Get App

रियाद के Four Seasons होटल में गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टी मना रहे हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, देखें लग्जरी सुइट की ये शानदार तस्वीरें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक महीने के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) के रियाद (Riyadh) में फोर सीजंस होटल (Four Seasons hotel) में अपनी गर्लफ्रैंड जॉर्जीना रोड्रिगेज और उनके बच्चों के साथ रह रहे हैं। ये "रियाद के शानदार व्यू" वाला दो मंजिला सुइट है। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस किंगडम सुइट एक झलक

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 18:06
रियाद के Four Seasons होटल में गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टी मना रहे हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, देखें लग्जरी सुइट की ये शानदार तस्वीरें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करीब 4,000 वर्ग फुट सुइट का लिविंग एरिया। (फोटो- Fourseasons.com)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के किंगडम सुइट से रियाद का शानदार नजारा दिखता है। (फोटो- Fourseasons.com)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो मंजिला सुइट का डाइनिंग रूम। (फोटो- Fourseasons.com)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सुइट में किचन और पेंट्री। (फोटो- Fourseasons.com)

किंगडम सुइट में एक बेडरूम, जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो ठहरे हुए हैं। (फोटो- Fourseasons.com)

रियाद में फोर सीजंस होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सुइट में एक ऑफिस एरिया भी है। (फोटो- Fourseasons.com)

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2023 6:06 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें