Credit Cards

शुक्रवार से इन आठ शेयरों में फ्यूचर-ऑप्शंस बंद, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

F&O List: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 29 अगस्त से आठ शेयर F&O की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। इसमें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सीईएससी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रा जैसे शेयर भी शामिल हैं जो 29 अगस्त के बाद केवल कैश मार्केट में उपलब्ध होंगे। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 14:36
Story continues below Advertisement
F&O List: अगर किसी स्टॉक स्टॉक का कैश मार्केट में परफॉरमेंस एक्सचेंजों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तो उसे डेरिवेटिव सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि उसे एफएंडओ यानी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। यदि कोई शेयर पिछले छह महीनों में औसत डेली मार्केट कैप और औसत डेली ट्रेडेड वैल्यू के आधार पर टॉप 500 में नहीं रहता है तो उसे एफएंडओ सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। यहां ऐसे ही आठ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जो शुक्रवार से एफएंडओ सेगमेंट में नहीं रहेंगे।

Aditya Birla Fashion and Retail: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर एक महीने में करीब 12% ऊपर चढ़े हैं लेकिन इस साल यह 22.9% कमजोर हुआ है।

Adani Total Gas: अदाणी टोटल गैस के शेयर एक महीने में महज 0.7% ऊपर चढ़े हैं लेकिन इस साल अब तक 16.2% कमजोर हुआ है।

CESC: सीईएससी के शेयरों का परफॉरमेंस इस साल काफी खराब रहा और इस साल यह 9.6% कमजोर हुआ है तो एक महीने में यह 2.9% टूटा है।

Granules India: ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर एक महीने में महज 0.9% ऊपर चढ़े हैं लेकिन इस साल अब तक 22.2% कमजोर हुआ है।

IRB Infrastructure Developers: आईआरबी इंफ्रा के शेयरों का परफॉरमेंस इस साल काफी खराब रहा और इस साल यह 25.8% कमजोर हुआ है तो एक महीने में यह 5% टूटा है।

Jindal Stainless: जिंदल स्टेनलेस की बात करें तो इसके शेयरों ने एक महीने में धमाकेदार रिटर्न दिया है। एक महीने में यह 22.9% ऊपर चढ़ा है और इस तेजी के साथ अब इस साल यह 15.7% मजबूत हो चुका है।

Poonawalla Fincorp: पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर इस महीने 12.3% उछले हैं। वहीं इस साल अब तक इसका परफॉरमेंस ब्रोडर मार्केट से अधिक बेहतर रहा और यह 47.8% मजबूत हुआ है।

SJVN: एक महीने में एसजेवीएन का शेयर 4.8% मजबूत हुआ है लेकिन इस साल यह 10% कमजोर हुआ है।