Market Close: बाजार में 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1,290 अंक सुधरकर बंद हुआ।