Get App

परिणीति चोपड़ा का यूट्यूब डेब्यू, अब फैंस को दिखाएंगी अपनी जिंदगी की झलक

परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह चैनल के जरिए अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करेंगी। हाल ही में वह इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं।

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 11:30
परिणीति चोपड़ा का यूट्यूब डेब्यू, अब फैंस को दिखाएंगी अपनी जिंदगी की झलक

एक्ट्रेस परिणीति अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादातर प्राइवेट ही रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। (image source: instagram)

फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद, परिणीति चोपड़ा अब अपने फैंस से सीधे जुड़ने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने बताया की वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रही हैं, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।(image source: instagram)

परिणीति ने 5 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने नए यूट्यूब चैनल की जानकारी दी। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि चैनल के जरिए वह अपने रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा करेंगी।(image source: instagram)

अपने पोस्ट में परिणीति ने लिखा, “अब तक मैंने जानबूझकर अपनी जिंदगी का सिर्फ एक प्रतिशत हिस्सा ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। मैं बहुत कुछ करती हूं, लेकिन हमेशा इसे निजी रखना पसंद करती हूं।(image source: instagram)

परिणीति ने आगे लिखा, “कुछ भी न साझा करने के मेरे फैसले ने मेरी सोशल मीडिया टीम को काफी निराश किया है। लेकिन उनके लगातार समझाने के बाद, मुझे लगा कि अब थोड़ा खुलने का समय आ गया है।” उन्होंने बताया की अब उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘परिणीति चोपड़ा’ को सब्सक्राइब किया जा सकता है, जहां वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करेंगी।(image source: instagram)

हाल ही में परिणीति चोपड़ा फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे, और इसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया था। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला, और परिणीति के रोल की भी काफी पसंद किया गया।(image source: instagram)

MoneyControl News

First Published: Dec 01, 2024 11:30 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें