Get App

अनुष्का शर्मा ने Cannes में अपनी सादगी से जीता दिल, येलो गाउन पहन रेड कार्पेट पर उतरीं अदिति राव हैदरी, देखें तस्वीरें

Cannes 2023: अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के दौरान एक व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना। ऐसे में अनुष्का शर्मा को जब कान फिल्म फेस्टिवल की पार्टी में देखा गया तो लोग लैंपशेड बोलकर ट्रोल करने लगे। वहीं अदिति राव हैदरी ने येलो गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर कदम रखा। अदिति राव हैदरी हर बार की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

MoneyControl News
अपडेटेड May 27, 2023 पर 09:37
अनुष्का शर्मा ने Cannes में अपनी सादगी से जीता दिल, येलो गाउन पहन रेड कार्पेट पर उतरीं अदिति राव हैदरी, देखें तस्वीरें

अदिति राव हैदरी ने कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर स्ट्रैपलेस येलो गाउन पहनकर वॉक किया।

अदिति के लिए ये ड्रेस खासतौर पर Michael Cinco की कलेक्शन में से ली गई थी।

अदिति राव हैदरी के इस खास लुक को स्टाइलिस्ट समन रतनसी ने स्टाइल किया था।

अनुष्का शर्मा ने 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर डेब्यू किया

अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल पर फेमस ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस को रिप्रेजेंट किया।

अनुष्का शर्मा के लिए ये ड्रेस रिचर्ड क्विन ने डिजाइन की, एक्ट्रेस ने स्लीक बन और चोपर्ड मिनिमल डायमंड ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया।

MoneyControl News

First Published: May 27, 2023 9:37 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें