निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 335.97 प्वाइंट्स यानी 0.40% के उछाल के साथ 83,871.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 120.60 प्वाइंट्स यानी 0.47% की बढ़त के साथ 25,694.95 पर बंद हुआ है।
Hindustan Copper । मौजूदा भाव: ₹360.05 (+6.54%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हिंदुस्तान कॉपर का शुद्ध मुनाफा 82.3% उछलकर ₹186 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 8% चढ़कर ₹365.00 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹718 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 86.3% उछलकर ₹282 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 29.2% से 39.3% पर पहुंच गया।
Yatra Online । मौजूदा भाव: ₹164.75 (+13.58%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यात्रा ऑनलाइन का शुद्ध मुनाफा लगभग दोगुना होकर ₹7.3 करोड़ से ₹14.2 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 19.20% चढ़कर ₹172.90 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 45.83% बढ़ गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट उछलकर ₹9.2 करोड़ से ₹23.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹10.24 (+7.68%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वोडाफोन आइडिया का कंसालिडेटेड लॉस ₹7,175.9 करोड़ से घटकर ₹5,524.2 करोड़ पर आ गया और इस दौरान रेवेन्यू भी 2.4% बढ़कर ₹11,194.7 करोड़ पर पहुंच गया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.73% उछलकर ₹10.34 पर पहुंच गए।
Vikran Engineering । मौजूदा भाव: ₹102.55 (+3.17%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर विक्रान इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 339.4% बढ़कर ₹9.14 करोड़ और रेवेन्यू 10.7% बढ़कर ₹176.3 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 9.26% चढ़कर ₹108.60 पर पहुंच गए।
Anlon Healthcare । मौजूदा भाव: ₹147.10 (+3.01%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनलॉन हेल्थकेयर का रेवेन्यू दोगुना से अधिक उछलकर ₹24.2 करोड़ से ₹52.2 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 4.69% चढ़कर ₹149.50 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी ₹2.6 करोड़ से ₹9.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Britannia । मौजूदा भाव: ₹5967.95 (-2.68%)
ब्रिटानिया के एमडी और सीईओ वरुण बेरी ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.69% टूटकर ₹5721.70 पर आ गए। उनका कार्यकाल वर्ष 2029 में खत्म होने वाला था लेकिन उन्होंने काफी पहले ही इस्तीफा दे दिया और बोर्ड ने इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया। उन्हें नोटिस पीरियड भी नहीं सर्व करना होगा।
Lloyds Enterprises । मौजूदा भाव: ₹64.37 (-2.87%)
सितंबर तिमाही में लॉयड्स एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा बढ़ा लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.12% टूटकर ₹63.54 पर आ गए। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹40.5 करोड़ से ₹62.0 करोड़ पर पहुंचा लेकिन इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹29.2 करोड़ से ₹23.7 करोड़ पर आ गया और ऑपरेटिंग मार्जिन भी 7.59% से फिसलकर 5.83% पर आ गया।
Bajaj Finance । मौजूदा भाव: ₹1005.35 (-7.38%)
बजाज फाइनेंस ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के ग्रोथ अनुमान को घटाया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.14% टूटकर ₹997.00 पर आ गए।
Balrampur Chini Mills । मौजूदा भाव: ₹451.65 (-2.10%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बलरामपुर चीनी मिल्स का कंसालिडेटेड लेवल पर शुद्ध मुनाफा ₹67.2 करोड़ से गिरकर ₹53.9 करोड़ पर आया तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 3.14% फिसलकर ₹446.85 पर आ गए।
Story continues below Advertisement
Orient Bell । मौजूदा भाव: ₹275.10 (-5.58%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओरिएंट बेल स्टैंडएलोन बेसिस पर ₹1.15 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹8.60 लाख के शुद्ध घाटे में आई तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.36% टूटकर ₹267.00 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू ₹160.94 करोड़ से बढ़कर ₹169.08 करोड़ पर पहुंच गया।