
टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, SBI और LIC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं HDFC Bank, TCS, ICICI Bank, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 91,685.94 करोड़ रुपये की गिरावट आई।
सप्ताह के दौरान RIL का मार्केट कैप 47,431.32 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,602.06 करोड़ रुपये हो गया। SBI का मार्केट कैप 30,091.82 करोड़ रुपये बढ़कर 8,64,908.87 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 14,540.37 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,554.56 करोड़ रुपये, LIC का 3,383.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,897.54 करोड़ रहा।
इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 29,090.12 करोड़ रुपये घटकर 6,48,756.24 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 21,618.9 करोड़ रुपये घटकर 9,61,127.86 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 17,822.38 करोड़ रुपये घटकर 6,15,890 करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,924.17 करोड़ रुपये घटकर 5,79,561.93 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 9,547.96 करोड़ रुपये घटकर 15,18,679.14 करोड़ रुपये, TCS का 1,682.41 करोड़ रुपये घटकर 11,06,338.80 करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, भारती एयरटेल, TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा।