकर्षक हैं।

CLSA ने HDFC Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2025 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में एसेट क्वालिटी बढ़िया रही जबकि स्मॉल कोर फी अनुमान से कम रही। मैनेजमेंट की कमेंट्री के मुताबिक रिटेल और कमर्शियल ग्रोथ आगे भी मजबूत बनी रहेगी। FY22-24 के लिए 18% Earnings CAGR का अनुमान है।

MACQUARIE ने HDFC BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयरा का लक्ष्य 2005 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और इसमें लोअर प्रोविजंस की भूमिका अच्छी रही। इसके कमजोर PPoP Growth चिंता की बात नहीं है। बैंकिंग सेक्टर में ये हमारी टॉप पिक है।

Nomura ने HDFC Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1955 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसमें रिकवरी जारी रहेगी। इसकी एसेट क्वालिटी होल्डिंग बेहतर रहेगी।

CS ने HDFC Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसमें ग्रोथ रिकवरी रहेगी और एसेट क्वालिटी बेहतर रहेगी। अच्छे नतीजे देने के लिए बैंक बेहतर पोजीशन में है। इन्होंने FY22-24 के लिए EPS अनुमान 1 प्रतिशत बढ़ाया है।

JANUARY 17, 2022 9:52 AM IST

बाजार पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

आज के इंट्राडे कारोबार में बाजार में क्या रणनीति इस पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में नियर टर्म ट्रेंड तेजी का बना हुआ है। शुक्रवार की इंट्राडे कमजोरी ने बुल्स के हौसले पर कोई खास असर नहीं डाला है। गिरावट पर आई खरीदारी और ओवर ऑल पॉजिटीव डेली चार्ट पैटर्न इस बात का संकेत दे रहा है कि निफ्टी इस हफ्ते 18600 का लेवल दिखा सकता है। निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 18100 के पास स्थित है।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 38000 और 37700 पर इमीडिएट सपोर्ट है। निचले स्तरों से हाल में आई अच्छी तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि शुक्रवार की कमजोरी अपट्रेन्ड के बीच आई एक शॉर्ट गिरावट है। हमें जल्द ही बाजार में और तेजी आती दिखेगी।

Swastika Investmart के संतोष मीना का भी कहना है कि बैंकनिफ्टी में कुछ रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। हालांकि यह इसका ओवरऑल स्ट्रक्टचर तेजी का है। अगर बैंकनिफ्टी 38900-39100 का लेवल तोड़कर ऊपर जाने में सफल रहता है तो फिर हमें इसमें 40,000 - 40,500 का भी लेवल देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 38000 पर इमीडिएट सपोर्ट है। उसके 37500 और 37000 पर अगला सपोर्ट है।

JANUARY 17, 2022 9:31 AM IST

Petrol Diesel Price Today 17th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 48वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 17, 2022 9:20 AM IST


Market At Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई है। 09:18 बजे सेसेंक्स 52.77 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 61,275.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 17.35 अंक यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 18,273.10 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

ONGC, Hero MotoCorp, IOC, Tata Motors और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहे है। वहीं HCL Technologies, Titan Company, Axis Bank, Cipla और UltraTech Cement टॉप लूजर रहे है।

JANUARY 17, 2022 9:13 AM IST

Ramkrishna Forgings: आदी फाइनेंशियल एडवाइजर्स एलएलपी (Aadi Financial Advisors LLP) ने 5 जनवरी को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 56,569 इक्विटी शेयर खरीदे जिससे इनकी हिस्सेदारी 11.03% से बढ़कर 11.21% हो गई।

JANUARY 17, 2022 9:10 AM IST

Metro Brands : सालाना आधार पर कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 101.61 करोड़ रुपये रहा जबकि दिसंबर 2020 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.32 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 304.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 483.77 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने भारत के लिए वेलबीइंग फुटवियर ब्रांड फिटफ्लॉप (wellbeing footwear brand FitFlop)के साथ रणनीतिक साझेदारी की।

JANUARY 17, 2022 9:10 AM IST

Results on January 17: आज यानी 17 जनवरी को UltraTech Cement, Angel One, HFCL, Sonata Software, Tata Steel Long Products, Tatva Chintan Pharma Chem, Advik Capital, Arfin India, Artson Engineering, Bhansali Engineering Polymers, Fineotex Chemical, Goodluck India, Hathway Cable & Datacom, KIC Metaliks, KP Energy, KPI Global Infrastructure, Maharashtra Scooters, Moschip Technologies, Poddar Pigments, Tiger Logistics (India) और Vikas EcoTech के नतीजे आयेंगे।

JANUARY 17, 2022 9:05 AM IST

Market At Pre Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेसेंक्स 4.12 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 61218.91 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 19 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 18236.80 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

JANUARY 17, 2022 8:58 AM IST

FII और DII आंकड़े

14 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1598.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 371.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JANUARY 17, 2022 8:53 AM IST

BSE की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में 2.34 लाख करोड़ रुपये का उछाल, जानिए किन कंपनियों को हुआ फायदा


BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 2,34,161.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), इंफोसिस और TCS को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 1,47.38 अंक यानी 2.47 फीसदी का उछाल आया है।

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्थान रहा।

JANUARY 17, 2022 8:44 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

17 जनवरी को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance,Vodafone Idea और SAIL के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JANUARY 17, 2022 8:41 AM IST

बैंकनिफ्टी में क्या हो आपकी निवेश रणनीति

सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंकनिफ्टी के लिए 38440-38560 पर रजिस्टेंस है जबकि 38690-38860 पर बड़ा रजिस्टेंस जोन है। इसमें 38170-38080 के स्तर पर बेस जोन है और 37940-37810 बड़ा बेस जोन है। HDFC Bank के नतीजों का असर आज इंडेक्स पर दिखेगा। 38000 और 37940 का बेस काफी अहम है। 38000 पुट में 16 लाख का OI और 37800 पर 10 DEMA है। 38500 के ऊपर निकले तो लॉन्ग का कॉन्फिडेंस और बढ़ेगा। 38500 के ऊपर लॉन्ग करें, 200-300 अंक मिल सकते हैं। 39000 बड़ा सप्लाई जोन है।

JANUARY 17, 2022 8:39 AM IST

निफ्टी पर क्या हो निवेश रणनीति

सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 18283-18334 रजिस्टेंस जोन है जबकि 18396-18417 परबड़ा रजिस्टेंस जोन है। इसमें 18166-18109 के स्तर पर बेस जोन है और 18088-18067 बड़ा बेस जोन है। FIIs अब कैश और F&O दोनों में बिकवाली के मोड में आ रहे हैं। जबतक 18000 के ऊपर टिके हैं तबतक कंसोलिडेशन ही कहा जाएगा। मंथली, वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स में 18000, 18100, 18200 पुट में सबसे ज्यादा OI है। 18300 काफी अहम, इसके ऊपर टिकेंगे तो नई तेजी लौटेगी। लॉन्ग रहें, 18000 से जबतक दूर हैं तबतक हर गिरावट को खरीदें ।

JANUARY 17, 2022 8:21 AM IST

Budget 2022: करीब 75% बिजनेस लीडर्स को भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पर भरोसा

भारतीय बिजनेस इकोनॉमी को लेकर काफी आशान्वित हैं और यह उम्मीद कर रहे हैं कि भारत सरकार जो कदम उठाएगी उससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। डेलॉइट (Deloitte) के एक सर्वे के मुताबिक, उनका यह भी मानना है कि RBI के फैसलों की वजह से ग्रोथ एकबार फिर पटरी पर है। भारतीय बिजनेस को उम्मीद है कि इस साल बजट में कुछ ऐसे फैसले लिए जाएंगे जिससे ग्रोथ की रफ्तार और बढ़ेगी।

Deloitte Touche Tohmatsu India LLP के सर्वे के मुताबिक, कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर के बावजूद 75% से ज्यादा बिजनेस लीडर्स को देश की ग्रोथ और आर्थिक विस्तार पर भरोसा था। पिछले साल 68% बिजनेस लीडर्स को यह भरोसा था। इस सर्वे में शामिल करीब 91% बिजनेस लीडर्स का मानना है कि आत्मनिर्भर भारत और RBI की पॉलिसी की बदौलत अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट रही है। बिजनेस लीडर्स को यह भरोसा है कि बजट 2022 में लिए गए फैसलों से ग्रोथ में और तेजी आएगी। 2021 में 58% बिजनेस लीडर्स को अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीद थी।

JANUARY 17, 2022 8:18 AM IST

बैटरी स्टोरेज से जुड़ी कंपनियों पर फोकस

बैटरी स्टोरेज से जुड़ी कंपनियों पर आज नजर रखें । 18000 करोड़ रुपए की PLI स्कीम के लिए कंपनियां SHORTLIST हुई है। चुने गए BIDDERS में RELIANCE, M&M, Amara Raja और exide जैसी 10 कंपनियां शामिल है।

JANUARY 17, 2022 8:15 AM IST

बीते हफ्ते यानी शुक्रवार को कैसी रही थी बाजार कीचाल

भारतीय बाजार में बीते हफ्ते उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए। बाजार ने गैप डाउन ओपनिंग दी थी। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही दोपहर तक बाजार में काफी अच्छी रिकवरी आ गई और अंत में बाजार लगभग कल के स्तर पर ही सपाट बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों, यूएस PPI आंकड़ों और अमेरिका में जॉबलेस क्लेम में बढ़ोतरी के चलते बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों और यूएन द्वारा भारत के जीडीपी ग्रोथ की डाउनग्रेडिंग ने शुरुआती कारोबार में बाजार में असर दिखाया।

सेसेंक्स शुक्रवार को 195 अंकों 61,040.32 के स्तर पर खुला था। कारोबारी दिन के शुरुआती आधे भाग में सेटिमेंट नेगेटिव बना रहा और सेसेंक्स इंट्राडे में 478 अंक गिरकर 60,757.03 तक पहुंच गया लेकिन लंच के बाद बाजार एक बार फिर घूमता नजर आया और सेसेंक्स दिन भर की सारी गिरावट से उबरते हुए दिन के निचले स्तर से 568 अंक ऊछलकर 61,324.59 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया और कारोबार के अंत में 12.2 अंक की गिरावट के साथ 61,223 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी शुक्रवार को 72.8 अंक की कमजोर के साथ 18,185 पर खुला था। इंट्राडे में यह 138.15 अंक की गिरावट के साथ 18,119.65 के निचले स्तर तक गया। दोपहर के बाद इसमें रिकवरी आती दिखी और निचले स्तरों से 167.3 अंक बढ़कर इसने 18,286.95 का इंट्राडे हाई छुआ। कारोबार के अंत में 2.05 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,255.75 के स्तर पर बंद हुआ।

JANUARY 17, 2022 8:10 AM IST

HDFC BANK: Q3 नतीजे बेहतर, मुनाफा 18% बढ़ा

HDFC BANK के नतीजे तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहे। मुनाफा 18% बढ़कर 10 हजार 342 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं लोन ग्रोथ में मजबूती तो एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। 6 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही लोन ग्रोथ रही है। जनवरी सीरीज में शेयर 6% चढ़ चुका है।

JANUARY 17, 2022 8:05 AM IST

Global Market- हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया में शुरुआती कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी और Dow Futures भी नीचे कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED रहे थे। आज US मार्केट बंद रहेंगे।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार के संकेत दिख रहे है। चीन के जीडीपी आंतडों पर आज बाजार की नजर रहेगी। चीन की विकास दर में कमी की आशंका है। पाबंदियां और ध्वस्त रियल्टी सेक्टर का असर चीन के जीडीपी आंकड़ों पर दिख सकता है। इस बीच ओमीक्रोन की रफ्तार बढ़ी है और यह बीजिंग पहुंचा है। वहीं बीते हफ्ते की बाजार की चाल पर बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा और इनमें गिरावट आई। बता दें कि आज अमेरिका बाजार बंद रहेंगे। इस हफ्ते अमेरिकी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे। BoA, Goldman Sachs, MS, P&G & Netflix के नतीजे इस हफ्ते आएंगे। वहीं कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट के भाव 86 डॉलर के पार निकला है। 1 हफ्ते में कोल की कीमतों में 13% की उछाल देखने को मिला है। BoJ, China और Turkey मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे।

JANUARY 17, 2022 8:04 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।