Get App

Shobhita Dhulipala की ब्लॉकबस्टर फिल्में और सीरीज, एक बार जरूर देखें

शोभिता धुलिपाला ने 2016 में 'रमन राघव 2.0 से बॉलीवुड में शुरुआत की। बाद में 'गुडाचारी', 'कुरूप', 'मेजर' जैसी सफल फिल्मों में काम किया। 'पोन्नियिन सेलवन' और 'मंकी मैन' जैसी फिल्मों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाएं थीं। वेब सीरीज 'मेड इन हेवेन', 'बार्ड ऑफ ब्लड', और 'नाइट मैनेजर' में भी उनकी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 13:57
Shobhita Dhulipala की ब्लॉकबस्टर फिल्में और सीरीज, एक बार जरूर देखें

शोभिता ने 2016 में फिल्म रमन राघव 2.0 से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया। 3.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ का कलेक्शन किया था। (image source: instagram)

साल 2018 में शोभिता ने फिल्म गुडाचारी से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया। इस फिल्म में प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे कलाकार थे। 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 25 करोड़ का कलेक्शन किया। (image source: instagram)

2021 में आई फिल्म कुरूप में शोभिता ने दुलकर सलमान के साथ स्क्रीन साझा की। इस फिल्म का बजट 35 करोड़ था और इसने 81 करोड़ रुपये कमाए। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। (image source: instagram)

2022 में रिलीज हुई मेजर शोभिता की एक और सफल फिल्म थी। यह फिल्म 32 करोड़ में बनी और 64-66 करोड़ का कारोबार किया। ये भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। (image source: instagram)

पोन्नियिन सेलवन I और II, जिसमें विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे, ने जबरदस्त कमाई की। पहले भाग ने 4.5 बिलियन और दूसरे भाग ने 345 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। (image source: instagram)

शोभिता ने एक अमेरिकी फिल्म मंकी मैन में भी काम किया है। देव पटेल निर्देशित इस फिल्म का बजट 10 मिलियन डॉलर था, और इसने 35 मिलियन डॉलर की कमाई की। (image source: instagram)

शोभिता ने वेब सीरीज में डेब्यू मेड इन हेवेन से किया, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। यह सीरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। (image source: instagram)

शोभिता की अन्य लोकप्रिय वेब सीरीज में बार्ड ऑफ ब्लड (नेटफ्लिक्स) और नाइट मैनेजर (डिज्नी प्लस हॉटस्टार) शामिल हैं। दोनों में उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया।(image source: instagram)

MoneyControl News

First Published: Dec 22, 2024 1:57 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें