Closing Bell: भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ Sensex-Nifty, PSU banks में रही गिरावट, FMCG ने किया आउटपरफॉर्म - share market live updates stock market today jan 21 latest news bse nse sensex nifty coronavirus reliance industries adani enterprises aditya birla sun life amc | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 21, 2022/ 3:41 PM

Closing Bell: भारी उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ Sensex-Nifty, PSU banks में रही गिरावट, FMCG ने किया आउटपरफॉर्म

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 427.44 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59,037.18 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी टूटकर 24,951.67 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 29,967.21 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 427.44 अंक यानी 0

CS ने ASIAN PAINTS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3500 रुपये से बढ़ाकर 3700 रुपये तय किया है।
JANUARY 21, 2022 3:37 PM IST

Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी टूटकर 24,951.67 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 29,967.21 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 427.44 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59,037.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.79 फीसदी गिरकर 17,617.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली हावी रही. IT इंडेक्स लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ है।

JANUARY 21, 2022 3:30 PM IST

Zomato का शेयर 5 दिनों में 12% से ज्यादा टूटा

जोमैटो (Zomato) के शेयर शुक्रवार 21 जनवरी के सत्र में बीएसई पर 7% से ज्याद लुढ़ककर 116 रुपये के स्तर तक पहुंच गये। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में जोमैटो के शेयर में लगभग 12% की गिरावट आई। जिसकी वजह से फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ के निशान से नीचे गिर गया। ये स्टॉक जुलाई 2021 में सूचीबद्ध हुआ और ये अभी अपने आईपीओ इश्यू प्राइस 76 रुपये से करीब 50% से भी अधिक ऊपर कारोबार कर रहा है।

Piper Serica के संस्थापक और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल “ पिछले महीने नैस्डैक (Nasdaq) में 10% से अधिक करेक्शन के कारण हाल ही में सूचीबद्ध इंटरनेट और जोमैटो जैसे टेक्निकल शेयरों में तेज करेक्शन दिखाई दिया है। ब्याज दरों में वृद्धि के साथ टेक इन्वेस्टर्स कुछ समय के लिए पैसा निकाल रहे हैं। सभी टेक्निकल इंडीकेटर्स के लाल होने के साथ, हमें तकनीकी शेयरों में कोई तेज रिबाउंड नहीं दिख रहा है।"

JANUARY 21, 2022 3:27 PM IST

SBI LIFE Q3 (YoY)। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 230 करोड़ रुपये से बढ़कर 360 करोड़ रुपये पर रहा है। नेट प्रीमियम आय 13,766 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,025 करोड़ रुपये रहा है। 31 दिसंबर तक सॉल्वेंसी रेश्यो 2.09 गुना रहा है। APE 3,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,570 करोड़ रुपये पर रहा है।

JANUARY 21, 2022 3:21 PM IST

Cryptocurrency Price: Bitcoin की कीमत 38,800 डॉलर से नीचे, 5 महीनों में सबसे कम, Ether में 9% की गिरावट

बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार को इस महीने में दूसरी बार 40,000 डॉलर के नीचे पहुंच गई। CoinMarketCap के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 11:50 बजे पर 38,838.04 डॉलर तक गिर गई, जो पिछले 24 घंटों में 7.51 प्रतिशत कम है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आई इस नई गिरावट के साथ, बिटकॉइन की यह कीमत 5 महीने से सबसे ज्यादा गिरी है। पिछले 12 महीनों में नवंबर में लगभग 69,000 डॉलर के अपने ऑल टाइम हाई के बाद से, क्रिप्टोकरेंसी टोकन को लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

रॉयटर्स के मुताबिक, ओमीक्रोन वेरिएंट की कम गंभीरता और आर्थिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए सेंट्रल बैंक के प्रयास के बीच, यूएस फेडरल रिजर्व इस 12 महीनों में तीन बार चार्ज बढ़ा सकता है।

JANUARY 21, 2022 3:10 PM IST

AGS Transact IPO: आखिरी दिन में अब तक 5.67 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को सब्सक्राइब करने का निवेशकों के पास आज आखिरी मौका है। शुक्रवार 21 जनवरी को दोपहर 2:35 बजे तक AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 3.9 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। आईपीओ को सबसे ज्यादा बोली ऩॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) से मिली है। NII ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 16.85 गुना बोली लगाई है।

वहीं रिटेल निवेशकों के हिस्से में कंपनी को 2.76 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) वाले हिस्से में 2.39 अधिक बोली मिली है। AGS Transact Technologies IPO को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। यह आईपीओ निवेशकों की बोली के लिए 19 जनवरी को खुला था।

JANUARY 21, 2022 3:09 PM IST

DECEMBER AVIATION DATA। महीने दर महीने आधार पर IndiGo पैसेंजर लोड फैक्टर 80.5 फीसदी से घटकर 80.2 फीसदी पर आ गया है। SpiceJet पैसेंजर लोड फैक्टर 86.7 फीसदी से बढ़कर 86 फीसदी पर आ गया है। SpiceJet मार्केट शेयर 10.3% पर बरकरार है। IndiGo मार्केट शेयर 54.3% से बढ़कर 54.8% पर आ गया है।

JANUARY 21, 2022 2:41 PM IST

IRCTC shares : आईआईएफएल ने 2022 के लिए आईआरसीटीसी में बिकवाली की सलाह दी है। ब्रोकरेज की राय में रिस्क-रिवार्ड की खराब स्थिति, अनरिजर्व्ड से 2 एस कंवर्जन की आय और इंडियन रेलवे से तेजस ट्रेन पर दिए जाने ऊंचे फिक्स्ड चार्जेस को लेकर रेगुलेटरी रिस्क को देखते हुए ऐसा किया गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि यदि सरकार आईआरसीटीसी में और हिस्सेदारी बेचती है तो टिकट बुकिंग इंजन में मोनोपॉली के संभावित नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता।

आईआईएफएल ने आईआरसीटीसी के लिए 12 महीने के लिए 745 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ पीएसयू स्टॉक्स में बिकवाली की सलाह दी है। आईआईएफएल ने अपने नोट में कहा, “रेल मंत्रालय कनवीनिएंस फी के रूप में 50 फीसदी रेवेन्यू शेयर लागू करने के फैसले और अक्टूबर-2021 में तुरंत इसे वापस लेने से रेग्युलेटरी रिस्क पैदा हो गया है। दूसरी तिमाही के दौरान तेजस ट्रेन के लिए भारतीय रेल को दिए जाने वाले फिक्स्ड चार्जेस में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके खिलाफ आईआरसीटीसी द्वारा अपील की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि रेल मंत्रालय रेलटेल का आईआरसीटीसी के साथ मर्जर करने पर विचार कर रहा है। दोनों के बिजनेस के अलग नेचर के चलते रिस्क पैदा हो सकता है।”

JANUARY 21, 2022 2:30 PM IST

EDELWEISS FINANCIAL। NCDs से 4000 करोड़ रुपये तक जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है। वहीं वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 53 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये पर रही है।

JANUARY 21, 2022 2:23 PM IST

KAJARIA CERAMICS Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 122 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 838.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,068.2 करोड़ रुपये रही है। EBITDA 181.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 183.8 करोड़ रुपये रहा है।

JANUARY 21, 2022 2:16 PM IST

बाजार में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है ।निफ्टी 17600 के करीब कारोबार कर रहा है। बाजार में रिकवरी की कोशिश कोई खास रंग नहीं ला रही है। IT, कैपिटल गुड्स, मेटल और फार्मा में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते निफ्टी में 2% तो बैंक निफ्टी में 3% से ज्यादा कमजोरी रही है।

JANUARY 21, 2022 1:56 PM IST

मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ की बाजार पर राय

मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में हम पिछले 4 दिनों से लगातार बिकवाली के चलते गिरावट देख रहे हैं। आज के इसके कारोबार के लिहाज से देखा जाये तो इसमें 17600 पर वीक और ब्रेक लेवल बनता हुआ दिखाई दिया है। मेरा मानना है कि निफ्टी को आगे बढ़ने के लिए 17600 के लेवल होल्ड करना जरूरी है लेकिन यदि ये लेवल भी ब्रेक हुआ तो निफ्टी में गिरावट और बढ़ सकती है और निफ्टी 17400 के स्तर तक भी गिर सकता है।

आज कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन और बाजार में वोलाटिलिटी भी बनी हुई है लिहाजा आज के लिए निफ्टी में पोजीशन लेने की राय नहीं होगी। हमें देखना चाहिए कि निफ्टी 17600 का स्तर होल्ड करता है कि नहीं उसके बाद इस पर कोई रणनीति बनानी होगी। बैंक निफ्टी पर राय देते हुए अमित सेठ ने कहा कि आज बैंक निफ्टी में भी ट्रेड करने से बचने की राय होगी।

JANUARY 21, 2022 1:42 PM IST

UNION BUDGET 2022: रिन्यूएबल एनर्जी के लिए बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट (Budget 2022) में रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार का फोकस क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ाने पर है। पिछले साल जलवायु सम्मेलन (COP26) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) में कमी के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य का ऐलान किया था। इसलिए बजट में वित्त मंत्री रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर लिए स्कीम का ऐलान कर सकती हैं।

एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कंपनियों के लिए वायबिलिटी-गैप फंडिंग या ग्रांट का ऐलान बजट में हो सकता है। सरकार ऑफशोर विंड पावर प्लांट्स (Wind Power Plants) कंपनियों के लिए भी इनसेंटिव की घोषणा कर सकती है। देश के उत्तरपूर्वी इलाके में हाइड्रोपावर पोजेक्ट्स शुरू करने के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। इसके अलावा नए ट्रांसमिशन पावर लाइन के लिए भी बड़े फंड का प्रस्ताव बजट में आ सकता है।

JANUARY 21, 2022 1:22 PM IST

शेयर बाजार में गिरावट के इन कारणों पर डालें नजर

1. ग्लोबल मार्केट

अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है, जहां लगातार पांचवें दिन गुरुवार को कमजोरी रही। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद में ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में उछाल के चलते इनवेस्टर जोखिम लेने से बच रहे हैं और इसलिए अपने पोर्टफोलियो में कम रिस्की असेट्स शामिल कर रहे हैं। गोल्ड और स्विस फ्रैंक जैसी करेंसीज में मजबूती से रिस्क से बचने का पता चलता है।

2. आर्थिक तंगी

न सिर्फ अमेरिका, बल्कि भारत में वित्तीय स्थिति खराब हो रही है। इसके चलते रिजर्व बैंक (आरबीआई) धीरे-धीरे लिक्विडिटी के नॉर्मलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। कॉल मनी रेट 4.55 फीसदी की ऊंचाई पर पहुंच गया, जो पिछले महीने 3.25-3.50 फीसदी के स्तर पर था। कॉल मनी रेट, वह रेट है जिस पर बैंक ओवरनाइट कर्ज लेते हैं। कॉल रेट में उछाल के साथ ही ट्राई पार्टी रेपो डीलिंग और सेटलमेंट भी 4.24 के स्तर पर पहुंच गया, जो दिसंबर के अंत तक लगभग 3.5 फीसदी था।

3. एफपीआई की बिकवाली

foreign portfolio investors : फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स की बिकवाली जारी है, क्योंकि वे ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के बीच महंगे बाजारों से निकल रहे हैं और जापान और यूरोप जैसे आकर्षक वैल्यू वाले बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं। कुल मिलाकर फॉरेन इनवेस्टर्स अक्टूबर से अभी तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं।

4. मार्जिन और डिमांड की चिंताएं

दिसंबर में समाप्त तिमाही में भारतीय कंपनियों की अर्निंग से अभी तक उनके ऑपरेटिंग मार्जिन पर भारी दबाव के संकेत मिले हैं और इसका असर उनकी प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों की इनीशियल कमेंट्री से रूरल इकोनॉमी पर दबाव के संकेत मिले हैं, वहीं बजाज फाइनेंस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि शहरी क्षेत्रों के लो इनकम वाले कंज्यूमर भी महामारी से प्रभावित हुए हैं।

JANUARY 21, 2022 1:05 PM IST

Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के पांचवें दिन कीमतों में तेजी आई। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,700 रुपये के पार कर गया है। वहीं, चांदी ने 700 रुपये से ज्यादा की छलांग लगाई। सोना आज 79 रुपये चढ़कर 48784 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 65,202 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,784 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,705 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 79 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,589 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,686 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,588 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28539 रुपये रहा।

JANUARY 21, 2022 12:49 PM IST

क्रूड में आई नरमी

क्रूड 7 सालों की ऊंचाई से नीचे आया है। 87 डॉलर के नीचे ब्रेंट का भाव आया है। 2 दिनों में करीब 2 फीसदी ब्रेंट का भाव गिरा है। WTI का भी भाव $84 के नीचे आया है।

कच्चे तेल में आई गिरावट की बात करें तो तेजी के बाद आई मुनाफावसूली के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। यूएस में क्रूड की इंवेंटरी बढ़ने से भी इसमें दबाव बना हुआ है। डॉलर, बॉन्ड यील्ड में कमजोरी से भी कच्चे तेल के भाव गिरे है। सप्लाई घटने से कीमतों में उछाल आया है। इक्विटी मार्केट में दबाव भी कीमतों पर असर डाल रही है। फेड मार्च से दरें बढ़ाने की शुरुआत कर सकता है । यूएस फेड की बैठक 25-26 जनवरी को होगी। निवेशकों की फेड की बैठक और मिनट्स पर नजर बनी हुई है।

JANUARY 21, 2022 12:39 PM IST

राकेश झुनझुनवाला ने Q3 में जीरो रिटर्न के बाद इस पीएसयू मेटल स्टॉक में घटाई हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में PSU मेटल स्टॉक teel Authority of India Limited यानी SAIL में जीरो रिटर्न के बाद इस नवरत्न पीएसयू कंपनी में अक्टूबर -दिसंबर 2021 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। SAIL के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने SAIL में अपनी हिस्सेदारी 1.76 फीसदी से घटाकर 1.09 फीसदी कर दी है। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में SAIL का भाव 113.65 रुपये से गिरकर 107.20 रुपये पर आ गया। इस दौरान इसके शेयरधारकों को कोई रिटर्न नहीं मिला ।

SAIL में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 4.50 करोड़ शेयर यानी 1.09 फीसदी थी। अगर हम वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के सेल के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो दूसरी तिमाही उनकी हिस्सेदारी 7.25 करोड़ शेयर यानी 1.76 फीसदी थी। इसका मतलब यह है कि अक्टूबर से दिसंबर 2021 की अवधि में बिग बुल ने सेल के 2.75 करोड़ शेयर बेचें।

JANUARY 21, 2022 12:20 PM IST

बेस मेटल की बढ़ी चमक

बेस मेटल्स के भाव LME पर चढ़े है। लगातार तीसरे हफ्ते एल्युमिनियम में तेजी देखने को मिल रही है और इसके भाव करीब 2% ऊपर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम के दाम तीन हफ्तों में करीब 10.50% चढ़े है। लगातार चौथे दिन जिंक के दाम चढ़े है और यह करीब 3.50% की तेजी आई है। निकेल की कीमतों में दूसरे हफ्ते भी तेजी जारी है। 2 हफ्तों में निकेल के भाव 14.25% चढ़े है। कॉपर का भाव 3 महीने के ऊंचाई पर पहुंचा है। कॉपर के भाव भी 2 हफ्तों में 3.50% से ज्यादा चढ़े है।

क्या है तेजी के कारण?

बेस मेटल्स में तेजी की वजह पर नजर डाले तो US में बेरोजगारी की दर बढ़ने से बेस मेटल्स के भाव चढ़े है। US में 3 महीने की ऊंचाई पर बेरोजगारी की दर पहुंची है। डॉलर में कमजोरी से भी कीमतों को सहारा मिला है। बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट से बेस मेटल्स के भाव उछले है।

JANUARY 21, 2022 12:03 PM IST

Cryptocurrency Price: लोग करोड़पति बनने कि लए कितनी मेहनत और दिमाग लगाते हैं। यहां आपको करोड़पति बनने का ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं जिसमें सिर्फ एक साल में 50 रुपये के जरिये लोगों ने 1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये है शीबा इनु (Alien Shiba Inu-ASHIB) क्रिप्टोकरेंसी जिसने बीते एक साल में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। इसने लोगों को बहुत कम निवेश में करोड़पति बनाया है। केवल एक बार में 50 रुपये का किया गया निवेश अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ अभी भी शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी का रेट बहुत ही कम है। 1 रुपये में भी ढेर सारी शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी का रेट इस वक्त 0.002 रुपये चल रहा है। आज से 1 साल पहले इसका रेट इससे भी कई गुना कम था। अगर आज से एक साल पहले किसी ने भी 50 रुपये Shiba Inu में निवेश किये होंगे तो उसे उस समय 5379930935.39542 शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी मिली होगी। इतनी Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी की कीमत आज 11117788 रुपये यानी 1.11 करोड़ रुपये हो गई है। इस प्रकार से एक साल में करीब 22235476% का रिटर्न मिला है।

JANUARY 21, 2022 11:43 AM IST

दिग्गजों के सुझाए ऐसे 4 स्टॉक जिनमें इंट्राडे में हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का इंट्राडे कॉल्स

Bharti Airtel: वर्तमान स्तर पर खरीदें , टार्गेट 730-740 रुपये, स्टॉपलॉस 700 रुपये

Asian Paints: वर्तमान स्तर पर खरीदें , टार्गेट 3400-3450 रुपये, स्टॉपलॉस 3225 रुपये

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल्स

One 97 Communications or Paytm: 975 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 1050 रुपये, स्टॉपलॉस 938 रुपये

Reliance Industries Ltd or RIL: 2460 रुपये के स्तर पर खरीदें, टार्गेट 2525 रुपये, स्टॉपलॉस 2425 रुपये

JANUARY 21, 2022 11:31 AM IST

US bull market अब ‘वैम्पायर’ फेज में, 45% टूट सकता है इक्विटी मार्केट : Jeremy Grantham

US market : असेट मैनेजमेंट फर्म जीएमओ के को-फाउंडर और बीते साल के दौरान ग्लोबल इक्विटीज में आई रैली पर खुलकर संदेह व्यक्त करने वाले जेरेमी ग्रांथम (Jeremy Grantham) आगाह करते हुए कहा कि अमेरिका में सुपर बबल फटने के लिए तैयार है और इसके चलते गंभीर आर्थिक समस्याएं खड़ी होंगी। ग्रांथम ने यूएस इक्विटी मार्केट के मौजूदा स्तरों से 45 फीसदी टूटने की आशंका जाहिर की है।

ग्रांथम ने अपने क्लाइंट नोट में लिखा, “पिछले साल इसी समय ऐसा लग रहा था कि हमारे यहां स्टैंडर्ड बबल के चलते इकोनॉमी को एक स्टैंडर्ड पेन (दर्द) हो सकता है। लेकिन साल के दौरान, बबल बढ़कर सुपर बबल की कैटेगरी में पहुंच गया, जो यूएस इक्विटीज के लिए आधुनिक दौर में सिर्फ तीन में से एक है। इस क्रम में संभावित दर्द बढ़ गया है।”

ग्रांथम के मुताबिक, सभी पिछले पांच सुपर बबल- 1929 के बाद अमेरिका और जापान में इक्विटी और हाउसिंग में, औसत से ज्यादा और लंबी समस्याओं के साथ ठीक हो गए। दूसरे शब्दों में, जब बबल फटते हैं तो कीमतें फिर से वहीं लौट आती हैं जहां से शुरुआत होती है।

JANUARY 21, 2022 11:19 AM IST

डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर फैशन स्टॉक पर लगाया दांव

दिसंबर तिमाही में Monte Carlo Fashions के शेयर होल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम देखने को मिला है। Monte Carlo Fashions में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1 फीसदी से ज्यादा है। यह जानकारी बीएसई की तरफ से हाल ही में जारी दिसंबर तिमाही के कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न से मिली है।

बीएसई द्वारा जारी किए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक चेन्नई स्थिति निवेशक डॉली खन्ना की Monte Carlo Fashions में 1 फीसदी की हिस्सेदारी है। जो लोग वैल्यू पिक्स के लिए डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर नजर रखते है उनको यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि Monte Carlo Fashions का स्टॉक 2021 का एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। पिछले 1 साल में इसने अपने शेयरधारकों को करीब 190 फीसदी रिटर्न दिया है।

Monte Carlo Fashions के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 1 साल में यह स्टॉक 225 रुपये से बढ़कर 658 रुपये पर पहुंच गया है इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 190 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 356 रुपये से बढ़कर 658 रुपये पर पहुंचा है। इस अवधि में इसने करीब 85 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में यह शेयर 573 रुपये से बढ़कर 658 रुपये पर पहुंच गया है। 1 महीने में इसने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है।

JANUARY 21, 2022 11:06 AM IST

HAVELLS। JEFFERIES ने HAVELLS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रही है और मार्जिन उम्मीद से कम रही है। इसका फेस्टिव डिमांड उत्साजनक रहा है और विज्ञापन खर्च दोगुना हुआ है. वहीं कमोडिटी कीमतें बढ़ने से मार्जिन पर असर दिखाई दिया।

JANUARY 21, 2022 10:48 AM IST

ASIAN PAINTS पर जानिए क्या हैं ब्रोकरेज की राय

NOMURA ने ASIAN PAINTS पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 3550 रुपये से बढ़ाकर 3875 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत मांग बने रहने की उम्मीद है और मार्जिन में सुधार संभव है। Q3 वॉल्यूम अनुमान से अधिक रहा है जबकि मार्जिन उम्मीद से कम देखने को मिली है। FY22 के लिए EPS अनुमान 3% घटाया है जबकि FY23 और FY24 के लिए EPS अनुमान 4% बढ़ाया है।

CS ने ASIAN PAINTS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3500 रुपये से बढ़ाकर 3700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसका FY22-24 के मुनाफे का अनुमान 3% बढ़ाया है। इसके Q4 में मार्जिन रिकवरी की उम्मीद है।

JEFFERIES ने ASIAN PAINTS पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका भारत में Q3 में 18% डेकोरेटिव वॉल्यूम ग्रोथ अच्छा रहा है। पेंट सेक्टर का आउटलुक मजबूत है और हमें पेंट कंपनियों में शेयर पसंद हैं।

JANUARY 21, 2022 10:36 AM IST

Adani Wilmar IPO: खाद्य तेल यानी एडिबल ऑयल बनाने वाली दिग्गज कंपनी Adani Wilmar का इश्यू 27 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने गुरुवार 20 जनवरी को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, "Adani Wilmar के IPO का इंटिमेशन 2 अगस्त 2021 को दिया गया था। इसके बाद अडानी एंटरप्राइज ने 19 जनवरी 2022 को सेबी में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया और 20 जनवरी को इसकी मंजूरी मिल गई।"

Adani Wilmar एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमें सिंगापुर के विल्मर ग्रुप और भारत के अडानी ग्रुप की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। Adani Wilmar ने शुरुआत में 4500 करोड़ रुपए के IPO की योजना बनाई थी लेकिन बाद में उसे घटाकर 3600 करोड़ रुपए कर दिया। Adani Wilmar फ्यूचर ब्रांड्स के नाम से खाने का तेल बेचती है। कंपनी ने बताया कि इश्यू में पूरी तरह फ्रेश शेयर होगा। इससे जुटाए फंड का इस्तेमाल कंपनी के कामकाज होगा।

JANUARY 21, 2022 10:36 AM IST

Adani Wilmar IPO: खाद्य तेल यानी एडिबल ऑयल बनाने वाली दिग्गज कंपनी Adani Wilmar का इश्यू 27 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने गुरुवार 20 जनवरी को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, "Adani Wilmar के IPO का इंटिमेशन 2 अगस्त 2021 को दिया गया था। इसके बाद अडानी एंटरप्राइज ने 19 जनवरी 2022 को सेबी में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया और 20 जनवरी को इसकी मंजूरी मिल गई।"

Adani Wilmar एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमें सिंगापुर के विल्मर ग्रुप और भारत के अडानी ग्रुप की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। Adani Wilmar ने शुरुआत में 4500 करोड़ रुपए के IPO की योजना बनाई थी लेकिन बाद में उसे घटाकर 3600 करोड़ रुपए कर दिया। Adani Wilmar फ्यूचर ब्रांड्स के नाम से खाने का तेल बेचती है। कंपनी ने बताया कि इश्यू में पूरी तरह फ्रेश शेयर होगा। इससे जुटाए फंड का इस्तेमाल कंपनी के कामकाज होगा।

JANUARY 21, 2022 10:31 AM IST

Petrol Diesel Price Today 21st January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 52वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 21, 2022 10:21 AM IST

कमजोर बाजार में FMCG शेयर चमके है। अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद HUL में 2 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। EMAMI, TATA CONSUMER,COLGATE जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बजट से पहले रेलवे शेयरों में एक्शन बढ़ा है। RVNL और TITAGARH WAGONS में 3 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। RAITEL, IRCON, जैसे शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है।

JANUARY 21, 2022 10:21 AM IST

कमजोर बाजार में FMCG शेयर चमके है। अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद HUL में 2 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। EMAMI, TATA CONSUMER,COLGATE जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बजट से पहले रेलवे शेयरों में एक्शन बढ़ा है। RVNL और TITAGARH WAGONS में 3 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। RAITEL, IRCON, जैसे शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है।

JANUARY 21, 2022 10:07 AM IST
बाजार में निचले स्तर से रिकवरी
700 अंकों की गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तर से आई रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तर से करीब 140 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स निचले स्तर से 470 प्वाइंट सुधरा है। फिलहाल सेसेंक्स 306.09 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 59,051.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 96.05 अंक यानी 0.54 फीसदी टूटकर 17,660.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
JANUARY 21, 2022 9:40 AM IST

नतीजों के बाद जानिए क्या है एचयूएल पर ब्रोकरेज फर्म की राय

Jefferies ने HUL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2900 रुपये तय किया है । उनका कहना है कि मार्जिन में सुधार नजर आया है। इसकी 15% EBITDA ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है। CS ने HUL पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कठिन परिस्थितियों में भी ठीक-ठाक सुधार नजर आया है। ये वित्त वर्ष 23 में Healthy Mid-teens नतीजे दे सकता है। हालांकि इसकी वॉल्यूम ग्रोथ सिंगल डिजिट में ही रहने का अनुमान है।

MS ने HUL पर Equal-weight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3012 रुपये से घटाकर 2,766 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके तीसरी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से अधिक रहे हैं। मैनजमेंट कंपनी के परफॉर्मेंस पर आशावादी है।CLSA ने HUL पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 2725 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इस समय स्टॉक बेहतर पोजीशन पर है।

JANUARY 21, 2022 9:25 AM IST

बाजार खुलने के साथ ही गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर लाल निशान में कामकाज कर रहे है। फिलहाल सेसेंक्स 669.31 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 58,795.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 194.10 अंक यानी 1.09 फीसदी टूटकर 17,562.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 21, 2022 9:19 AM IST

Market Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों ने प्री-ओपनिंग में बाजार का मूड बिगाड़ा है।। 09:17 बजे सेंसेक्स 425.25 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 58,943.40 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 185.20 अंक यानी 1.04 फीसदी टूटकर 17,571.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 21, 2022 9:05 AM IST

Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों ने प्री-ओपनिंग में बाजार का मूड बिगाड़ा है। 09:03 बजे सेंसेक्स 225.32 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 59,239.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 129.60 अंक यानी 0.73 फीसदी टूटकर 17627.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 21, 2022 8:54 AM IST

MAX HEALTH पर फोकस

Muthoot Hospitals के साथ लंबी अवधि का करार किया है। 300 बेड ऑपरेट और मैनेज करने के लिए करार किया है। नई दिल्ली के द्वारका में नया हॉस्पिटल बना रहा है। पहला फेज पूरा होने पर 1000 बेड जोड़ने की क्षमता है। बता दें कि Max Super Speciality नाम से हॉस्पिटल ऑपरेट होगा।

JANUARY 21, 2022 8:47 AM IST

Videocon ग्रुप की 12 कंपनियों के लिए लेंडर्स ने फिर से मंगाई बोली, 2 फरवरी है लास्ट डेट


वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) को कर्ज देने वाले लेंडर्स के समूह ने कर्ज में डूबे इस ग्रुप के लिए फिर से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (Expressions of Interest) मंगाए हैं। लेंडर्स के समूह ने वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज की तरफ से 2,692 करोड़ रुपये की लगाई बोली को अपीलेट ट्राइब्यूनल द्वारा खारिज किए जाने के बाद यह कदम उठाया है।

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने कहा कि नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLAT) के आदेश के बाद वीडियोकॉन और ग्रुप की अन्य 12 कंपनियों के सभी क्रेडिटर्स की कमिटी (COC) ने रिजॉल्यूशन प्लान को लेकर फिर से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाने का निर्णय किया है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा करने की अंतिम तिथि दो फरवरी, 2022 है।"

JANUARY 21, 2022 8:43 AM IST

BPCL में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 10 अरब डॉलर का फंड बनाएगी वेंदाता


माइनिंग फर्म वेंदाता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Ltd) 10 अरब डॉलर का एक बड़ा फंड बनाने की तैयारी कर रही है, जिससे वह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) में भारत सरकार की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सके। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी। बता दें कि भारत सरकार अपने मालिकाना हक वाली रिफाइनरी BPCL में अपनी करीब 53 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है, जिसकी वैल्यू 6 अरब डॉलर से अधिक बताया जा रहा है।

अनिल अग्रवाल ने बताया, "हम 10 अरब डॉलर का एक फंड बनाने की प्रक्रिया में हैं। यह सिर्फ BPCL के लिए ही नहीं, बल्कि प्राइवेट हो रही अन्य कंपनियों में भी मौके तलाशेगी। यह उन कंपनियों में भी संभावनाओं को देखेगी।"

JANUARY 21, 2022 8:37 AM IST

RIL के Q3 नतीजे आज

तीसरी तिमाही में RIL से बेहतर नतीजों की उम्मीद है। आय साढ़े 15 परसेंट बढ़कर 1 लाख 93 हजार करोड़ रह सकती है। वहीं मुनाफे में 13 परसेंट उछाल संभव है। पेटकेम और टेलीकॉम कारोबार से अच्छे प्रदर्शन का अनुमान है। Jio का ARPU 144 से बढ़कर 148 रुपए हो सकता है। जनवरी सीरीज में reliance में 5% से ज्यादा की उछाल रही ।

JANUARY 21, 2022 8:33 AM IST

HUL के नतीजे, अनुमान से अच्छे

HUL के Q3 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। आय 10% बढ़कर 13 हजार करोड़ के पार निकला है। PRE COVID स्तरों पर DEMAND पहुंचने से VOLUME 2% बढ़ा है। हालांकि MANAGEMENT ने आगे की ग्रोथ पर चिंता जताई है। कंपनी ने कहा -सुस्त ग्रामीण मांग और बढ़ती लागत से दबाव कायम रह सकता है।

JANUARY 21, 2022 8:27 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के Rupak De का कहना है कि आज पूरे कारोबारी सत्र में निफ्टी 100EMA के नीचे बना रहा जो नियरटर्म में कमजोरी के संकेत है। जब तक निफ्टी 17900 के नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कमजोरी कायम रहेगी। नीचे की तरफ इसके लिए 17,610 की तरफ सपोर्ट नजर आ रहा है।

Choice Broking के सचिन गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो इंडेक्स पिछले 3 कारोबारी सत्रों में 700 अंक टूट चुका है और बियरिश Engulfing पैटर्न डेली चार्ट पर और गिरावट के संकेत कर रहा है। हालांकि हालिया कैंडल में निफ्टी ने अपनी पिछली रैली के 38.2 फीसदी RL पर सपोर्ट लिया है। इसके सिवा निफ्टी 21 Day SMA के नीचे टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। जो इस बात का संकेत है कि 17,640 के आसपास निफ्टी के लिए सपोर्ट है अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो 17400-17300 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

निफ्टी के लिए 17640 और फिर उसके बाद 17500 पर सपोर्ट है जबकि 18000 पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं बैंकनिफ्टी में 37500 पर सपोर्ट और 38400 रजिस्टेंस है।

JANUARY 21, 2022 8:26 AM IST

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली रही। ये लगातार तीसरा दिन था जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 634 प्वाइंट गिरकर 59,465 पर बंद हुआ तो निफ्टी 181 प्वाइंट गिरकर 17,757 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में आज 191 प्वाइंट की गिरावट रही और ये 37,851 पर बंद हुआ। कल IT और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही जबकि ऑटो,FMCG और तेल-गैस शेयरों ने दबाव बनाया। हांलाकि गिरावट के बीच भी पावर,मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। वहीं शुगर और एजुकेशन से जुड़े शेयर भी डिमांड में रहे।

कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली हावी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट हावी रही। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 74.50 के स्तर पर बंद हुआ।

JANUARY 21, 2022 8:24 AM IST

Global Market : ग्लोबल मार्केट संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाब देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। दिन की ऊंचाई से DOW 800 प्वाइंट तो NASDAQ 500 अंक फिसलकर बंद हुआ था लेकिन 7 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल थोड़ा नरम पड़ा। ब्रेंट 86 डॉलर के पास पहुंचा है।

JANUARY 21, 2022 8:24 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तोेे, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।