मेहली मिस्त्री को कभी रतन टाटा के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक गिना जाता था। लेकिन अब वहीं मेहली मिस्त्री टाटा समूह से बाहर किए जाने की स्थिति में है। टाटा ट्रस्ट्स के तीन प्रमुख ट्रस्टी, नोएल टाटा, वेंणु श्रीनिवासन और विजय सिंह ने उनके कार्यकाल के नवीनीकरण को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले के बाद, मिस्त्री का टाटा ट्रस्ट्स में कार्यकाल समाप्त होना तय माना जा रहा है।
