Get App

Gainers & Losers: HAL और Paras Defence समेत ये 10 स्टॉक्स, वीकेंड बना शानदार

Gainers & Losers: लगातार आठवें कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), पारस डिफेंस (Paras Defence) और रेलटेल (RailTel) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 16:12
Gainers & Losers: HAL और Paras Defence समेत ये 10  स्टॉक्स, वीकेंड बना शानदार

Repono । मौजूदा भाव: ₹82.57 (+4.52%)
दीपक फिनॉलिक्स के साथ तीन साल के मैनपावर सर्विसेज एग्रीमेंट पर रेपोनो के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.25% उछलकर ₹83.15 पर पहुंच गए।

Texmaco Rail & Engineering । मौजूदा भाव: ₹146.75 (+3.35%)
आरवीएनएल से ₹122.09 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.84% उछलकर ₹147.45 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर यवतमाल-डिग्रस सेक्शन पर ट्रैक्शन इक्विपमेंट लगाने का है। इस पर 18 महीने में काम पूरा करना है।

RailTel । मौजूदा भाव: ₹374.65 (+3.15%)
रेलटेल को पनवेल म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से ₹32.51 करोड़ (टैक्स मिलाकर) का ऑर्डर मिला को इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.35% उछलकर ₹379.00 पर पहुंच गए।

Paras Defence । मौजूदा भाव: ₹691.90 (+5.79%)
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज को ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री से ₹26.6 करोड़ का बढ़ा हुआ ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में आज 6.49% उछलकर ₹696.50 पर पहुंच गए। ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के तहत इंडिया ऑप्टेल की एक इकाई है।

Fermenta Biotech । मौजूदा भाव: ₹363.70 (+5.36%)
फेरमेंटा बॉयोटेक ने ऐलान किया है कि इंडियन पेटेंट ऑफिस ने इसकी प्रोप्रॉयटरी प्लांट-बेस्ड विटामिन डी3 मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को पेटेंट दिया है तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.30% उछलकर ₹370.40 पर पहुंच गए।

HFCL । मौजूदा भाव: ₹72.95 (+3.78%)
आंध्र प्रदेश स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से श्री सत्य साई जिले के मदकसीरा मंडल में 1 हजार एकड़ जमीन के अलॉटमेंट की मंजूरी मिलने पर एचएफसीएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.79% उछलकर ₹73.66 पर पहुंच गए।

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) । मौजूदा भाव: ₹4744.70 (+3.59%)
एचएएल ने गुरुवार को ऐलान किया कि इसे एलसीए-एमके1ए (तेजस एमके1ए) के लिए जीई0404 इंजन मिल गया है। कंपनी ने कहा कि एक और इंजन इस महीने के आखिरी तक मिलने वाला है। इसका जश्न आज शेयरों ने मनाया और आज इंट्रा-डे में 3.70% उछलकर ₹4749.90 पर पहुंच गए।

Hindustan Copper । मौजूदा भाव: ₹280.20 (+12.73%)
हिंदुस्तान कॉपर ने पांच से छह साल में ₹2000 करोड़ के कैपेक्स प्लान का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 14.10% उछलकर ₹283.60 पर पहुंच गए।

Dhruva Capital । मौजूदा भाव: ₹146.65 (-4.99%)
ध्रुव कैपिटल की प्रमोटर रचना सुमन शॉ ने एचडीएफसी बैंक के पास 4 सितंबर को 5.40 इक्विटी शेयर (13.29% हिस्सेदारी) शेयर गिरवी रखे। इस खुलासे पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹146.65 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। रचना सुमन के पास कंपनी के 10,80,400 शेयर (26.60% हिस्सेदारी) हैं।

Jeena Sikho Lifecare । मौजूदा भाव: ₹788.50 (+4.22%)
जीना सीखो लाइफकेयर ने 11 सितंबर को जम्मू में 40-बेड का एक नया अस्पताल शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.48% उछलकर ₹798.00 पर पहुंच गए। यह अस्पताल 13 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसमें 2 ओपीडी हैं।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #share markets

First Published: Sep 12, 2025 4:12 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें