Closing Bell: बाजार ने निचले स्तर से दिखाई स्मार्ट रिकवरी, सेंसेक्स 366 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,200 के ऊपर हुआ बंद - share market live updates stock market today jan 25 latest news bse nse sensex nifty coronavirus axis bank zomoto bharti airtel | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 25, 2022/ 3:43 PM

Closing Bell: बाजार ने निचले स्तर से दिखाई स्मार्ट रिकवरी, सेंसेक्स 366 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,200 के ऊपर हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 57,858.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.90 अंक यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,278.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Market Close: बाजार में 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1,290 अंक सुधरकर बंद हुआ।

आज के कारोबार में

आज निफ्टी की दो कंपनियां CIPLA और ऑटो दिग्गज MARUTI तिमाही नतीजे पेश करेंग। MARUTI SUZUKI का मुनाफा 55% घट सकता है
JANUARY 25, 2022 3:41 PM IST
Market Close: बाजार में 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1,290 अंक सुधरकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ सभी सेक्टर तेजी पर बंद हुए है। ऑटो, बैंकिंग, पावर, रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़े है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप स्टॉक 1.03 फीसदी और स्मॉलकैप 0.81 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 57,858.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.90 अंक यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,278.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Maruti Suzuki, Axis Bank, SBI, IndusInd Bank और UPL निफ्टी के टॉप गेनर रहे है। वहीं Wipro, Bajaj Finserv, Titan Company, Infosys और Tech Mahindra निफअटी के टॉप लूजर रहे है।
JANUARY 25, 2022 3:19 PM IST

Stock Market LIVE Updates: दिन के ऊंचाई पर बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी 17200 के पार निकला है। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। power, realty, auto और bank इंडेक्स 2 फीसदी तक चढ़े है। फिलहाल सेंसेक्स 459.61 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 57,951.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 155.35 अंक यानी 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ 17,292.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 25, 2022 3:07 PM IST

Manyavar IPO: मान्यवर की प्रमोटर Vedant का इश्यू 4 फरवरी को खुलकर 8 फरवरी को बंद होगा

Vedant Fashions IPO: पारंपरिक पोशाकों की ब्रांडेड कंपनी मान्यवर (Manyavar) का इश्यू 4 फरवरी को खुल रहा है और 8 फरवरी को बंद होगा। कंपनी को 18 जनवरी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से इश्यू लाने की मंजूरी मिली थी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 फरवरी को होने वाली है।वेदांत फैशन (Vedant Fashion) ने सितंबर 2021 में ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था। कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स 3.63 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है जिसके कारण इससे जुटाए गए फंड का फायदा कंपनी को नहीं होगा।

कंपनी के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में 1.746 करोड़ शेयर राइन होल्डिंग्स लिमिटेड की तरफ से, करीब 7,23,000 शेयर केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड की तरफ से और 1.818 करोड़ शेयर रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट की तरफ से बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

JANUARY 25, 2022 2:43 PM IST

Paytm share price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने मंगलवार को हरे निशान में आने से पहले अपना एक नया निचला स्तर छुआ। यह बताता है कि निवेशकों ने नए जमाने की टेक कंपनियों में बिकवाली जारी रखा है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान BSE पर, पेटीएम के शेयर 4.6 फीसदी गिरकर 875.5 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए।

इस स्तर पर, पेटीएम के शेयरों अपने इश्यू प्राइस से करीब 59.3 फीसदी के डिस्काउंट पर हाथ बदले। हालांकि दिन का कारोबार बढ़ने के साथ पेटीएम के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली और दोपहर करीब 1:30 बजे, खबर लिखे जाने के समय BSE पर पेटीएम के शेयर 0.65 फीसदी बढ़कर 923.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पेटीएम के शेयरों में हाल के दिनों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। सिर्फ पिछले छह कारोबारी सत्रों में, इस शेयर की कीमत 18 फीसदी घटी है। सोमवार को पहली बार पेटीएम के शेयर की कीमत 900 रुपये के नीचे गई थी।

JANUARY 25, 2022 2:30 PM IST

Federal Bank Q3 Result : दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान फेडरल बैंक का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 521.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 404 करोड़ रुपये रहा था। मंगलवार की दोपहर बैंक का शेयर लगभग 4 फीसदी (दोपहर 2 बजे) की मजबूती के साथ 95.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

बैंक का नेट इनकम इंटरेस्ट (एनआईआई) 7 फीसदी बढ़कर 1,539 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल समान तिमाही में 1,437 करोड़ रुपये रहा था। एनआईआई बैंक को मिले इंटरेस्ट और दिए गए इंटरेस्ट का अंतर होता है। बैंक ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरा 3.27 फीसदी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) दर्ज किया।

तीसरी तिमाही के दौरान, तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.24 फीसदी से सुधरकर 3.06 फीसदी होने के साथ बैंक की असेट क्वालिटी में सुधार दर्ज किया गया। वहीं उसका नेट एनपीए 1.05 फीसदी रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.12 फीसदी था। दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में प्रोविजंस (टैक्स के अलावा) और कंटिनजेंसी यानी आकस्मिक व्यय घटकर 214 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 292 करोड़ रुपये और एक साल पहले की समान तिमाही में 414 करोड़ रुपये रहा था।

JANUARY 25, 2022 2:18 PM IST

MARUTI SUZUKI Q3। तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 1010 करोड़ रुपये पर रहा है वहीं आय 23,246 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने कहा है कि चिप सप्लाई में सुधार जारी, अनिश्चितता बरकरार है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,941 करोड़ रुपये से घटकर 1,011 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी ने कहा है कि दिसंबर अंत तक 2.4 लाख ऑर्डर पेंडिंग है। Q4 में 100% उत्पादन क्षमता पर पहुंचना मुश्किल है।

JANUARY 25, 2022 2:13 PM IST

Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को कीमतों में तेजी आई। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,900 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी ने 569 रुपये की गिरावट देखने को मिली। सोना आज 92 रुपये चढ़कर 48,885 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 63853 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,885 रुपये पर खुला। कल सोमवार सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,793 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 92 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,689 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,779 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,664 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28598 रुपये रहा।

JANUARY 25, 2022 2:04 PM IST

Zomato में अभी आ सकती है और गिरावट, जानिए JP Morgan ने क्यों दिए ऐसे संकेत

New age business stocks in India : जोमैटो (Zomato), न्याका, पीबी फिनटेक, पेटीएम (Paytm), कारट्रेड और फिनो पेमंट बैंक जैसे भारत के न्यू-एज बिजनेस स्टॉक्स की तगड़ी पिटाई के साथ सोमवार को ये सभी लिस्टिंग के बाद के अपने सबसे निचले स्तरों पर पहुंच गए। पेटीएम और कारट्रेड जैसे स्टॉक्स अपने इश्यू प्राइस से आधे रह गए, वहीं पीबी टेक और फिनो अपने इश्यू प्राइस पर पहुंच गए।

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) के मुताबिक, इंटरेस्ट रेट्स अभी सेटल नहीं हुई हैं, ऐसे में जोमैटो में निचले स्तरों का अंदाजा लगाना जल्दबाजी है। जेपी मॉर्गन ने कहा, “हमारे अनुमानों के मुताबिक, रिवर्स डिस्काउंटेड कैश फ्लो (डीसीएफ) से संकेत मिलते हैं कि स्टॉक 12.2 फीसदी डब्ल्यूएसीसी (हमारे पिछले एसओटीपी पर 10.7 फीसदी की तुलना में) पर है। इसका फ्यूचर कैश फ्लो बैकएंड से आता है, जिसके चलते डब्ल्यूएसीसी धारणाओं (इंटरेस्ट रेट्स पर आधारित) को लेकर जोमैटो की सेंसिटिविटी ज्यादा है।” जेपी मॉर्गन ने 120 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ जोमैटो के स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग दी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा रिस्क फ्री रेट और बीटा (ब्लूमबर्ग) पर डीसीएफ 84 रुपये की ओर संकेत करता है, जो 8 फीसदी नीचे है। जेपी मॉर्गन ने कहा, “अगर ब्याज दरें बढ़ती रहती हैं तो जोमैटो में तेजी के बजाय ज्यादा गिरावट दिख सकती है। भले ही जोमैटो में अपनी राइवल कंपनियों की तुलना जल्दी सुधार दिखा, लेकिन स्टॉक अपनी ग्लोबल पीयर्स स्टॉक्स की तुलना में ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और आईपीओ प्राइसिंग से 18 फीसदी ऊपर बना हुआ है।”

JANUARY 25, 2022 1:30 PM IST

Zomato Share Price: फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर अपने पीक से 46% तक नीचे आ चुके हैं। हालांकि आज सुबह गिरावट के बाद Zomato के शेयरों में सुधार हुआ है। कंपनी के शेयर दोपहर 12.43 पर 6.95% ऊपर 97.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। ऐसे में Zomato के शेयरों में निवेश करना चाहिए या नहीं इसपर एनालिस्ट्स की अलग-अलग राय है।ET के मुताबिक, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि मौजूदा गिरावट निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सेशन के दौरान कंपनी के शेयर 27% तक गिर चुके हैं। यह ग्लोबल टेक कंपनियों की गिरावट का असर है। कंपनी के फंडामेंटल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आंकड़ों के मुताबिक, DoorDash जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों के शेयर इस साल अब तक 25% तक गिर चुके हैं। Delivery Hero के शेयर अब तक 30.3% गिर चुके हैं जबकि Deliveroo के शेयर इस दौरान 24.1% तक टूट चुके हैं।

JANUARY 25, 2022 1:17 PM IST

RANE ENGINE Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 14 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि आय 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये पर रही है।

JANUARY 25, 2022 1:00 PM IST

SYMPHONY Q3। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 27 करोड़ रुपये से घटकर 21 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 216 करोड़ रुपये से घटकर 205 करोड़ रुपये पर रही है। कंसो EBITDA 33 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये पर आ गई है।

JANUARY 25, 2022 12:43 PM IST

IFCI। IFCI सरकार को 100 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। IFCI के बोर्ड ने शेयर इश्यू को मंजूरी दी है। 100 करोड़ रुपये के शेयर इश्यू को बोर्ड की मंजूरी मिली है। इस बीच STERLITE TECHNOLOGIES को Power Grid से 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी Power Grid के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करेगी।

JANUARY 25, 2022 12:26 PM IST

मंगलवार को इंट्राडे में Bharti Airtel के शेयरों में 1.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह बीएसई पर 700 रुपये का लेवल पार करता नजर आया। कमजोर मार्केट में आई यह तेजी अपने में काफी अहम है। कंपनी ने एलान किया है कि उसका बोर्ड preferential issue के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करेगा। इस खबर के बाद शेयर में तेजी आती दिखी है।

इस बारें में Jefferies ने अपने एक नोट में कहा है कि preferential बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने का भारती एयरटेल का बयान एक सरप्राइस के तौर पर आया है क्योकि हमारे विचार से कंपनी को पूंजी को तत्काल कोई जरुरत नहीं है । अगर कोई बड़ा रणनीतिक निवेश इस इश्यू में भाग लेता है और इससे इंटरप्राइस और डिजिटल ओफरिंग में कोई बढ़ोतरी होती है तब तो इसको पॉजिटीव तौर पर लिया जाएगा नहीं तो कंपनी में किसी बड़े अधिग्रहण को नकारात्मक तौर पर लिया जाएगा ।

Jefferies ने कंपनी द्वारा हाल ही में की गई टैरिफ बढ़ोतरी के चलते वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के कंसोलिडेटड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जो 1 दशक का हाईएस्ट लेवल होगा। कंपनी के मजबूत ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए हम इस स्टॉक पर अपना पॉजिटीव नजरिया कायम रखते है और इसमें हमारी खरीदारी की सलाह है। Jefferies ने इस खरीद के लिए 925 रुपये का टार्गेट दिया है।

JANUARY 25, 2022 12:10 PM IST

IEX के शेयर Q3 नतीजों के बाद, अंतरिम डिविडेंड का किया एलान

मंगलवार यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में Indian Energy Exchange (IEX) के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और बीएसई पर यह 233 रुपये के आसपास पहुंच गया। बता दें कि तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 80 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह रेवेन्यू में आई जोरदार ग्रोथ रही है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 58 करोड़ रुपये पर रहा था।

31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़त के साथ 130.7 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 96 करोड़ रुपये पर रही थी। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी की सोमवर को हुई बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लि 1 रुपये फ्रेस वैल्यू के शेयर 1 रुपये अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी गई है। कंपनी के बोर्ड ने इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के प्रात्रता के निर्धारण के लिए 4 फरवरी 2022 रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इसके एलान के 30 दिन के अंदर किया जाएगा।

JANUARY 25, 2022 11:51 AM IST

गिरे बेस मेटल के भाव

LME पर जिंक, निकेल और कॉपर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जिंक 2 फीसदी और कॉपर करीब 2.5 फीसदी गिरा है। LME पर निकेल 6.75% से भी ज्यादा गिरा है। बेस मेटल में आई गिरावट के कारण पर नजर डालें तो FED की बैठक से पहले बेस मेटल में गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों को मार्च में दरें बढ़ने की आशंका है। रूस-यूक्रेन संकट का भी कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है। डॉलर में मजबूती से भी बेस मेटल की कीमतों में गिरावट आई है।वहीं ओवर सप्लाई से की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिंक का उत्पादन स्टेबल रहने के अनुमान है। चीन में नए साल से पहले मांग गिरी है।

JANUARY 25, 2022 11:41 AM IST

क्रूड में बिकवाली

फेड की बैठक से पहले कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिल रही है। एक ही रात में क्रूड करीब 2.5 फीसदी गिरा है। ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के नीचे आया है। लगातार 5 दिनों से ब्रेंट गिर रहा है। 5 दिनों में ब्रेंट 2.75 फीसदी से ज्यादा गिरा है। WTI क्रूड 84 डॉलर के नीचे आया है। MCX पर भी क्रूड 6300 के नीचे फिसला है।

कच्चे तेल में आई गिरावट पर नजर डाले तो फेड की बैठक से पहले कच्चे तेल के भाव गिरे है। डॉलर में मजबूती से कच्चे तेल में दबाव बना है। डॉलर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। निवेशकों को टेपरिंग में तेजी की आशंका बढ़ी है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से भी कच्चे तेल के भाव गिरे है। रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने भी दबाव बनाया है।

JANUARY 25, 2022 11:32 AM IST

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन (Joe Biden) सोमवार को व्हाइट हाउस (White House) के एक प्रेस कॉन्फेंस में फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर को 'अपशब्द' कहते कैमर में कैद हो गए। फॉक्‍स न्‍यूज के एक पत्रकार ने जैसे ही जो बाइडेन से महंगाई को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए और उसे कथित तौर पर गाली दे दी। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया है और दुनियाभर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जो बाइडेन को सोमवार को लाइव माइक्रोफोन पर फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते पाया गया। बता दें कि अमेर‍िका मौजूदा समय में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) संकट के साथ-साथ मुद्रास्‍फीत‍ि दर के बढ़ने से र‍िकॉर्ड तोड़ महंगाई का भी सामना कर रहा है। वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति मीडिया के साथ अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बाइडेन भी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी (Peter Doocy) के लिए व्हाइट हाउस फोटो सेशन के दौरान माइक पर 'अपशब्दों' का इस्तेमाल किया।

JANUARY 25, 2022 11:23 AM IST

बाजार में क्या हो निवेश रणनीति

HDFC Securities के Nandish Shah का कहना है कि कल के कारोबार में निफ्टी 468 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट के बीच यह कल 17,149 के लेवलपर बंद हुआ था जो कि 27 दिसंबर 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 18350 के अपने हाल के हाई से 1,350 अंक टूट चुका है। कल के कारोबार में निफ्टी 20, 50 और 100 day EMA के नीचे बंद हुआ है। अब इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड मंदी का नजर आ रहा है।

अगर हम 20 दिसंबर 2021 को बने 16,410 के बॉटम से 18 जनवरी 2022 को बने 18,350 के टॉप तक की यात्रा पर नजर डालें को निफ्टी 50 फीसदी से ज्यादा और स्विग हाई से 61.8 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है जो बियरिश मूड का संकेत है। निफ्टी के दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर भी इसमें मंदी के संकेत दे रहे है। डेरिवेटिव्स की बात करें तो 17,500-17,600 के लेवल पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके अलावा 5 और 20 day EMA 17600 के आसपास दिख रहा है ।इसलिए अब जब तक निफ्टी 17600 के ऊपर बंद नहीं होता है तब इसका शॉर्ट टर्म ट्रेड कमजोर ही रहेगा। वीकली चार्ट पर निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी बियरिश इनगलफिग पैटर्न देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए सलाह होगी कि बाजार में सतर्कता से कारोबार करें और छोटे-मझोले शेयरों से अपनी पोजिशन हटाएं।

निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड कमजोर है और जब तक निफ्टी 17600 के ऊपर बंद ना हो तब तक मंदी का नजरिया बनाए रखें। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,800 के करीब इमीडिएट सपोर्ट है। अगर निफ्टी 16,800 के नीचे बंद होता है तो फिर ये हमें 16,413 और 16,000 की तरफ भी जाता दिख सकता है।

JANUARY 25, 2022 11:05 AM IST

Sharda Cropchem, Bandhan Bank, Lupin, Cipla और Global Education कुछ ऐसे स्टॉक थे जो कल सुर्खियों में थे। आइए देखते है अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के मलय ठक्कर की राय

Sharda Cropchem- होल्ड करें, स्टॉपलॉस 390 रुपये, लक्ष्य 511 रुपये और फिर उसके बाद 573 रुपये

Bandhan Bank- होल्ड करें, स्टॉपलॉस 280 रुपये (डेली क्लोजिंग बेसिस पर ) , पहला लक्ष्य 330-348 रुपये , उसके बाद 430 रुपये

Lupin- होल्ड करें, स्टॉपलॉस 852 रुपये (क्लोजिंग बेसिस पर) , पहला लक्ष्य 996-1000रुपये , उसके बाद1,115 रुपये

Cipla- होल्ड करें, स्टॉपलॉस 850 रुपये , पहला लक्ष्य 1,000 रुपये , उसके बाद 1140 रुपये

Global Education- होल्ड करें, स्टॉपलॉस 73 रुपये (क्लोजिंग बेसिस पर), पहला लक्ष्य 92 रुपये , उसके बाद 100 रुपये

JANUARY 25, 2022 10:47 AM IST

HDFC Securities के नंदीश शाह की आपको 1 Buy और 2 Sell कॉल दे रहे है जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में 10% तक का रिटर्न मुमकिन है।

ABB India: Buy | LTP: Rs 2,408.4 | इस स्टॉक में 2,250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Berger Paints: Sell | LTP: Rs 713.45 | इस स्टॉक में 745 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 640 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

DLF: Sell | LTP: Rs 372 | इस स्टॉक में 390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 340 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

JANUARY 25, 2022 10:33 AM IST

आज के टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें आज ही हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

Voltas: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1220 -1230 रुपए, स्टॉप लॉस -1160 रुपए

Cipla:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -920 -930 रुपए, स्टॉप लॉस - 865 रुपए

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

SBI: खरीदें - 485 रुपए, लक्ष्य - 525 रुपए, स्टॉप लॉस - 460 रुपए

GAIL: खरीदें -135 रुपए, लक्ष्य -152 रुपए, स्टॉप लॉस - 124 रुपए

JANUARY 25, 2022 10:16 AM IST

मंगलवार के दिन बाजार में मंगल, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी

उतार-चढ़ाव के बीच 5 दिनों की गिरावट से उबरने की कोशिश में बाजार लगा हुआ है। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी निचले स्तरों से करीब 350 प्वाइंट तो निफ्टी बैंक 850 अंक सुधरा है। स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा डेढ़ परसेंट का उछाल आई है वहीं मिडकैप में भी हरियाली छाई है। इस बीच मेटल और बैंकिंग शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। SAIL, TATA STEEL, NMDC और JSW STEEL में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निजी बैंकों से ज्यादा दम सरकारी बैंक दिखा रहे हैं। .ऑटो, फार्मा और FMCG शेयरों ने भी BOUNCE BANK किया है।

JANUARY 25, 2022 9:56 AM IST

नतीजों के बाद आइए जानते है Axis Bank पर ब्रोकरेज हाउस की क्या राय है।

CLSA ने एक्सिस बैंक पर Buy रेटिंग दी है और इस शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हर लिहाज से तीसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहें है। सालाना आधार पर NII ग्रोथ 17% रही है। वहीं कोर PPoP अनुमान के मुताबिक रहा है इसमें भी सालाना आधार पर 17 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंडिया फोकस पोर्टफोलियो का हिस्सा है और यह हमारी टॉप पिक में शामिल है।

वहीं CITI का कहना है कि बैंक ग्रोथ और NIMS में सुधार की उम्मीदों पर खरा रहा है। अन्य बैंकों के मुकाबले एक्सिस बैंक का वैल्युएशन सस्ता है। CITI ने एक्सिस बैंक को Buy रेटिंग देते हुए 1000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। इधर Nomura ने जारी अपने नोट में कहा है कि तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक के NIM और एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। ब्रोकरेज ने FY22-24 के EPS अनुमान में +4.7%/+2.7%/1.6% की बढ़ोतरी की है। नोमुरा ने इस बैंकिंग स्टॉक पर बुलिश नजरिया रखते हुए इसे Buy रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 980 रुपये तय किया है।

JANUARY 25, 2022 9:46 AM IST
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स नीचे से 530 प्वाइंट सुधरा है। बैंक निफ्टी नीचे से 510 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी नीचे से 160 प्वाइंट सुधरा है। स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार रिकवरी आई है। स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से 330 प्वाइंट सुधरा है। इस बीच बैंक निफ्टी में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी नीचे से करीब 600 प्वाइंट चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स में भी शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप निचले स्तर से 800 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी नीचे से 260 प्वाइंट सुधरा है।
JANUARY 25, 2022 9:31 AM IST

Petrol Diesel Price Today 25th January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 56वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 25, 2022 9:21 AM IST

Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 09:16 बजे सेसेंक्स 808.44 अंक यानी 1.41 फीसदी टूटकर 56683.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 232.10 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 16917 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Asian Paints, Wipro, Divis Labs, HCL Technologies और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर है जबकि Axis Bank, Bharti Airtel and Power Grid Corporation टॉप गेनर में शामिल है।

JANUARY 25, 2022 9:05 AM IST

Market at Pre-Open - कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है । 09: 04 बजे सेसेंक्स 225.27 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 57,284.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 110.60अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 17038 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 25, 2022 8:59 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

25 जनवरी को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts और NALCO के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JANUARY 25, 2022 8:52 AM IST

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका रजिस्टेंस जोन 17200-231-17289 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17366-17410 है। इसका बेस जोन 16963-16910 और बड़ा बेस जोन 17834-16766 है। आज असली टेस्ट है, US बाजारों में मजबूत रिकवरी और कल छुट्टी है। 17200-231 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग होगी। 17200-231 के ऊपर 17366 और 17410 के स्तर संभव है। स्थिरता नहीं आई और 17000, कल के निचले स्तरों के नीचे फिसले तो बड़ी गिरावट संभव। कल के निचले स्तरों के नीचे शॉर्ट करें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 37110-37331 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 37661-36840 है। इसका बेस जोन 36647-36460 है। बड़ा बेस जोन 36278-36110 है। कल सभी मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ था। 37110 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग होगी। 36647 के नीचे फिसले तो 36440 और फिर 36278-110 भी संभव है।

