Credit Cards

Dividend Stock: यह कंपनी हर शेयर पर देगी ₹512 का शानदार डिविडेंड, 29 जुलाई रिकॉर्ड डेट; 2 साल में कीमत 88% चढ़ी

Bosch Ltd Dividend: बॉश जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी Robert Bosch GmbH की इंडिया यूनिट है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। Bosch Group भारत में 12 कंपनियों के जरिए काम करता है

अपडेटेड Jul 05, 2025 पर 20:03
Story continues below Advertisement
Bosch Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 512 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

बॉश ने मई महीने में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी करने के वक्त डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम और फाइनल मिलाकर कुल 375 रुपये का डिविडेंड, शेयरहोल्डर्स को दिया था। कंपनी की सालाना आम बैठक 4 अगस्त को होने वाली है। इसमें शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

Bosch Ltd, जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी Robert Bosch GmbH की इंडिया यूनिट है। भारत में बॉश, मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर गुड्स और एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी और सर्विसेज की सप्लाई करती है।

जर्मनी की बॉश रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव सप्लायर है। दुनिया भर में चलने वाले लगभग सभी 1.5 अरब व्हीकल्स में बॉश के पुर्जे इस्तेमाल किए जाते हैं। यह स्पार्क प्लग से लेकर ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉफ्टवेयर तक सब कुछ बनाती है।

Bosch Group भारत में 12 कंपनियों के जरिए काम करता है। इनके नाम हैं- बॉश लिमिटेड, बॉश चेसिस सिस्टम्स इंडया प्राइवेट लिमिटेड, Bosch Rexroth (India) Private Limited, बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड, बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बॉश इलेक्ट्रिकल ड्राइव्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, BSH होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड, ETAS ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रॉबर्ट बॉश ऑटोमोटिव स्टीयरिंग प्राइवेट लिमिटेड, ऑटोमोबिलिटी सर्विसेज एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, न्यूटेक फिल्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और Mivin Engg. Technologies Private Limited।

Bosch Ltd का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 4 जुलाई को 35926.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 88 प्रतिशत, 3 महीनों में 31 प्रतिशत और एक सप्ताह में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 70.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जून महीने की शुरुआत में ICICI Securities ने इस शेयर के लिए Hold रेटिंग के साथ 30000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।

जनवरी-मार्च ​2025 तिमाही में Bosch Ltd का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़कर 5,233 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 2% घटकर 554 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA 16% की बढ़ोतरी के साथ 647 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA Margin 13.17% रहा।