लगान:आमिर खान स्टारर लगान हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक है। 3 घंटे 44 मिनट की यह फिल्म लंबी होने के बावजूद दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसके किरदार और कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म को ऑस्कर में भारत की तरफ से एंट्री भी मिली थी।(image source: social media)
मेरा नाम जोकर:राज कपूर की मेरा नाम जोकर का नाम सबसे लंबी एक-भाग वाली फिल्म के रूप में लिया जाता है। इस फिल्म में कुल 28 गाने थे, और इसका कुल रन टाइम 4 घंटे 4 मिनट था। फिल्म की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि इसे देखने के दौरान थिएटर में दो बार इंटरवल देना पड़ता था।(image source: social media)
सलाम-ए-इश्क:सलाम-ए-इश्क : में अनिल कपूर, सलमान खान, गोविंदा और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारे थे। 3 घंटे 36 मिनट लंबी इस फिल्म ने अपनी टाइमिंग को लेकर काफी चर्चा बटोरी। हालांकि, इतने बड़े स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं रही।(image source: social media)
मोहब्बतें: अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ-साथ नए चेहरों को लेकर बनी मोहब्बतें युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही। इस फिल्म के गाने और डायलॉग बेहद चर्चित हुए। फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 36 मिनट था, जो इसे लंबी फिल्मों की सूची में शामिल करता है। (image source: social media)
गैंग्स ऑफ वासेपुर: अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर अपनी लंबाई के कारण बेहद खास रही। फिल्म का शुरुआती रन टाइम 5 घंटे 19 मिनट था, जिसे थिएटर में रिलीज करना मुश्किल हो रहा था। बाद में मेकर्स ने इसे एडिट कर कुछ सीन हटाए, लेकिन फिर भी यह काफी लंबी थी। अंततः इसे दो भागों में रिलीज करने का फैसला लिया गया। दोनों पार्ट्स तीन महीने के अंतराल पर रिलीज हुए और काफी सराहे गए। (image source: social media)