Get App

Year end 2024: पूरे साल लोगों ने गूगल पर किन फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया? यहां देखिए पूरी लिस्ट

Year Ender Entertainment 2024: साल 2024 के आखिरी में गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। जिसमें 'स्त्री 2' सबसे ऊपर रही। इसके अलावा 'कल्कि 2898 एडी', '12वीं फेल', 'लापता लेडीस', 'हनु-मान', और 'महाराजा' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इस लिस्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा था, लेकिन बॉलीवुड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 18:54
Year end 2024: पूरे साल लोगों ने गूगल पर किन फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया? यहां देखिए पूरी लिस्ट

स्त्री 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 को 15 अगस्त को रिलीज किया गया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और गूगल पर भी सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म रही। (image source: social media)

कल्कि 2898 एडी: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी दूसरे स्थान पर रही। इसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और फिल्म हिट रही, इसके पार्ट 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।(image source: social media)

12वीं फेल: आईपीएस मनोज कुमार की बायोपिक 12वीं फेल को 2023 में रिलीज किया गया था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। 2024 में यह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म के रूप में तीसरे स्थान पर रही।(image source: instagram)

लापता लेडीज: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज को इस साल ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था और फिल्म में रवि किशन की एक्टिंग की तारीफ की गई थी। इस फिल्म ने गूगल सर्च लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। (image source: social media)

हनु-मान: साउथ एक्टर तेजा सज्जा और वरालक्ष्मी सरथकुमार की फिल्म हनु-मान ने बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों पर धमाल मचाया। यह फिल्म पांचवे स्थान पर रही।(image source: social media)

महाराजा: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा 2024 में पॉपुलर फिल्मों में से एक रही, और इसके अभिनय को सराहा गया। यह फिल्म छठे स्थान पर रही। (image source: social media)

मंजुमल बॉयज: मलयालम फिल्म मंजुमल बॉयज, एक सर्वाइवल थ्रिलर, ने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धूम मचाई। यह सातवें स्थान पर रही। (image source: instagram)

सालार: सालार फिल्म, जो पिछले साल रिलीज हुई थी, 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई। इसने नवें स्थान पर जगह बनाई।(image source: social media)

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT): थलापति विजय की GOAT 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इसने गूगल सर्च लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया।(image source: social media)

आवेशम: फहद फासिल और पूजा मोहनराज स्टारर आवेशम इस साल की हिट फिल्मों में से एक रही और गूगल सर्च लिस्ट में दसवें स्थान पर रही।(image source: social media)

MoneyControl News

Tags: #Year End

First Published: Dec 15, 2024 6:54 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें