Credit Cards

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, किस कंपनी ने देखा सबसे ज्यादा फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 48,107.94 करोड़ रुपये बढ़कर 19,07,131.37 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर HDFC Bank का मार्केट कैप 20,040.7 करोड़ रुपये गिर गया। पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 709.19 अंक या 0.87 प्रतिशत उछला

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 12:18
Story continues below Advertisement
देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,72,148.89 करोड़ रुपये बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़त के साथ टॉप पर रही। पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 709.19 अंक या 0.87 प्रतिशत उछला।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप बढ़ा। दूसरी ओर HDFC Bank और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 48,107.94 करोड़ रुपये बढ़कर 19,07,131.37 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 34,280.54 करोड़ रुपये बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 33,899.02 करोड़ रुपये बढ़कर 11,02,159.94 करोड़ रुपये रहा।

बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 20,413.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,55,961.39 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 16,693.93 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,004.12 करोड़ रुपये और TCS का 11,487.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 11,04,837.29 करोड़ रुपये हो गया।

ICICI Bank का मार्केट कैप 6,443.84 करोड़ रुपये बढ़कर 10,25,426.19 करोड़ रुपये और LIC का मार्केट कैप 822.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,62,703.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

दूसरी ओर HDFC Bank का मार्केट कैप 20,040.7 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,08,346.39 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 9,784.46 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,53,310.70 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।