JANUARY 25, 2022 8:43 AM IST

आज आएंगे MARUTI SUZUKI के नतीजे

आज निफ्टी की दो कंपनियां CIPLA और ऑटो दिग्गज MARUTI तिमाही नतीजे पेश करेंग। MARUTI SUZUKI का मुनाफा 55% घट सकता है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से MARGIN पर तगड़ा दबाव रह सकता है। SRF और PIDILITE के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।

JANUARY 25, 2022 8:36 AM IST

DEEPAK NITRITE, IEX के अच्छे नतीजे

DEEPAK NITRITE के Q3 नतीजे अच्छे रहे है। मुनाफा 12% तो REVENUE 40% बढ़ा है । मार्जिन पर दबाव रहा है। वहीं IEX के PROFIT में 39% का उछाल देखने को मिला है। MARGIN में भी सुधार दिखा है।

JANUARY 25, 2022 8:34 AM IST

AXIS ने पेश किए शानदार नतीजे

तीसरी तिमाही में Axis Bank ने शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 224% बढ़कर 3614 करोड़ रुपये रहा है और ब्याज से कमाई 17% से ज्यादा बढ़ी है। वहीं net NPA 23 तिमाहियों में सबसे कम रहा है। LOAN GROWTH 15 quarters के शिखर पर है। जनवरी एक्सपायरी में शेयर 5% ऊपर रहा है।

JANUARY 25, 2022 8:18 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि आगे बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। निवेशक फेड की मीटिंग के नतीजों का इंतजार कर रहे है। इसके सिवा बजट के पहले की अनिश्चितताएं, कंपनियों के नतीजो का मौसम और मंथली एक्सपायरी इस उतार-चढ़ाव को और बढ़ावा देगा। ऐसे में ट्रेडरों को बहुत लिवरेज्ड पोजिशन लेने से बचना होगा और रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा। वहीं निवेशक इस गिरावट को क्वालिटी शेयरों में अच्छे भाव पर खरीदारी का मौका समझ सकते है।

LKP Securities के Rupak De का कहना है कि आगे इंडेक्स में कमजोर कायम रहने की संभावनाएं हैं। हालांकि निफ्टी में 17150 के ऊपर को मजबूत ट्रेड बाजार में एक रिलीफ रैली ला सकती है। वहीं अगर 17,150 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 17000 तक जा सकती है।

YES Securities के अमर अंबानी का कहना है कि निफ्टी में अभी 500 अंकों की गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि स्टॉक मार्केट यूनियन बजट के नजदीक आने के साथ ही करेक्शन के चलते काफी हल्का और अच्छा हो गया है। जो इस समय अच्छे शेयरों में खरीदारी का मौका दे रहा है। इसके अलावा अभी तक कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं। ओमीक्रोन ने भी इकोनॉमी को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। बाजार का स्ट्रक्चर मजबूत बना हुआ है। हमें इस बात का विश्वास है कि निफ्टी 2022 में 2021 से भी ऊंची छलांग लगा सकता है।

JANUARY 25, 2022 8:17 AM IST

सोमवार को कैसी रही बाजार की चाल

बाजार में कल लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और फेडरल रिजर्व की मीटिंग के पहले बाजार में आज कमजोरी हावी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।

कल दोपहर के कारोबार में वौलेटिलिटी इंडेक्स VIX में 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली रही जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स 57000 के नीचे फिसल गया। निफ्टी ने पिछले कारोबारी सत्रों में 1000 अंक गवाएं है । निवेशक आगे बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के लिए अपने आपको तैयार कर रहे है।

JANUARY 25, 2022 8:15 AM IST

GLOBAL MARKETS से MIXED संकेत मिल रहे है। एशिया पर दबाव बना हुआ है । SGX NIFTY भी करीब आधा परसेंट नीचे कारोबार हो रहा है । कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी थी । DOW JONES निचले स्तरों से करीब 1100 POINT सुधरकर हरे निशान में बंद हुआ थालेकिन अब DOW FUTURES में कमजोरी के रुझान बने हुए है ।

JANUARY 25, 2022 8:14 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।