Gainers & Losers: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी; Cartrade, TTK Prestige, Supreme Industries और TRF समेत ये 10 शेयर बने सिकंदर

Gainers & Losers: निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज कारट्रेड (Cartrade), टीटीके प्रेस्टिज (TTK Prestige), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) और टीआरएफ (TRF) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 16:34
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 150.68 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.85 प्वाइंट्स यानी 0.11% की फिसलन के साथ 25,936.20 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Cartrade Tech । मौजूदा भाव: ₹3129.95 (+17.50%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कारट्रेड टेक का रेवेन्यू 25.4% बढ़कर ₹193.4 करोड़, शुद्ध मुनाफा 114.29% बढ़कर ₹60 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर ₹32.6 करोड़ से बढ़कर ₹63.6 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर इंट्रा-डे में 19.46% उछलकर ₹3182.35 पर पहुंच गया।

Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹628.25 (+3.57%)
चाफ और फ्लेयर्स की सप्लाई के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से ₹429.56 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.52% उछलकर ₹646.15 पर पहुंच गए। इसकी डिलीवरी एक साल में पूरी करनी है।

TTK Prestige । मौजूदा भाव: ₹716.75 (+11.30%)
टीटीके प्रेस्टिज ने दिसंबर तिमाही में करीब 49 नए प्रोडक्ट्स लाने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹772.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

Infibeam Avenues । मौजूदा भाव: ₹19.19 (+2.13%)
आरबीआई से पेमेंट रेगुलेशंस के तहत प्रीपेड पेमेंट टूल्स के लिएए शुरुआती मंजूरी मिली तो इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.57% उछलकर ₹19.46 पर पहुंच गए।

True Green Bio Energy । मौजूदा भाव: ₹76.90 (+2.53%)
ट्रु ग्रीन बॉयो एनर्जी ने अहमदाबाद में प्रतिदिन 300 किलोलीटर की क्षमता वाले एथेनॉल प्लांट में कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4% उछलकर ₹77.99 पर पहुंच गए।

Supreme Industries । मौजूदा भाव: ₹3814.95 (-4.63%)
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज की होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7% की गिरावट पर टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4,275 किया तो शेयर इंट्रा-डे में आज 4.75% टूटकर ₹3810.20 पर आ गए।

Canara Robeco AMC । मौजूदा भाव: ₹338.75 (-3.37%)
जुलाई-सितंबर 2025 में तिमाही आधार पर केनरा रोबेको एएमसी 11% गिरकर ₹107.7 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 68% से फिसलकर 63% पर आया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 11.23% टूटकर ₹311.20 पर आ गए।

Jana Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹449.25 (-1.63%)
आरबीआई ने जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के एप्लीकेशन को लौटाया तो इसके शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में 4.76% फिसलकर ₹434.95 पर आ गए।

Vardhman Special Steels । मौजूदा भाव: ₹299.55 (-5.09%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 12.64% गिरकर ₹432.27 करोड़ पर आया तो वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.74% फिसलकर ₹297.50 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

TRF । मौजूदा भाव: ₹331.10 (-3.46%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹6.34 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹₹6.65 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर टीआरएफ के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.82% टूटकर ₹323.00 पर आ गए।