Get App

Emmy Award Winners: 75वें एमी अवॉर्ड के सबसे बड़े विनर, Succession और The Bear में कांटे की टक्कर

75 वें एमी पुरस्कार समारोह में Succession सबसे बेहतरीन ड्रामा सीरीज का खिताब अपने नाम करने के साथ ही अलग-अलग कैटेगरीज में 6 अवॉर्ड जीता । इसके साथ ही The Bear ने भी Succession को कड़ी टक्कर दी और 6 कैटेगरीज में एमी अवॉर्ड अपने नाम किया।

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 17, 2024 पर 16:33
Emmy Award Winners: 75वें एमी अवॉर्ड के सबसे बड़े विनर,  Succession और The Bear में कांटे की टक्कर

Sarah Snook ने ड्रामा सीरीज "Succession" में शिव के किरदार के लिए  आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस के लिए एमी पुरस्कार जीता।

Kieran Culkin को बेस्ट ड्रामा सीरीज "Succession" में बतौर लीड बेहतरीन काम करने के लिए आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर का एमी अवॉर्ड दिया गया।

लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज या मूवी में आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस का एमी अली वोंग को "Beef" के लिए मिला।

कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने अपने शो "द डेली शो विद ट्रेवर नोआ" के लिए आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज का एमी अवॉर्ड जीता।

क्विंटा ब्रूनसन ने अपने बनाए शो "एबॉट एलीमेंट्री" के लिए एमी अवार्ड्स में कॉमेडी कैटेगरी में आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता। वह 40 से ज्यादा की उम्र में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी हैं।

"लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर" ने इस साल दो Emmy’s पुरस्कार जीते।

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2024 4:33 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें