Closing bell: FY23 आम बजट से पहले बाजार में रौनक,BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में रही खरीदारी, Nifty 237 अंक चढ़कर हुआ बंद - share market live updates stock market today jan 31 latest news bse nse sensex nifty coronavirus britannia bel indusind bank | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 31, 2022/ 3:53 PM

Closing bell: FY23 आम बजट से पहले बाजार में रौनक,BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में रही खरीदारी, Nifty 237 अंक चढ़कर हुआ बंद

FY23 आम बजट से पहले आज बाजार में रौनक देखने को मिली। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में निफ्टी आज 237.90 अंक यानी 1.39% की बढ़त के साथ 17,339.85 के स्तर पर बंद हुआ है.

Story continues below Advertisement

Share Market Live Update:

Market Open:बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 645.68 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 57,845.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 199.10 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,301.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17200 के पार

ऑटो, फार्मा, आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
JANUARY 31, 2022 3:49 PM IST

FY23 आम बजट से पहले आज बाजार में रौनक देखने को मिली। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में निफ्टी आज 237.90 अंक यानी 1.39% की बढ़त के साथ 17,339.85 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42% की बढ़त के साथ 58,014.17 के स्तर पर बंद हुआ है।

JANUARY 31, 2022 3:19 PM IST

SUN PHARMA Q3:दिग्गज फार्मा कंपनी सनफार्मा ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2060 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 1760 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का मुनाफा 1858 करोड़ रुपए पर रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि सीएनबीसी टीवी -18 के पोल में इसके 9549 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, इसके पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 8837 करोड़ रुपए पर रही थी।

JANUARY 31, 2022 2:49 PM IST

Budget 2022 Picks: रेलिगेयर ब्रोकिंग के पसंदीदा स्टॉक, जिनको बजट एलानों से हो सकता है फायदा, बनी रहे नजर

ब्रोकिंग हाउस का कहना है कि एग्री स्ट्रक्चर से जुड़े एलानों का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की ग्रोथ को बढ़ावा देना, किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और रोजगार के अवसर पैदा करना होगा । ऐसे में PI, Coromandel, Rallis और Godrej Agrovet जैसी कंपनियों को फायदा होगा। अर्फोडेबल हाउसिंग पर भी एलान हो सकते है जिससे HDFC, LIC Housing Finance, Can Fin Homes जैसे हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों मेंजोश आ सकता है।

इसके साथ ही आवंटन में बढ़ोतरी और PLI स्कीम के विस्तार से कैपिटल गुड्स कंपनियों के ऑर्डरबुक में मजबूती आती दिख सकती है। बजट में इस तरह के ऐलान होते है तो L&T, Thermax, Siemens India, Polycab India, KEI Industries, ABB India जैसे स्टॉक भागते नजर आएगे।

JANUARY 31, 2022 2:38 PM IST

Economic Survey 2022:

इकोनॉमी सर्वे 2021-22 में कहा गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष के पहले 8 महीने में कंपनियों द्वारा आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी की मात्रा इस दशक के शिखर पर पहुंच गई है। 31 जनवरी यानी आज जारी हुए बजट पूर्व इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि अप्रैल से नवंबर की अवधि में 75 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट से 89,066 करोड़ रुपये जुटाए है जबकि 2020 की इस अवधि में आईपीओ के जरिए 14,733 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इकोनॉमिक सर्वे में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी पिछले दशक के किसी भी एक वर्ष में जुटाई गई पूंजी से ज्यादा रही है। इस सर्वे में सेबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि 2021 में आए 8 आईपीओ 100 गुने से ज्यादा भरे जबकि 11 आईपीओ 50 से 100 गुना तक भरे।

आज जारी सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष में इक्विटी मार्केट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनएसई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि एनएसई के टर्नओवर में रिटेल निवेशकों का योगदान अप्रैल-अक्टूबर 2021 की अवधि में 2019 -20 के 38.8 फीसदी से बढ़कर 44.7 फीसदी पर आ गई है।

JANUARY 31, 2022 2:22 PM IST

Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कीमतों में तेजी देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,000 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 322 रुपये की गिरावट देखने को मिली। सोना आज 133 रुपये गिरकर 48,048 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 60898 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,915 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 133 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,856 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,012 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,036 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,108 रुपये रहा।

JANUARY 31, 2022 2:07 PM IST

महाराष्ट्र में बारों पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 15% और वाइन शॉप की एक्साइज ड्यूटी में 70% की बढ़ोत्तरी

लगभग दो साल तक COVID-19 के चलते लागू प्रतिबंधों से जूझने के बाद महाराष्ट्र के रेस्टोरेंट और बार संचालकों को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट ने इन पर लागा होने वाली एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के एक्साइज डिपार्टमेंट ने सभी बरों पर लागू वार्षिक एक्साइज ड्यूटी में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। 28 जनवरी को प्रकाशित गजट नोटीफिकेशन के आधार पर ये जानकारी दी गई है। वाइन शॉप्स के लिए ये फीस 70 फीसदी बढ़ा दी गई है। इस बढ़त के साथ ही अब बारों पर लगने वाली वार्षिक एक्साइज ड्यूटी 6.93 रुपए से बढ़कर 7.97 रुपए हो गई है। वहीं, वाइन शॉप्स पर लगने वाली ये ड्यूटी 15 लाख सालाना से बढ़कर 21 लाख पहुंच गई है।

JANUARY 31, 2022 1:55 PM IST

NAV Investment research के आशीष बहेती की बाजार पर राय

NAV Investment research के आशीष बहेती की बाजार पर राय देते हुए कहा कि बजट से एक दिन पहले आज निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली। रिलायंस के साथ ही आईटी, बैंकिंग सेक्टर में तेजी के चलते निफ्टी में उछाल की उम्मीद है लेकिन साथ ही बाजार वोलाटाइल रह सकता है इस पर भी ध्यान देना जरूरी है। निफ्टी में 17250 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 17500 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए आशीष ने कहा कि बैंक निफ्टी की बात करें तो आज सिर्फ इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में ही मंदी नजर आ रही है लेकिन पीएसयू बैंकिंग सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एसबीआई, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है लिहाजा हमारी बैंक निफ्टी में भी खरीदारी की राय होगी। बैंक निफ्टी में 37600 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 38400 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज बाजार में वोलाटिलिटी के चलते इसमें मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकती है इसलिए स्टॉपलॉस लगाना ना भूलें।

वहीं बजट में जोश के चलते निफ्टी कहां तक उछल सकता है और बजट से निराशा के चलते कहां तक गिर सकता है इस पर अपना नजरिया देते हुए आशीष बहेती ने कहा कि बजट से बाजार जोश में आने पर निफ्टी के लिए 18000 का स्तर भी ओपन है लेकिन बाजार निराश होने पर 17000 के स्तर पर टिकता हुआ नजर आ सकता है।

JANUARY 31, 2022 1:43 PM IST

Suumaya Industries के स्टॉक में सोमवार के कारोबार में इंट्राडे में 5 फीसदी का अपरसर्किट लग गया और यह एनएसई पर 289 रुपये प्रति शेयर पर लॉक होता नजर आया। कंपनी ने सूचित किया है कि उसकी 21 फरवरी 2022 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी सूचित किया है कि ट्रेडिंग विंडो जो शनिवार 1 जनवरी 2022 से कंपनी के सिक्योरिटी में ट्रेडिंग के लिए बंद है। वह बोर्ड मीटिंग की खत्म होने के 48 घंटे तक बाद बंद रहेगा।

बता दें कि Suumaya Industries के शेयर ने 1 साल की अवधि में 105 फीसदी का मल्टीबगैर रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह शेयर 140 रुपये से बढ़कर 289 रुपये पर आ गया है। हालांकि पिछले 6 महीने में यह शेयर 41 फीसदी टूटा है। वहीं 2022 में अब तक यह शेयर 3 फीसदी टूटा है।

JANUARY 31, 2022 1:27 PM IST

AGS Transact Technologies पर क्या है बाजार जानकारों की राय

Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि AGS Transact भारत की एक लीडिंग ओमनी चैनल सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। इसका नेटवर्क काफी मजबूत है। हालांकि डिजिटल पेमेंट पर सरकार के फोकस से आगे हमें कैश की उपलब्धता और उपयोग दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। यह आईपीओ 176 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो इसका इश्यू प्राइस भी था। सरकार के डिजिटलीकरण पर फोकस को देखते हुए इस शेयर से दूर रहने की सलाह है। जिन इन्वेस्टरों को आईपीओ में अलॉटमेंट मिला है उनको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और दूसरे निवेश विकल्पों पर फोकस करना चाहिए।

GCL Securities के रवि सिंघल की भी राय है कि शॉर्ट टर्म निवेशकों को कोई बाउंस मिलने पर इस स्टॉक से निकल जाना चाहिए और दूसरे बेहतर निवेश विकल्प पर फोकस करना चाहिए। चूंकि सरकार डिजिटल पेमेंट पर फोकस कर रही है। इसलिए FINO Payments Bank ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि जो लोग लंबे नजरिए से निवेश करना चाहते हैं वो उस स्टॉक में बने रह सकते हैं क्योकि कंपनी का लॉन्ग टर्म बिजनेस आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है।

Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि AGS Transact एक लीडिंग पेमेंट प्रोवाइडर कंपनी है। यह एटीएम मैनेजमेंट की मजबूत खिलाड़ी है। पूरे भारत में इसका नेटवर्क काफी अच्छा है। कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा है। लंबी अवधि के निवेशक इस स्टॉक में बने रह सकते हैं।

JANUARY 31, 2022 1:06 PM IST
2023 में GDP में 8-8.5% की ग्रोथ का अनुमान
ECO SURVEY 2021-22। FY23 में 8% से 8.5% GDP ग्रोथ का अनुमान है। 2021-22 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 9.2% पर रहा है। 2021-22 कृषि सेक्टर ग्रोथ अनुमान 3.9% पर है। वहीं 2021-22 इंडस्ट्रियल सेक्टर ग्रोथ अनुमान 11.8% पर है। 2021-22 सर्विसेस सेक्टर ग्रोथ अनुमान 8.2% पर है जबकि महंगाई दर काबू में रहने का अनुमान है। शेयर बाजार में बढ़ता निवेश संतोषजनक है। Nov तक IPO से 89,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाया गया है। जरूरत पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता के लिए तैयार की गई है। दिसंबर रिटेल महंगाई लक्ष्य के मुताबिक 5.6% पर है। बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त पूंजी मौजूद है।
JANUARY 31, 2022 12:54 PM IST

Adani Wilmar IPO: एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट बनाने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का IPO बिडिंग के 2 दिनों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन दिन 1.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसके शेयरों की कीमत 218-230 रुपये प्रति शेयर हैं। अडानी विल्मर ने अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए थे। अडानी विल्मर IPO 3,600 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है और कोई भी मौजूदा प्रमोटर या शेयर होल्डर कोई शेयर नहीं बेचेंगे।

BSE से मिले आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को रिटेल व्यक्तिगत निवेशक (Retail Individual Investors -RIIs) कैटेगरी में 1.85 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (non-institutional investors) कैटेगरी में 88 फीसदी और Qualified Institutional Buyers (QIBs) में 39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। बोली लगाने के पहले दिन इस आईपीओ को 57 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था।

JANUARY 31, 2022 12:34 PM IST

Naaptol IPO : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक टेलिशॉपिंग और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली Naaptol Online Shopping Pvt. Ltd आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

Naaptol की स्थापना 2008 में हुई थी। यह टीवी का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म था जिसपर प्रोडक्ट डिस्कवरी की जा सकती थी। नापतोल हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में टीवी चैनल के जरिए प्रोडक्ट बेचती है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया है कि कंपनी इस आईपीओ के ड्राफ्ट प्रोसपेटक्स पर पहले से ही काम कर रही थी।

इस आईपीओ के लिए ICICI Securities and Anand Rathi इन्वेस्टमेंट बैकर रुप में काम कर रहे है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल भी होगा। ऑफऱ फॉर सेल के तहत कंपनी के वर्तमान शेयरधारक अपने हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे जबकि फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल इस ऑनलाइन पोटर्ल के back-end को मजबूती देने और इसके दूसरे टेक्निकल डेवलपमेंट में किया जाएगा।

JANUARY 31, 2022 12:24 PM IST

टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के स्वामित्व वाली फूल सर्विस एयरलाइन विस्तारा (Vistara) ने घोषणा की है कि वह 31 मार्च तक यात्रा के साथ सभी डायरेक्टर बुकिंग पर वन टाइम रीशेड्यूलिंग के लिए परिवर्तन शुल्क (change fee) को माफ कर देगी। डायरेक्ट बुकिंग वे टिकट हैं जो सीधे एयरलाइन के साथ बुक किए जाते हैं और इनमें MakeMyTrip, Yatra, Cleartrip आदि जैसी एजेंट वेबसाइटों के माध्यम से बुक किए गए टिकट शामिल नहीं होते हैं।

JANUARY 31, 2022 12:05 PM IST

CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज पेश होने वाले इकोनॉमिक सर्वे 2022 (Economic Survey 2022) में वित्त वर्ष 2022 का जीडीपी 9-9.5 फीसदी रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 2023 का जीडीपी अनुमान 9 फीसदी पर रह सकता है। आज पार्लियामेंट में पेश होने वाले इकोनॉमी सर्वे में इकोनॉमी के लिए महंगाई से जुड़ी चुनौतियों, खपत आधारित ग्रोथ जैसे मुद्दों पर भी फोकस रहने की उम्मीद है । बता दें कि यह मुद्दे कोविड महामारी के पहले से ही नीति नियंताओं के लिए सरदर्द बने हुए हैं।

JANUARY 31, 2022 12:03 PM IST

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता इन 10 स्टॉक पर है बुलिश, बजट से हो सकता है फायदा

ITC: खरीदें- स्टॉपलॉस 208 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 232 रुपये

Jain Irrigation Systems: खरीदें- स्टॉपलॉस 36 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 49 रुपये

TCS- खरीदें- स्टॉपलॉस 3550 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 4000 रुपये

Wipro: खरीदें- स्टॉपलॉस 480रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 630 रुपये

PNB : खरीदें- स्टॉपलॉस 35 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 50 रुपये

Bank of Baroda- खरीदें- स्टॉपलॉस 90 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 118 रुपये

Indian Bank: खरीदें- स्टॉपलॉस 142 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 175 रुपये

Godrej Agrovet- खरीदें 600 रुपये के आसपास- स्टॉपलॉस 490 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 600 रुपये

Deepak Fertilisers- खरीदें, स्टॉपलॉस 520 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 610 रुपये

Nagarjuna Fertilizers- खरीदें, स्टॉपलॉस 9 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 19 रुपये

JANUARY 31, 2022 11:42 AM IST

Reliance Industries का शेयर 2 प्रतिशत भागा, CLSA द्वारा रेटिंग अपग्रेड और टारगेट बढ़ाने के बाद दिखी तेजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries (RIL) के शेयर का भाव विदेशी रिसर्च फर्म सीएलएसए (CLSA) द्वारा रेटिंग और लक्ष्य को अपग्रेड करने के बाद 31 जनवरी को लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 2,374.35 रुपये हो गया। सीएलएसए ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग को अपग्रेड करके 'खरीदारी' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2,850 रुपये से बढ़ाकर 2,955 रुपये कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, "तेज गिरावट के बाद, कंपनी अब हमारे कंजरवेटिव वैल्यू के 15 प्रतिशत के अंदर है और इस समय इसमें खरीदारी करने का अच्छा मौका बन रहा है।"

रिलायंस ने 21 जनवरी को दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 18,549 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में के मुनाफे 13,101 करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत अधिक था। सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी को 13,680 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

JANUARY 31, 2022 11:31 AM IST

UPL Q3। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार 716 करोड़ रुपये से बढ़कर 936 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंपनी की आय9,125 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,297 करोड़ रुपये पर रही है। Q3 में कंपनी का एकमुश्त घाटा 53 करोड़ रुपये पर रहा है।

JANUARY 31, 2022 11:26 AM IST

Stock Market LIVE Updates: बाजार की तेजी में सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे है। ऑटो, फार्मा, आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

JANUARY 31, 2022 11:09 AM IST

Multibagger stock: आयशर मोटर्स (Eicher Motors ) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिन लोगों ने इस स्टॉक में 10 या 20 साल पहले पैसे लगाए होगे और धैर्य के साथ अब तक इसमें टिके रहे होगे उनको अपने निवेश का बहुत बड़ा प्रतिफल मिला होगा। बता दें कि 25 जनवरी 2002 यह स्टॉक 3.18 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 28 जनवरी 2022 को यह स्टॉक एनएसई पर 2618 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इस 20 साल की अवधि में इस शेयर ने 82,225 फीसदी की तेजी दिखाई है।

पिछले 1 साल में किसी दूसरे ऑटो स्टॉक की तरह ही Eicher Motors का शेयर साइडवेज से नेगेटिव कारोबार करता नजर आया है। कोरोना महामारी की वजह से स्टॉक को मार पड़ी है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 1 फीसदी भागा है। जबकि 6 महीने में 0.50 फीसदी भागा है जबकि पिछले 1 साल में यह शेयर करीब 8 फीसदी टूटकर 2842 रुपये से गिरकर 2618 रुपये पर आ गया। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 2340 रुपये से बढ़कर 2618 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । हालांकि पिछले 5 साल के स्टॉक पर इस स्टॉक पर नजर डालें तो इसने शानदार प्रदर्शन किया है।

JANUARY 31, 2022 10:52 AM IST

Petrol Diesel Price Today 31st January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 62वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 31, 2022 10:35 AM IST

KOTAK MAHINDRA BANK की ब्रोकरेज हाउस की राय

JEFFERIES ने KOTAK MAHINDRA BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2560 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से थोड़ा कम नजर आया है। लोन ग्रोथ और एसेट क्वालिटी के आंकड़े उत्साहजनक रहे हैं।

CLSA ने KOTAK MAHINDRA BANK पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2300 रुपये है। उनका कहना है कि Q3 में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है और तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 8% रही है। दूसरे बैंकों की तुलना में तेज ग्रोथ की संभावना नजर आ रही है। वहीं सालाना आधार पर FY22-24 में लोन/कोर PPoP ग्रोथ 23% रह सकती है।

NOMURA ने KOTAK MAHINDRA BANK पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य 2060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कमजोर कोर PPoP ग्रोथ, कम प्रोविजनिंग से प्रॉफिट को सपोर्ट मिला है। लोन और NIM में आगे ग्रोथ को लेकर संभावना कम है। CS ने KOTAK MAHINDRA BANK पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इन्होंने FY22/23/24 के लिए EPS अनुमान 3%/4%/4% बढ़ाया है। हालांकि स्टॉक वैल्यूएशन के कारण हम इस पर न्यूट्रल बने रहेंगे।

JANUARY 31, 2022 10:25 AM IST

AGD Transact Tech के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर, 176 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

AGS Transact Technologies stock price: पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी AGS Transact के शेयरों की लिस्टिंग 31 जनवरी को कमजोर हुई है। कंपनी के शेयर 175 रुपए पर लिस्ट हुए। जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 176 रुपए पर हुई है।AGS Transact ने पब्लिक इश्यू से 680 करोड़ रुपए जुटा रही थी। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। कंपनी का इश्यू प्राइस 175 रुपए था।

AGS Transact का इश्यू 19 जनवरी को खुला और 21 जनवरी को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का रिजर्व हिस्सा 2.68 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स पोर्शन 3.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

JANUARY 31, 2022 10:02 AM IST

Sameet Chavan की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Cadila Healthcare: Buy | LTP: Rs 396 | कैडिला हेल्थ में 378 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 432 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Maruti Suzuki: Buy | LTP: Rs 8,550.95 | मारुति सुजुकी में 8,240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 9,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

JANUARY 31, 2022 9:51 AM IST

बजट से पहले बाजार झूमा है। डबल सेंचुरी लगाकर निफ्टी 17 हजार 300 के पार निकला है। निफ्टी बैंक 400 प्वाइंट चढ़कर 38100 के ऊपर निकला है। मिडकैप में सबसे ज्यादा डेढ़ परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है। संसद के बजट सत्र का आज आगाज होगा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ECONOMIC SURVEY पेश करेंगी। अर्थव्यवस्था की तस्वीर सामने आएगी। बता दें कि कल FY23 का बजट पेश होगा।

JANUARY 31, 2022 9:35 AM IST

NMDC पर फोकस

कंपनी ने आयरन ओर Lumps और Fines के दाम बढ़ाए है। मई 2021 के बाद पहली बार दाम बढ़ाए है। Lumps के दाम 300/ton और Fines के 200/ton बढ़ाए है।
पिछले 7 महीने में कंपनी ने Lumps के दाम 36% घटाए है। पिछले 7 महीने में Iron Ore Fines के दाम 38% घटाए है।

JANUARY 31, 2022 9:17 AM IST

Market Open:बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 645.68 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 57,845.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 199.10 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,301.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

JANUARY 31, 2022 9:05 AM IST

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17200 के पार निकला है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 994.74 अंक यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 58194.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 123.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 17225.90 के स्तर पर कारोबार कर रहाहै।

JANUARY 31, 2022 9:00 AM IST

निफ्टी पर रणनीति

आज के कारोबार में निफ्टी पर क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका रजिस्टेंस जोन 17214-17296 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17351-17432 है। इसका बेस जोन 17044-16982 और बड़ा बेस जोन 16931-16864 है। ऊपरी स्तरों पर FIIs पोजीशन काट रहे हैं, 17000-17200 जोन में ट्रेड से बचें। आज और कल ग्लोबल बाजारों के लिए अहम हैं। भारतीय बजट और US बाजार अहम होंगे। 17200-231 के ऊपर मजबूती मिलेगी, इसके ऊपर 17351 भी संभव है। निफ्टी 17200-231 के ऊपर टिके तो खरीदें । 17351 के ऊपर एक सत्र टिके तो 14732-500 भी मिलेगा। 17044-16982 के नीचे ही शॉर्ट की सोचें।

JANUARY 31, 2022 8:58 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि Nifty50 अपर शैडो के साथ शूटिंग स्टॉर जैसा आकार बना लिया है जो इस बात का संकेत है कि 17,373 के इंट्राडे हाई पर एक पुलबैक का प्रयास खत्म हो गया हो सकता है। इसके अलावा 16,836 के हालिया लो से पुलबैक के पिछले तीन सेशन के कोशिश के बावजूद ये अभी भी क्लोजिंग बेसिस पर गिरावट के हाल के दौर की सबसे निचली क्लोजिंग नजर आ रहा है।

उन्होंनें आगे कहा कि अगले कारोबारी सत्रों में अगर निफ्टी 17,077के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर इसमें नीचे की तरफ 16,836 और फिर उसके बाद 16,604 का स्तर देखने को मिल सकता है जो इसका 200-day मूविंग एवरेज भी है। वहीं, अगर अगले सत्रों में निफ्टी 17,100 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है और 17,373 का स्तर पा लेता है तो फिर 17,600 -16,900 के बीच कंसोलीडेट होता दिखेगा।

JANUARY 31, 2022 8:49 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

चूंकि हम फरवरी सीरीज के शुरुआत में हैं इस लिए 31 दिसंबर को कोई भी स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JANUARY 31, 2022 8:49 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

चूंकि हम फरवरी सीरीज के शुरुआत में हैं इस लिए 31 दिसंबर को कोई भी स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JANUARY 31, 2022 8:47 AM IST

AGS Transact IPO: आज लिस्ट होंगे शेयर

AGS Transact Tech Share: पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी AGS Transact की लिस्टिंग आज यानी 31 जनवरी को होने वाली है। बजट की वजह से कंपनी की लिस्टिंग एक दिन पहले होने वाली है। पहले कंपनी की लिस्टिंग 1 फरवरी को होने वाली थी। लेकिन 1 फरवरी को बजट पेश होता है इसलिए अब कंपनी की लिस्टिंग एक दिन पहले 31 जनवरी को होगी। यह 2022 की पहली लिस्टिंग है।

Dhan के फाउंडर प्रकाश गुप्ता ने कहा, "मार्केट सेंटीमेंट नेगेटिव हो चुका है और इसका असर लिस्टिंग पर नजर आ सकता है।" उन्होंने कहा, यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है और IPO का पूरा पैसा प्रमोटर्स के पास जाएगा। कंपनी के पास पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो भी है और बैलेंसशीट में कर्ज भी है जो चिंता का कारण है।

पिछली एक तिमाही में मार्केट में काफी उतारचढ़ाव रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में ही निफ्टी 18,300 के हाई से 6% गिर चुका है। बजट से पहले इस गिरावट की कई वजहें रही हैं। इनमें महंगाई का दबाव, तेल की बढ़ती कीमतें और मार्च में फेड की तरफ से रेट बढ़ाने के संकेत हैं।

JANUARY 31, 2022 8:32 AM IST

निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज

नतीजों का बड़ा दिन है। निफ्टी की 5 कंपनियां BPCL, IOC, SUN PHARMA, TATA MOTORS और UPL के नतीजे आज आएंगे। वादया में शामिल DLF, EXIDE, HPCL और NAVIN FLUORINE के भी नतीजों का इंतजार रहेगा।

JANUARY 31, 2022 8:21 AM IST

बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल

28 जनवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में बिकवाली देखने को मिली। लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली, कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की कड़ी होती मौद्रिक नीति और पूर्वी यूरोप में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में भारी-उतार चढ़ाव के साथ बिकवाली का दबाव बना रहा।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटकर 57,200.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 515.2 अंक यानी 2.92 फीसदी गिरकर 17,101.95 के स्तर पर बंद हुआ।

JANUARY 31, 2022 8:16 AM IST

Global Market- बजट से एक दिन पहले GLOBAL संकेत अच्छे नजर आ रहे है। SGX NIFTY 150 POINTS से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। NIKKEI में मजबूती नजर आ रही है। आज ज्यादातर दूसरे एशियाई बाजार बंद हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल दिखी। DOW 565 अंक तो NASDAQ 3% से ज्यादा दौड़ा है।

JANUARY 31, 2022 8:15 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।