Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 150.68 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.85 प्वाइंट्स यानी 0.11% की फिसलन के साथ 25,936.20 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Cartrade Tech । मौजूदा भाव: ₹3129.95 (+17.50%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कारट्रेड टेक का रेवेन्यू 25.4% बढ़कर ₹193.4 करोड़, शुद्ध मुनाफा 114.29% बढ़कर ₹60 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर ₹32.6 करोड़ से बढ़कर ₹63.6 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर इंट्रा-डे में 19.46% उछलकर ₹3182.35 पर पहुंच गया।
Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹628.25 (+3.57%)
चाफ और फ्लेयर्स की सप्लाई के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से ₹429.56 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.52% उछलकर ₹646.15 पर पहुंच गए। इसकी डिलीवरी एक साल में पूरी करनी है।
TTK Prestige । मौजूदा भाव: ₹716.75 (+11.30%)
टीटीके प्रेस्टिज ने दिसंबर तिमाही में करीब 49 नए प्रोडक्ट्स लाने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹772.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।
Infibeam Avenues । मौजूदा भाव: ₹19.19 (+2.13%)
आरबीआई से पेमेंट रेगुलेशंस के तहत प्रीपेड पेमेंट टूल्स के लिएए शुरुआती मंजूरी मिली तो इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.57% उछलकर ₹19.46 पर पहुंच गए।
True Green Bio Energy । मौजूदा भाव: ₹76.90 (+2.53%)
ट्रु ग्रीन बॉयो एनर्जी ने अहमदाबाद में प्रतिदिन 300 किलोलीटर की क्षमता वाले एथेनॉल प्लांट में कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4% उछलकर ₹77.99 पर पहुंच गए।
Supreme Industries । मौजूदा भाव: ₹3814.95 (-4.63%)
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज की होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7% की गिरावट पर टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4,275 किया तो शेयर इंट्रा-डे में आज 4.75% टूटकर ₹3810.20 पर आ गए।
Canara Robeco AMC । मौजूदा भाव: ₹338.75 (-3.37%)
जुलाई-सितंबर 2025 में तिमाही आधार पर केनरा रोबेको एएमसी 11% गिरकर ₹107.7 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 68% से फिसलकर 63% पर आया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 11.23% टूटकर ₹311.20 पर आ गए।
Jana Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹449.25 (-1.63%)
आरबीआई ने जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के एप्लीकेशन को लौटाया तो इसके शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में 4.76% फिसलकर ₹434.95 पर आ गए।
Vardhman Special Steels । मौजूदा भाव: ₹299.55 (-5.09%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 12.64% गिरकर ₹432.27 करोड़ पर आया तो वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.74% फिसलकर ₹297.50 पर आ गए।
Story continues below Advertisement
TRF । मौजूदा भाव: ₹331.10 (-3.46%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹6.34 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹₹6.65 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर टीआरएफ के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.82% टूटकर ₹323.00 पर आ गए।