Market Close: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक देखने को मिली। सेसेंक्स- निफ्टी 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें। ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
आज के कारोबार में बीएसई Healthcare, oil & gas और realty शेयर हरे निशान में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)ने गैसीफिकेश उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (WOS) को ट्रांसफर करने के एलान किया जिसके बाद कंपनी के शेयर में 6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिली और यह शेयर आज निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहा।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 58,795.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 17,536.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Reliance Industries, Divis Labs, Infosys, ITC और Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Britannia Industries, IOC, IndusInd Bank, Maruti Suzuki और ICICI BanK निफ्टी के टॉप लूजर रहें।